Bank Me Application Kaise Likhe 2023 | Bank Application in Hindi (12 प्रकार के आवेदन)

Bank Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि bank me application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि bank me application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में यह तो बताएंगे ही कि बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखेँ साथ में काफी जानकारियाँ भी देंगे जैसे :- बैंक मे ऐप्लकैशन लिखने के कारण, बैंक ऐप्लकैशन के प्रकार, शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे, बैंक ऐप्लकैशन लिखने का फॉर्मेट, बैंक में ऐप्लकैशन लिखते समय सावधानियां, इत्यादि |

आशा करता हुँ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको बैंक के लिए ऐप्लकैशन लिखना आ जाएगा, जिससे आप सभी प्रकार के बैंक के कार्य के लिए आवेदन आसानी से लिख सकेंगे साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि bank me application kaise likhe

Bank me Application लिखने के कारण

अभी के Advance समय में सभी लोगों के पास कम से कम एक बैंक अकाउंट तो अनिवार्य रूप से होता है चाहे उनके पास पैसे हो या ना हो, चाहे वह गरीब हो या अमीर

हर कोई अपने बैंक अकाउंट का उपयोग अपने सामान्य दिनचर्या में करता ही है, जितनी भी सरकार के द्वारा मदद की राशि या मुआवजा मिलती है ज्यादातर आपके बैंक खाते के माध्यम से ही आपको दिया जाता है।

साथ ही आज के समय में लोग ज्यादातर ऑनलाइन लेनदेन करते हैं जिससे उनके पास वह सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तभी वह ऐसा कर सकते हैं।

Bank me application kaise likhe
Bank Application in Hindi

जब भी हमारे बैंक में कोई काम होता है चाहे वह बैंक खाता खुलवाना हो, एटीएम की जरूरत हो, चेक बुक की आवश्यकता हो, पुराना या वर्तमान खाता बंद कराना हो,खाता स्थानांतरण करवाना हो, नया एटीएम कार्ड लेना हो, इत्यादि

इन सभी कामो के लिए हमें अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता है ताकि हमारी जरूरत पूरी हो सके।

हालांकि काफी सारे लोग इन सभी कामों को ऑनलाइन तरीके से अपने घर पर रहकर भी करते हैं परंतु वह लोग जो इन चीजों से रूबरू नहीं है, उनके पास बैंक जाने के अलावा और कोई माध्यम नहीं होता।

हम सभी को पता है कि अगर हमें बैंक से कोई काम होता है तो उसको पूरा कराने के लिए हमें बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होता है जिसके बाद ही हमारा वह काम सफलतापूर्वक हो पाता है।

ऐसे में हमें यह पता होना चाहिए कि बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें ताकि उसे जमा करके हम वह काम करवा सके जो काम हमें करवाना है।

Bank Application के प्रकार

बैंक में कई काम ऐसे होते हैं जिनकी आवश्यकता अक्सर हमें समय-समय पर होती रहती है तथा सभी कामों के लिए हमें अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन को लिखकर जमा करना होता है, उनमें से Bank Application के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं :-

  • नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन
  • नया मोबाइल नंबर खाता में जोड़ने के लिए आवेदन
  • पुराना या वर्तमान खाता बंद कराने के लिए आवेदन
  • खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन
  • नया ATM Card लेने के लिए आवेदन
  • ATM Card बंद करवाने के लिए आवेदन
  • नया चेक बुक लेने के लिए आवेदन
  • Loan लेने के लिए आवेदन
  • नया पासबुक लेने के लिए आवेदन
  • आपके खाता की जानकारी को सुधार कराने के लिए आवेदन
  • Net Banking चालू करवाने के लिए आवेदन
  • Mobile Banking चालू करवाने के लिए आवेदन

शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank Manager ko Application in Hindi)

अगर आपको बैंक से जुड़ी कोई कार्य शाखा प्रबंधक से करवानी है तथा आप चाहते हैं कि इसके लिए ब्रांच मैनेजर को आवेदन लिखना, तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में”, तथा उसी पंक्ति में दाएं तरफ से दिनांक लिखें।
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से “श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय” लिखें।
  • उसके जस्ट नीचे बाई तरफ से “विषय” लिखें।
  • उसके नीचे बाएं तरफ से लिखें “मेरा नाम ……………. है और मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा शाखा संख्या …………….. है।
  • अब आप अपने समस्या से जुड़ी जानकारी विस्तार में बताएं,
  • समस्या बताने के उपरांत लिखें “अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि …………. (अपना कार्य) …………… की कृपा करें।
  • अब उसके नीचे बाईं तरफ से “अपना नाम तथा खाता संख्या बताएं” तथा उसके नीचे दाएं तरफ अपना “हस्ताक्षर” डालें।

Bank Application Format in Hindi ( लिखने का फॉर्मेट क्या है )

Bank Application Format in hindi
Bank Application Format

Bank me Application kaise likhe (Bank Application in Hindi)

1.) Bank Account Reopen Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – नया खाता खुलवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है, पिता का नाम …………. माता का नाम ………….. तथा मेरा घर …………. । मुझे आपके शाखा में अपने नाम से एक चालू खाता खुलवाना है जिसकी मुझे वर्तमान समय में आवश्यकता है।

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा खाता इस शाखा में खुलवाने की कृपा की जाए, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – …………………….

घर – ………………………..

थाना – …………………….

जिला – ……………………..

हस्ताक्षर – …………………..

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

2.) Bank me Mobile Number Change Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – नया मोबाइल नंबर जोड़ने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरा जो वर्तमान मोबाइल नंबर खाता मैं जुड़ा हुआ है वह खो गया है जिस वजह से मैं अपने खाते की जानकारी अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त नहीं कर पा रहा हूं।

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे खाते से मेरा पुराना नंबर ………… हटा कर नया नंबर …………. जोड़ दिया जाए जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………..

खाता संख्या – ……………………..

नया मोबाइल नंबर – ……………………..

हस्ताक्षर – ………………..

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

3.) Bank Account Close Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – पुराना / वर्तमान खाता बंद कराने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मैं इस खाते को काफी दिनों से उपयोग नहीं कर पा रहा हूं तथा मैं चाहता हूं कि आप मेरा यह खाता अति शीघ्र बंद कर दें ताकि मैं नया खाता खुलवा सकूँ।

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरा यह खाता जिसका खाता संख्या ………… है, अतिशीघ्र बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – …………………..

Bank me application kaise likhe
Bank application in hindi

4.) Bank Account Transfer Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – खाता स्थानांतरण के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मैं वर्तमान समय मे ………… रहता हूं इस कारण मुझे आपके शाखा में बार-बार आने में काफी परेशानी होती है इस वजह से मैं अपना खाता आपके शाखा ………… से …………. शाखा में स्थानांतरण करवाना चाहता हूं

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरा खाता वर्तमान शाखा से ………… शाखा में अति शीघ्र स्थानांतरण करवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – ………………….

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

5.) ATM Card kho jane par Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – नया ATM card लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरे वर्तमान एटीएम कार्ड की तिथि समाप्त हो गई है जिस कारण मैं इस एटीएम को सुचारू रूप से उपयोग नहीं कर पा रहा हूं और न ही कोई लेन-देन कर पा रहा हूँ।

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – …………………

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

6.) ATM Card Close Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – ATM card बंद करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरा वर्तमान एटीएम खो गया है तथा वह चालू है और इससे लेनदेन किया जा सकता है परंतु समस्या यह है कि कोई इसका गलत उपयोग कर सकता है।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि इसे अति शीघ्र बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ………………………….

हस्ताक्षर – …………………..

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

7.) Application for New Cheque Book Issue in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – नया चेक बुक लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरे पास चेक बुक नहीं है जिसके कारण मुझे लेनदेन करने में काफी परेशानी हो रही है मुझे एक चेक बुक की आवश्यकता है ताकि मैं अपना लेनदेन आसानी से कर पाऊं।

अतः श्रीमान से आग्रह है एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे नया चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ………………………..

खाता संख्या – ……………………..

हस्ताक्षर – ………………………..

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

8.) Loan Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – लोन लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मैं अपना ब्यापार आरंभ करना चाहता हूं और मैं बिजनेस लोन लेना चाहता हूं ताकि मैं अपना खुद का एक अच्छा खासा व्यापार आरंभ कर सकूं जिसके लिए मुझे ₹5,00,000/- की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 5,00,000/- का बिजनेस लोन प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………..

हस्ताक्षर – …………………

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

9.) Bank Passbook kho jane par Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – नया पासबुक लेने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरा जो वर्तमान पासबुक है उसका सभी पृष्ठ खत्म हो चुका है जिसके कारण उससे हमारी लेनदेन की जानकारी नहीं दिखाई जा सकती इस वजह से मुझे एक नया पासबुक की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे अति शीघ्र एक नया पासबुक प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – ……………………

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

10.) Bank me Name Change Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – खाता की जानकारी सुधार करने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मेरे अपने खाते में दी गई जानकारियों में मेरा जन्म तिथि 02/02/2000 है जबकि मेरे आधार कार्ड में मेरा जन्म तिथि 05/02/1999 है, इस वजह से मैं अपने खाता में मेरे सही जन्म तिथि देना चाहता हूं।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे खाते में मेरा नया जन्म तिथि जोड़ने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – …………………

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

11.) Net Banking Start Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – Net banking चालू करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मैं एक ब्यापार करने वाला व्यक्ति हूं तथा मुझे रोजाना काफी सारे लेनदेन करनी पड़ती है जिसमे से काफी सारे लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं

और दूसरी तरफ समय की कमी होने की वजह से बार-बार शाखा नहीं जा पाता हूं इस वजह से मैं चाहता हूं कि मेरा खाता में नेट बैंकिंग को चालू किया जाए ताकि मैं एक जगह रहकर आसानी से लेनदेन कर सकूं।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे खाता में अति शीघ्र नेट बैंकिंग को चालू करने की कृपा करें तथा मेरे नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड मुझे दे जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार

खाता संख्या – xxxxxxxxx57

हस्ताक्षर – अमन कुमार

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

12.) Mobile Banking Start Application in Hindi

दिनांक – …………………

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

विषय – Mobile banking चालू करवाने के संबंध में

महाशय्

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….. है और मैं आपके शाखा का शाखा धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या ……….. है। मैं एक ब्यापार करने वाला व्यक्ति हूं जिसकी वजह से मुझे रोजाना काफी सारी लेनदेन करनी होती है समय की पाबंदी होने के कारण मैं शाखा जाकर बैलेंस की जांच नहीं कर पाता,

इस वजह से मैं अपने खाते में मोबाइल बैंकिंग को चालू करवाना चाहता हूं ताकि मैं SMS के माध्यम से अपना बैलेंस की जांच कर सकूं।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे खाते में मोबाइल बैंकिंग को अति शीघ्र चालू करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

नाम – ……………………….

खाता संख्या – ……………………….

हस्ताक्षर – ……………….

Bank me application kaise likhe
Bank me application kaise likhe

Bank Application के महत्व

किसी भी बैंक में किसी भी काम को ऑफलाइन तरीके से पूरा कराने के लिए एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है तथा इसी एप्लीकेशन के आधार पर आपका वह काम सफलतापूर्वक किया जाता है।

बैंक एप्लीकेशन का महत्व इतना है कि बैंक में आपका कोई भी काम आवेदन के बिना नहीं किया जाता, हर कोई जो बैंक में अपना काम करवाना चाहते हैं उसे उस विषय से जुड़ी आवेदन को लिखकर बैंक कर्मचारी को जमा करना होता है।

वह बैंक कर्मचारी उस आवेदन को पढता है तथा स्वीकृति मिलने के बाद ही आपका वह काम पूरा करता है।

Bank Application लिखते समय सावधानियां

बैंक एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको बता दूं कि आवेदन लिखते समय आपको कुछ सावधानियों का विशेष ख्याल रखना होता है तभी आपका आवेदन मान्य माना जा सकता है।

  • बैंक के लिए आवेदन लिखने के लिए हमेशा सारे कागज का उपयोग करें।
  • आपके एप्लीकेशन में कहीं भी Overwriting नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन लिखते समय हमेशा सामान्य भाषा का उपयोग करें।
  • आवेदन ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो का भाव स्पष्ट रूप से पता चले।
  • आवेदन में आपकी भाषा सरल तथा दूसरे के समझने योग्य होनी चाहिए।
  • आवेदन को लिखते समय यह ध्यान रखें कि आप सही फॉर्मेट का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।
  • आप अपने आवेदन में अपनी बातों को विस्तार में व्यक्त करें।
  • आवेदन में डेट, विषय तथा नाम का उपयोग अवश्य करें।
  • आवेदन मे उसी दिन का डेट लिखे जिस दिन आप उसे बैंक में जमा करने जा रहे हैं।
  • आवेदन लिखने के बाद उसमें अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।

आपके कुछ प्रश्न तथा उसके उत्तर

Q. 1) मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन कैसे लिखें ?

Answer :-
अगर आप अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं तथा चाहते हैं कि इसके लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखें तो इसका तरीका मैंने ऊपर पोस्ट में बताया है आप उसे कॉपी कर सकते हैं या उसे देखकर लिख सकते हैं।

Q. 2) क्या बैंक के किसी काम के लिए आवेदन लिखना अनिवार्य है ?

Answer :- जी हाँ, अगर आपको बैंक से जुड़ी कोई कार्य करवानी है तो उसके लिए आपको आवेदन लिखकर जमा करना होगा परंतु काफी सारी बैंक इसके लिए फॉर्म भी प्रदान करती है जिसे आपको भर कर जमा करना होता है तथा आवेदन नहीं लिखना होता।

Q. 3) बैंक के कार्य के लिए आवेदन किसके नाम से लिखें ?

Answer :- बैंक में काफी सारे कर्मचारी कार्यरत होते हैं तथा हर कर्मचारी का अलग-अलग विभाग बांटा होता है, इस वजह से आपको जिस विभाग में काम है उस विभाग के कर्मचारी के नाम से आवेदन लिखें। आवेदन का फॉर्मेट वही रहेगा बस “शाखा प्रबंधक” हटाकर “उस कर्मचारी का नाम” डाल दें।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि bank me application kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने बैंक आवेदन के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी तथा सभी प्रकार की बैंक आवेदन को लिखने का तरीका भी जाना।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bank me application kaise likhe

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment