बिना Salary Slip के मिलेगा 5 लाख तक का Loan ( 5 लोन कंपनियां ) | Besttrick

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,

आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bina salary ke personal loan kaise le

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bina salary ke personal loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के या बिना सैलरी स्लिप के लोन मिल सकता है।

Bina salary slip ke loan kaise le
Bina salary ke personal loan kaise le

इस पोस्ट में हम आपको सारी जानकारियां काफी विस्तार में बताने वाले हैं साथ ही इसे किस तरह से अप्लाई करना है या किस तरह से लोन मिलेगा सारी steps को आपके सामने रखेंगे

जिसके बाद आपको 100% लोन मिलेगा तथा इसके उपरांत आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि Bina salary ke personal loan kaise le

Loan लेने के कारण ? 

हमें लोन लेने की जरूरत तब होती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते और हमें कुछ बड़ा करना होता है।

यूं कहे तो हमें लोन की जरूरत उस समय होती है जब हमारा काम हमारे पास पड़े पैसों से ज्यादा बड़ा होता है।

जब भी हमें कोई काम करने की आवश्यकता होती है तो हम उसे करने को तैयार होते हैं

परंतु उसमें लगने वाले पैसे हमारे पास नहीं होते तो उस काम को पूरा तभी कर सकेंगे जब हम कहीं से लोन ले पाते हैं।

Bina Salary ke Personal Loan Kaise Le

लोन की जरूरत हर व्यक्ति को लाइफ में कभी-ना-कभी अवश्य होती है चाहे वह  salaried person हो, student हो, बिजनेस कर रहा हो या कोई भी काम कर रहा हो।

ऐसे में उन लोगों को लोन मिलना मुश्किल हो जाता है जो लोग नौकरी नहीं करते यानी जिनके पास regular source of income नहीं होता।

क्योंकि हरेक कंपनी किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले उनसे उनकी जरूरी डिटेल्स मांगती है तथा उसके साथ में उनसे सैलरी स्लिप भी मांगती है।

ताकि वह लोन कंपनी यह जान सके कि कहां से आपकी इनकम होती है तथा कितनी होती है

ताकि वह यह decide कर सके कि आपके income के आधार पर आपको कितना लोन मिलना चाहिए जिससे आप उस लोन अमाउंट को आसानी से टाइम-टू-टाइम pay कर सकें।

ऐसे में उन लोगों के साथ समस्या हो जाता है जिनके पास सैलरी स्लिप नहीं होती है या जो लोग स्टूडेंट होते हैं

लेकिन अब मैं आपको ऐसे ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जो NBFC द्वारा RBI से मान्यता प्राप्त है तथा जिसके माध्यम से आप 5,00,000/- तक का लोन आसानी से बिना सैलरी के लिए पाएंगे।

इस कंपनी से लोन लेने की Eligibility Criteria 

हर कंपनी की तरह इन सभी लोन एप से लोन लेने के लिए कुछ basic eligibility criteria है जो आपसे मिलना चाहिए, वह सारे निम्नलिखित है :-

  • आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड हो।
  • आपके सारे डाक्यूमेंट्स में डिटेल एक समान हो।
  • आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
  • आपके पास कुछ ना कुछ सोर्स ऑफ इनकम हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो ।
  • आपका सिविल ठीक-ठाक हो।
  • आपके एरिया में इनकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।

इन कंपनियों से लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

हर लोन कंपनी की तरह इन सभी लोन कंपनी से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जो कि निम्नलिखित है :-

  • आपके पास आपका आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड का होना भी आवश्यक है
  • लोन लेते समय आपके पास आपकी सेल्फी का भी होना जरूरी है।
  • आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड अवश्य हो।
  • अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो आपके पास आपकी इनकम स्लिप अवश्य हो।
इसे भी पढें :-
  • बिना Cibil Score के Personal Loan कैसे लें ?
  • Flipkart Axis bank Credit card कैसे बनाऐं

इन लोन एप्स से लोन लेने की विधि

इन सभी एप्लीकेशन से लोन लेने का तरीका लगभग बराबर है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इनमें से किसी भी लोन एप से लोन ले सकते हैं :-

Step 1:-

सबसे पहले दिए गए सभी loan app के लिंक में से जिस app से loan लेना हो उस पर क्लिक करके किसी भी ऐप को इंस्टॉल करें तथा उसे ओपन करें।

Step 2:-

अब उन ऐप में अपना मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से Sign up तथा Login करें

Step 3:-

Login कंप्लीट करने के बाद उस ऐप की होम पेज पर आप आ जाएंगे। अब आपको Apply Loan पर क्लिक करके लोन के एप्लीकेशन पेज में आना है।

Step 4:-

नेक्स्ट पेज में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगेगा, जो डिटेल्स मैंने ऊपर आपको बताई है उन सभी को बारी-बारी से डालकर documents verification कंप्लीट करें।

Step 5:-

इन सभी को कंप्लीट करने के उपरांत आपकी Credit limit दिखाई जाएगी अब उस अमाउंट को Withdrawal करने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स डालें।

Step 6:-

नेक्स्ट पेज में अपने मोबाइल नंबर पर आए Otp को fill करें तथा इसके उपरांत आपका लोन अमाउंट 24 से 48 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

इन सभी लोन एप्लीकेशन की Intrest rate क्या है ?

जितनी भी लोन एप के बारे में आपको यहां बताया गया है उन सभी की इंटरेस्ट रेट Monthly 1.5% से 5% तक है

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह सभी Instant loan apps है तथा इस तरह की लोन एप्स से आपको 5 मिनट के अंदर लोन मिल सकता है।

परंतु इनकी rate of intrest बाँकी बैंक लोन की अपेक्षा ज्यादा होती है क्योंकि यह सभी insecure loans है तथा insecure Loan के डूबने के chance’s ज्यादा होती है।

इन सभी लोन एप्स से लोन लेने के फायदे

इन सभी लोन एप्स से लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं :-

1.) इन एप्स से 5 मिनट के अंदर आप लोन ले सकते हैं।

2.) यहां से लोन लेने के लिए आप को सैलरी स्लिप नहीं देना होता।

3.) इन लोन एप से लोन आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर ले सकते हैं।

4.) इन एप्स से लोन लेने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

5.) इन एप से लोन लेने के लिए किसी प्रकार की extra fee देने की आवश्यकता नहीं होती।

6.) लोन लेने के बाद रीपेमेंट आप घर बैठे कर सकते हैं।

7.) Repayment के लिए आपको अलग-अलग पेमेंट ऑप्शंस मिलते हैं।

बिना Salary के Loan देने वाले 5 कंपनियाँ 

1.) M-pokket Loan App :-

M pokket se loan kaise le

 

यहां से आप 500 से 30,000 तक का लोन बिना किसी सैलरी के लिए सकते हैं, यह लोन एप्लीकेशन खासकर स्टूडेंट्स को लोन देती है।

परंतु ऐसे लोग जो कोई भी काम नहीं करते वह लोग यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके install कर सकते हैं।

Apply Now 

Use करे हमारा Code (REF2955424) तथा पाऐं लोन जल्दी साथ में 25 रुपया तुरंत। 

2.) Branch Loan App :-

Branch loan app se loan kaise le

 

इस लोन एप्लीकेशन से आप 750 से 50000 तक का लोन ले सकते हैं

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की डिटेल डालनी है इसके अलावा यह आपसे और किसी प्रकार की डाक्यूमेंट्स नहीं मांगता।

इस एप से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को install कर सकते है।

Apply Now 

3.) True balance Loan App :-

True balance se personal loan kaise le

 

यहां से आप 5,000 से 1,00,000 तक का लोन ले सकते हैं

इस ऐप में आपको दो तरह के लोन देखने को मिलेगा पहला Big amount loan तथा दूसरा Level up loan

आप दोनों तरह के लोन अमाउंट को केवल 5 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।

Level up लोन को लेने के लिए आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है इस लोन में 1000 से 1,00,000 तक बिना किसी डॉक्यूमेंट के ले सकते हैं

इस एप से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को install कर सकते है।

Apply Now 

4.) Kreditbee Loan app :-

Kreditbee loan app se loan kaise le

 

इस एप्लीकेशन से आप 1000 से 2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं तथा इसकी EMI 2 Month से 15 Month तक का होता है आप इसके लोन अमाउंट को 15 Month में धीरे-धीरे repay कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको काफी प्रकार के लोन देखने को मिलेगा

जैसे :- पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, quick लोन, क्रेडिट कार्ड, इत्यादि।

इस एप से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को install कर सकते है।

Apply Now 

5.) Navi Loan app :- 

Navi app se loan kaise le

 

इस लोन एप से आप 10,000 से 5,00,000  तक का लोन ले सकते हैं तथा इसकी EMI को आप 36 महीनों तक धीरे-धीरे pay कर सकते हैं।

इस एप से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को install कर सकते है।

Apply Now

सावधानियां

किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए निम्नलिखित सावधानियों का ध्यान अवश्य रखें :-

1.) किसी भी लोन एप से लोन लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह कंपनी NBFC के माध्यम से RBI से मान्यता प्राप्त है या नहीं।

2.) लोन का रीपेमेंट टाइम से करें अन्यथा आपसे पैसे लेने आपके घर वह एजेंट आ सकते हैं।

3.) लोन का रीपेमेंट नहीं करने पर आपके मोबाइल पर काफी सारे कॉल आ सकते हैं तथा वह आपसे गलत शब्दों में बात कर सकते हैं।

4.) अगर आपने लिए हुए लोन अमाउंट को समय पर व्यय नहीं किया तो आपके Cibil score को वह खराब कर सकते हैं,जिससे भविष्य में आपको लोन लेने में काफी कठिनाई होगी।

5.) लोन कंपनी से कॉल पर बात करते समय किसी प्रकार की पर्सनल डिटेल्स को शेयर ना करें जैसे :- बैंक डिटेल्स, ओटीपी, इत्यादि।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bina salary ke loan kaise le

इस पोस्ट में हमने आपको कुल 5 लोन कंपनी के बारे में विस्तार से बताया जिससे आप काफी आसानी से 5 मिनट के भीतर लोन ले सकेंगे।

इस पोस्ट में हमने आपको लोन लेने के कारण, लोन लेने के लिए eligibility, लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स, लोन लेने की विधि, यहां से लोन लेने के फायदे तथा कुछ सावधानियों के बारे में भी बताया।

आशा करता हूं दिए गए लोन एप्स के लिंक पर क्लिक करते आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा लोन ले पाएंगे तथा इसके बाद आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि Bina salary ke personal loan kaise le 

इसे भी पढें :-

  • Instagram ID Block हो गई है कैसे खोलें
  • Instagram ID दूसरे Phone में Login कैसे करें
  • Instagram password कैसे पता करें
  • Deleted instagram account recover कैसे करें 

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment