Instagram password kaise dekhe :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram password kaise dekhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram password kaise dekhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे देखें साथ ही इसके बारे में काफी सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- इंस्टाग्राम पासवर्ड देखने के कारण, इंस्टाग्राम पासवर्ड देखने के तरीके, दूसरे का इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे देखें, इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पासवर्ड देखना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Instagram password kaise dekhe
इंस्टाग्राम पासवर्ड देखने के कारण
इंस्टाग्राम पासवर्ड देखने की आवश्यकता हर इंस्टाग्राम यूजर को को कभी न कभी जरूर होती है, लोग अलग-अलग कारणों से इसे देखना चाहते हैं।
- अक्सर लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाते हैं जिसकी वजह से वह अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें अपने अकाउंट के current password को देखने की आवश्यकता होती है।
- कई बार लोग अपने दोस्त या घर के सदस्यों की इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने की कोशिश करते हैं, हम सभी जानते हैं कि किसी की आईडी को login करने के लिए उनके अकाउंट का username तथा password की जरूरत होती है और इस कारण हमें उनके पासवर्ड को देखना होता है।
- कई बार हम अपने इंस्टाग्राम की पासवर्ड को भूल जाते हैं और जब पासवर्ड को reset करने जाते हैं तो पता चलता है हमारे अकाउंट में हमारा email id या mobile number link नहीं है जिसकी वजह से पासवर्ड बदलना नामुमकिन है। इस समय हमारे सामने एक ही माध्यम होता है अपनी आईडी को लॉगइन करने का वह है current password के द्वारा।
Instagram Password kaise dekhe
जैसा कि हमने आपको बताया कि कौन-कौन से कारण है इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने का। कारण जानने के बाद लोग तरीके की तलाश में होते हैं आइए आपको बताते हैं वह सारे तरीके जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम पासवर्ड देख सकते हैं :-
पहला तरीका
- सबसे पहले अपने phone की gmail एप्लीकेशन को open करें।
- अब यहां homepage पर ऊपर right side में प्रोफाइल के icon पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने manage your google account का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आगे आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा जहां इस गूगल अकाउंट को सारी इनफार्मेशन होगी।
- यहां ऊपर आपको आपका email address दिखेगा तथा उसके ठीक नीचे काफी सारे ऑप्शंस देखेंगे जैसे home, personal information तथा data and privacy
- इस ऑप्शन पर right से left की ओर slide करें।
- अब यहां आपको security का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब इस पेज में नीचे की ओर आपको password manager का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको instagram सर्च करना है तथा उस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक pop up आ जाएगा जहां आपको lock खोलना है।
- अब अगले पेज में आपको आपके इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड दिखेगा।
- पासवर्ड hide होगा जिसे आप बगल में दिए गए eye के option पर click करे साथ में copy के ऑप्शन पर क्लिक करके copy भी कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
- अब इस तरीके में सबसे पहले आपको अपने फोन की chrome browser को खोलना है।
- अब यहां ऊपर right side में 3-dot नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब नेक्स्ट पेज में आपके सामने काफी सारे ऑप्शन होंगे वहां password manager का भी ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको इंस्टाग्राम सर्च करना है तथा उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक pop up आएगा जिसमें आपको अपने फोन का पासवर्ड डालना है।
- पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने आपके इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड होगा।
- पासवर्ड hide होगा जिसे आप eye के icon पर क्लिक करके unhide कर सकते हैं तथा copy के icon पर क्लिक करके पासवर्ड को कॉपी भी कर सकते हैं।
Dusre ka Instagram Password kaise dekhe
अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने के अलावा दूसरे का भी इंस्टाग्राम पासवर्ड देखना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते हैं :-
दूसरे का इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट का ईमेल आईडी होना जरूरी है। अगर आपके पास उसके ईमेल आईडी का पासवर्ड है तो आपको उस ईमेल आईडी का सबसे पहले अपने डिवाइस में लॉगइन करना है होगा तथा उसके बाद आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से उसके instagram का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
अगर आपके पास उसका ईमेल आईडी नहीं है तो आपके कुछ समय के लिए उसका फोन लेना होगा। उसके बाद उस फोन के द्वारा आप chrome या gmail एप्लीकेशन से उसके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
Instagram का पासवर्ड कैसे बनाएं ?
अगर आपको आपके instagram id का current password पता नहीं चल रहा है तो आप इन तरीके से अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बना सकते हैं। आइए जानते हैं :-
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।
- अब यहां login पेज में आपको get help login का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम type करें तथा नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने दो विकल्प होंगे send an email तथा send an SMS किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके ईमेल या नंबर पर एक मैसेज आएगा उसे खोलें।
- वहां उस मैसेज में एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अगले पेज पर होंगे जहां आपको नया पासवर्ड type करना है।
- पासवर्ड type करने के बाद login के विकल्प पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।
Bina Password ke Instagram kaise Khole
बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए आपको अपने अकाउंट की सेटिंग से save login ऑप्शन को on करना होगा। आपको security के ऑप्शन पर जाकर saved login information पर click करना है उसके बाद आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा।
अगर आप इस चीज को access नहीं कर पा रहे हैं तो आप saved password का उपयोग कर सकते हैं। saved पासवर्ड को किस तरह देखा जाता है इसके बारे में हमने आपको पोस्ट में ऊपर बताया है उसे फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं।
Notes :- इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देखने के लिए आपको अपने उस फोन का उपयोग करना है जिसे आप लंबे समय से उपयोग करते आ रहे हैं। साथ में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में आपका कोई भी ईमेल आईडी लिंक होना चाहिए क्योंकि saved पासवर्ड आपके ईमेल में ही save होता है जिसे आप जीमेल या ब्राउज़र से देख पाते हैं।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम पर अपना पासवर्ड कैसे देखें ?
Answer :- इंस्टाग्राम पर अपना पासवर्ड देखने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला – क्रोम ब्राउज़र तथा दूसरा – जीमेल एप्लीकेशन। आप दोनों में से किसी एक का उपयोग करके पासवर्ड देख सकते हैं तथा उसका उपयोग करके लॉगइन भी कर सकते हैं।
Q.2) मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया ?
Answer :- अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हैं तो आप पासवर्ड बदलकर लॉगइन कर सकते हैं, अगर आप बदल नहीं पा रहे हैं तो करंट पासवर्ड का उपयोग लॉगइन करने में कर सकते हैं, तरीका इस पोस्ट में उपलब्ध है।
Q.3) मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे ढूंढूं ?
Answer :- अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भूल चुके हैं तो आप इंस्टाग्राम की लॉगिन पेज से ढूंढ सकते हैं, आपको यूजर नेम डालना है जिसके बाद आपके अकाउंट का प्रोफाइल आपको दिख जाएगा।
Q.4) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है ?
Answer :- इंस्टाग्राम का पासवर्ड सामान्यत: 6 अंकों का होता है परंतु आप अपने हिसाब से इससे ज्यादा अंक का भी रख सकते हैं।
Q.5) मेरा इंस्टाग्राम आईडी क्या है ?
Answer :- अगर आपको नहीं पता कि आपका इंस्टाग्राम आईडी क्या है तो आप इसका पता लगा सकते हैं। इसका पता लगाने के लिए आपको क्रोम ब्राउज़र खोलकर पासवर्ड मैनेजर पर क्लिक करना है, यहां आपको आपके इंस्टाग्राम का यूजर नेम तथा पासवर्ड दोनों मिल जाएगा।
Q.6) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बनाएं ?
Answer :- इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बनाने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को रिसेट करना होगा उसके बाद आपके ईमेल या नंबर पर एक लिंक जाएगा जहां क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram password kaise dekhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Instagram password को देखने से जुरी सारी जानकारियां विस्तार में दी जैसे :- इंस्टाग्राम को रिसेट करने की आवश्यकता क्या है, इंसान राम को रिसेट करने के तरीके क्या है, इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे रिसेट करें, इंस्टाग्राम एप को कैसे रिसेट करें, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Instagram password kaise dekhe
इसे भी पढ़ें :-
- मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- KYC Form कैसे भरें
- मुखिया को आवेदन कैसे लिखें
- अंग्रेजी मे आवेदन कैसे लिखें
- PNB को आवेदन कैसे लिखें
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- Sarpanch Ko Application Kaise Likhe