Mobile se loan kaise le | मोबाइल से लोन कैसे लें ( मुख्य 3 एप )

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि mobile se loan kaise le ( loan kaise le mobile se ) अगर आप भी जानना चाहते हैं कि mobile se loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़िएगा

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ( mobile se loan kaise le ) मोबाइल से घर बैठे लोन लेने की काफी सारे मजेदार तरीके बताने वाले हैं जिसको जानकर आप चौक जायेंगे तथा किसी भी दिए गए तरीके से आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकेंगे।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको लोन भी मिल जाएगा तथा आपको आपके सवालों का जवाब भी मिल जाएगा कि mobile se loan kaise le ( loan kaise le mobile se )

मोबाइल से लोन लेना संभव है ? ( Mobile se Loan kaise le )

लोन लेने की बात हमारे दिमाग में तभी आती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते तथा हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है लोन लेने के हमारे और आपके पास मुख्य 2 तरीके होते हैं पहला किसी दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी से कर्ज लेना या दूसरा किसी सरकारी या गैर सरकारी बैंक में जाकर लोन लेना।

इन दोनों तरीकों में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदार से कर्ज लेते हैं तो उस स्थिति में कई बार हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और कई बार तो हमें पैसे भी नहीं मिल पाते हैं। दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे मांगते वक्त हमें हिचकिचाहट महसूस होती है और अगर उनके पास भी पैसे ना हो तो बिना पैसों के लौटना पड़ता है।

अगर हम बैंक में जाकर लोन की अर्जी देते हैं तो इसमें काफी लंबा समय लगता है। वह लोग हमारी डिटेल्स को चेक करते हैं, हमारी सैलरी स्लिप मांगते हैं जब सब कुछ OK हो जाता है तब जाकर लोन मिल पाता है।

ऐसी स्थिति में भी एक समस्या उत्पन्न होती है अगर हमारे पास सैलरी स्लिप ना हो या हम अगर बेरोजगार हैं तो लोन हमें नहीं दिया जाता है। दोनों ही स्थिति में ज्यादा समय लगता है तथा यह भी निश्चित नहीं होता कि इतना समय लगने के बाद भी हमें लोन मिलेगा या नहीं।

लेकिन इन दोनों के अलावा भी एक और रास्ता है जिसके माध्यम से हम लोन प्राप्त कर सकते हैं और वह भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से। मोबाइल से लोन लेना संभव है और इस तरीके से आप काफी कम समय में लोन के पैसे को प्राप्त कर सकते हैं।

Eligibility

अब जब हम जान चुके हैं कि अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं तो हमारे मन में यह सवाल जरूर उत्पन्न हो रहा होगा कि आखिर लोन को प्राप्त करने के लिए एलिजिबिलिटी ( Eligibility ) क्या-क्या होनी चाहिए, आइए जानते हैं :-

  • हम और आप एक भारतीय नागरिक अवश्य हो।
  • आपके पास आपका आधार तथा पैन कार्ड अवश्य हो।
  • आपके ऊपर किसी भी लोन का बकाया ना हो।
  • आपका सिविल स्कोर 650 से 750 तक या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • बड़े लोन अमाउंट के लिए आपके पास नौकरी होना आवश्यक है।
  • आपके पास आपके नाम का बैंक अकाउंट का होना जरूरी है।
  • अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास स्टूडेंट कार्ड या कॉलेज कार्ड होना अनिवार्य है।
  • अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास आपका डिग्री सर्टिफिकेट अवश्य हो।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मोबाइल से लोन कैसे लें ( Mobile se Loan kaise le )

अगर आप मोबाइल से लोन (mobile se loan) लेने के लिए इच्छुक हैं तथा आपके पास आपका सारा डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो अब हम आपको कुछ प्रमुख एप्लीकेशंस ( Applications ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकेंगे।

इसे भी पढें :-

M-Pokket लोन एप्लीकेशन ( mobile se loan kaise le )

mobile se loan kaise le
mobile se loan kaise le

इस लोन एप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले इस लोन एप को Click Here पर क्लिक करके डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के उपरांत इस ऐप को खोलें तथा इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign up करें।
  • Sign up कंप्लीट करने के उपरांत इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, Date of birth इत्यादि डाले तथा सेंड करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपका क्रेडिट लिमिट दिखाया जाएगा जिसके बाद आप अपना बैंक डिटेल डालें।
  • बैंक डिटेल्स डालते ही पैसा 30 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

Note :-
इस एप्लीकेशन से आप स्टूडेंट तथा सैलरीड लोन ले सकते हैं। अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो आपको एक बार में ही 30,000/- तक का लिमिट दिया जाएगा और अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको Level up लोन मिलेगा जो 500/- से शुरू होगा और अगर आप इसका Repayment समय से करेंगे तो यह लिमिट बढ़ते-बढ़ते 30,000/- तक चला जाएगा। इससे लिए गए लोन अमाउंट को आप 120 दिनों के भीतर कभी भी चुका सकते हैं।

Branch लोन एप्लीकेशन ( mobile se loan kaise le )

mobile se loan kaise le

इस लोन एप से लोन लेने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले Branch एप्लीकेशन को Click Here पर क्लिक करके डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • अब इस ऐप को ओपन करें, अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign up करें।
  • अब आप इस ऐप की मेन पेज पर होंगे यहां आपका पर्सनल डिटेल डालें जैसे :- आधार नंबर, पैन नंबर, Date of birth, नाम, पिता का नाम, इत्यादि।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपका क्रेडिट लिमिट दिखाया जाएगा जिसे देखने के बाद नेक्स्ट पेज में अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स डालें।
  • बैंक डिटेल्स डालते ही आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा जिसे अप्रूव होने में 12 से 24 घंटे का समय लगेगा।
  • अप्रूव होने के बाद 10 मिनट के भीतर पैसा आपके बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

Note :-
इस ऐप से आप ₹750/- से लेकर ₹50,000/- तक का लोन ले सकते हैं, अगर आपको कम अमाउंट का लिमिट मिला है तो यह रीपेमेंट के साथ-साथ बढ़ता चला जाएगा। इस ऐप से लिए गए पैसे को आप 120 दिन के अंदर चुका सकते हैं।

True Balance लोन एप्लीकेशन ( mobile se loan kaise le )

mobile se loan kaise le

इस ऐप से लोन लेने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें :-

  • सबसे पहले True Balance एप्लीकेशन को Click Here पर क्लिक करके डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • अब इस ऐप को ओपन करें तथा अपना मोबाइल नंबर डालें और पासवर्ड सेट करें।
  • Sign up कंप्लीट होने के बाद आप इस ऐप की होम पेज पर होंगे यहां आपको 2 तरीके का लोन दिखेगा पहला Instant Loan तथा दूसरा Level Up Loan, दोनों मैं से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note :-
Instant loan के ऑप्शन से आप आसानी से 2,00,000/- तक का लोन ले सकते हैं तथा Level up loan से आप 1,000/- से 1,00,000/- तक का लोन ले पाएंगे। level up लोन में आपको शुरू में 1,000/- का लिमिट मिलेगा और repayment के साथ-साथ यह बढ़ता चला जाएगा। दोनों लोन ऑप्शन से लोन लेने का तरीका समान है।

  • क्लिक करने के बाद अपना पर्सनल डिटेल्स डालें जैसे :- नाम, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, डेट-ऑफ-बर्थ, बैंक डिटेल्स, इत्यादि।
  • सबकुछ डालने के बाद आपको कुछ समय के उपरांत आपका क्रेडिट लिमिट दिखाया जाएगा।
  • अगर आप Instant loan ले रहे है तो नेक्स्ट पेज में आपको बैंक स्टेटमेंट सेंड करने को बोला जाएगा जिसे आप या तो ऑनलाइन बैंकिंग या पासबुक का पिक्चर क्लिक करके सेंड कर सकते हैं।
  • सबकुछ कंप्लीट होने के बाद आपका एप्लीकेशन रिव्यू में चला जाएगा और approve होते ही 30 मिनट के भीतर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा।

इन सभी एप्लीकेशन की खूबियां

  • इस सभी एप्लीकेशन से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं।
  • इस सभी एप्लीकेशन से आप 5 मिनट के भीतर लोन अपने अकाउंट में ले सकते हैं।
  • इस सभी ऐप से आप अपने अकाउंट में लोन अमाउंट को ले सकते हैं।
  • इन एप्लीकेशन से आप केवल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं।
  • इन सभी एप्लीकेशन से बिना सैलरी स्लिप के भी लोन लिया जा सकता है।

इन एप्लीकेशन से लोन लेने के नुकसान

  • इन एप से लोन लेने पर ब्याज काफी ज्यादा देना होता है।
  • इन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर का अच्छा होना आवश्यक है।
  • इन सभी एप से आप कम समय के लिए लोन ले सकते हैं।
  • इन एप्लीकेशन से लिया गया लोन नहीं चुकाने पर आपको काफी फोन कॉल का सामना करना होगा।
  • इन एप्स से लिया गया लोन समय पर नहीं देने पर आपका सिविल स्कोर डाउन हो सकता है जिसके परिणाम स्वरूप दोबारा लोन लेने में मुश्किल हो सकती है।
  • इन App से लिया गया लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में आएगा ना कि आपके हाथ में।

FAQ ( Mobile se Loan kaise le )

Q.1) क्या मोबाइल से लोन मिल सकता है ?

Answer – जी हां, मोबाइल से घर बैठे लोन मिल सकता है और इस तरीके से आप घर बैठे केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अपने बैंक खाते में लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Q.2) मोबाइल से लोन लेने के क्या फायदे हैं ?

Answer – मोबाइल से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं :-
एप्लीकेशन से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं।
एप्लीकेशन से आप 5 मिनट के भीतर लोन अपने अकाउंट में ले सकते हैं।
ऐप से आप अपने अकाउंट में लोन अमाउंट को ले सकते हैं।
एप्लीकेशन से आप केवल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं।
एप्लीकेशन से बिना सैलरी स्लिप के भी लोन लिया जा सकता है।

Q.3) मोबाइल से कितना लोन लिया जा सकता है ?

Answer – मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे केवल आधार कार्ड था पैन कार्ड की मदद से 1,000/- से लेकर 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

Q.4) 50,000 का लोन कैसे लिया जाता है ?

Answer – 50,000 का लोन अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा लेना चाहते हैं तो यह आप बड़े ही आसानी से ले सकते हैं, इसके लिए केवल आपके पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना चाहिए। लोन लेने की विधि के बारे में हमने ऊपर पोस्ट में बता रखा है आप इसे फॉलो कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना कि mobile se loan kaise le साथ ही इस पोस्ट में मोबाइल से लोन ( mobile se loan ) लेने के तरीके, मोबाइल से लोन लेने के फायदे, मोबाइल से लोन लेने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया है।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से लोन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी साथ ही आपके सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे कि mobile se loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment