ATM ke liye Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि ATM ke liye Application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ATM ke liye Application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि ATM ke liye Application kaise likhe साथ ही काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- एटीएम के लिए एप्लीकेशन क्या है, एटीएम के लिए एप्लीकेशन क्यों लिखा जाता है, एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि ATM ke liye Application kaise likhe
ATM ke liye Application क्या है ?
यह एक प्रकार का एप्लीकेशन है जो मुख्यतः एटीएम प्राप्त करने, एटीएम बंद करने के लिए लिखा जाता है। यह एप्लीकेशन खासकर बैंक को लिखा जाता है ताकि उन्हें नया एटीएम प्राप्त हो तथा पुराना या खो चुका एटीएम बंद किया जा सके। इस एटीएम को हर प्रकार के बैंक के लिए हिंदी अथवा अंग्रेजी में लिखा जा सकता है, हर बैंकों के एटीएम से जुड़ी कार्यों को पूरा करने के लिए एटीएम एप्लीकेशन उपयोगी है।
ATM ke liye Application लिखने के कारण
हर एप्लीकेशन कि भाँति एटीएम एप्लीकेशन को लिखने का एक विशेष उद्देश्य होता है इस एप्लीकेशन के आधार पर लोग अपनी ATM से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने बैंक से नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, पुराने ATM card को बंद करवा सकते हैं, खो चुका एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं, एटीएम से पैसे कट जाने पर शिकायत कर सकते हैं, एटीएम की लिमिट को बढ़वा तथा घटवा सकते हैं।
यह आवेदन काफी आवश्यक है इस काम को पूरा करने के लिए अगर आपको एटीएम कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की मदद चाहिए तो सर्वप्रथम आपको आवेदन लिखकर बैंक को देना होगा और उस आवेदन को पढ़कर उसके आधार पर ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इस आवेदन में आपको अपनी समस्याएं विस्तार में व्यक्त करनी है तथा आवेदन के फॉर्मेट को आधार मानकर ही आवेदन लिखना है, आवेदन को जमा करने से पूर्व दिनांक तथा हस्ताक्षर अवश्य उस आवेदन में अंकित करनी है।
ATM ke liye Application kaise likhe
- सबसे पहले बाईं तरफ से लिखे “सेवा में” तथा उसी पंक्ति में दाईं तरफ से “दिनांक” डालें।
- अगली पंक्ति में लिखे “श्रीमान/श्रीमति शाखा प्रवंधक महोदय/महोदया”
- अगली पंक्ति में बाई तरफ से “बैंक का नाम” लिखें।
- अगली पंक्ति में बाई तरफ से “शाखा का पता” लिखें।
- अगली पंक्ति में बाई तरफ से “विषय” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण डालें।
- एक पंक्ति छोड़कर अगले पंक्ति में लिखें “महाशय”
- अब अगली पंक्ति में बाई और से लिखें “मेरा नाम (अपना नाम डालें) है, तथा मैं आपके शाखा का खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या ………….. है।”
- आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें।
- अगली पंक्ति में बाई ओर से लिखें “अतः श्रीमान/श्रीमति शाखा प्रवंधक महोदय/महोदया से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय लिखे) की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान/श्रीमति का सदा आभारी रहूंगा / रहूंगी”
- आगे पंक्ति में दाईं तरफ से लिखें “धन्यवाद”
- आगे पंक्ति में दाईं तरफ से “अपना नाम” लिखें।
- अगली पंक्ति में दाईं तरफ से “अपना पता” लिखें।
- अगली पंक्ति में दाईं तरफ से “अपना खाता संख्या” लिखें।
- अगली पंक्ति में बाई ओर से “हस्ताक्षर” लिखें।
ATM ke liye Application Format
एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन
दिनांक :- 03/05/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( SBI Madhubani )
विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है, मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या xxxxxxxx2567 है। कल शाम जब मैं बाजार गया था तो शायद मेरा एटीएम कार्ड कहीं गिर गया जिसकी वजह से कल शाम से ही मेरा एटीएम कार्ड मुझे नहीं मिल रहा है, मुझे लगता है कि मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो चुका है।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि इस ATM Card को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
नया एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
दिनांक :- 03/05/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( SBI Madhubani )
विषय :- नया एटीएम कार्ड लेने के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है, मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या xxxxxxxx2567 है। मेरे पास Visa का एटीएम कार्ड है तथा मेरे एटीएम कार्ड की अवधि 04/2023 थी, अब वह एक्सपायर हो चुकी है जिसकी वजह से मैं ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा हूं।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे नया ATM Card जल्द से जल्द देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
पुराना एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन
दिनांक :- 03/05/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( SBI Madhubani )
विषय :- पुराना एटीएम कार्ड बंद करवाने के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है, मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या xxxxxxxx2567 है। मैंने हाल ही में SBI का Visa एटीएम कार्ड अप्लाई किया है जो कि मेरे पास पहुंच चुका है। इसके बाद अब मेरे पास 3-3 एटीएम कार्ड हो चुका है, मैं चाहता हूं इसमें से एक एटीएम कार्ड को बंद करवा दूं क्योंकि मैं उसका उपयोग लंबे समय से नहीं कर रहा हूं।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे पुराने Visa ATM Card को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
एटीएम कार्ड से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन
दिनांक :- 03/05/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( SBI Madhubani )
विषय :- एटीएम कार्ड से पैसा कट जाने के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह हैआज सुबह ही मेरे एटीएम कार्ड से ₹5000 अपने आप कट गया जिसकी जानकारी मुझे मैसेज के द्वारा प्राप्त हुई। इस पैसे को मैंने खुद नहीं निकाला ना ही मेरे घर के किसी सदस्य ने निकाला है, मुझे लगता है कि या किसी दूसरे व्यक्ति का काम है।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे ATM Card को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
एटीएम कार्ड काम ना करने पर एप्लीकेशन
दिनांक :- 03/05/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( SBI Madhubani )
विषय :- एटीएम कार्ड काम ना करने के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है, मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या xxxxxxxx2567 है। पिछले कुछ दिनों से मेरा Visa एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है, जब मैं पैसे निकालने जाता हूं तो पैसे प्राप्त नहीं होते हैं। मुझे लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी हो गई है।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि इस ATM Card को जल्द से जल्द सही करने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
ATM ke liye Application PDF
इसे भी पढ़ें :-
- Chutti ke liye Application in English
- Fever ke liye application in Hindi (English)
- 2 Din ki Chutti ke liye Application in English
- 2 Din ki Chutti ke liye Application in Hindi
- मुखिया को आवेदन कैसे लिखें
- अंग्रेजी मे आवेदन कैसे लिखें
- PNB को आवेदन कैसे लिखें
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- Sarpanch Ko Application Kaise Likhe
FAQ
Q.1) एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Answer :- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखने का पूरा तरीका मैंने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है इस तरीके से आप एटीएम से जुड़ी सारी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आप उसे पढ़कर उसके आधार पर एटीएम एप्लीकेशन लिखें।
Q.2) काम नहीं कर रहे एटीएम कार्ड को मैं पत्र कैसे लिखूँ ?
Answer :- अगर आपका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है और इसकी जानकारी बैंक को देना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों के आधार पर पत्र लिखकर बैंक को भेज सकते हैं जिसके बाद आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।
Q.3) मोबाइल से एटीएम का आवेदन कैसे करें ?
Answer :- मोबाइल से एटीएम का आवेदन करने के लिए आपको अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का उपयोग करना होगा, उसमें आपको विकल्प मिलेगा जिसके द्वारा आप एटीएम का आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ATM ke liye application kaise likhe इस पोस्ट में हमने ATM ke liye Application लिखने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जैसे :- एटीएम के लिए एप्लीकेशन क्या है, एटीएम के लिए एप्लीकेशन क्यों लिखा जाता है, एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि ATM ke liye application kaise likhe
इसे भी पढ़ें :-