स्वागत है आपका हमारे इस blog में,
आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bina cibil ke score personal loan kaise le
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bina cibil score ke personal loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपके low सिबिल स्कोर पर लोन provode कराता है।
तो चलिए सारी बातों को विस्तार में जानते हैं कि आखिर किस तरह से हमारी मुश्किलें आसान होगी तथा किस तरह से हमारे मन से या प्रश्न निकलेगा कि Bina cibil score ke personal loan kaise le
सिबिल स्कोर क्या होता है ?
Cibil score एक score होता है जो कि सिविल नाम की कंपनी द्वारा निर्मित है
यह Score हरेक व्यक्ति का अलग-अलग हो सकता है इस स्कोर को आपके लोन रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया जाता है।
जब आप किसी भी बैंक / लोन कंपनी / लोन एप के द्वारा लोन लेते हैं तो आपका सिविल बनना शुरू हो जाता है
जब आप अपने लिए हुए लोन अमाउंट को समय से व्यय करते हैं तो इससे आपका सिविल स्कोर बढ़ता है क्योंकि जिस भी कंपनी से आप लोन लेते हैं।
वह कंपनी हर महीने सिविल को रिपोर्ट करती है जिसके आधार पर आपका स्कोर घटता है या बढ़ता है
अगर आप उस लोन अमाउंट को समय से अदा करते हैं तो आपका स्कोर बढ़ता है परंतु अगर आप लोन को समय से अदा नहीं करते हैं तो आपका स्कोर घटता है।
यह Score 300 से 900 तक का होता है अगर आपका सिबिल स्कोर लो होगा तो वह 300 से 750 के बीच में होगा
और अगर आपका सिविल स्कोर high होगा तो वह 750 से 900 के बीच होगा।
जितना ज्यादा सिविल स्कोर आपका होगा उतनी जल्दी आपको लोन कंपनी लोन दे देगी।
Low सिविल स्कोर क्या होता है ?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि सिविल का score 300 से 900 के बीच होता है
अगर आपका सिविल स्कोर 300 से 750 के बीच में है तो आपका सिविल कम माना जाएगा।
वैसे low सिविल का मतलब 300 से 550 तक का होता है
और 550 से 750 तक का स्कोर average माना जाता है
इस स्कोर पर आपको किसी भी कंपनी द्वारा पर्सनल लोन नहीं मिलेगा।
सिविल स्कोर को भारत में 4 कंपनी द्वारा दिखाया जाता है हर एक कंपनी के द्वारा आप का स्कोर अलग-अलग हो सकता है।
Low सिविल स्कोर के नुकसान
Low सिविल का मुख्यतः एक ही नुकसान है, वह है आपको लोन ना मिलना
अगर आप अपने सिविल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और आपका सिविल काफी खराब है तो कभी भी आप कोई भी लोन नहीं ले पाएंगे।
इसके साथ आप ना ही कभी क्रेडिट कार्ड / Bajaj emi कार्ड और ना ही कोई और इस प्रकार की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
अच्छे सिविल का फायदा
अगर आप सभी लोन अमाउंट को टाइम-टू-टाइम pay करते हैं और आपका सिविल काफी अच्छा है तो भविष्य में अगर कभी भी आपको किसी भी प्रकार की लोन की जरूरत होगी तो काफी आसानी से आप लोन ले पाएंगे।
साथ ही हर एक प्रकार की क्रेडिट कार्ड, EMI कार्ड का लाभ उठा पाएंगे।
low सिबिल के लिए लोन एप्लीकेशन
अब मैं आपको उन दोनो लोन apps के बारे में बताऊंगा जहां आपका सिविल अच्छा हो या बुरा, लोन 100% मिलेगा।
(1). M-pokket :-
पहले लोन app का नाम M-pokket है तथा यह आपके लो सिविल के लिए एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको google playstore पर मिल जाएगी जहां इसकी 4.2 की रेटिंग है तथा 17 MB का यह एप्लीकेशन है।
इस application की खूबियां :-
30,000/- तक का Instant loan
Cash transfer to bank / paytm
Repayment in 4 month
Processing fee range Rs 34 to 203 +18% GST
Intrest rate between 1% to 6% per month
Eligibility
Students :-
कॉलेज आईडी कार्ड,
पैन कार्ड,
आधार कार्ड,
KYC Details
Sellaried Person :-
सैलरी स्लिप,
बैंक स्टेटमेंट,
पैन कार्ड,
आधार कार्ड,
KYC Details
लोन लेने की विधि
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1:-
सबसे पहले आपको अपने फोन की गूगल प्ले स्टोर से m-pokket ऐप को install करना है तथा उसे ओपन करना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए link से download कर सकते हैं।
Click Here
Step 2:-
अब उस एप्लीकेशन में अपना फोन नंबर डाले तथा ओटीपी fill करके रजिस्टर करें
सब कुछ कंप्लीट होते ही आपके फोन में इस एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।
Step 3:-
इस स्टेप में आपको नीचे दिए गए रिक्वेस्ट लोन के बटन पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक pop-up आएगा जहां आपसे आपका प्रोफाइल अपडेट करने को कहा जाएगा
उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने न्यू पेज खुलेगा जहां आपको 4 ऑप्शन देखेंगे। इस ऑप्शन में आपको अपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन फील करनी है।
जैसे :- KYC Verification, basic information, Implement information तथा सेल्फी वीडियो
Step 4:-
इन चारों ऑप्शन पर बारी-बारी से क्लिक करके सारी इनफार्मेशन डालकर इसे 100% करना है जैसे आपने दिए गए image में देखा।
Note:-
अगर आप एक student है तो आप अपना कॉलेज / स्कूल आईडी कार्ड अपलोड करें।
Step 5:-
सारी इनफार्मेशन डालने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाएगी जिसमें कुछ समय लग सकता है
जैसे ही आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएगा आपको मैसेज मिल जाएगा तथा उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को फील करना है।
Step 6:-
बैंक डिटेल डालने के बाद आपको मिला हुआ Credit limit आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे
Note:-
आपको मिला हुआ लिमिट समय के साथ-साथ बढ़ता चला जाएगा इसे बढ़ाने के लिए आपको समय से repayment करना होगा और यह बढ़ते-बढ़ते 30000 तक जाएगा।
(2). Branch :-
यह एप्लीकेशन प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बिना किसी क्रेडिट स्कोर के 50,000/- तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं वह भी काफी कम intrest rates पर।
इस application की खूबियां :-
इस ऐप से लोन लेने पर आपको किसी प्रकार का late charges भी नहीं देना पड़ता, 100% ऑनलाइन प्रोसेस है इस एप से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का क्रेडिट स्कोर चेक नहीं किया जाता तथा लोन लेने में केवल 5 मिनट का समय लगता है।
Eligibility
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की क्राइटेरिया की जरूरत नहीं है केवल आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए और इसके बाद आपके अकाउंट में आपका पैसा आ जाएगा।
लोन लेने की विधि :-
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1:-
सबसे पहले नीचे दिए गए link से Branch एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें
Click Here
Step 2:-
इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें तथा अपने मोबाइल नंबर या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से Sign up करें
Sign up कंप्लीट करते ही आपके सामने इस एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।
Step 3:-
यहां आपको नीचे लोन का सेक्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है तथा नेक्स्ट पेज में आपको Start your loan Application का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें
नेक्स्ट पेज में आपसे कुछ permission मांगा जाएगा उसे Allow कर दे।
Step 4:-
अब आपको अपनी Identity type सेलेक्ट करनी है जिसमें आप आधार कार्ड सेलेक्ट करें तथा Continue करें।
अब आप नेक्स्ट करें तथा अपने आधार कार्ड के दोनों पेज का clear pic स्कैन करें तथा सेल्फी भी क्लिक करें
यह सारी प्रोसेस आपके सामने एक एक करके खुद आएगी बस आपको सभी प्रोसेस को कंप्लीट करते जाना है।
Step 5:-
जैसे ही आप यह सारी प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हैं उसके बाद आपके सामने एक new page आ जाएगा जहां आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स fill करनी है
जैसे :- नाम, Date of birth, PAN card number, email address, इत्यादि।
इसे आपको fill करना है तथा नीचे सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना है। नेक्स्ट पेज में आप अपने बैंक की डिटेल डालें जिसमें आप अपना पैसा लेना चाहते हैं।
Step 6:-
सभी चीजें fill करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको आपके लिमिट दिखेगा जिसे आप अगर लेना चाहते हैं तो नीचे send के ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते हैं
सारी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक-दो घंटे में पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
ध्यान दें :-
अगर आपको मिले हुए लोन अमाउंट का रीपेमेंट समय से आप करते हैं तो हर एक रीपेमेंट के बाद आपके लोन लिमिट में बढ़ोतरी होगी और यह 50000 तक जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bina cibil score ke personal loan kaise le
इस पोस्ट में हमने आपको मुख्य दो ऐसे एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है जो आपके low cibil score पर instant पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती है।
इस पोस्ट में हमने आपको दोनों ऐप की कंप्लीट जानकारी दी है जैसे :- लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, लोन के लिए उम्र, लोन की eligibility, लोन का intrest rate, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ फायदा हुआ होगा तथा आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि Bina cibil score ke personal loan kaise le
इसे भी पढें :-
Instagram Deleted Account recover कैसे करें
Instagram par full photo upload कैसे करें
बिना Salary के loan कैसे लें