Apni UPI ID kaise pata kare :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि apni UPI ID kaise pata kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि apni UPI ID kaise pata kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि apni UPI ID kaise pata kare साथ ही इसके बारे में काफी कुछ जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- यूपीआई का मतलब क्या है, यूपीआई आईडी क्या होता है, अपनी यूपीआई आईडी कैसे पता करें, दूसरे की यूपीआई आईडी कैसे एक्टिवेट करें, यूपीआई आईडी कैसे बंद करें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको UPI से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि apni UPI ID kaise pata kare
यूपीआई क्या होता है ?
UPI का Full Form – Unified payment interface (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) होता है। यूपीआई एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम है जिसके तहत लोग ऑनलाइन एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं, यह डिजिटल इंडिया का नया पेमेंट सिस्टम है जिसका उपयोग आज लगभग सभी व्यक्ति करते हैं और करना भी चाहिए।
यूपीआई का इस्तेमाल यूपीआई ऐप्स में किया जाता है, हर यूपीआई एप्स का यूपीआई आईडी अलग-अलग होता है जिसकी जानकारी आपको आपके एप्लीकेशन में मिल जाती है इन यूपीआई आईडी का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट करना होता है। इस तरीके के माध्यम से आप One क्लिक में किसी भी अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं तथा अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं।
UPI ID kya hota hai ?
जैसा कि मैं आपको बताया की यूपीआई का मतलब क्या है तथा यूपीआई का उपयोग कहां किया जा सकता है, अब अगर आपको यूपीआई का उपयोग करना है तो आपके पास यूपीआई आईडी होना चाहिए। अगर आपको किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट करना है तो उसका यूपीआई आईडी आपके पास होना जरूरी है जिसे App में डालकर उसपर पैसे भेजे जाते हैं।
हर व्यक्ति का अपना अलग-अलग यूपीआई आईडी होता है जिसका उपयोग लोग करते हैं, अपने यूपीआई आईडी का पता लगाने के लिए आपको अपने ऑनलाइन पेमेंट एप में जाकर चेक करना होगा।
Apni UPI ID kaise pata kare ?
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी यूपीआई आईडी को जरूर पता कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आपको किसी से ऑनलाइन पैसे अपने अकाउंट में मंगवाना होगा तो आप यूपीआई आईडी के जरिए मंगवा सकते हैं।
चलिए मैं आपको एक-एक करके मुख्यतः सभी पेमेंट एप्स की यूपीआई आईडी को पता करने का तरीका बताता हूं :-
Paytm ki UPI ID kaise pata kare :-
सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को खोले और अगर login नहीं है तो सर्वप्रथम लॉगिन करें।
अब आप app की main पेज पर होंगे।
यहां आपको एक ऑप्शन नजर आएगा यूपीआई मनी ट्रांसफर उसके नीचे एक बॉक्स में आपको आपका यूपीआई आईडी दिखाई देगा।
Note:- अगर आपको यहां पर आपका यूपीआई आईडी नहीं मिल रहा तो आपको दूसरे तरीके को फॉलो करना है
आपको लेफ्ट साइड में ऊपर मेनू का विकल्प नजर आ रहा होगा उसपर क्लिक करें।
यहां आपको आपके app का QR Code नजर आएगा।
उसके ऊपर आपको आपके app का यूपीआई नंबर दिखेगा।
इस यूपीआई आईडी का उपयोग आप किसी से पेमेंट लेने में कर सकते हैं।
Phone Pe ki UPI ID kaise pata kare :-
- सबसे पहले अपने फोन पर अकाउंट को लॉगिन करें तथा ऐप को ओपन करें।
- अब आप अपने app की होम पेज पर होंगे।
- यहां आपको ट्रांसफर मनी का विकल्प नजर आएगा।
- उसके जस्ट नीचे आपको my UPI id का ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे आपकी यूपीआई आईडी होगी।
- अगर आपको यहां पर आपकी आईडी नहीं मिल रही तो आप दूसरे तरीके से भी पता कर सकते हैं।
- ऊपर लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का icon दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें।
- अब नीचे की तरफ जाएं तथा यूपीआई सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में सबसे पहले जो यूपीआई आईडी दिखेगी वह आपके Phone pe की यूपीआई आईडी होगी।
- आप इसका उपयोग करके किसी से ऑनलाइन पेमेंट मंगवा सकते हैं।
Google pay ki UPI ID kaise pata kare :-
- सबसे पहले अपने फोन में installed google pay एप को खोले तथा अपने आईडी को लॉगिन करें।
- अब ऐसा करने के साथ ही आप गूगल पे के main पेज पर आ जाएंगे।
- यहां ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल का icon दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपके गूगल पे का यूपीआई आईडी एवं बैंक डिटेल्स दिखाई देगा।
- उसे कॉपी करके आप दूसरे व्यक्ति से ऑनलाइन पेमेंट ले सकते हैं।
Amazon Pay ki UPI ID kaise pata kare :-
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टॉल्ड amazon ऐप को ओपन करें।
- अब app में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- ऐसा करने के साथ ही आप अमेजॉन ऐप के मेन पेज पर आ जाएंगे।
- अब आप मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको your account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको amazon pay यूपीआई का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपके अमेजॉन पे का यूपीआई आईडी दिखाई देगा।
Bhim App ki UPI ID kaise pata kare :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस की भीम ऐप को खोले तथा उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- ऐसा करने के साथ ही आप भीम एप के मेन पेज पर होंगे।
- यहां नीचे की तरफ आपके प्रोफाइल का icon दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपके app का QR कोड दिखेगा।
- उसके साथ-साथ आपको आपके bhim app का यूपीआई आईडी भी दिखाई देगा।
- इस यूपीआई आईडी को कॉपी करके उपयोग कर सकते हैं।
Dusro ki UPI ID kaise pata kare ?
ऐसे तो दूसरों की यूपीआई आईडी को पता करना गलत है साथ ही साथ यह अपराध भी है परंतु इसकी आवश्यकता हमें तब होती है जब हमें किसी व्यक्ति के अकाउंट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि यूपीआई आईडी के माध्यम से हम किसी भी अकाउंट पर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।
ऐसी स्थिति में आप उन व्यक्ति से उनकी यूपीआई की मांग कर सकते हैं जिनको आप पेमेंट करना चाहते हैं, अगर आपको नहीं पता है कि उनका यूपीआई आईडी क्या है तो आप उपर बताएं गए तरीके से यूपीआई पता करने में उनकी मदद कर सकते हैं जिसके बाद उनका यूपीआई आईडी पता चल जाएगा तथा आप उन्हें पेमेंट भेज पाएंगे।
UPI ID par payment kaise bheje ?
अगर आपको किसी व्यक्ति के यूपीआई आईडी पर पेमेंट करना है या उन्हें ऑनलाइन पैसे भेजना है और आपको यह जानकारी नहीं है कि यूपीआई के द्वारा पेमेंट कैसे भेजा जाता है, तो नीचे आपको उसका तरीका बताया गया है। इस तरीके को फॉलो करके आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप से यूपीआई आईडी पर पैसे भेज सकते हैं।
- सबसे पहले अपना पेमेंट ऐप खोलें तथा अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- अब आप अपने पेमेंट एप के मेन पेज पर होंगे।
- यहां आपको यूपीआई मनी ट्रांसफर नाम का एक विकल्प दिखेगा
- इसमें आपको दोबारा एक विकल्प मिलेगा तो यूपीआई ऐप्स इस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको टू यूपीआई आईडी के ऑप्शन को टीक करना है तथा नीचे दिए बॉक्स में यूपीआई आईडी डालनी है।
- यह यूपीआई आईडी उस व्यक्ति की हो जिसे आप पेमेंट कर रहे हैं।
- यूपीआई आईडी डालने के बाद आपके सामने उस व्यक्ति का नाम आएगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में pay के बटन पर क्लिक करके अमाउंट डालें।
- अमाउंट डालने के बाद नीचे दिए pay के बटन पर दोबारा क्लिक करें।
- अब अपने यूपीआई पिन को डालें, इसके कुछ ही समय बाद पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा।
UPI ID kaise badle ?
अगर आप अपने पेटीएम, फोन पे, गूगल पे तथा भीम एप की यूपीआई आईडी को बदलकर नया यूपीआई आईडी रखना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका तरीका मिल रहा होगा :–
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टॉल्ड ऑनलाइन पेमेंट एप को खोले तथा लॉगिन करें।
- अब मेन पेज पर आने के बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको यूपीआई और सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपके सामने आपका यूपीआई आईडी आएगा उसके ठीक नीचे एक बटन होगा add another upi id उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आप अपने मुताबिक नया यूपीआई आईडी टाइप करें।
- टाइप करने के बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका नया यूपीआई आईडी एक्टिवेट हो जाएगा।
FAQ :–
Q.1) फोन पे पर यूपीआई आईडी कैसे पता करें ?
Answer :–फोन पे पर अपनी यूपीआई आईडी पता करने के लिए आपको अपना फोन पे ऐप खोलना होगा, इसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके माय यूपीआई आईडी का ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको आपका यूपीआई आईडी मिल जाएगा।
Q.2) मेरा यूपीआई नंबर क्या है ?
Answer :–अगर आपको यह नहीं पता कि आपका यूपीआई नंबर क्या है तो आप उसकी जानकारी अपने यूपीआई एप से ले सकते हैं। सामान्यत जिस नंबर से आप अपने यूपीआई एप में login करते हैं वही आपका यूपीआई नंबर होता है।
Q.3) मुझे अपनी यूपीआई आईडी कहां मिल सकती है ?
Answer :–आपको आपकी यूपीआई आईडी आपके यूपीआई ऐप्स में मिल सकती है। जब आप ऐप को खोलेंगे तो वहां आपको आपकी यूपीआई आईडी नजर आ जाएगी, यूपीआई आईडी को पता करने का तरीका हमने इस पोस्ट में ऊपर बताया है आप इसे पढ़ सकते।
Conclusion :–
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया UPI ID के बारे में कि apni UPI ID kaise pata kare साथ ही इस पोस्ट में हमने इसके बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- यूपीआई का मतलब क्या है, यूपीआई आईडी क्या होता है, अपनी यूपीआई आईडी कैसे पता करें, दूसरे की यूपीआई आईडी कैसे एक्टिवेट करें, यूपीआई आईडी कैसे बंद करें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि apni UPI ID kaise pata kare
इसे भी पढ़ें :-
- मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- KYC Form कैसे भरें
- मुखिया को आवेदन कैसे लिखें
- अंग्रेजी मे आवेदन कैसे लिखें
- PNB को आवेदन कैसे लिखें
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- Sarpanch Ko Application Kaise Likhe