Airtel me data loan kaise le (Airtel me Talktime Loan kaise le) के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है,
आज की इस नई पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि airtel me data loan kaise le या airtel me talktime loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि airtel me data loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि airtel me data loan kaise le या airtel me talktime loan kaise le साथ ही इससे जुड़ी सारी जानकारियां देंगे जैसे :- किस-किस को एयरटेल में डाटा लोन मिल सकता है, एयरटेल में कितना का डाटा लोन मिलता है, एयरटेल में डाटा लोन लेने के क्या फायदे हैं, एयरटेल डाटा लोन लेने के लिए क्या चाहिए, इत्यादि।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको आसानी से एयरटेल डाटा लोन भी मिल जाएगा साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि airtel me data loan kaise le या airtel me talktime loan kaise le
Airtel Data Loan क्या है ?
हम और आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि एयरटेल भारत का सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाला मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर है जिसकी शुरुआत सन 1995 में हुई थी, तब से लेकर आज तक यह निरंतर अपनी सुविधा यूज़र को देता आ रहा है। यह यूजर को 2G, 3G, 4G इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान कर रहा है जिसकी मदद से लोग आज बिना रुके इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में एयरटेल नें डाटा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है जिसको जानकर आप खुश हो जाएंगे। एयरटेल के फाउंडर ने डांटा लोन की शुरुआत की है जिसके द्वारा आपको लोन के तौर पर डाटा दिया जाएगा।
अगर आपका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है और आपके पास डाटा नहीं है तो आप डाटा लोन ले सकते हैं जिसे आप बाद में चुका सकते हैं।
यह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा असरदार है जो लोग अनलिमिटेड पैक का इस्तेमाल नहीं करते या वह लोग जिनका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो जाता है और वह किसी कारणवश उस समय अपना मोबाइल रिचार्ज नहीं कर सकते।
कई बार हम किसी ऐसे जगह पर जाते हैं जहां रिचार्ज कराने की कोई सुविधा नहीं होती और इंटरनेट हमारे पास नहीं होने की वजह से हम अपने Phone pe या Google pay से रिचार्ज नहीं कर पाते, ऐसी स्थिति में हम एयरटेल डाटा लोन का उपयोग कर सकते हैं तथा जब हमारे पास पैसे हो जाए हम किसी तरह अपना मोबाइल रिचार्ज कर पाए तो उस loan को आसानी से चुका सकते हैं। इसी तरह हमारा काम भी पूरा हो जाता है और हम आसानी से लोन का repayment भी कर पाते हैं।
Airtel Data Loan कैसे काम करता है ?
एयरटेल डाटा लोन उन सभी यूजर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जो लोग एयरटेल सिम को उपयोग करते हैं। जब आपको डाटा की जरूरत होती है और आप अपने फोन का रिचार्ज नहीं करवा पाते उस समय आप एयरटेल से डाटा लोन ले सकते हैं।
जब आप लोन के लिए आग्रह करते हैं तो आपके उस नंबर पर एयरटेल के द्वारा डाटा भेज दिया जाता है जिससे आप उसकी निश्चित समय तक उपयोग कर सकते हैं, उपयोग करने के उपरांत आपको उस लोन की राशि को चुकाने की आवश्यकता होती है।
इस लोन की राशि जिसे आपने उपयोग किया उसे चुकाने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है आप उसे कभी भी अपनी सुविधानुसार चुका सकते हैं।
किस-किस को Airtel Data Loan मिल सकता है ?
एयरटेल डाटा लोन उन सभी यूजर को आसानी से दिया जाता है जिनके पास एयरटेल प्रीपेड sim है यानी वह लोग जो अपने मोबाइल में एयरटेल प्रीपेड सिम का उपयोग Calling, SMS, Internet यूज के लिए करते हैं वह आसानी से एयरटेल डाटा लोन का आनंद ले सकते हैं।
एयरटेल डाटा लोन खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अनलिमिटेड पैक का इस्तेमाल नहीं करते, जो लोग अक्सर टॉकटाइम रिचार्ज करते हैं या फिर जो लोग कभी-कभी डाटा का इस्तेमाल करते हैं, उन लोगों की सुविधा के लिए इसे तैयार किया गया है ताकि डाटा की जरूरत होने पर वह लोग लोन ले सके।
Airtel में कितना Data Loan मिलता है ?
एयरटेल की डाटा लोन की लिस्ट में तीन प्रकार के लोन को शामिल किया गया है :-
1.) ₹10 का airtel data loan
एयरटेल की तरफ से मिलने वाले डाटा लोन की लिस्ट में पहला डाटा लोन ₹10 से शुरू होता है इस लोन के तहत आपको ₹10 की डाटा दी जाती है मौजूदा समय के हिसाब से जो डाटा की cost होती है उसी प्रकार की डाटा आपको प्रदान की जाती है। इन data को आप उसके निश्चित समय अवधि के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं तथा जब उसका समय खत्म हो जाता है बचा हुआ डाटा व्यर्थ हो जाता है।
2.) ₹20 का airtel data loan
एयरटेल की तरफ से मिलने वाले डाटा लोन की लिस्ट में दूसरा डाटा लोन ₹20 का होता है इस लोन के तहत आपको ₹20 के हिसाब से डाटा दिया जाता है। उस समय में जो डाटा की कॉस्ट होती है उसी हिसाब से आपको डाटा प्रदान किया जाता है जिसे आप उसकी निश्चित अवधि तक उपयोग कर सकते हैं तथा जब उसका समय खत्म हो जाता है वह डाटा आपके काम का नहीं रह पाता।
3.) ₹50 का airtel data loan
एयरटेल की तरफ से मिलने वाले सबसे बड़े तथा आखरी डाटा लोन ₹50 का होता है इससे ज्यादा का डाटा लोन आप नहीं ले सकते हैं। इसके तहत आपको ₹50 का वर्तमान समय के हिसाब से डाटा दिया जाता है जिससे जिससे आप उस डाटा की वैलिडिटी के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं तथा जब उसकी समय अवधि समाप्त हो जाती है आपसे बचा हुआ डाटा वापस ले लिया जाता है।
Airtel Data Loan की Eligibility
एयरटेल डाटा लोन का आनंद लेने के लिए आपके साथ कुछ शर्तें रखी जाती है जिस शर्तों पर खरा उतरने के उपरांत ही आप एयरटेल डाटा लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी शर्ते निम्नलिखित हैं :-
- आप एक एयरटेल प्रीपेड कस्टमर हो।
- आपकी सिम कम से कम 3 महीने पुरानी अवश्य हो।
- आपके सिम की वर्तमान बैलेंस ₹5 या उससे कम होनी चाहिए।
- आपकी मौजूदा डाटा बैलेंस 10mb या उससे कम हो।
- आप उस समय किसी एयरटेल अनलिमिटेड पैक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो।
- आपके एयरटेल सिम में नेटवर्क अवश्य हो।
- आपकी incoming सेवा चालू हो।
Airtel me Data Loan kaise le ( एयरटेल डाटा लोन लेने के तरीके )
अगर आप एयरटेल डाटा लोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपना मोबाइल ओपन करें तथा Dialpaid खोलें।
- यहां टाइप करें *141*567# या कॉल करें 52141 पर।
- अगर आप कॉल करते हैं तो कॉल पर बताए गए तरीके को फॉलो करके डाटा लोन ले।
- अगर आप डायल करते हैं नेक्स्ट पेज में आपके सामने कुछ ऑप्शंस खुलेंगे।
- यहां आपको 2G, 3G तथा 4G का ऑप्शन खुलेगा जिसे अपने हिसाब से आगे दिए गए नंबर को डालकर सेंड करें।
- नेक्स्ट पेज में ₹10, ₹20 तथा ₹50 का ऑप्शन मिलेगा जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाया जाएगा जिसको पढ़ने के उपरांत conform कर दें।
- आपके कंफर्म करते ही आपका चुना हुआ डाटा लोन आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी।
- अब उस डांटा का इस्तेमाल आप उसके समाप्ति अवधि तक कर सकते हैं।
Airtel Talktime Loan कैसे लें ?
अगर आपको तत्काल टॉकटाइम रिचार्ज की आवश्यकता है तथा आप किसी कारणवश उस समय रिचार्ज नहीं करवा सकते तो आपके पास बेहतर विकल्प उपलब्ध है एयरटेल टॉकटाइम लोन। इस लोन की तहत आपको ₹10, ₹20, ₹30, ₹40 तथा ₹50 तक का टॉकटाइम लोन मिल सकता है जिसे आप नेक्स्ट रिचार्ज पर व्यय कर सकते हैं।
एयरटेल टॉकटाइम लोन लेने के लिए निम्न तरीके को फॉलो करें :-
- अगर आप ₹10 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो अपने फोन की Dailpaid ओपन करें तथा *141*10# टाइप करें और जिस सिम पर लोन लेना चाहते हैं उस सिम से सेंड करें।
- अगर आप ₹20 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो अपने फोन की Dailpaid ओपन करें तथा *141*20# टाइप करें और जिस सिम पर लोन लेना चाहते हैं उस सिम से सेंड करें।
- अगर आप ₹30 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो अपने फोन की Dailpaid ओपन करें तथा *141*30# टाइप करें और जिस सिम पर लोन लेना चाहते हैं उस सिम से सेंड करें।
- अगर आप ₹40 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो अपने फोन की Dailpaid ओपन करें तथा *141*40# टाइप करें और जिस सिम पर लोन लेना चाहते हैं उस सिम से सेंड करें।
- अगर आप ₹50 का टॉकटाइम लोन लेना चाहते हैं तो अपने फोन की Dailpaid ओपन करें तथा *141*50# टाइप करें और जिस सिम पर लोन लेना चाहते हैं उस सिम से सेंड करें।
लिया गया Airtel Loan कैसे चुकाएँ ?
अगर आपने एयरटेल डाटा लोन या टॉकटाइम लोन का उपयोग किया है और अब आप यह जानना चाहते हैं कि इसे किस तरह से व्यक्त किया जाता है तो आइए जानते हैं :-
एयरटेल से लिया गया लोन आपके नेक्स्ट रिचार्ज पर अपने आप कट जाता है अगर आपने ₹10 का डाटा लोन या टॉकटाइम लोन लिया है तो अगर आप ₹50 का रिचार्ज करते हैं तो ₹13 आपके बैलेंस से खुद से कट जाएगा और आपका बैलेंस ₹37 बच जाएगा।
अगर आप नेक्स्ट रिचार्ज अनलिमिटेड पैक वाले करवाते हैं तो जितना डाटा आपको मिला था उतना डाटा आपके Daily Data Limit से कट जाएगा, इस प्रकार आपके लोन का रीपेमेंट होगा।
इसे भी पढें :-
- मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- हिन्दी में Application कैसे लिखें
- TC Application हिन्दी में कैसे लिखें
- Bank के लिए Application कैसे लिखें
Airtel से Loan लेने के फायदे
एयरटेल से लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं :-
- इसके माध्यम से आप data loan या talktime दोनों प्रकार का loan ले सकते हैं।
- यह लोन आप कभी भी और कहीं भी आसानी से ले सकते हैं।
- लिए गए data या talktime loan repayment की कोई समस्या नहीं होती यह खुद कर लेता है।
- आपके लिए गए लोन का रीपेमेंट आपके नेक्स्ट रिचार्ज पर काट लिया जाता है।
- इस लोन के तहत आप ₹10 से ₹50 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
FAQ
Q.1) Airtel data loan में कितना डाटा मिलता है ?
Answer – एयरटेल में आप ₹10 से ₹50 तक का data loan ले सकते हैं और यह डाटा उस समय के प्राइस के हिसाब से आपको आपके नंबर पर भेज दिया जाता है जिसे आप अपने नेक्स्ट रिचार्ज पर pay कर सकते हैं।
Q.2) Airtel Talktime Loan कितने तक का होता है ?
Answer – Airtel Talktime Loan ₹10 से ₹50 तक का होता है जिसे आप अपने next रिचार्ज तक यूज कर सकते हैं तथा जब आप रिचार्ज कराते हैं तो आपका लिया गया लोन इंटरेस्ट के साथ आपके बैलेंस से काट लिया जाता है।
Q.3) Airtel data loam कैसे लें ?
Answer – Airtel data loam लेने के लिए अपने फोन की Dailpaid में *141*567# टाइप करें या 52141 पर कॉल करें, आगे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले।
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि airtel me data loan kaise le तथा airtel me talktime loan kaise le इसके अलावा हमने काफी कुछ जाना जैसे :- एयरटेल डाटा लोन क्या है, एयरटेल डाटा लोन कैसे काम करता है, किस-किस को एयरटेल लोन मिल सकता है, लोन लेने के फायदे क्या है, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको काफी अच्छी जानकारियां मिली होगी और आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे कि airtel me data loan kaise le या airtel me talktime loan kaise le