स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे Living loan app के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Living loan app क्या है तथा इससे लोन कैसे ले तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे कि Living loan app क्या है तथा इससे लोन कैसे ले सकते है साथ ही इसके साथ-साथ काफी सारी जानकारियां इस लोन एप के बारे में प्राप्त करेंगे, जैसे :- Living loan app कैसा लोन application है, living loan app eligibility, लिविंग लोन एप से लोन लेने के लिए दस्तावेज, लिविंग लोन एप से लोन कैसे ले, लिविंग लोन एप रिव्यू, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Living loan app के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी साथ ही आप इस एप से लोन ले पाएंगे।
Living Loan App कैसा लोन Application है ?
App Name – | Living Loan App |
App Size – | 41.50 MB |
Requires – | Android 4.0+ |
Rating – | 4.5 Star |
Loan Amount – | Upto 60,000/- |
Loan Period | 6 Month |
Intrest Rate – | 13% -20% |
Available On – | Play Store, App Store |
यह एक प्रकार का पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जहां से आप अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। ऐप का नाम Living loan app है जिसे अगर आप सर्च करेंगे तो गूगल पर काफी सारी वेबसाइट दिखेंगी जो इस ऐप की जानकारी तथा यहां से लोन लेने के तरीके के बारे में बताते हैं।
अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप Living loan app को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं तथा यहां से लोन ले सकते हैं। इस लोन एप को गूगल प्ले स्टोर तथा ब्राउज़र दोनों जगहों से डाउनलोड तथा इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां से आप अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स अपलोड करके 2000 से 50000 तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Living Loan App Eligibility
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर लोन एप से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट्स होती है जिसके आधार पर कंपनी आपको लोन प्रदान करती है, बिल्कुल इसी प्रकार Living loan app से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ सामान्य रिक्वायरमेंट होती है जिसे पूरा करना बेहद आवश्यक होती है, आइए जानते हैं :-
- आप एक भारतीय नागरिक हो
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो
- आपके पास आपका आधार कार्ड हो
- आपके हर कागजात में आपकी जानकारी समान हो
- आपके पास किसी भी भारतीय बैंक का खाता हो
- आपके पास अपना आय का स्रोत हो
- आपके पास एक Android फोन अवश्य हो
- आपके क्षेत्र में यह एप्लीकेशन सुचारू रूप से काम कर रहा हो
- आपकि उम्र 18 साल से 60 साल के बीच मे हो
Living Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
Living loan app की eligibility requirements के साथ-साथ कुछ और जानकारियां मांगी जाती है वह है “दस्तावेज” इन दस्तावेजों के आधार पर यह निर्धारित किया जाता है कि किसे लोन देना है या फिर किसे नहीं देना है।
अगर आपके पास इनके द्वारा मांगी गई दस्तावेज नहीं है या आप गलत दस्तावेज अपलोड करते हैं तो आपको लोन कभी नहीं दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि लिविंग लोन एप से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-
- लोन लेते समय आप अपना आधार कार्ड साथ रखें
- आपके पास सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट का होना जरूरी है
- आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि उसपर ओटीपी जाएगा
- आपको अपनी एक clear सेल्फी भी देनी होगी
- आपके कुछ दोस्तों तथा रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर
Living Loan App का ब्याज दर
यह एक शार्ट टाइम लोन एप है जो आपको काफी कम समय के लिए लोन प्रदान करता है, इसके बावजूद भी इस लोन app का ब्याज दर काफी ज्यादा है। यह आपसे 13% ब्याज दर से 25% वार्षिक ब्याज दर की मांग कर सकती है जो वास्तव में काफी ज्यादा है।
जब आप लोन के लिए इस एप्लीकेशन में अप्लाई करते हैं उसी समय आपको ब्याज दर दिखाया जाता है और जब आपको लोन मिलने वाला होता है उसी समय ब्याज आपके लोन अमाउंट से काट लिया जाता है और बचा हुआ लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
Living Loan App की लोन अवधि
Living loan app से लोन के लिए अप्लाई करने से पूर्व आपको यह पता होना आवश्यक है कि इस लोन एप का लोन अवधि क्या है मतलब आप इस एप से अगर लोन लेंगे तो कितने दिनों में आपको चुकाना पड़ेगा।
इस लोन एप का लोन अवधि काफी कम होता है यहां पर आपको 7 दिनों से 15 दिनों के लिए लोन दिया जाता है, यह एक प्रकार का तत्काल लोन एप्लीकेशन है जहां से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Living loan app से कितना लोन मिलता है ?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि लिविंग लोन एप एक प्रकार का तत्काल लोन एप है और इस एप से आप केवल 7 दिनों के लिए लोन ले सकते हैं, इन सभी कारणों की वजह से इस प्रकार के लोन एप को 7 days loan app कहा जाता है।
इस ऐप से अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उस समय आपको यहां लाखों रुपए दिए जाने का वादा किया जाता है परंतु जैसे ही आप अपनी डॉक्यूमेंट तथा जानकारियां यहां अपलोड कर देते हैं यह लिमिट घटकर 2000 से 5000 तक आ जाता है।
Living Loan App late Payment चार्ज क्या है
जैसा कि मैंने आपको बताया कि Living loan app एक प्रकार का 7 days loan app है और यह एक तत्काल loan app है। हम सभी जानते हैं कि जितने भी 7 days loan app होते हैं वह काफी खतरनाक होते हैं जहां से लोन लेना काफी खतरनाक साबित हो सकता है
इस तरह के loan app का अपना अलग ही नियम कानून होता है जो अपने हिसाब से चालू कर देते हैं। अगर आप इस एप से लोन लेते हैं और repayment में लेट हो जाता है तो यह हर दिन आपका लिया हुआ लोन अमाउंट बढ़ाते जाते हैं इस ऐप का लेट चार्ज इतना ज्यादा होता है कि अगर आप 1 हफ्ते तक इनका पेमेंट नहीं करते हैं तो यह अमाउंट डबल भी हो जाता है।
Living Loan App डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप लिविंग लोन एप से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें :-
- सबसे पहले google play store या chrome browser खोलें तथा Living loan app लिखकर सर्च करें।
- अब इस एप्लीकेशन के देखते ही डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
- डाउनलोड कंप्लीट होते ही open के बटन पर क्लिक करके ऐप को खोलें।
- अब यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन पर क्लिक करें तथा ओटीपी डालकर login कंप्लीट करें।
- लॉगइन पूरा होने के बाद आप app की मेन पेज पर होंगे जहां आपको apply loan का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना आधार कार्ड से पैन कार्ड अपलोड करें तथा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- आप अपना face वेरिफिकेशन कंप्लीट करें।
- अगले पेज पर अपने कुछ पर्सनल जानकारी डालें जैसे :- नाम, पिता का नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि।
- अगले पेज में आपको लोन ऑफर दिखाया जाएगा, किसी एक पर क्लिक करें।
- अब आपका एप्लीकेशन रिव्यू में चला जाएगा जैसे ही approved हो जाएगा आपको अपना अकाउंट नंबर तथा IFSC कोड डालना है।
- इतना काम करने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
Living Loan App का Repayment नहीं करने पर क्या होगा ?
अगर आप Living app से लोन ले चुके हैं या लेने वाले हैं और लोन लेने के बाद आप इसका रीपेमेंट नहीं करते हैं तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है, हालांकि यह आपका cibil score तो नहीं घटा सकता क्योंकि यह एक Non NBFC लोन कंपनी है जो आरबीआई से अप्रूव नहीं है परंतु यह आपको दूसरे तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है।
लोन देने से पूर्व यह आपसे आपकी live सेल्फी लेते हैं और जब आप repayment नहीं करते इस वक्त आपको तथा आपके दोस्तों रिश्तेदारों को वह फोटो भेजी जाती है साथ ही बताया जाता है कि पेमेंट करवाइए। इसके साथ-साथ आपको बार बार अलग-अलग नंबर से कॉल करके परेशान किया जा सकता है आपको कॉल करके गाली देंगे साथ ही आपके दोस्तों को भी कॉल करके परेशान करेंगे।
Living Loan App Review
अब मैं आपके सामने लिविंग लोन एप के बारे में अपनी राय व्यक्त करता हूं क्योंकि मैंने इस एप्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल किया है साथ ही इस एप से हमने लोन लिया भी है।
सबसे पहली बात तो यह है कि इस ऐप को अगर आप डाउनलोड करना चाहेंगे तो आपको काफी मेहनत करना होगा, अगर आप ही सबको गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे तो कभी आपको यह app मिलेगा तो कभी नहीं मिलेगा।
अगर आप ऐप को डाउनलोड करने में सक्षम होते हैं तो उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे अगर आप नए फोन से लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका ऐप एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अगर आप अपने पुराने फोन से अप्लाई करेंगे जिसमें काफी सारे कॉन्टेक्ट्स, फोटोज, वीडियोज होगा तो आपको तुरंत लोन दे दिया जाएगा।
जितना लोन राशि आपको दिखाया जाता है उसमें से 30% अमाउंट processing charge बता कर काट लिया जाता है बाकी 70% अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है। केवल 7 दिनों के लिए यह amount आपके खाते में भेजा जाता है जिसे आपको 7 दिनों के भीतर high interest के साथ चुकाना होता है।
Living Loan App is Safe or Not ?
काफी सारी जानकारियां हमने आपको लिविंग लोन एप के बारे में इस पोस्ट में बताई जिसके बाद कुछ लोगों के मन में एक बात खटक रही होगी कि लिविंग लोन एप उपयोग करना सुरक्षित है या फिर नहीं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह Non-NBFC लोन एप्लीकेशन है जिसका मतलब होता है कि यह app RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है, जिस एप्लीकेशन को आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है तो उस ऐप को प्रयोग करना सुरक्षित नहीं है।
एप्लीकेशन आपकी पर्सनल जानकारी दूसरों को दिखाता है साथ ही उसे save करके बेच देता है, अगर आप यहां से लोन लेते हैं तो यह आपकी डिवाइस की सारी जानकारियां कांटेक्ट, फोटोज, वीडियोज, इत्यादि आपके फोन से चोरी से डाउनलोड कर लेता है और आपके द्वारा पेमेंट नहीं करने पर उसे आपके दोस्तों को दिखाता है।
Living Loan App Complaints
अगर आपको Living loan app इस्तेमाल करते समय या यहां से लोन लेते समय कोई समस्या आ रही है तो आप इस ऐप की समस्या के खिलाफ कंप्लेंट कर सकते हैं, कंप्लेंट करने के लिए इसके app में ही आपको कांटेक्ट का विकल्प मिलता है जिस पर क्लिक करके आप इन्हें कॉल या ईमेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
अगर आपको लिविंग लोन एप के खिलाफ कंप्लेंट करनी है ताकि सरकार के द्वारा कार्रवाई करके इसे बंद किया जाए तो गूगल पर जाकर “साइबर कंप्लेंट” लिखकर सर्च करें तथा कंप्लेंट दर्ज करें।
FAQ
Q.1) Living loan app real or fake ?
Answer :- Living loan app 7 days लोन एप है जो आपको high interest rate पर लोन देती है, यह एक प्रकार की Non NBFC लोन कंपनी है जिसे भारत सरकार ने fakw लोन एप बताया है।
Q.2) तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें ?
Answer :- तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. ऑनलाइन काफी सारी से कंपनियां है जो वेबसाइट तथा एप्लीकेशन के द्वारा लोन देने की सुविधा प्रदान करती है।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया Living loan app के बारे में कि Living loan app क्या है तथा इससे लोन कैसे ले सकते है साथ ही इस पोस्ट में हमने इस loan app के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- Living loan app कैसा लोन application है, living loan app eligibility, लिविंग लोन एप से लोन लेने के लिए दस्तावेज, लिविंग लोन एप से लोन कैसे ले, लिविंग लोन एप रिव्यू, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Living loan app क्या है तथा इससे लोन कैसे ले सकते है।
इसे भी पढें :-
- Airtel Data Loan कैसे लें
- Jio Data Loan कैसे लें
- TrueBalance App से 50000 लोन कैसे लें
- 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- Instagram Password कैसे पता करें
- Instagram Deleted Account recover कैसे करे
- PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें