दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि True balance se Loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि true balance se Loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो बताएंगे ही कि True balance se Loan kaise le साथ ही इससे जुड़ी सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- True balance क्या है, True balance कितना लोन मिलता है, True balance से लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है, ट्रू बैलेंस लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको लोन मिल जाएगा तथा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि True balance se loan kaise le
True Balance क्या है
True balance एक लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। यहां आपको 5,000/- से 50,000/- तक का instant लोन मिल जाता है जिस लोन की राशि को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते हैं।
यह एप्लीकेशन Google playstore पर मुफ्त से उपलब्ध है जिसे आप अपनी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं तथा उसका इस्तेमाल करके कभी भी लोन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको मुख्यता पर्सनल लोन प्रदान करती है यह आपके cibil score के आधार पर लोन प्रदान करती है जितना ज्यादा आपका cibil score होगा उतना ज्यादा अमाउंट आपको लोन के तौर पर दिया जाएगा।
यह एप्लीकेशन मुख्यतः उन लोगों के लिए उपदाई है जिनको पैसे की सख्त जरूरत होती है और बैंक लोन देने से मना कर देता है। अगर किसी व्यक्ति को पैसे की जरूरत है और उनको कहीं से पैसे नहीं मिल पाते हैं इस स्थिति में आपको यहां से लोन मिल सकता है।
App Name | True Balance |
Size | 30 MB |
Available On | Playstore & App store |
Rating | 4.4 |
Minimum Loan | 5,000/- |
Maximum Loan | 50,000/- |
Download | 50 M+ |
Other Features | Wallet, Recharge & Bill paymeny |
Download Link | Click Here |
इस एप्लीकेशन से लोन लेना काफी आसान है आपको बस 5 मिनट में अपना आधार कार्ड तथा पैन कार्ड डिटेल्स डालकर KYC कंप्लीट करनी है इसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा वह बता दिया जाएगा जिसके बाद आधार verification करके तथा अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर send करना है उसके बाद बैंक डिटेल्स डालकर आप पैसा सीधा बैंक अकाउंट में ले सकेंगे।
True Balance से कितना लोन मिल सकता है
जैसा कि मैंने आपको बताया कि True balance एक बेहतरीन instant लोन एप्लीकेशन है और यह मुख्यतः पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यहां से आप दो प्रकार के लोन ले सकते हैं पहला – Cash loan तथा दूसरा – Level up loan
जब आप app को खोलेंगे तो ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे cash loan तथा level up loan, cash लोन पर क्लिक करके आप 50,000/- तक का लोन ले सकेंगे और level up लोन पर क्लिक करके आप 15,000/- तक का लोन ले सकेंगे।
कैश लोन लेने के लिए आपको अपनी अकाउंट की statement सबमिट करनी होती है अगर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग है तो आप सम्मिट करके लोन ले सकते हैं परंतु लेवलअप लोन लेने के लिए केवल आपको आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की डिटेल सबमिट करनी होती है।
आप अपनी इच्छा के हिसाब से लोन ले सकते हैं चाहे वह cash loan हो या level up loan, इस एप से लोन लेने के पहले भी दो तरीके मैंने बताया हुआ है आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
True balance से लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज
True balance के माध्यम से पर्सनल लोन चाहे वह कैश लोन हो या लेवल अप लोन, लिया जा सकता है परंतु हम सभी जानते हैं कि इंस्टेंट लोन एप केबल आप के दस्तावेजों तथा सिविल स्कोर के आधार पर लोन देती है। True balance से लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार है :-
- आपके पास आपका आधार कार्ड अवश्य हो।
- आपके पास आपका पैन कार्ड का होना भी आवश्यक है
- लोन लेते समय आपके पास आपकी सेल्फी का भी होना जरूरी है।
- आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड अवश्य हो।
True balance से लोन लेने के लिए Eligibility
True balance से लोन लेने के लिए एप के द्वारा कुछ eligibility criteria रखा गया है तथा उसपर खरा उतरने वाले व्यक्ति को ही लोन दिया जा सकता है। ट्रू बैलेंस लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है :-
- आप एक भारतीय नागरिक हो।
- आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
- आपके पास आपका पैन कार्ड हो।
- आपके सारे documents में डिटेल एक समान हो।
- आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
- आपके पास कुछ ना कुछ सोर्स ऑफ इनकम हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
- आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक stable इंटरनेट कनेक्शन हो ।
- आपका cibil score 750+ हो।
- आपके area में इनकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।
True Balance se Loan kaise le ( तरीका )
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि True balance आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड कराता है और इस लोन एप से आप मुख्यतः दो प्रकार के लोन ले सकते हैं :-
- Cash Loan
- Level Up Loan
True Balance से Cash लोन कैसे लें
True balance एप आपको कैश लोन के तहत 50,000/- तक का लोन प्रदान करती है जिसे आप सीधा अपने दिए गए बैंक अकाउंट में ले पाएंगे। यहां से कैश लोन लेने के लिए तरीके निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले True balance ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
- अब app को खोलें तथा homepage पर आए।
- यहां आपको दो ऑप्शन मिलेगा cash loan तथा level up loan, कैश लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको लोन अमाउंट तथा EMI का month सेट करना है।
- अगले पेज में आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी है तथा सबमिट करना है।
- इतना करने के बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए चला जाएगा तथा कुछ समय बाद आपको अप्रूव्ड का मैसेज आएगा।
- जैसे अप्रूव हो जाता है आपको online banking के माध्यम से अपना बैंक statement सबमिट करनी है।
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर तथा IFSC कोड डालनी है।
- जिसके बाद आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी।
True balance से Level up लोन कैसे लें
कैश लोन के अलावा ट्रू बैलेंस आपको लेवल अप लोन भी प्रदान करती है जिसमें ना ही आपको बैंक स्टेटमेंट अपलोड करनी है और ना ही ज्यादा समय बितानी है। इस ऑप्शन से आपको 15,000/- तक का लोन मिल सकता है और वह भी केवल 5 मिनट में आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
यह लोन राशि समय तथा repayment के साथ बढ़ती जाएगी अगर आपको शुरू में कम राशि मिलती है तो रीपेमेंट के बाद आपको उससे दोगुनी राशि मिलेगी। ट्रू बैलेंस से लेवल अप लोन लेने के तरीके इस प्रकार है :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस में True balance ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
- अब उस ऐप को खोलें तथा homepage पर आए।
- यहां आपको level up लोन का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको अपना आधार तथा पैन डिटेल्स बारी-बारी से fill करके verify करनी है।
- अब आपको आपकी लिमिट बताई जाएगी जिसके बाद बैंक की डिटेल डालें।
- इसके बाद आपकी लोन राशि सीधा आपके खाते में भेज दी जाएगी।
True balance लोन का Repayment कैसे करें
True balance App से लोन लेते समय या लोन लेने के बाद जब आप ऐप को खोलेंगे तो आपको रीपेमेंट का डेट दिखाया जाएगा उस डेट से पहले या उस डेट को आप कभी भी समय लिए गए लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
अगर आप उस date तक लोन का repayment नहीं करते तो आपको fine तो लगेगा ही बल्कि आपका cibil score भी खराब होगा। इस ऐप से लिए गए लोन का रीपेमेंट आप नीचे बताए गए तरीके से कर सकते हैं :-
- सबसे पहले True balance ऐप को खोले तथा ऐप की होम पेज पर आएं।
- यहां होम पेज पर ही आपको रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना पेमेंट method जैसे – Paytm, Phonepe, UPI, Debit card, Credit card, Net banking, इत्यादि सेलेक्ट करें।
- अब उस पेमेंट method के माध्यम से पेमेंट कंप्लीट करें।
- पेमेंट कंप्लीट होते ही खुद से पेज refresh होगा और पेमेंट paid हो जाएगा।
Note :- पेमेंट करते समय पेज को refresh या बैक बटन बिल्कुल मत दवाएं इससे पेमेंट fail हो सकता है तथा पैसा खाते से कर सकता है।
True balance लोन एप से loan लेने के फायदे
यहां से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित फायदे हैं :-
- True balance से आप 50,000// तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- इस ऐप से आप दो प्रकार का लोन ले सकते हैं।
- ट्रू बैलेंस आपको level up लोन भी प्रदान करता है जो केवल kyc के आधार पर दिया जाता है।
- इस app की minimum लोन राशि 5,000/- है।
- इस एप से केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन लिया जा सकता है।
- ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस ऐप से केवल 5 मिनट में सारा प्रोसेस कंप्लीट करके लोन ले सकते हैं।
- True balance आपको लंबे समय अंतराल के लिए लोन प्रदान करता है।
- इसके repayment के लिए आप खुद से आसान किस्तों का चुनाव कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन RBI के द्वारा NBFC सर्टिफाइड है।
True Balance एप की अन्य सुविधाएं
True balance अपने user को इनके अलावा और कई सारी सुविधाएं प्रदान करती है जैसे :- मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, लोन पेमेंट, फास्टैग रिचार्ज, वॉटर बिल पेमेंट, गैस बुकिंग, इत्यादि
इस ऐप को आप पेमेंट एप की तरह भी उपयोग कर सकते हैं जहां से आप हर प्रकार का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं साथ ही इस ऐप को आप वॉलेट की तरह भी उपयोग में ला सकते हैं जहां से आप हर प्रकार का लेनदेन कर सकते हैं।
साथ ही साथ यह एप्लीकेशन पैसे कमाने का भी एक बेहतरीन जरिया है यहां से आप महीने का हजारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं। पैसे कमाने का मुख्य माध्यम है Refer & Earn, अपने दोस्तों को इस ऐप के बारे में बता कर तथा लोन दिला कर आप कमीशन जनरेट कर सकते हैं और कमाए गए पैसों को आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
True Balance की तरह और Loan Apps
App | राशि | Link |
---|---|---|
Kissht | 30,000/- | Apply Now |
Branch | 50,000/- | Apply Now |
M-pokket | 30,000/- | Apply Now |
Kreditbee | 3,00,000/- | Apply Now |
Navi | 2,50,000/- | Apply Now |
Dhani | 1,00,000/- | Apply Now |
Nira | 70,000/- | Apply Now |
Cashe | 1,00,000/- | Apply Now |
Money View | 1,00,000/- | Apply Now |
Easy Salary | 30,000/- | Apply Now |
Smart Coin | 50,000/- | Apply Now |
Money Tap | 60,000/- | Apply Now |
Paytm | 60,000/- | Apply Now |
FAQ
Q.1) आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?
Answer – अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो True balance आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है यहां से आधार कार्ड से 50,000/- तक का लोन आसानी से ले सकते हैं और वह भी ऑनलाइन तरीकों से सीधा अपने बैंक अकाउंट में।
Q.2) True balance से कितना लोन मिलता है ?
Answer – True balance से आप 5,000/- से 50,000/- तक का instant पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेने के लिए अपना आधार तथा पेन डिटेल fill करके KYC करनी होती है जिसके बाद 5 मिनट के अंदर पैसा सीधा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
Q.3) True balance से लोन कैसे लें ?
Answer – True balance से लोन लेने के लिए पहले ऐप को इंस्टॉल करके अपने नंबर से लॉगिन करें, cash loan या level up loan में से किसी एक को चुनें, अपने सारी इनफार्मेशन डाले तथा KYC कंप्लीट करें। लोन अप्रूव होने के बाद अपना बैंक डिटेल fill करें जिसके बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि True balance se Loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- True balance क्या है, True balance कितना लोन मिलता है, True balance से लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है, ट्रू बैलेंस लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से True Balance Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि True balance se Loan kaise le
इसे भी पढें :-