PM Kisan Samman Nidhi Yojana | इस योजना की पूरी जानकारी | 11वीं किस्त कब मिलेगी ?

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि pm kisan samman nidhi yojana क्या है तथा इससे क्या लाभ है

अगर आप भी pm kisan samman nidhi yojana के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें

pm kisan samman nidhi yojana kya hai
PM-Kisan samman nidhi yojana

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको pm kisan samman nidhi yojana के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं साथ ही यह भी बताएंगे कि आप को इसका लाभ कैसे मिलेगा। तो आइए सारी तथ्यों को गहराई से जानते हैं

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ?

pm kisan samman nidhi yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई किसानों के लिए बनी महत्वपूर्ण योजना है,यह योजना भारतीय किसानों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप है इस योजना के तहत सभी किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप कुछ निश्चित मुद्रा दिया जाता है

pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत सन् 2018 में की गई थी और तब से आज तक इस योजना के तहत लाखों किसानों को लाभ मिलता आ रहा है।

इस योजना का सालाना बजट ₹75,000 करोड़ है और हर वर्ष किसानों को इस पूरे बजट का लाभ मिलता है

इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हैक्टेयर (लगभग 4 एकड़) से कम खेती के लिए जमीन है उन किसानों को लाभ देने का तथ्य है।

छोटे तथा मध्यम वर्ग के किसानों के लिए यह योजना काफी लाभकारी है और इसके तहत उनको हर वर्ष एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है। यह योजना इसलिए शुरू की गई ताकि किसानों को होने वाले नुकसान तथा मुश्किलों से कुछ हद तक बचाया जाए

हर साल प्राकृतिक आपदा के तहत लाखों किसानों का फसल बर्वाद हो जाता है क्योंकि लगभग प्रत्येक वर्ष बाढ़ तथा सूखे के कारण लोगों की फसल बर्बाद हो जाती है तथा इस वजह से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर लेते हैं जिनसे उनके परिवारजनों तथा देश को काफी हानि पहुंचती है।

भारत में जितने भी निम्न वर्ग तथा मध्यम वर्ग के किसान हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष खेती में लगने वाले राशि की संकट को झेलना पड़ता है

जब बुवाई का वक्त आता है तो उनके पास उसमें लगने वाले पैसे नहीं होते जिनकी वजह से वह पूरी जमीन पर खेती नहीं कर पाते

इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत की जिसके तहत सभी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती की जमीन है, लाभ के तौर पर ₹6000 सालाना देने का ऐलान किया।

इस योजना के तहत प्रत्येक 4 महीने में किसानों के खाते में ₹2000 भेजा जाता है और पूरे साल में तीन बार दो हजार करके ₹6000 भेजा जाता है ताकि किसानों को होने वाली हानि की छाती पूर्ति की जा सके।

योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
आरंभ दिसंबर 2018
कुल लाभार्थी 12 करोड़ किसान
कुल सालाना बजट 75,000/- करोड़
मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण
आवेदन की स्वीकृति ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
योजना की वर्तमान स्थिति चालू

PM-Kisan योजना में मिलने वाले लाभ

इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास यह जानकारी होनी आवश्यक है कि इस योजना में आपको किस प्रकार का लाभ मिल सकता है, तो आइए जानते हैं

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इस योजना की शुरुआत सन् 2018 में प्रथम बार किया गया था और तब से अब तक इस योजना का लाभ भारत के लगभग सभी किसानों को लगातार मिलता आ रहा है।

इस योजना के तहत हर उस भारतीय किसान के खाते में सालाना ₹6000 भेजा जाता है जो कि एक निम्न वर्ग तथा मध्यम वर्ग के किसान हैं

यह पैसा उनके खाते में 3 किस्तों में भेजा जाता है प्रत्येक 4 महीने पर उन किसानों के खाते में ₹2000 भेजा जाता है। इन लाभ को पाकर किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है जिसकी वजह से उन्हें प्रोत्साहन मिला है और वह अच्छे पैदावार करने में लगे हैं।

पीएम किसान आवेदन के लिए पात्रता

पीएम किसान निधि योजना आवेदन हेतु निम्न शर्तों का पालन करें :-

  • आप एक भारतीय किसान हो,
  • आपके पास आपके जमीन का दस्तावेज अवश्य हो,
  • जिस जमीन का दस्तावेज आपके पास है वह जमीन आप के नाम पर होना चाहिए,
  • आपके पास आधार कार्ड हो जिसमें सारी जानकारियां बिल्कुल सही हो,
  • आपके पास आपके नाम का बैंक खाता होना अनिवार्य है, आवेदन करने वाला किसी सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी नहीं हो,
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए,

PM-Kisan आवेदन हेतु प्रमुख दस्तावेज

पीएम किसान योजना की हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है :-

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए,
  • आपके पास बैंक खाता आपके नाम का होना चाहिए,
  • आपके पास आपके जमीन की रसीद अवश्य हो,
  • आपके पास आपके जमीन का खतौनी तथा खेसरा होना जरूरी है,

आवेदन करने का तरीका

इस योजना के लिए आवेदन कराने के दो तरीके हैं :-

पहला तरीका ऑफलाइन है जिसके द्वारा आप मिलने वाले फॉर्म को भरकर नजदीकी किसान सेवा केंद्र में जाकर जमा कर सकते हैं।

दूसरा तरीका ऑनलाइन है इसके तहत आप चाहे तो किसी साइबर सेंटर जाकर अपनी दस्तावेज को जमा करके ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको कुछ राशि उस आवेदन कर्ता को देना होगा जिसके बाद आपका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा

अगर आप अपने घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले https://pmkisaan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके सामने “new farmer registration” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी सारी डिटेल डालें जैसे :- आधार नंबर, खेसरा नंबर, खतौनी नंबर तथा capcha को वेरीफाई करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने कुछ पर्सनल डिटेल्स डालने का ऑप्शन होगा सभी में अपनी सही जानकारी डालें।
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें अपने आवेदन को सबमिट करने के लिए।

आवेदन में आपका नाम है या नहीं कैसे पता करें

अगर आपने अपने आवेदन को सबमिट कर दिया है और आप जानना चाहते हैं कि आपके आवेदन को स्वीकार किया गया है या नहीं तो आप निम्नलिखित तरीकों से उसकी जांच कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले pmkisaan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद मेन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा farmer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको “लाभार्थी सूची” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप यहां अपना राज्य, जिला, ब्लाक तथा गांव सेलेक्ट करें।
  • अगले पेज में अपना आधार नंबर डालें।
  • अब Get report के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन गलत होने पर कैसे करें सुधार

अगर आपने अपने आवेदन को सबमिट कर दिया है और आपको काफी दिन हो गए आवेदन सबमिट किए फिर भी एक भी किश्त आपके बैंक खाते में नहीं आया है

तो इसकी जांच करने के लिए नीचे दी गई तरीकों को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले pmkisaan.gov.in की साइट पर जाएं।
  • यहां आते ही आपको मेनू पर क्लिक करके “बेनेफिशरी स्टेटस” के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • यहां अपनी आधार नंबर/मोबाइल नंबर डालकर चेक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपकी सारी जानकारियां दिखेगी वहां देखे सारी डिटेल सही है या नहीं।
  • अगर कोई भी डिटेल गलत है या खाली है उसे डाले और दुबारा सबमिट करें।

खाते में पैसे नहीं आने के कारण

अगर आपके खाते में pm kisan samman nidhi yojana के तहत मिलने वाली राशि नहीं आई तो आपको बताता हूं कि आपके क्या-क्या गलती की वजह से पैसे नहीं आए हैं।

खाते में पैसे नहीं आने के निम्न कारण हो सकते हैं :-

  • आपके द्वारा डाली गई आधार नंबर गलत है।
  • आपके द्वारा डाली गई मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
  • आपके द्वारा डाली गई खाता नंबर गलत है या आपकी अपनी नहीं है।
  • आपके घर में पहले से इस योजना का लाभ कोई दूसरा व्यक्ति उठा रहा है।
  • आपके द्वारा भेजी गई जमीन की रसीद आपके नाम पर नहीं है।
  • आप सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी हैं।
  • आपकी उम्र इस लाभ के योग्य नहीं है।

खाते में पैसे नहीं आने पर क्या करें ?

अगर आपने pm kisan samman nidhi yojana का आवेदन सबमिट कर दिया है तथा आपका आवेदन स्वीकृत भी हो गया है फिर भी आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके अपनी जानकारी की जांच कर सकते हैं

अगर आपकी जानकारी गलत नहीं है और फिर भी पैसे नहीं आए तो नीचे बताए गए तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज कराएं

आप चाहे तो शिकायत ऑनलाइन, कॉल करके, या ईमेल करके दर्ज करा सकते हैं

शिकायत करने के लिए helplines

अगर आपको इस योजना से जुड़ी कुछ शिकायत करनी है तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अगर आपको पीएम किसान किसान योजना से जुड़ी कुछ जानकारियां प्राप्त करनी है तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 पर कॉल करें।

इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर- 18001155266 तथा 011-23381092 पर भी बातें कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी जानकारी ईमेल के माध्यम से भी ले सकते हैं जो ईमेल आईडी है- [email protected]

PM-Kisan आवेदन हेतु अलग-अलग राज्य तथा उसके वेबसाइट

राज्य आवेदन के लिए बेवसाइट
बिहार dbtagriculture.bihar.gov.in
झारखंड jharkhand.gov.in/agri
उत्तर प्रदेश upagriculture.com
असम agri.horti.assam.gov.in
छत्तीसगढ़ agriportal.cg.nic.in/
कर्नाटक raitamitra.kar.nic.in
तमिलनाडु tn.gov.in/department/2
उत्तराखंड agrriculture.uk.gov.in
मध्य प्रदेश mpkrishi.mp.gov.in
पंजाब agripb.gov.in
हरियाणा agriharyana.gov.in
राजस्थान agriculture.rajasthan.gov.in
जम्मू कश्मीर jkapd.nic.in
उड़ीसा agriodisha.nic.in
गुजरात agri.gujarat.gov.in
महाराष्ट्र krishi.maharashtra.gov.in
केरल keralaagriculture.gov.in
गोवा agri.goa.gov.in
सिक्किम sikkimagrisnet.org
हिमाचल प्रदेश hpagriculture.com
पश्चिम बंगाल wb.gov.in
तेलंगाना agri.telengana.gov.in/2
अरुणाचल प्रदेश agri.arunachal.gov.in
आंध्र प्रदेश apagrisnet.gov.in

PM-Kisan योजना में हुए कुछ बदलाव

pm kisan samman nidhi yojana काफी दिनों से किसानों को लाभ देता आ रहा है परंतु इस सभी के बीच में कुछ दिनों से काफ़ी फर्जी आवेदन को देखा गया है

इस धोखाधड़ी से बचने के लिए इस योजना में बाकी सभी दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड को जोड़ दिया गया है। अब किसानों को आवेदन जमा करने के लिए बाकी दस्तावेजों के साथ-साथ राशन कार्ड भी देना होगा।

इसके अलावा एक और बदलाव किए गए हैं जिसके तहद पहले उन किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता था जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती की जमीन होती थी परंतु अब उन सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकता है जो कि एक निम्न वर्गीय तथा मध्यम वर्गीय किसान हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त

जैसा कि हम सभी को पता है कि पीएम किसान की दसवीं किस्त जनवरी 2022 में किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है और इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस योजना की 11वीं किस्त सरकार ने जल्द ही किसानों के खाते में भेजने का ऐलान किया है।

योजना से जुरे कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Offline registration Form download Click Here
Check Beneficiary status Click Here
Check Beneficiary list Click Here
Check Aadhaar status Click Here
New Online registration Click Here

आपके कुछ प्रश्न तथा उसके उत्तर

Q-1.) pm kisan samman nidhi yojana की शुरुआत कब हुई थी ?

Answer – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत सन् दिसंबर 2018 में हुई थी।

Q-2.) पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

Answer

Q-3.) पीएम किसान सम्मान निधि योजना के क्या लाभ हैं ?

Answer – यह योजना किसानोंं के के लिए वरदान स्वरुप है तथा इस योजना के तहत किसानों को हर साल उनके खातेे में

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि pm kisan samman nidhi yojana kya hai साथ ही हमने पीएम किसान योजना की सारी जानकारियां प्राप्त की जैसे :- यह योजना क्या है, इसका लाभ कैसे लें, इसके लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे करें, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस जानकारियों से लाभ हुआ होगा तथा आप समझ गए होंगे कि pm kisan samman nidhi yojana Kya hai

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment