Chutti ke liye application in hindi (4 प्रकार के छुट्टी ऐप्लीकेशन)

Chutti ke liye application in hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज कि इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे की chutti ke liye application in hindi के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि chutti ke liye application kaise likhe तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि chutti ke liye application kaise likhe साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- छुट्टी के एप्लीकेशन लिखने के कारण, छुट्टी की एप्लीकेशन के प्रकार, छुट्टी के एप्लीकेशन फॉर्मेट, छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने का तरीका, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको सभी प्रकार का छुट्टी के आवेदन लिखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि chutti ke liye application kaise likhe

Basic

Chutti ke liye Application लिखने का मुख्य उद्देश्य किसी स्थान या किसी संस्थान से किसी कारणवश अवकाश प्राप्त करना होता है और यह अवकाश कई प्रकार के होते हैं जैसे :- स्कूल से छुट्टी लेना, कॉलेज से छुट्टी लेना, ऑफिस से छुट्टी लेना, नौकरी से छुट्टी लेना, इत्यादि।

इन सभी जगहों से अवकाश प्राप्त करने के लिए पहले हमें आवेदन लिखकर देना होता है तब जाकर आपको छुट्टी मिल पाती है। एप्लीकेशन लिखने का एक निश्चित तरीका होता है उसे फॉलो करके ही आवेदन लिखा जाता है।

हर प्रकार के आवेदन को लिखने का तरीका अलग-अलग होता है स्कूल के लिए अलग, कॉलेज के लिए अलग, ऑफिस के लिए अलग, हर प्रकार के आवेदन आप उसके फॉर्मेट के आधार पर लिख सकते हैं।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के कारण

हमें अक्सर कोई ऐसा काम आ जाता है जिसके लिए स्कूल, कॉलेज, ऑफिस से अवकाश लेने की आवश्यकता होती है इस कारण हमें उससे जुड़ी एप्लीकेशन लिखकर जमा करनी होती है और परिणाम स्वरूप अवकाश मिल जाता है। कुछ प्रमुख प्रचलित कारण इस प्रकार हैं :-

  • मुझे अपनी छोटी बहन की शादी में सम्मिलित होना है जिसके लिए मुझे गांव जाना होगा इसके लिए मुझे 5 दिनों की अवकाश की आवश्यकता है।
  • मुझे आज अचानक तेज बुखार हो गया है इस कारण से मैं कार्यालय नहीं आ पाऊंगा अतः मुझे 1 दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
  • मेरे पेट में काफी दिनों से दर्द था और डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने 2 दिनों की आराम की सलाह दी है अतः मैं 2 दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहूंगा।
  • मेरे बच्चों के विद्यालय में गर्मी की छुट्टी हुई है और वह घूमने के लिए जाना चाहते हैं इस कारण से मुझे उन्हें लेकर जाना होगा अतः मैं दफ्तर में 3 दिनों तक अनुपस्थित रहूंगा।

छुट्टी की एप्लीकेशन के प्रकार

छुट्टी की एप्लीकेशन के काफी सारे प्रकार हैं और इसी सभी प्रकारों के माध्यम से आवेदन लिखा जाता है जिसके आधार पर आप अवकाश प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रमुख एप्लीकेशन के प्रकार निम्न है :-

  • 1 दिन की छुट्टी के लिए पत्र
  • 2 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • 3 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • टीचर से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका

  • सबसे पहले बाएं तरफ से लिखे “सेवा में” उसके नीचे “श्रीमान (जिसको आवेदन लिख रहे हैं उसका नाम) महोदय”
  • उसके नीचे विषय डाले तथा उसके नीचे स्कूल/कॉलेज/ऑफिस का नाम डालें।
  • अब उसके नीचे लिखे “महाशय” तथा नीचे लिखे “सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम) है तथा मैं आपके विद्यालय/कॉलेज/कार्यालय में एक विद्यार्थी/कार्यरत कर्मचारी हूं।
  • अब अपना कारण विस्तार में व्यक्त करें कि आपको किस कारण से अवकाश चाहिए।
  • अपना कारण विस्तार से लिखने के बाद आपको लिखना है “इस कारण मैं दिनांक (………) से दिनांक (……..) तक स्कूल/काॅलेज/कार्यालय में अनुपस्थित रहूँगा/रहूँगी।
  • अब उसके नीचे next paragraph में लिखे “अतः श्रीमान (जिसे पत्र लिख रहे हैं उनका नाम) से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे (जितने दिनों की छुट्टी चाहिए) देने की कृपा करें।
  • उसके आगे लिखे “जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा/रहूँगी”
  • अब उसके नीचे बाएं या दाएं तरफ से अपना नाम, वर्ग (स्कूल/काॅलेज के लिए), वर्ग क्रमांक (स्कूल/काॅलेज के लिए), इत्यादि लिखें।
  • उसके नीचे अपना हस्ताक्षर साथ में दिनांक डालें।

स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
स्कूल – D.P.S (Delhi)
विषय – स्कूल से छुट्टी लेने के संबंध में

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके स्कूल D.P.S का एक योग्य छात्र हूँ। मै वर्ग 7 में पढता हूँ तथा मेरा वर्ग क्रमांक 7(A) है। मेरे चाचा के बेटे की सादी तय हुई है और वह सादी इसी महीने की 10 तारीक को है। इस वजह से मैं दिनांक 10/07/2022 से दिनांक 11/07/2022 तक स्कूल से अनुपस्थित रहूँगा।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 2 दिनो की छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – अमन कुमार
वर्ग – 7
वर्ग क्रमांक – 7(A)
स्कूल – D.P.S (Delhi)

हस्ताक्षर –
दिनांक –

ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान राकेश वर्मा जी
विषय – 2 दिनों की छुट्टी के लिए
कार्यालय का नाम – Rakesh Textiles, New delhi

महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है और मैं आपके ऑफिस का एक कार्यरत कर्मचारी हूं। मेरी बहन की शादी तय हुई है और शादी में मेरा गांव जाना अनिवार्य है। मेरी बहन की शादी इसी महीने को 30 तारीख को है इस वजह से मैं दिनांक 29/07/2022 से दिनांक 31/07/2022 तक कार्यालय में अनुपस्थित रहूंगा।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार
कार्यालय का नाम – Rakesh Textiles, New delhi

हस्ताक्षर –
दिनांक –

आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
स्कूल – Darbhanga public school
विषय – स्कूल से छुट्टी लेने के संबंध में

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके स्कूल Darbhanga public school का एक योग्य छात्र हूँ। मै वर्ग 8 में पढता हूँ तथा मेरा वर्ग क्रमांक 12(A) है। मुझे कल अचानक एक आवश्यक कार्य के लिए Madhubani जाना है जिसमे मुझे दो दिनो का समय लग सकता है। इस वजह से मैं दिनांक 10/07/2022 से दिनांक 11/07/2022 तक स्कूल से अनुपस्थित रहूँगा।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 2 दिनो की छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – अमन कुमार
वर्ग – 8
वर्ग क्रमांक – 12(A)
स्कूल – Darbhanga public school

हस्ताक्षर –
दिनांक –

बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
स्कूल – Darbhanga public school
विषय – स्कूल से छुट्टी लेने के संबंध में

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके स्कूल Darbhanga public school का एक योग्य छात्र हूँ। मै वर्ग 8 में पढता हूँ तथा मेरा वर्ग क्रमांक 12(A) है। मुझे आज अचानक तेज बुखार हो गया है जिसकी वजह से मैं स्कूल आने मे असमर्थ हूँ। इस वजह से मैं दिनांक 12/07/2022 को स्कूल में अनुपस्थित रहूँगा।

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 1 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – अमन कुमार
वर्ग – 8
वर्ग क्रमांक – 12(A)
स्कूल – Darbhanga public school

हस्ताक्षर –
दिनांक –

इसे भी पढें :-

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन Format

1.) स्कूल से छुट्टी के लिए Application Format

Chutti ke liye application in hindi
Chutti ke liye application in hindi

2.) कॉलेज छुट्टी के लिए Application Format

Chutti ke liye application in hindi
Chutti ke liye application in hindi

3.) ऑफिस छुट्टी के लिए Application Format

Chutti ke liye application kaise likhe
Chutti ke liye application in hindi

छुट्टी की एप्लीकेशन लिखते समय सावधानियां

  • बैंक के लिए आवेदन लिखने के लिए हमेशा सारे कागज (blank paper) का उपयोग करें।
  • इस बात क ख्याल रखें कि आवेदन (application) में कहीं भी Overwriting नहीं हो।
  • आवेदन लिखते समय हमेशा नम्र भाषा का उपयोग करें।
  • आवेदन ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो का भाव स्पष्ट रूप से ब्यक्त हो।
  • आवेदन में आपकी भाषा सरल तथा दूसरे के समझने योग्य होनी चाहिए।
  • आवेदन को लिखते सही फॉर्मेट का उपयोग करें।
  • आप अपने आवेदन में अपनी बातों को विस्तार में व्यक्त करें।
  • आवेदन में डेट, विषय तथा नाम का उपयोग अवश्य करें।
  • आवेदन मे उसी दिन का दिनांक लिखे जिस दिन आप उसे जमा करने जा रहे हैं।
  • आवेदन लिखने के बाद उसमें अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।

छुट्टी की एप्लीकेशन के महत्त्व

छुट्टी की एप्लीकेशन का महत्व काफी ज्यादा है क्योंकि इसी आवेदन के आधार पर आपको छुट्टी प्रदान की जाती है। अगर आपको कोई आवश्यक कार्य सामने आया है और आपको उसके लिए कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए तो आप बिना आवेदन के मौखिक रूप में छुट्टी नहीं ले सकते। क्योंकि यह परंपरा काफी पुरानी है तथा वर्षों से लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

चाहे वह स्कूल में छुट्टी लेना हो, कॉलेज में लेना हो या ऑफिस में लेना हो, सभी स्थितियों में लिखित आवेदन को दिया जाता है और उसे पढ़कर आपकी समस्या को जानने के बाद ही आप छुट्टी के काबिल हो पाते हैं।

Chutti ke liye Application in Hindi (फोटो)

1.) स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Chutti ke liye application kaise likhe
Chutti ke liye application in hindi

2.) ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Chutti ke liye application kaise likhe
Chutti ke liye application in hindi

3.) आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

Chutti ke liye application kaise likhe
Chutti ke liye application in hindi

4.) बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Chutti ke liye application kaise likhe
Chutti ke liye application in hindi

FAQ ( chutti ke liye application in hindi)

Q.1) छुट्टी के लिए आवेदन पत्र छात्रों को कैसे पेपर पर लिखना होगा ?

Answer – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए छात्रों को हमेशा सादे पेपर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि आवेदन हमेशा सादे पेपर पर लिखा जाता है। अगर कोई व्यक्ति आवेदन सादे पेपर नहीं बल्कि दूसरे पेपर पर लिखता है तो वह आवेदन अमान्य माना जाता है।

Q.2) छात्रों को एप्लीकेशन किस फॉर्मेट में लिखना होता है ?

Answer – छात्रों को एप्लीकेशन हमेशा उनके निश्चित फॉर्मेट में लिखना चाहिए क्योंकि हर तरह के आवेदन को लिखने का एक निश्चित फॉर्मेट बनाया गया है और उसी फॉर्मेट के आधार पर लिखे गए आवेदन को मान्य माना जाता है अथवा उस आवेदन का कोई महत्व नहीं होता।

Q.3) आवेदन पत्र क्या होता है ?

Answer – आवेदन पत्र का अर्थ आग्रह पत्र होता है। ऐसा पत्र जिसमें आप किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की मदद की निवेदन करते हैं उस पत्र को आवेदन पत्र कहा जाता है। यह पत्र काफी प्रकार के होते हैं तथा हर आवेदन पत्र का एक निश्चित फॉर्मेट होता है जिसे हर व्यक्ति को फॉलो करना होता है।

Q.4) पत्र कितने प्रकार के होते हैं

Answer – पत्र मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं, पहला – औपचारिक पत्र तथा दूसरा – अनौपचारिक पत्र। इसी दोनों पत्र में सभी प्रकार के पत्र आते हैं तथा इसी दोनों पत्र के आधार पर सभी पत्रो का फॉर्मेट बनाया गया है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया chutti ke liye application in hindi के बारे में, साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- छुट्टी के एप्लीकेशन लिखने के कारण, छुट्टी की एप्लीकेशन के प्रकार, छुट्टी के एप्लीकेशन फॉर्मेट, छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने का तरीका, सावधानियां, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से chutti ke liye application in hindi के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि chutti ke liye application hindi me kaise likhe

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment