2 Din ki Chutti ke liye Application in English 2023

2 Din ki Chutti ke liye application in English :- स्वागत है आपका हमारा इस पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि अंग्रेजी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 2 din ki chutti ke liye application in english कैसे लिखें तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि 2 din ki chutti ke liye application in english कैसे लिखें साथ ही आपको इसके बारे में काफी जानकारियां भी देंगे जिससे आपको कोई और पोस्ट पढ़ने की आवश्यकता ना हो।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में लिखना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा 2 din ki chutti ke liye application in english

अंग्रेजी में छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने का कारण

जैसा कि हम सभी को भली-भांति ज्ञात है कि छुट्टी की एप्लीकेशन को लिखने का एकमात्र उद्देश्य होता है छुट्टी प्राप्त करना और लोग जहां पढ़ते हैं या कार्य करते हैं अक्सर उन जगहों से छुट्टी प्राप्त करने के लिए ही एप्लीकेशन लिखते हैं। हालांकि हिंदी में छुट्टी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इसपर मैंने पोस्ट लिख रखा है जिसे आप पढ़ सकते हैं

परंतु कई ऐसे स्थान होते हैं जहां हिंदी में एप्लीकेशन लिखकर नहीं दिया जा सकता है। हिंदी में एप्लीकेशन अक्सर सरकारी विद्यालयों, संस्थानों तथा कार्यालयों में लिखा जाता है परंतु आजकल अंग्रेजी भाषा का ज्यादा चलन है और ज्यादातर कार्य अंग्रेजी को मूल भाषा मानकर ही किया जाता है।

जैसे :- प्राइवेट स्कूल में, प्राइवेट कॉलेज में, प्राइवेट कंपनी में, विदेशों में, इत्यादि जगहों पर अगर आपको अवकाश चाहिए तो अंग्रेजी में आवेदन देना होगा।

ऐसी स्थिति में हिंदी एप्लीकेशन से हमारा कार्य पूर्ण नहीं हो पाता और हमें अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना होता है ताकि अवकाश प्राप्त हो सके।

2 Din ki Chutti ke liye Application in English

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “To”, तथा उसी पंक्ति में दाएं तरफ से दिनांक लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “Mr. Mrs ……. (जिन्हे आवेदन लिख रहे है उनका पदनाम)……. sir/madam” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “जहाँ आवेदन लिख रहे है वहाँ का Name एवं Address” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “Subject” लिखें।
  • उसके नीचे बाईं तरफ से लिखें “My name is ……………. I am your ………. (Name of the institution where the application is being written) …….. of ……..(Student/Employee/Your position)……….”।
  • आगे अपने बारे मे कुछ सामान्य जानकारीयाँ दे।
  • आगे अगले पेराग्राफ़ मे अपने समस्या से जुड़ी जानकारी विस्तार में लिखें,
  • समस्या बताने के उपरांत लिखें “अतः Mr./Mrs. …….(जिन्हे आवेदन लिख रहे है उनका पदनाम)…….. Sir / Madam, I request and request you to please (your subject) for which I will always be grateful to you.
  • अब उसके नीचे बाईं तरफ से “Your name, Address, Class, Roll Number” तथा उसके नीचे दाएं तरफ अपना “Sign” डालें।

Chutti ke liye application in English (Format)

Chutti ke liye application in English Format
2 din ki chutti ke liye application in english

इसे भी पढ़ें :-

Chutti ke liye application in English

1.) School se 2 Dino ki Chutt ke liye Application in English

Date :- 07/02/2023

To,

Mr Headmaster Sir

DPS (Delhi)

Subject:- Regarding taking leave from school

sir,

It is a humble request that I am a student of your school DPS. I study in class 10th and my class number is 2(A). My brother’s marriage is fixed on the 10th of this month and it is mandatory for me to stay in it so that I can attend the marriage. I need 2 days leave for this wedding.

Therefore, it is a request and request to Mr. Principal, please grant me leave for 2 days, for which I will always be grateful to you.

“Thank You”

(your obedient student)

Name :- Ankit Kumar

Category:- 10

Roll Number :- 2(A)

Signature :- Ankit Kumar

School se 2 Dino ki Chutt ke liye Application in English
2 din ki chutti ke liye application in english

2.) College se 2 Dino ki Chutt ke liye Application in English 

Date :- 07/02/2023

To,

Mr. Principal

RK College (Madhubani)

Subject:- Regarding taking 2 days leave

sir,

It is a humble request that my name is Ankit Kumar and I am a student of class 11 and class number 195 (B) in your college RK College. I have to go to Delhi today for urgent work and this work will take me 2 days, due to which I will be absent from office for 2 days.

Therefore, it is a request and request to Mr. Principal, please grant me leave for 2 days, for which I will always be grateful to sir.

“Thank You”

(your obedient student)

Name :- Ankit Kumar

Class :- 11

Roll Number :- 195(B)

Signature :- Ankit Kumar

College se 2 Dino ki Chutt ke liye Application in English 
2 din ki chutti ke liye application in english

3.) Office se 2 Dino ki Chutt ke liye Application in English

Date :- 07/02/2023

To,

Mr. Rakesh Verma

Rekha Textiles, New delhi

Subject :- For 2 days leave

sir,

I humbly request that my name is Ankit Kumar and I am a working employee of your office. Since yesterday evening, I have had a very high fever. This morning when I was coming to the office, I was unable to go, that’s why I am sending you the application. I need 2 days leave so that I can get my treatment done by a good doctor.

Therefore, it is a request and request to Sir to kindly grant me leave for 2 days, for which I will be eternally grateful to Sir.

“Thank You”

Name :- Ankit Kumar

Address :- New Delhi

Signature :- Ankit Kumar

2 din ki chutti ke liye application in english
2 din ki chutti ke liye application in english

Chutti के लिए Application लिखते समय ध्यान दें

  • Chutti ke liye Application लिखने के लिए हमेशा सफेद कागज का उपयोग करें।
  • आवेदन में कहीं भी Overwriting नहीं करें।
  • Chutti ki Application में दिनांक, विषय, नाम तथा पता अवश्य डालें।
  • आवेदन मे उसी दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप उसे जमा करने जा रहे हैं।
  • Chutti ke liye Application में अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।
  • इस Application में हमेशा सामान्य भाषा का उपयोग करें।
  • Application ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो का भाव स्पष्ट रूप से पता चले।
  • इस आवेदन में आपकी भाषा सरल तथा दूसरे के समझने योग्य होनी चाहिए।
  • इस आवेदन को लिखते समय यह ध्यान रखें कि आप सही फॉर्मेट का उपयोग कर रहे हैं।

FAQ

Q.1) अंग्रेजी में आवेदन क्यों लिखा जाता है ?

Answer :- कई ऐसे स्थान होते हैं जहां हिंदी आवेदनों की मान्यता नहीं होती है, जैसे :- प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कंपनी, इत्यादि। इन जगहों पर लोग अक्सर अंग्रेजी भाषा का ही उपयोग करते हैं इस कारण आवेदन भी अंग्रेजी में ही लिखा जाता है।

Q.2) छुट्टी के लिए अंग्रेजी में आवेदन कैसे लिखें ?

Answer :- अंग्रेजी में आवेदन लिखने का तरीका बिल्कुल हिंदी में लिखने जैसा ही है, सारे तरीके एक जैसे होंगे बस भाषा का फर्क होगा। अगर आप अंग्रेजी में छुट्टी के लिए आवेदन नहीं लिख पा रहे हैं तो इस पोस्ट में बताएं तरीकों के आधार पर लिख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि 2 din ki chutti ke liye application in english kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Chutti ki Application लिखने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का कारण, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका, छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा 2 din ki chutti ke liye application in english

इसे भी पढ़ें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment