(7+ बैंको के) Online Bank Statement kaise nikale 2023

Online Bank Statement 2023 :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि bank statement kaise nikale अगर आप भी जानना चाहते हैं कि bank statement kaise nikale तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि bank statement kaise nikale साथ इसके बारे में और भी जानकारियां प्राप्त करेंगे, जैसे :- बैंक स्टेटमेंट क्या है, बैंक स्टेटमेंट के उपयोग, बैंक स्टेटमेंट के फायदे, बैंक स्टेटमेंट के महत्व, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको बैंक स्टेटमेंट निकालना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि bank statement kaise nikale

Table of Contents

Bank Statement क्या है ?

Online Bank Statement kaise nikale
Bank Statement kaise nikale

बैंक स्टेटमेंट एक प्रकार का Statement है जो बैंकों के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, यह स्टेटमेंट आपके खाते की लेनदेन को दर्शाता है इसमें आपके खाते से निकलने वाले राशि तथा आपके खाते में जमा की गई राशि की विस्तृत जानकारी होती है।

जब भी आप अपने बैंक खाते में पैसा जमा करते हैं या कहीं से कोई पैसा आता है, आप किसी को खाते से पैसा ऑनलाइन भेजते हैं या अकाउंट से पैसा निकालते हैं तो इन सब की जानकारी Account details के साथ आपके अकाउंट की जानकारी में जोड़ दी जाती है ताकि आप यह जान सको कि आपके खाते में उपलब्ध राशि की स्थिति क्या है।

आप चाहे तो इस जानकारी को बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, जब भी आपको इसकी जरूरत हो या आपको खाते की जांच करनी हो आप ले सकते हैं।

Bank Statement निकालने के माध्यम

किसी भी बैंक के बैंक स्टेटमेंट को निकालने के मुख्यतः 5 तरीके होते हैं :-

  • शाखा के द्वारा
  • Online Banking के द्वारा
  • SMS के द्वारा
  • Missed Call के द्वारा
  • ATM के द्वारा

1.) शाखा के द्वारा :-

बैंक स्टेटमेंट को निकालने का सबसे पुराना एवं प्रचलित माध्यम है शाखा के द्वारा, यह तरीका काफी लोगों को पसंद है इस तरीके का उपयोग करके आप भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। इस तरीके में आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर शाखा प्रबंधक से आग्रह करनी होगी और आपको bank statement क्यों चाहिए यह बताना होगा। इन सारी बातों को आपको लिखित रूप में प्रस्तुत करना होगा तब जाकर बैंक कर्मचारी आपके खाते की स्टेटमेंट आपको प्रदान करेंगे।

2.) Online Banking के द्वारा :-

आप अपने खाते की स्टेटमेंट को घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भी बड़े आराम से निकाल सकते हैं, अगर आपके बैंक में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है तथा आपने अपने खाते के लिए इसे active किया हुआ है तो आपको अपने बैंक की बैंक स्टेटमेंट के लिए किसी भी मदद की आवश्यकता नहीं है, आप अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरीके के माध्यम से आप पुराने से पुराने बैंक स्टेटमेंट को कुछ मिनटो में प्राप्त कर सकते हैं।

3.) SMS के द्वारा :-

इन दो तरीकों के अलावा आप SMS के माध्यम से भी अपने बैंक की बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपके फोन में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और आप बैंक नहीं जाना चाहते तो आप घर बैठे अपने नंबर से SMS करके भी बैंक स्टेटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने उस नंबर से SMS करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

आपको उस नंबर से अपने बैंक के द्वारा दिए गए नंबर पर एक एसएमएस सेंड करना होगा जिसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा और इस मैसेज में आपके खाते की पिछली 10 ट्रांजैक्शन की डिटेल्स दी होगी। इस तरीके से आप केवल पिछली 10 ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट ही निकाल पाएंगे।

4.) missed Call के द्वारा :-

इन 3 तरीकों के अलावा आप missed call के द्वारा भी अपने खाते की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, इस तरीके में आपको एक नंबर पर अपने खाते में लिंक मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना होगा जिसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा और उसमें आपके खाते की स्टेटमेंट होगी। यह नंबर आपको आपके बैंक के पासबुक पर मिलेगा आप चाहे तो इसे अपने ब्रांच से या इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

5.) ATM के द्वारा :-

आप चाहे तो अपने बैंक की बैंक स्टेटमेंट को एटीएम मशीन के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, यह तरीका भी काफी लोकप्रिय है जिसका उपयोग काफी लोग कर रहे हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की नजदीकी एटीएम में जाना होगा वहां आप जब कार्ड मशीन में डालेंगे तो आपको काफी सारे विकल्प दिखेंगे, उसमें एक विकल्प bank statement का भी होगा। इस तरीके से आप बिना बैंक गए आसानी से अपने खाते की स्टेटमेंट को ले सकेंगे।

बैंक स्टेटमेंट के उपयोग क्या है ?

  • बैंक स्टेटमेंट के काफी सारे अलग-अलग उपयोग है, इसका काम हमें समय-समय पर पढ़ता रहता है कई बार हमें 3 महीनों, 6 महीनों या पिछले 1 साल के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है जिसके कारण हम इसे प्राप्त करने की विधि के बारे में जानना चाहते हैं।
  • बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता अक्सर उस स्थिति में होती है जब हम किसी प्रकार का लोन लेने की सोचते हैं। लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करते समय लोन कंपनी के द्वारा हमारे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की मांग की जाती है, ऐसी स्थिति में हमें 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट तथा 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना होता है।
  • कई बार हम खुद बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करना चाहते हैं ताकि हम अपने खाते में हो रही लेनदेन की जांच कर सकें अगर आप कोई व्यापारी है तो आपको इसकी जरूरत हिसाब सही करने में पड़ सकती है।
  • आजकल अक्सर लोग ऑनलाइन लोन लेने में रुचि रखते हैं, चाहे कैसा भी लोन हो किसी बैंक से हो या प्राइवेट कंपनियों से हो, घर बैठे लोन मिल जाता है। ऐसे में लोन तभी दिया जाता है जब आपके पास आपका bank statement उपलब्ध हो।

Online Bank Statement kaise nikale

1.) SBI Bank Statement kaise nikale

अगर आपके पास SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) का अकाउंट है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपने खाते के स्टेटमेंट को निकाल सकेंगे।

Online Banking के द्वारा :-

SBI Bank Statement kaise nikale
SBI Bank Statement kaise nikale
  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब सर्च बॉक्स में type करें onlinesbi.online तथा सर्च करें।
  • अब आप अगले पेज में होंगे जहां आपको login पेज मिलेगा।
  • लॉगइन पेज में अपना ऑनलाइन बैंकिंग username तथा password डालें और login के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के बाद आप एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग की मेन पेज पर होंगे।
  • यहां आपको menu का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको सबसे पहले my account & profile का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में start date तथा end date डाले साथ में view या download के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको नीचे go का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

SMS के द्वारा :-

SBI Bank Statement kaise nikale
SBI Bank Statement kaise nikale
  • सबसे पहले अपने डिवाइस की मैसेज बॉक्स को खोलें।
  • अब new message के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में दिए गए नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें “MSTMT” एमएसटीएमटी
  • अब ऊपर नंबर वाले बॉक्स में टाइप करें “09223866666
  • अब अपने बैंक की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से उस मैसेज को send कर दे।
  • मैसेज सेंड होने के कुछ मिनट बाद आपके पास SBI के द्वारा मैसेज भेजा जाएगा जिसमें last 5 ट्रांजैक्शन होगा।

Missed Call के द्वारा :-

SBI Bank Statement kaise nikale
SBI Bank Statement kaise nikale
  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब वहां टाइप करें “09223766666
  • अब अपने बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर से उस नंबर पर कॉल लगाएं।
  • कुछ समय बाद कॉल अपने आप cut हो जाएगा।
  • कॉल cut होने के कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट की ट्रांजैक्शन होगी।

Mobile Banking के द्वारा :-

SBI Bank Statement kaise nikale
SBI Bank Statement kaise nikale
  • सबसे पहले अपने डिवाइस की google playstore को खोलें तथा SBI quick एप्लीकेशन को सर्च करें।
  • अब उस एप्लीकेशन को अपने फोन में install करें।
  • जैसे ही इंस्टॉल हो जाए ऐप को खोलें तथा अपना ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद account service का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में 6 month statement का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपने बैंक में लिंक किया हुआ ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर के द्वारा verify करें तथा send करें।
  • कुछ ही समय बाद आपके email id पर एक mail आएगा जिसमें आपके बैंक का 6 month स्टेटमेंट होगा।

2.) PNB Bank Statement kaise nikale

PNB Bank Statement kaise nikale
PNB Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें pnbindia.in तथा सर्च करें।
  • अगले पेज में आप पीएनबी की ऑफिशियल साइट पर होंगे।
  • अब आपको यहां retail internet banking का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको account statement का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में date range को सेलेक्ट करें तथा view या download के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका bank statement आ जाएगा।

SMS के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की मैसेज बॉक्स को खोलें।
  • अब new message के icon पर क्लिक करें।
  • यहां आपको टाइप करना है “MINSTMT
  • तथा ऊपर दिए गए बॉक्स में डालें “5607040
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेज दे।
  • कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका bank statement होगा।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की dialpad को खोलना है ।
  • अब यहां पर एक नंबर टाइप करें “1800-180-2223”
  • टाइप करने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • कुछ समय में कॉल अपने आप cut हो जाएगा साथ ही आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  • उस मैसेज में आपके बैंक का bank statement होगा।

Mpassbook के द्वारा :-

  • सबसे पहले google playstore से pnb Mpassbook नाम की ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अब उस ऐप में अपना अकाउंट लॉगिन करें।
  • अब अगले पेज में खाते के प्रकार को सेलेक्ट करें।
  • अब खाता संख्या नाम तथा बैलेंस टाइप करें।
  • सब कुछ लिखने के बाद mini statement के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में date range को सेलेक्ट करें तथा statement के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपकी bank statement होगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

3.) BOB Bank Statement kaise nikale

BOB Bank Statement kaise nikale
BOB Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें bankofbaroda.in तथा सर्च करें।
  • अगले पेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन पर क्लिक करना है।
  • अब आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट के मेन पेज पर होंगे। आपको service का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके स्टेटमेंट पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में date range को सेलेक्ट करें view या download के बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने bank statement आ जाएगा।

SMS के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन के मैसेज ऐप को खोलें।
  • अब यहां न्यू मैसेज का icon होगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको दो बॉक्स मिलेगा नीचे वाले में टाइप करें “MINI
  • अब ऊपर वाले बॉक्स में टाइप करें “8422009988
  • इस मैसेज को अपने बैंक की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से send कर दें।
  • सेंड करने के कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके बैंक का स्टेटमेंट होगा।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब यहां टाइप करें “8468001122
  • अब अपने रजिस्टर नंबर से इस नंबर पर कॉल करें।
  • कुछ समय बाद कॉल अपने आप कट जाएगा।
  • साथ में आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका bank statement होगा।

4.) HDFC Bank Statement kaise nikale

HDFC Bank Statement kaise nikale
HDFC Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
  • अब यहां सर्च बॉक्स में टाइप करें hdfcbank.com तथा सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप net banking के home page पर होंगे।
  • यहां आपको नेट बैंकिंग के ऑप्शन को sellect करना है।
  • अगले पेज में login के विकल्प को चुनकर अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें।
  • डालने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अपना account लॉगइन कर ले।
  • लॉग इन करने के बाद आपको account summary के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करके account statement के विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको last 10 year के ऑप्शन पर क्लिक करके A/C type तथा HDFC account को सेलेक्ट करना है।
  • अगले पेज में date range को अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।
  • Continue करें तथा ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कुछ समय बाद आपके ईमेल पर एक mail आएगा जिसमें bank statement होगा।

SMS के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन के मैसेज ऐप को खोलें।
  • अब न्यू मैसेज के sign पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने दो बॉक्स आएगा।
  • नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें “txn” तथा उसके ऊपर वाले बॉक्स में टाइप करें “5676712
  • अब इस मैसेज को बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेज दे।
  • कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका bank statement होगा।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब यहां टाइप करें “1800-270-3355
  • अब इस नंबर पर अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • कुछ समय बाद खुद से कॉल कट जाएगा और साथ में आपके पास एक मैसेज आएगा।
  • उस मैसेज को खोलें उसमें आपका bank statement होगा।

5.) UCO Bank Statement kaise nikale

UCO Bank Statement kaise nikale
UCO Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें ucobank.com तथा सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पर क्लिक करके यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।
  • अगले पेज में menu का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके my account के ऑप्शन को चुने।
  • अब अकाउंट नंबर पर क्लिक करके transaction history के बटन को दबाएं।
  • अगले पेज में date range को सेलेक्ट करें तथा save pdf format करें।
  • आप statement के ऑप्शन पर क्लिक करें।

SMS के द्वारा :-

  • अब अपने फोन की message app को खोलें तथा न्यू मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में नीचे वाले मैसेज बॉक्स में टाइप करें “UCOBAL
  • अब ऊपर वाले बॉक्स में टाइप करें “56161
  • अब इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड नंबर से send कर दे।
  • सेंड करने के कुछ ही देर बाद आपके उस नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका bank statement होगा।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब टाइप करें “1800-274-0123” तथा इस पर अपने बैंक की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • कुछ समय बाद अपने आप कॉल cut हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका bank statement होगा।

6.) Central Bank Statement kaise nikale

Central Bank Statement kaise nikale
Central Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें centralbankofindia.co.in तथा सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन के बटन पर क्लिक करके अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने menu का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके enquiry के ऑप्शन को दबाएं।
  • अगले पेज में आपको statement का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको A/C type तथा फॉर्मेट को चुनना है।
  • अब नीचे view तथा download का बटन होगा उसमें से किसी एक को चुने।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब टाइप करें “09555144441” तथा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल लगाएं।
  • अब कुछ समय बाद अपने आप कॉल cut हो जाएगा साथ में एक मैसेज आएगा।
  • उस मैसेज में आपके बैंक का bank statement होगा।

7.) Union Bank Statement kaise nikale

Union Bank Statement kaise nikale
Union Bank Statement kaise nikale

Online Banking के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
  • आप सर्च बॉक्स में टाइप करें unionbankofindia.co.in तथा सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर नेम तथा पासवर्ड डाले और अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने menu का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में balance & transaction info के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको को operative account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना A/C No. तथा date range को सेलेक्ट करें।
  • Last में view तथा download का विकल्प दिखेगा किसी एक पर क्लिक करें।

SMS के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की मैसेज ऐप को खोलें।
  • यहां न्यू मैसेज का icon होगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज के मैसेज बॉक्स में टाइप करें “UMNS.>
  • अब इस मैसेज को “09223008486” पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से send कर दें।
  • कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके बैंक का mini statement होगा।

Missed Call के द्वारा :-

  • सबसे पहले अपने फोन की dialpad को खोलें।
  • अब यहां टाइप करें “180022244” या “18002082244
  • अब अपने रजिस्टर्ड बैंक मोबाइल नंबर से कॉल लगाएं।
  • कुछ समय बाद अपने आप कॉल कट जाएगा।
  • कटने के साथ-साथ आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट का स्टेटमेंट होगा।

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download

  • सबसे पहले अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग साइट पर जाएं।
  • अब अपने ऑनलाइन बैंकिंग के यूजर नेम तथा पासवर्ड को डालकर लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद मैंन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।अकाउंट इनफार्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्टेटमेंट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब डेट्रेंड सेलेक्ट करें तथा नीचे पीडीएफ फॉर्मेट को सेलेक्ट करें।
  • अब नीचे डाउनलोड या view के बटन पर क्लिक करें।

बैंक स्टेटमेंट के फायदे क्या है ?

बैंक स्टेटमेंट के काफी सारे अलग-अलग फायदे हैं हर व्यक्ति इसे अलग-अलग कार्यों से प्राप्त करना चाहता है, ऐसे ही कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं :-

  • बैंक स्टेटमेंट की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में किसने कितने रुपए कब भेजा है।
  • बैंक स्टेटमेंट की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके खाते से किस व्यक्ति को किस दिन कितनी राशि भेजी गई थी।
  • इसकी मदद से आप अपने व्यापार की लेनदेन हिसाब को सुधार सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप बाइक लोन तथा कार लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप हर प्रकार के व्यापार लोन, भवन लोन, शिक्षा लोन तथा स्वास्थ्य लोन ले सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट के महत्व क्या हैं ?

बैंक स्टेटमेंट के महत्व हर क्षेत्र में होती है, हर व्यक्ति जिसके पास बैंक अकाउंट है उसे अपने खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता कभी न कभी अवश्य होती है। चाहे आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो या किसी प्रकार का अनुदान लेना हो या आपका निजी कार्य हो उसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

FAQ

Q.1) मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

Answer :- अगर आप अपने मोबाइल के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपके पास मुख्यतः 3 विकल्प उपलब्ध है। पहला – net banking के द्वारा, दूसरा – SMS के द्वारा, तीसरा – missed call के द्वारा इस पोस्ट में सारे बैंकों के तरीके उपलब्ध है आप पढ़ सकते हैं।

Q.2) ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

Answer :- ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना होगा। इस तरीके से आप अपने बैंक अकाउंट की सालों पुरानी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, इस पोस्ट में सारे तरीके उपलब्ध है।

Q.3) बिना बैंक जाए मैं अपना बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

Answer :- बिना बैंक जाए अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का मुख्य 5 माध्यम उपलब्ध है। पहला – online banking के द्वारा, दूसरा – मोबाइल नंबर के द्वारा, तीसरा – SMS के द्वारा, चौथा – Call के द्वारा तथा पांचवा – ATM के द्वारा

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि bank statement kaise nikale साथ ही इस पोस्ट में हमने लगभग सभी बैंको के Bank Statement को निकालने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- बैंक स्टेटमेंट क्या है, बैंक स्टेटमेंट के उपयोग, बैंक स्टेटमेंट के फायदे, बैंक स्टेटमेंट के महत्व, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bank statement kaise nikale

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

2 thoughts on “(7+ बैंको के) Online Bank Statement kaise nikale 2023”

  1. For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.

    Reply

Leave a Comment