Instagram ki Setting Reset kaise kare :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram ki setting reset kaise kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram ki setting reset kaise kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram ki setting reset kaise kare साथ ही इसके बारे में काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के कारण, इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के तरीके, इंस्टाग्राम एप को रिसेट कैसे करें, इंस्टाग्राम की cache कैसे रिसेट करें, इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Instagram ki setting reset kaise kare
इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के कारण
इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करके काफी सारे अलग-अलग कारण है जिनमें से कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है :-
कई बार हमारे इंस्टाग्राम की कुछ सेटिंग हमसे छेड़छाड़ हो जाती है जो हमारी समझ से परे होता है, इस सेटिंग को गलत हो जाने से इंस्टाग्राम का interface बिगड़ जाता है जिसकी वजह से इंस्टाग्राम को चलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में हमें इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने की आवश्यकता होती है ताकि हमारा इंस्टाग्राम आईडी सही तरीके से चलाने योग्य हो जाए।
कई बार bug की वजह से हमारे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन की look खराब हो जाती है साथ ही हमारे दोस्तों को हमारा प्रोफाइल कुछ अलग दिखने लगता है जो हमारे दोस्तों को जरा भी पसंद नहीं आता है। इस स्थिति में हमें अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करना होता है ताकि हमारा प्रोफाइल पहले की तरह हो जाए।
अक्सर नए यूजर जिन्हे इंस्टाग्राम की ज्यादा जानकारी नहीं होती उनसे गलती से कुछ ऐसे ऑप्शंस enable हो जाते हैं जो उनकी समझ से परे होता है और ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से वह इस ऑप्शन को बंद भी नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास एक ही ऑप्शन होता है अपने इस ऑप्शन को डिसेबल करने का, वह है इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करना।
Instagram ki Setting Reset Kaise kare
इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के मुख्यतः तीन तरीके उपलब्ध है आप किसी भी एक तरीके का उपयोग करके इसकी सेटिंग को सुधार सकते हैं। आइए आपको तीनो तरीकों से बारी-बारी अवगत कराते हैं :-
पहला तरीका
- सबसे पहले अपने फोन की इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलें।
- आप लॉगइन पेज में जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें।
- अगले पेज में आपको राइट साइड में नीचे प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां उपर राइट साइड में 3 लाइन का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में आपको अकाउंट्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपके सामने ब्राउजर सेटिंग होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने फाइनल पेज आएगा जिसमें ब्राउज़िंग डेटा का विकल्प होगा तथा उसके सामने क्लियर का ऑप्शन होगा।
- अब यहां किलियर के ऑप्शन पर क्लिक करके सारी डाटा को क्लियर कर दे।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग ऐप को खोलें।
- अब यहां आपको एप्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने ऐप मैनेजमेंट का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा उसमें इंस्टाग्राम टाइप करें तथा सर्च करें।
- अब रिजल्ट में इंस्टाग्राम एप होगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको स्टोरेज का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब यहां clear data तथा clear cache का बटन होगा बारी-बारी से दोनों पर क्लिक करें।
तीसरा तरीका
सबसे पहले अपने डिवाइस की प्ले स्टोर ऐप को खोलें।
अब होम पेज पर दिए गए सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम टाइप करके सर्च करें।
अगले रिजल्ट में आपको इंस्टाग्राम एप दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब यहां आपको uninstall का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको अनइनस्टॉल करें।
अब कुछ सेकंड बाद इंस्टल का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करके दोबारा से ऐप को इंस्टॉल करें।
Instagram App ko Reset Kaise kare
इंस्टाग्राम ऐप को रिसेट करने के मुख्यतः 2 तरीके होते हैं पहला – अपने फोन की सेटिंग से ऐप की cache को क्लियर करके app की डाटा को भी क्लियर करना तथा दूसरा – google play store से इंस्टाग्राम एप को uninstall करके दोबारा install करना। इन दोनों तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम एप को रिसेट कर सकते है।
- पहले वाले तरीके में आपको अपने फोन की सेटिंग से एप्स के ऑप्शन में जाना है उसके बाद आगे आपको instagram को सर्च करना है। इंस्टाग्राम एप के दिखने पर उस पर क्लिक करके इस ऐप की डाटा को storage के ऑप्शन से clear कर दें।
- दूसरे वाले तरीके में आपको इतनी ज्यादा तकलीफ उठाने की आवश्यकता नहीं है बस आपको google play store को ओपन करके इंस्टाग्राम को सर्च करना है। आप इसके बाद uninstall के बटन से ऐप को डिलीट कर दें तथा दोबारा ऐप को install कर ले।
Instagram ki Cache kaise clear kare
इंस्टाग्राम की cache को clear करने का सबसे आसान एवं उत्तम तरीका आपके फोन में ही उपलब्ध है। आपको अपने फोन की सेटिंग को खोलकर ऐप की सेटिंग को खोलना है। यहां आपको आपके डिवाइस की सारी Installed एप्लीकेशन दिख जाएगी उसमें आपको इंस्टाग्राम को सर्च करना है
तथा उस पर क्लिक करना है। अब यहां स्टोरेज के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको क्लियर कैच का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम की cache को clean कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के फायदे
इंस्टाग्राम की सेटिंग को लोग तभी रिसेट करते हैं जब ऐप या अकाउंट में किसी प्रकार की दिक्कत आ जाती है। जब लोगों के अकाउंट की interface खराब हो जाती है या कोई ऐसा ऑप्शन enable हो जाता है जो उनकी समझ से परे होता है, उस स्थिति में यूजर अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने पर मजबूर हो जाते हैं।
इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने से आपके ऐप तथा अकाउंट की सारी स्थिति सामान्य हो जाती है सारे ऑप्शन जो अपने enable किए होते हैं वह disable हो जाते हैं और आपका अकाउंट पहले जैसा हो जाता है।
FAQ
Q.1) क्या मैं इंस्टाग्राम डाटा रिसेट कर सकता हूं ?
Answer :- जी हां, आप अपने इंस्टाग्राम की डाटा को आसानी से रिसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग से ऑप्शन मिलेंगे। app management के ऑप्शन से इंस्टाग्राम सर्च करें तथा storage के ऑप्शन से डाटा को रिसेट कर दें।
Q.2) इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट कैसे करें ?
Answer :- इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के लिए आपको ब्राउज़र डाटा को क्लियर करना होगा, यह ऑप्शन आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में निहित है। आपको सेटिंग से अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने यह ऑप्शन आ जाएगा।
Q.3) मैं इंस्टाग्राम पर स्क्रोल सेटिंग कैसे बदलू ?
Answer :- इंस्टाग्राम सेटिंग को बदलने के लिए आपको home के icon पर क्लिक करना है, यह ऑप्शन आपको आपके होम पेज पर ही मिलेगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram ki setting reset kaise kare साथ ही इस पोस्ट में हमने Instagram setting को Reset से जुरी सारी जानकारियां विस्तार में दी, जैसे :- इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के कारण, इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के तरीके, इंस्टाग्राम एप को रिसेट कैसे करें, इंस्टाग्राम की cache कैसे रिसेट करें, इंस्टाग्राम की सेटिंग को रिसेट करने के फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Instagram ki setting reset kaise kare
इसे भी पढें :-
- Airtel Data Loan कैसे लें
- Jio Data Loan कैसे लें
- TrueBalance App से 50000 लोन कैसे लें
- 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- Instagram Password कैसे पता करें
- Instagram Deleted Account recover कैसे करे
- PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें