5 minute Me loan Kaise le के इस पोस्ट में आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि 5 minute Me loan Kaise le
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 5 minute Me loan Kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि 5 मिनट में लोन कैसे लें साथ ही इससे जुड़ी सारी जानकारी भी देंगे जैसे :- लोन की आवश्यकता हमें क्यों होती है, लोन हमें कब लेना चाहिए, लोन कहां से लेना चाहिए, लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज क्या है, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको लोन मिल ही जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि 5 minute Me loan Kaise le
Loan की आवश्यकता हमें कब होती है
लोन की आवश्यकता हर व्यक्ति को पूरे जिंदगी में कभी ना कभी अवश्य होती है चाहे वह गरीब व्यक्ति हो या अमीर व्यक्ति सभी लोग लोन लेना चाहते हैं और उनके लोन लेने का उद्देश्य भी अलग-अलग हो सकता है।
लोन लेने की आवश्यकता हमें उस समय सबसे ज्यादा होती है जब हमें किसी काम के लिए पैसे चाहिए होते हैं परंतु हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं।
हम पैसों के लिए इधर-उधर भटकते हैं दोस्तों से मांगते हैं, रिश्तेदारों से भी मांगते हैं, यहां तक कि हम ब्याज देने के लिए भी तैयार रहते हैं परंतु हमें लोन नहीं मिल पाता। उसी स्थिति में हमें एक ही रास्ता नजर आता है लोन लेना परंतु हम सभी को पता है कि बैंक से लोन लेना कितना मुश्किल है और हर कोई बैंक से लोन नहीं ले पाता।
बैंक से लोन हमें तभी मिलता है जब हमारे पास job हो, हम कहीं ना कहीं से पैसे कमा पा रहे हो, ऐसी स्थिति में हम कभी भी लोन ले सकते हैं परंतु अगर हम एक student है या हमारे पास किसी भी प्रकार के fixed income source नहीं है तो फिर हम किसी भी बैंक के द्वारा लोन नहीं ले सकते क्योंकि कोई भी बैंक हमें लोन देने से साफ मना कर सकती है।
ऐसी स्थिति में हमें काफी दुख होता है तथा हमें कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है इसका उपाय हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं ताकि आप आसानी से बिना किसी income proof के लोन ले सकेंगे।
Loan की आवश्यकता हमें क्यों होती है
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि लोन की आवश्यकता हर व्यक्ति को हो सकती है किसी को व्यापार के लिए लोन चाहिए, किसी को पढ़ाई के लिए लोन चाहिए, किसी को पर्सनल लोन चाहिए, तो किसी को इलाज के लिए लोन चाहिए,
हम सभी लोन के चारों और गिरे हैं और हम लोन लेना चाहते हैं ऐसे में हम तलाश करते हैं किसी ऐसे लोन कंपनी की जो हमें आसानी से बिना रोक-टोक के लोन दे सके।
पहले तो हम अपने आस-पड़ोस से पैसे लेने की कोशिश करते हैं, अपने दोस्तों से पैसो की मांग करते हैं, अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगते हैं, उसके बाद आपने पड़ोसी से पैसे मांगते हैं और ऐसा भी देखा गया है कि हमें कोई भी पैसा देने के लिए मना कर देता है ऐसे समय में हमें लोन की आवश्यकता समझ आती है।
Loan हमें कब लेना चाहिए
लोन काफी प्रकार के होते हैं पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, हेल्थ लोन, Home loan इत्यादि। हर इंसान लोन लेना चाहता है ताकि वह उन पैसों को यूज करके कोई ऐसा काम करें जिसे करने की इच्छा काफी दिनों से उसके मन में है परंतु पैसों की कमी के कारण वह उस काम को नहीं कर पाता।
लोन हमें उस स्थिति में लेना चाहिए जब हम ऐसी मुसीबत में हो जहां से निकलना काफी मुश्किल हो और कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा हो। बिना जरूरत के किसी को भी लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि लोन ऐसी चीज है जो आपको हमेशा मानसिक चिंता से घिरी रखती है।
लोन कब ले :-
किसी भी व्यक्ति को लोन तब लेना चाहिए जब हमें पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए, जब हमें इलाज के लिए पैसे चाहिए, जब हमें व्यापार के लिए पैसे चाहिए, जब हमें शादी के लिए पैसे चाहिए।
लोन कब ना ले :-
किसी भी व्यक्ति को लोन लेने से कतराना चाहिए जब उन्हें घर के खर्चे के लिए पैसे चाहिए, जब उन्हें कोई सामान खरीदना हो, जब उनको अपनी जरूरतों को पूरा करना हो, जब उन्हें घूमने जाना हो।
Loan कहां से लें
लोन का दूसरा नाम है कर्ज या उधर अगर आप किसी व्यक्ति से कर्ज लेते हैं और वह व्यक्ति आपसे ब्याज लेने वाला है तो उस उधार या कर्ज को व्यापारिक भाषा में लोन कहा जाता है। यह पैसा या तो आप अपनी पड़ोसी से ले सकते हैं, दोस्तों से ले सकते हैं, रिश्तेदारों से ले सकते हैं या किसी बैंक से ले सकते हैं इन सभी जगहों से अक्सर लोग लोन लेते हैं तथा अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं।
परंतु इन सभी के अलावा एक और माध्यम है जहां से आप लोन ले सकते हैं और वह है Mobile Applications, इन मोबाइल एप्स के माध्यम से आप घर बैठे 5 मिनट में अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि को पा सकते हैं और इस तरीके में आपको कहीं जाना भी नहीं है।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ मोबाइल एप्स के बारे में बताएंगे जहां से आप आसानी से लोन ले पाएंगे तथा इसके बाद आपको यह खयाल कभी नहीं आएगा कि 5 minut Me loan Kaise le
Loan लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज
लोन लेने की इच्छा रखने वाले लोगों को यह पता होना चाहिए कि आखिर लोन के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ताकि हम उन दस्तावेजों को साथ रख सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास इन दस्तावेज का होना आवश्यक है :-
- आपके पास आपका आधार कार्ड अवश्य हो।
- आपके पास आपका पैन कार्ड का होना भी आवश्यक है
- लोन लेते समय आपके पास आपकी सेल्फी का भी होना जरूरी है।
- आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके पास स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड अवश्य हो।
- अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो आपके पास आपकी इनकम स्लिप अवश्य हो।
लोन लेने के लिए Eligibility
दस्तावेजों के बारे में जानने के बाद आपको इसकी eligibility criteria के बारे में भी जानना जरूरी है। आपको यह पता होना चाहिए कि इन मोबाइल एप से लोन लेने के लिए criteria क्या होती है जिसपर आपको खरा उतरना होगा तभी आप यहां से आसानी से लोन ले सकेंगे।
इन एप्स से लोन लेने के लिए Criteria निम्न है :-
- आप एक भारतीय नागरिक हो।
- आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
- आपके पास आपका पैन कार्ड हो।
- आपके सारे डाक्यूमेंट्स में डिटेल एक समान हो।
- आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
- आपके पास कुछ ना कुछ सोर्स ऑफ इनकम हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
- आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक टेबल इंटरनेट कनेक्शन हो ।
- आपका सिविल ठीक-ठाक हो।
- आपके एरिया में इनकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।
मोबाइल से 5 मिनट में लोन कैसे लें (5 minute Me loan Kaise le)
अब मैं आपको उन सभी प्रचलित मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप आसानी से 5 मिनट में लोन ले सकते हैं। यहां से आप Personal loan, Business loan, Health loan तथा Education loan बड़े ही आसानी से ले सकते हैं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन से ऐप्स है जहां से आप घर बैठे अपने मोबाइल से 5 मिनट में लोन ले सकते हैं।
- True Balance
- M-Pokket
- Branch
- Kredit Bee
- Navi
- Paytm Postpaid
True Balance से 5 मिनट में लोन कैसे लें
इस एप्लीकेशन में आपको दो प्रकार का लोन मिलता है पहला cash loan, दूसरा levelup loan। Cash loan से आप 50000 तक का लोन ले सकते हैं तथा levelup loan से आप 15000 तक का लोन ले सकते हैं। cash loan को लेने के लिए आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होती है जैसे :- आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, नाम, पता, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, इत्यादि।
परंतु levelup loan को आप केवल KYC करके यानी आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल डालकर ले सकते हैं। इस लोन को आप कुछ simple EMI के माध्यम से ब्यय कर सकते हैं। इस एप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करें :-
- सबसे पहले True Balance ऐप को इंस्टॉल करें तथा ओपन करके अपने नंबर से sign up करें।
- होम पेज पर आने के बाद cash loan या levelup loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में अमाउंट सेलेक्ट करें तथा emi का month सेट करें।
- अब continue करें तथा नेक्स्ट पेज में अपनी पर्सनल डीटेल्स डाले फिर KYC करें तथा नेक्स्ट करें।
- अगले पेज में आपको बताया जाएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा।
- नेक्स्ट पेज में आपको आपके बैंक स्टेटमेंट सबमिट करना होता है जिसे आप ऑनलाइन बैंकिंग से सबमिट कर सकते हैं।
- अब आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर डालना है जिसके बाद आपको पैसा भेज दिया जाएगा।
Click to Download True Balance App
Note :- अगर आप levelup loan पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने आधार नंबर तथा पैन नंबर डालना है जिसके बाद आपको आपका लिमिट दिखाया जाएगा और उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकेंगे।
M-pokket से 5 मिनट में लोन कैसे लें
यह एप्लीकेशन खासकर Student के लिए बनाया गया है और मुख्यतः स्टूडेंट ही इस एप से लोन लेते हैं। स्टूडेंट यहां से केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा स्टूडेंट कॉलेज आईडी कार्ड पर 30,000 तक का लोन ले सकता है। इसके अलावा जो जॉब करते हैं या व्यापार करते हैं वह भी लोन ले सकते हैं जिसे वह आसान किस्तों में चुका सकते हैं। यहां से लोन लेने के लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले M-pokket ऐप को इंस्टॉल करें तथा ओपन करके अपने नंबर से लॉगिन करें।
- नेक्स्ट पेज में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन डाले फिर KYC कंप्लीट करें तथा नंबर verify करें।
- नेक्स्ट पेज में अपने कॉलेज/स्कूल के आईडी कार्ड का पिक्चर अपलोड करें।
- अब आपको कुछ समय बाद आपका लिमिट दिखाया जाएगा।
- अगले पेज में अपना बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालें या अपना पेटीएम आईडी सबमिट करें।
- यह सब कंप्लीट करने के बाद अपने लिमिट को अपने खाते में सेंड करें जिसके 30 मिनट के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में चला जाएगा।
Click to Download M-pokket App
Use Code get $500 extra – REF2955424
इसे भी पढ़ें :-
Branch से 5 मिनट में लोन कैसे लें
यह एप्लीकेशन आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड कराता है, जिसके माध्यम से आप 50,000 तक का लोन आसानी से ले सकेंगे। इस लोन अमाउंट को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधा पा सकते हैं तथा आसान किस्तों में इसे ब्यय कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको शुरू में कम लोन देता है तथा जैसे ही आप उसका रिटर्न समय पर कर देते हैं उसके तुरंत बाद यह आपका लिमिट बढ़ाता जाता है।
इस ऐप से लोन लेने के लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले Branch ऐप को इंस्टॉल करें तथा उसमें अपनी अकाउंट create करें।
- अब आप इस ऐप की होम पेज पर होंगे जहां आपको अपने आधार नंबर तथा पैन कार्ड नंबर को बारी-बारी से डालकर verify करना है।
- नेक्स्ट पेज में आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स डाली है जैसे :- नाम, पता, इत्यादि।
- उसके अगले पेज में आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर डालना है तथा verify करना है।
- नेक्स्ट पेज में आपको लिमिट दिखाया जाएगा तथा emi सेट करने को कहा जाएगा।
- सब सेट करने के बाद सेंड करें, अगले 12 घंटे में आपका आवेदन अप्रूव हो जाएगा तथा आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
Click to Download Branch App
Use Code get $1000 extra – ANKIT9519F
Kredit Bee से 5 मिनट में लोन कैसे लें
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां से आप 10,000 से लेकर ₹50,0000 तक का लोन ले सकते हैं यहां से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, हेल्थ लोन, instant लोन ले सकते हैं। यहां से आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से ₹50,0000 तक का लोन ले सकते हैं, लोन की राशि को सीधा बैंक अकाउंट में भेजा जाता है तथा इसका repayment आसान किस्तों में किया जा सकता है।
यहां से लोन लेने के लिए इन तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले Kredit Bee एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें तथा उसमें अपना अकाउंट बनाएं।
- इस ऐप की होम पेज पर आपको काफी सारे लोन के प्रकार मिलेंगे जिसमें से अपनी जरूरत का लोन सेलेक्ट करें।
- अगले पेज में आपसे आपका आधार नंबर तथा पैन नंबर मांगेगा उसे डालें।
- अगले पेज में आपसे आपका नाम, पता, पिन कोड, इत्यादि मांगेगा उसे सही-सही भरे।
- नेक्स्ट पेज में आपको बताया जाएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं, अगर मिलेगा तो आपको नेक्स्ट करना है।
- अब आपको आपका बैंक statement मांगा जाएगा जिसे आप या तो ऑनलाइन बैंकिंग से या बैंक से लाकर सबमिट कर सकते हैं।
- सब कुछ कंप्लीट होने के बाद आपको आपका पैसा अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
Click to Download Kredit Bee App
Note :- अगर आप instant लोन लेते हैं तो उसमें आपसे आपका बैंक स्टेटमेंट नहीं माना जाता है तथा इंस्टेंट लोन में आपको 10,000 का लोन दिया जाता है।
Navi से 5 मिनट में लोन कैसे लें
Navi एक जानी-मानी लोन एप्लीकेशन है जहां से आप 3 लाख तक का पर्सनल लोन, होम लोन तथा हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। यहां से आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं जो आपके बैंक अकाउंट में मिलेगा।
इस ऐप से लोन लेने के लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Navi ऐप को इंस्टॉल करें तथा इसमें अपने मोबाइल नंबर से sign up करें।
- अगले पेज में आप तीन प्रकार के ऑप्शन देख पाएंगे पर्सनल लोन, होम लोन तथा हेल्थ इंश्योरेंस, किसी एक पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आप अपना नाम, पिता का नाम, पता, आधार संख्या, तथा पैन संख्या, इत्यादि डाले तथा सेंड करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको आपकी लोन लिमिट दिखाई जाएगी जिसके बाद आपको आपका बैंक स्टेटमेंट डालना है।
- उसके अगले पेज में आपको EMI डिटेल्स डालकर सबमिट करना है।
- कुछ समय इंतजार करने के बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आपकी लोन राशि भेज दी जाएगी।
Click to Download Navi App
Paytm Postpaid से 5 मिनट में लोन कैसे लें
हम सभी Paytm को काफी दिनों से जानते हैं और काफी लोग तो इसका इस्तेमाल भी करते हैं। इसे लोग एक वॉलेट की तरह उपयोग करते हैं जहां से payment तथा रिचार्ज किया जाता है।
इसी सिलसिले में पेटीएम ने postpaid की सुविधा अपनी यूजर को प्रदान की है जिसके माध्यम से आप 60,000 तक का लोन ले सकेंगे जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन payment के लिए किया जा सकता है और कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप इसके लिमिट को अपने बैंक में भी भेज सकते हैं,लिए गए पैसो को आप 1 महीने में pay कर सकते हैं।
इस लोन का उपयोग करने के लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने Paytm app को ओपन करें तथा लॉगिन करें।
- नेक्स्ट पेज में आप इसकी मेन पेज पर होंगे यहां आपको paytm postpaid का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा जिसको डालने के बाद ओटीपी आपके आधार लिंक नंबर पर आएगा उसे फील करें।
- अगले पेज में अपना पैन नंबर डाले तथा सेंड करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको आपकी लिमिट दिखाई जाएगी जिसके बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Click to Download Paytm App
इन सभी के अलावा और Loan Apps
अगर आपको हमारे बताए गए एप्लीकेशन के माध्यम से लोन नहीं मिल पा रहा है तो आपको और कुछ applications बारे में बताता हूं जिसको आप try कर सकते हैं।
- Dhani
- Nira
- Cashe
- Money View
- Easy Salary
- Lazy Pay
- Smart Coin
- Loan Tap
- Bajaj Finserv
- Money Tap
FAQ
Q.1) मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
Answer – अगर आप 5 मिनट में मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा, लोन ऐप के माध्यम से आप 5 लाख तक का लोन घर बैठे पा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, ऑनलाइन बैंकिंग का होना आवश्यक है।
Q.2) Paytm Postpaid लोन लेने के लिए क्या करें ?
Answer – अगर आप पेटीएम से postpaid लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका पेटीएम यूजर होना जरूरी है, जितने ज्यादा आप पेटीएम से लेन-देन करेंगे आपको इतनी अच्छी लिमिट दी जाएगी। इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट भी जरूरी है जैसे :- आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर तथा पैन कार्ड।
Q.3) क्या 5 मिनट में 50,000 का लोन मिलेगा ?
Answer – जी हां, अगर आपके पास आपका आधार कार्ड तथा पैन कार्ड है तो आप लोन ऐप की मदद से 50,000 का लोन आसानी से ले सकेंगे। इस पोस्ट में मैंने सभी तरीके को विस्तार में बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि 5 minute Me loan Kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- लोन की आवश्यकता हमें क्यों होती है, लोन हमें कब लेना चाहिए, लोन कहां से लेना चाहिए, लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज क्या है, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि 5 minute Me loan Kaise le
इसे भी पढें :-
- Airtel में Data Loan कैसे लें
- Hindi में Application कैसे लिखें
- TC Application कैसे लिखें
- Bank Application कैसे लिखें
- Instagram reels video को Gallery में कैसे save करें