Fever ke liye application in Hindi (English) | 5 प्रकार के आवेदन

Fever ke liye application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि fever ke liye application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि fever ke liye application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि fever ke liye application kaise likhe इसके साथ-साथ काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- फीवर के लिए एप्लीकेशन क्या है, फीवर के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके, फीवर के लिए एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट, फीवर के लिए एप्लीकेशन के महत्व, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप फीवर के लिए एप्लीकेशन लिखना जान जाएंगे साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि fever ke liye application kaise likhe

Fever ke liye Application क्या है ?

यह एक प्रकार का आवेदन है जो fever (बुखार) होने पर लिखा जाता है, इस एप्लीकेशन को तब लिखा जाता है जब किसी को बुखार हो जाने पर छुट्टी प्राप्त करना होता है। इस एप्लिकेशन के द्वारा लोग अलग-अलग जगह से छुट्टी प्राप्त करते हैं और यह काफी पुराना तरीका है छुट्टी प्राप्त करने का।

Fever के लिए एप्लीकेशन तब लिखा जाता है जब किसी को बुखार हो जाता है और उन्हें छुट्टी की आवश्यकता होती है, ऐसे में लोग उपयुक्त फॉर्मेट के आधार पर एप्लीकेशन लिखते हैं जिसमें वह अवकाश अवधि तथा कारण व्यक्त करते हैं। इस एप्लीकेशन में अपना हस्ताक्षर डालकर जमा करते हैं परिणाम स्वरूप उनको अवकाश प्राप्त हो जाता है।

Fever ke liye Application लिखने के तरीके

  • सबसे पहले बाईं तरफ से लिखे “सेवा में” तथा उसी पंक्ति में दाईं तरफ से “दिनांक” लिखें।
  • अगली पंक्ति में लिखे “श्रीमान/श्रीमति (जिसे पत्र लिख रहें है उनका पदनाम) महोदय/महोदया
  • अगली पंक्ति में बाई तरफ से “अधिकारी का नाम” लिखें।
  • अगली पंक्ति में बाई तरफ से “संस्था का नाम” लिखें।
  • अगली पंक्ति में बाई तरफ से “विषय” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण डालें।
  • एक पंक्ति छोड़कर अगले पंक्ति में लिखें “महाशय
  • अब अगली पंक्ति में बाई और से लिखें “मेरा नाम (अपना नाम डालें) है, तथा मैं (रहने के स्थान का नाम) का निवासी हूँ।”
  • आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें।
  • अगली पंक्ति में बाई ओर से लिखें “अतः श्रीमान/श्रीमति (जिसे पत्र लिख रहें है उनका पदनाम) महोदय/महोदया से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय लिखे) की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान/श्रीमति का सदा आभारी रहूंगा / रहूंगी
  • आगे पंक्ति में दाईं तरफ से लिखें “धन्यवाद
  • आगे पंक्ति में दाईं तरफ से “अपना नाम” लिखें।
  • अगली पंक्ति में दाईं तरफ से “अपना पता” लिखें।
  • अगली पंक्ति में बाई ओर से “हस्ताक्षर” लिखें।

Fever ke liye Application के फॉर्मेट

Fever ke liye application format in hindi
Fever ke liye application in Hindi

Fever ke liye Application Format (English)

Fever ke liye application format in english
Fever ke liye application in English

Fever ke liye Application kaise likhe

Fever ke liye Application Hindi me

दिनांक – 15/04/2023 

सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय
विद्यालय – R.K College Madhubani


विषय – बुखार होने पर छुट्टी के लिए पत्र 

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके कॉलेज R.K College के वर्ग 12 तथा वर्ग क्रमांक 311(D) का छात्र हूँ। कल शाम को जब मैं कॉलेज से आ रहा था तो बारिश की वजह से मैं भीग गया और इसके कारण मुझे रात से तेज बुखार है बुखार इतना ज्यादा है कि मैं कॉलेज आने में असमर्थ हूं |

अतः श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे अतिशीघ्र 3 दिनो की छुट्टी देने की कृपया करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा।

(आपका आज्ञाकारी छात्र)
नाम –
अंकित कुमार
वर्ग – 12
वर्ग क्रमांक – 311(D)
विद्यालय – R.K College Madhubaniहस्ताक्षर – Ankit kumar

Fever ke liye application kaise likhe
Fever ke liye application in Hindi

Bukhar hone par Prathna patra

सेवा में,

श्रीमान रमेश ठाकुर जी

कार्यालय का नाम – Rakesh Textiles, New delhi

विषय – 7 दिनों की छुट्टी के लिए

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है और मैं आपके ऑफिस का एक कार्यरत कर्मचारी हूं। आज सुबह जब मैं ऑफिस के लिए निकल रहा था तो अचानक मुझे तेज बुखार हो गया है जिसकी वजह से मैं ऑफिस आने के लिए असमर्थ हूं, मुझे लगता है कि कुछ दिनों के लिए मुझे आराम करना चाहिए |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

नाम – अमन कुमार

कार्यालय का नाम – Ramesh Textiles (New delhi)

हस्ताक्षर – Ankit kumar

Fever ke liye application kaise likhe
Fever ke liye application in Hindi

इसे भी पढ़ें :-

Fever Application in Hindi for School

दिनांक – 15/04/2023 

सेवा में,
आदरणीय प्रधानाध्यापक महोदय
विद्यालय
– D.A.V School Madhubani


विषय – बुखार होने पर छुट्टी के लिए पत्र 

महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय D.A.V के वर्ग 9 तथा वर्ग क्रमांक 31(B) का छात्र हूँ। मौसम परिवर्तन की वजह से कल शाम से ही मेरा तबीयत अचानक से बिगड़ गया है जिसकी वजह से मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूं |

अतः श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे अतिशीघ्र 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदैव आभारी रहूँगा।

(आपका आज्ञाकारी छात्र)
नाम – अंकित कुमार
वर्ग – 9
वर्ग क्रमांक – 31(B)
विद्यालय – D.A.V School Madhubani

हस्ताक्षर – Ankit kumar 

Fever ke liye application kaise likhe
Fever ke liye application in Hindi

Fever ke liye Application in English

Date – 15/04/2023

To,

Respected Principal Principal Sir

School – R.K College Madhubani

Subject – Letter for leave due to fever

sir

It is a humble request that I am a student of class 12 and class number 311 (D) of your college R.K College. Yesterday evening when I was coming from college I got drenched due to rain and due to this I have had a high fever since night. The fever is so high that I am unable to come to college.

Therefore, Mr. Principal is requested to please grant me leave for 3 days at the earliest, for which I will always be grateful to the sir.

(your obedient student)

Name – Ankit Kumar

Class – 12

Roll Number – 311(D)

School – R.K College Madhubani

Signature – Ankit Kumar

english me Fever ke liye application kaise likhe
Fever ke liye application in English

Fever ke liye Application लिखने के फायदे

अगर कोई व्यक्ति पत्र लिखता है तो कुछ ना कुछ कारणों से लिखता है, वह पत्र यह सोचकर लिखता है कि इस पत्र से उस व्यक्ति का कार्य पूरा होगा अगर इस पत्र को लिखने तथा भेजने के बाद आपके द्वारा पत्र में लिखा काम संपन्न होता है तो इससे आपका फायदा होता है।

Fever ke liye पत्र लोग तभी लिखते हैं जब उनको बुखार हो और उन्हे छुट्टी की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में अगर पत्र लिखकर भेजा जाए तथा छुट्टी मिल जाए तो आपको फायदा हो सकता है।

इन सभी बातों से यह साफ पता चलता है कि बुखार के लिए पत्र लिखने का यही फायदा है कि उससे आपको अवकाश प्राप्त हो सकता है।

Fever ke liye Application के महत्व

आपके संस्थाओ तक अपनी समस्याओं को पहुंचाने में इस पत्र का प्रमुख योगदान होता है क्योंकि यह पत्र ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं चाहे आपको 2 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता हो या फिर 5 दिनों की आप इस पत्र को लेकर जमा करेंगे तभी आपको अवकाश प्राप्त होगा।

अधिकारी से संपर्क करने के लिए इस पत्र की आवश्यकता होती है ताकि यह पत्र उनके पास जाए तथा वह इन में लिखी समस्या को पढ़कर उसका समाधान निकालें।

FAQ

Q.1) बुखार होने पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

Answer :- अगर आपको बुखार है और आप प्रार्थना पत्र लिखकर अवकाश प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रार्थना पत्र में पत्र के नियमों को ध्यान में रखते हुए सारी जानकारियां लिखें साथ में अपने अवकाश की अवधि को अंकित करें। सब कुछ लिखने के बाद नीचे हस्ताक्षर करें और पत्र को जमा कर दें।

Q.2) मैं स्कूल में बुखार के लिए छुट्टी का आवेदन कैसे लिखूं ?

Answer :- बुखार के लिए आवेदन लिखने का तरीका एक जैसा ही है वह चाहे स्कूल के लिए हो या ऑफिस के लिए। इस पोस्ट में हमने सारे तरीके बताएं हैं आप या तो उसे कॉपी कर सकते हैं या उसे देखकर स्वयं लिख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि fever ke liye application kaise likhe इस पोस्ट में हमने Fever ke liye Application लिखने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जैसे :- फीवर के लिए एप्लीकेशन क्या है, फीवर के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके, फीवर के लिए एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट, फीवर के लिए एप्लीकेशन के महत्व, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि fever ke liye application kaise likhe

इसे भी पढ़ें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment