इंस्टाग्राम को रिसेट कैसे करें :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram ko reset kaise kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram ko reset kaise kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram ko reset kaise kare इसके साथ-साथ काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- इंस्टाग्राम को रिसेट करने की आवश्यकता क्या है, इंसान राम को रिसेट करने के तरीके क्या है, इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे रिसेट करें, इंस्टाग्राम एप को कैसे रिसेट करें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको instagram रिसेट करना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Instagram ko reset kaise kare
इंस्टाग्राम को रिसेट करने के कारण
कई सारी ऐसी कारण होती है जिसकी वजह से इंस्टाग्राम को reset किया जाता है उनमें से कुछ कारण इस प्रकार है :-
- कई बार हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट में कई सारी ऐसी सेटिंग होती है जो खराब हो जाती है और इसे सही करने के चक्कर में हमें इंस्टाग्राम अकाउंट को रिसेट करना होता है।
- कई बार हमारे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में कुछ bug आ जाता है जिसकी वजह से हम अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को सही तरह से यूज नहीं कर पाते हैं। इस कारण हमें अपने इंस्टाग्राम ऐप को रिसेट करना होता है।
- कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपने इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड को भूल जाते हैं और इसकी वजह से हम इस आईडी को दूसरे डिवाइस में लॉगिन नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट करके नया पासवर्ड सेट किया जाए।
Instagram ko Reset kaise kare
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा आपने किसी भी आईडी को लॉगिन करें।
- अब right side में नीचे प्रोफाइल के icon पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको ऊपर राइट साइड में 3-line का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में दिए account के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नेक्स्ट पेज में ब्राउजर सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- यहां सबसे ऊपर में ब्राउजिंग डाटा का ऑप्शन होगा और उसके आगे clear का ऑप्शन भी होगा।
- Clear के ऑप्शन पर क्लिक करके सारी डाटा क्लियर कर दे।
- अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट रिसेट हो चुका होगा।
इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को रिसेट कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग ऐप को खोलें।
- अब यहां एप सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में ऐप मैनेजमेंट नाम का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आगे वाले पेज में आपको आपके डिवाइस की सारी एप्लीकेशन दिखेगी।
- यहां सर्च बॉक्स होगा उसमें इंस्टाग्राम टाइप करके सर्च करें।
- अगले पेज में आपको इंस्टाग्राम दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां पर storage का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Final पेज में आपको क्लियर डाटा का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन रिसेट हो जाएगा।
इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलें।
- अब यहां नीचे राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको ऊपर राइट साइड में 3-line का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- आगे आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में सबसे पहले पासवर्ड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको तीन बॉक्स मिलेंगे पहले वाले में अपना अभी का पासवर्ड डालें दूसरे और तीसरे में नया पासवर्ड डालें।
- अब ऊपर दिए गए tick के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
Note :- अगर आप इस तरीके से अपने पासवर्ड को रिसेट नहीं कर पा रहे हैं तो आप पहले करंट पासवर्ड का पता कर ले, फिर यहां से नया पासवर्ड सेट करें। करंट पासवर्ड को पता करने का तरीका मैंने पहले ही बताया है, आप नीचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं। अगर आपके पास इस आईडी में लिंक किया गया email या number है तो आप सीधा पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट कैसे करें ?
Answer :- इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट आप अपने फोन की सेटिंग से कर सकते हैं, आप वहां जाकर instagram की storage से clear data कर सकते हैं। इसके बारे में इस पोस्ट में विस्तार में बताया गया।
Q.2) मैं अपने इंस्टाग्राम फीड कैसे बदलूं ?
Answer :- अपने इंस्टाग्राम की फीड को बदलने के लिए आप 3 तरीके को फॉलो कर सकते हैं, पहला – अपने इंटरनेट की जांच करें, दूसरा – होम बटन पर क्लिक करें तथा तीसरा – एप मैनेजमेंट से इंस्टाग्राम की कैच को डिलीट कर दें।
Q.3) मेरा इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड क्या है ?
Answer :- अगर आपको नहीं पता कि आपके इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड क्या है तो आप इसका पता दो तरीके से लगा सकते हैं, पहला – क्रोम ब्राउजर की saved पासवर्ड से तथा दूसरा – gmail एप्लीकेशन की मदद से। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई लिंक से जान सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram ko reset kaise kare साथ ही इस पोस्ट में हमने Instagram को reset करने से जुरी सारी जानकारियां विस्तार में दी जैसे :- इंस्टाग्राम को रिसेट करने की आवश्यकता क्या है, इंसान राम को रिसेट करने के तरीके क्या है, इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे रिसेट करें, इंस्टाग्राम एप को कैसे रिसेट करें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Instagram ko reset kaise kare
इसे भी पढ़ें :-
- मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- KYC Form कैसे भरें
- मुखिया को आवेदन कैसे लिखें
- अंग्रेजी मे आवेदन कैसे लिखें
- PNB को आवेदन कैसे लिखें
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- Sarpanch Ko Application Kaise Likhe