Bakri Palan Loan 2023 | बकरी पालन लोन कैसे लें (सारी तरीके)

Bakri Palan Loan :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bakri palan loan kaise le अगर आप भी Bakri Palan loan की तलाश में है और यह लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Bakri palan loan kaise le इसके साथ-साथ काफी सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- बकरी पालन क्या है, बकरी पालन लोन किसके लिए है, इस लोन के लिए योग्यताएं, इस लोन के लिए प्रमुख दस्तावेज, इसमें कितना राशि दी जाती है, ब्याज दर, किस्त, लोन की शर्तें, इस लोन के फायदे, इत्यादि।

Table of Contents

बकरी पालन एवं लोन

Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le

बकरी पालन में मुख्यतः बकरी तथा भेड़ को पालने का कार्य होता है। जिस प्रकार लोग गाय तथा भैंसों को पालते हैं जिससे दूध प्राप्त होता है तथा उस दूध को बेचकर पैसे कमाते हैं इसी प्रकार अब लोग बकरी पालन पर भी जोर दे रहे हैं। इसमें लोग काफी सारी बकरियों को पालते हैं जिसका दूध निकाल कर बेचा जाता है और उससे पैसे कमाये जाते है।

बकरी पालन के माध्यम से ना केवल दूध बेचकर पैसा कमाया जाता है बल्कि बकरी को खरीद बेच कर भी पैसे कमाया जाता हैं। इस व्यापार में काफी ज्यादा फायदा है इस वजह से सरकार लोगों को बकरी पालन पर ध्यान देने की सलाह दे रही है।

यह भारत सरकार के द्वारा निर्देशित व्यापार है जिसमें सरकार किसानों को यह कार्य करने की सलाह दे रही है जिसके लिए उन्हें लोन भी दिया जा रहा है। लोन के साथ-साथ सरकार किसानों को छूट भी प्रदान कर रही है ताकि किसानों को ज्यादा फायदा हो सके।

इस लोन को प्राप्त करने के कुछ नियम एवं शर्तें हैं जिसके आधार पर किसान इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, इस पोस्ट में हम इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

पोस्ट का नाम Bakri Palan Loan kaise le
लोन के प्रकार Business Loan
लोन अवधि 1 वर्ष से 5 वर्षों तक
लोन का ब्याज दर 11% से 14% तक
जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर, आदि |
योग्यताएं कोई योग्यताएं निर्धारित नहीं
लोन के लिए आयु 18 वर्षों से 65 वर्षों तक
लोन राशि 1 लाख से 25 लाख तक
लोन कहां से प्राप्त करें नजदीकी बैंक शाखा से तथा पैसा बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट से
हेल्पलाइन नंबर 06122230642
बकरी पालन लोन सब्सिडी 35% से 50% तक

बकरी पालन लोन किसके लिए है ?

यह लोनमुख्यततः छोटे एवं मध्यम वर्गीय किसानों के लिए है जो इस लोन के जरिए बकरी पालन की शुरुआत कर सकते हैं तथा अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं। ऐसे किसान या व्यक्ति जो निम्न वर्गीय तथा मध्यवर्गीय श्रेणी में आते हैं वह इस लोन राशि को ले सकते हैं।

यह योजना उन किसानों के लिए है जो कम जमीन वाले किसान है तथा जो पशु पालन में रुचि रखते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार देना है जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और कोई नौकरी नहीं कर सकते क्योंकि इस रोजगार में ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है, कोई भी व्यक्ति इस रोजगार को शुरू कर सकता है।

Bakri Palan Loan के लिए योग्यताएं

सभी प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार योग्यताएं निर्धारित की जाती है उसी प्रकार इस लोन को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की योग्यता निर्धारित नहीं की गई है ऐसा व्यक्ति जो 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच उम्र का हो इस योजना के तहत लोन ले सकता है।

इस लोन को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है ना ही किसी प्रकार की तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है। हर कोई इस लोन को प्राप्त करने के लिए सक्षम है क्योंकि पशुपालन अक्सर गांव में किया जाता है और ऐसे लोग जो किसान होते हैं, जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं वही पशुपालन में रुचि रखते हैं। बकरी पालन भी एक प्रकार का पशुपालन ही है जो कोई भी प्रारंभ कर सकता है।

Bakri Palan Loan के लिए प्रमुख दस्तावेज

Bakri palan loan kaise le

सभी लोन की तरह bakri palan loan लेने के लिए भी कुछ प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, सारे दस्तावेज इस प्रकार हैं :-

  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका जातीय है तथा आवासीय प्रमाण पत्र हो।
  • आपके पास आपका वर्तमान आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपके पास आपका बैंक पासबुक अवश्य हो।
  • आपके पास आपका ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो।
  • आपके पास आपका पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट अवश्य हो।

बकरी पालन लोन में कितनी राशि प्राप्त होती है ?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि bakri palan loan में सरकार के द्वारा लोगों को व्यापार के लिए निश्चित राशि दी जाती है, इस जानकारी को जानने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उत्पन्न होता है कि इस योजना में के अंतर्गत कितनी राशि प्राप्त होती है। आइए जानते हैं :-

इस लोन की राशि इस बात पर निश्चित होती है कि आपके पास कितनी भेड़-बकरिया है तथा आप कितनी भेड़ बकरियां खरीदना चाहते हैं। जितनी आपके पास है उसके आधार पर आपको लोन राशि बैंकों के द्वारा दी जाएगी। जैसे :-

  • अगर आपके पास 10 बकरी या भेड़ है या आप 10 बकरी या भेड़ खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा 3 लाख से 5 लाख तक राशि दी जा सकती है।
  • अगर आपके पास 20 बकरी या भेड़ है या आप 20 बकरी या भेड़ खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा 7 लाख से 10 लाख तक राशि दी जा सकती है।
  • अगर आपके पास 25 बकरी या भेड़ है अथवा आप 25 बकरी या भेड़ खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा 9 लाख से 12 लाख तक राशि दी जा सकती है।
  • वहीं अगर आपके पास 50 बकरी या भेड़ हैं अथवा आप 50 बकरी या भेड़ खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक के द्वारा 14 लाख से 20 लाख तक लोन की राशि दी जा सकती है।

यही नहीं बैंक से इस प्रकार की राशि को प्राप्त करने के लिए ना कि आपके पास निश्चित संख्या में भेड़ या बकरी होना चाहिए बल्कि आपका cibil score भी अच्छा होना चाहिए। साथ ही लोन के लिए आवेदन करने से पूर्व आपके पास कुछ संख्या में भेड़ बकरी होना अनिवार्य है क्योंकि लोन देने से पूर्व बैंक के द्वारा इसकी जांच की जाती है।

Bakri Palan Loan Intrest Rate

बकरी पालन लोन की ब्याज दर के बारे में जानना लोन लेने वाले नागरिकों के लिए आवश्यक है क्योंकि ब्याज दर को जानने के बाद ही आपको यह निर्णय लेना होता है कि आपके लिए यह लोन राशि सही है या फिर नहीं।

ब्याज दर के आधार पर ही इस लोन की अमाउंट को लोग अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं तथा इसी के आधार पर EMI निश्चित किया जा सकता है।

bakri palan loan एक व्यापार लोन है और व्यापार लोन का ब्याज दर ज्यादा नहीं होता, बकरी पालन लोन के अंतर्गत आपको 11% से 13% तक ब्याज दर देना होता है और यह ब्याज दर आपके लिए गए राशि में जुड़ जाएगा। इससे आप खुद पता लगा सकते हैं कि कितना लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा।

Bakri Palan Loan EMI

Bakri palan loan kaise le

बकरी पालन लोन के अंतर्गत आप बैंक से जितना राशि लेंगे उसके आधार पर आपकी किस्त बैंक के द्वारा बनाई जाएगी। यह निर्णय आपका बैंक करेगा कि आपको कितना किस देना होगा, अगर आप ज्यादा राशि बैंक से लेंगे तो आपका किस्त भी ज्यादा होगा वही अगर आप कम राशि बैंक से लेंगे तो आपका किस्त भी कम बनेगा। आप खुद भी यह पता लगा सकते हैं कि कितना लोन लेने पर कितना अमाउंट हर महीने देना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आप एक लाख का लोन 12 महीने के लिए लेते हैं जिसका ब्याज दर 4% है तो प्रत्येक महीने आपको कितना EMI लगेगा उसे ऐसे पता लगा सकते हैं।

ब्याज पता लगाने के बाद आप मूलधन को ब्याज में जोड़ देंगे तथा समय से भाग देंगे।

Bakri Palan Loan लोन अवधि

Bakri palan loan kaise le

Bakri palan loan के अंतर्गत आपको 12 महीने से 60 महीने तक के लिए लोन दी जाती है, यह आप खुद निर्णय ले सकेंगे कि आप कितने महीने तक लोन चुका पाएंगे। जितना ज्यादा आप अवधि बढ़ाएंगे उतना कम emi आपको हर महीने देना होगा परंतु ब्याज उतना ज्यादा होता जाएगा।

इसलिए इन सारी बातों पर गौर करने के बाद आप यह निश्चित कर ले कि आप कितने अवधि के लिए इस लोन को लेने वाले हैं अगर आप थोड़े-थोड़े राशि हर महीने जमा करना चाहते हैं ताकि आपको एक बार में ज्यादा भार ना पड़े तो आप ज्यादा लंबा emi बनवा सकते है जिसमें आपको ज्यादा ब्याज देना होगा वही अगर आप जल्दी से लोन को चुका कर निश्चित होना चाहते हैं तो आप 12 महीने के लिए emi बनवा सकते हैं जिसमें आपको ब्याज भी कम लगेगा।

बकरी पालन के लिए लोन कहां से प्राप्त करें ?

बकरी पालन लोन को आप मुख्यतः दो माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं :-

पहला – नजदीकी बैंक शाखा से
दूसरा – पैसा बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट से

इन दोनों जगहों से आप बकरी पालन लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप अपने बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शाखा में जाकर लोन की बात शाखा प्रमुख से करना होगा तथा लोन लेने की सारी प्रक्रिया आपको ऑफलाइन ही पूरी करनी पड़ेगी।

वहीं अगर आप बैंक के चक्कर से मुक्त होना चाहते हैं तो आप पैसा बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट से इस राशि को प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी से मदद मांगने की आवश्यकता है। आप अपनी इच्छा अनुसार दोनों तरीकों में से किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

Bakri Palan Loan kaise le

जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप bakri palan loan को दो माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं पहला – बैंक से तथा दूसरा – पैसा बाजार की साइड से। अब हम आपको एक-एक करके दोनों माध्यमों से लोन लेने का तरीका विस्तार में बताते हैं, आइए जानते हैं :-

1.) नजदीकी शाखा से

अगर आप bakri palan loan को अपने किसी भी बैंक के नजदीकी शाखा से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके तरीके इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं।
  • वहां जाकर बैंक मैनेजर को इस लोन के बारे में अवगत कराएं।
  • आप उन्हें बताएं कि आपके पास कितनी भेड़ अथवा बकरियां हैं तथा आप कितना लोन बैंक से लेना चाहते हैं।
  • अब बैंक से बकरी पालन लोन के लिए उपलब्ध फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब उस फाॅर्म में उपलब्ध रिक्त स्थानों में मांगी जा रही जानकारियां सही-सही भरे।
  • सारी जानकारियों को भरने के बाद उसके साथ मांगी जा रही सारी दस्तावेजों की छायाप्रति को जोड़ें।
  • अब उस सारे दस्तावेजों को फार्म के साथ शाखा में जमा कर दें।
  • जमा करने के बाद बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • साथ ही बैंक कर्मचारी आपके घर आकर आपके व्यापार की जांच भी करेंगे।
  • सब कुछ पूरा होने के बाद बैंक आपको आपके बताए गए खाता में लोन राशि भेज देंगे।

2.) पैसा बाजार की वेबसाइट के द्वारा

अगर आप बैंक जाकर bakri palan loan लेने के लिए अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल, लैपटॉप या PC के द्वारा इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउजर को खोलें।
 Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le
  • अब सर्च बॉक्स में टाइप करें bakri palan loan online apply तथा सर्च करें।
  • अगले पेज में आपके सामने पैसा बाजार की साइट दिखाई जाएगी उसपर क्लिक करें।
 Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le
  • अगले पेज में आप इसकी ऑफिशियल साइट की होम पेज पर होंगे।
  • यहां आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां भरनी है।
 Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le
  • पहले कुछ बॉक्स में occupation type, लोन अमाउंट, annual turnover, इत्यादि भरनी है।
  • आगे आपको अपना मोबाइल नंबर, सिटी नेम भरकर टर्म्स एंड कंडीशन वाले बॉक्स में टिक करनी है।
 Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le
  • अब आपको नीचे प्रोसीड का बॉक्स मिलेगा उसपर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाएं।
  • अगले पेज में आपको सिविल स्कोर की जांच की जाएगी तथा उसके आधार पर आपको loan amount दिखाया जाएगा।
  • आगे आपको आपकी कुछ पर्सनल जानकारियां भरनी है जैसे :- नाम, पिता का नाम, पता, इत्यादि।
  • अगले बॉक्स में आपको आपकी मासिक आय, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड, जेंडर तथा सिटी दर्ज करनी है।
  • अब नीचे दी गई बॉक्स में टिक करके proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • आगे आपको काफी सारी बैंक के द्वारा लोन ऑफर दिखाई जाएगी जिसमें लोन अमाउंट, intrest rate तथा emi होगी, अपने हिसाब से किसी भी बैंक को चुने।
  • आगे आपको कुछ पर्सनल जानकारियां दोबारा दर्ज करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करनी है।
 Bakri palan loan kaise le
Bakri palan loan kaise le
  • अब आपके सामने final page आएगा जिसमें आपको अपना बैंक खाता संख्या तथा ifsc कोड दर्ज करनी है।
  • यह सब कुछ करने के बाद आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा जिसे अप्रूव होने में 30 मिनट का समय लग सकता है।
  • जैसे ही लोन अप्रूव हो जाएगा आपकी लोन राशि आपके द्वारा दी गई बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Bakri Palan Loan के फायदे

  • बकरी पालन योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • इस व्यापार में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
  • इस व्यापार में किसी प्रकार की उम्र सीमा को नहीं रखा गया है, किसी भी आयु का व्यक्ति इस व्यापार को कर सकता है।
  • इस व्यापार में ज्यादा लागत तथा मेहनत की आवश्यकता नहीं है कम लागत के साथ आप इसे शुरू कर सकते हैं।
  • इस व्यापार को आप अपने घर पर शुरू कर सकते हैं आपको घर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस व्यवसाय के लिए किसी प्रकार की तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।
  • इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप योजना का लाभ ले सकते हैं आपको किसी व्यक्ति से पैसे मांगने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस व्यवसाय को आप खेती के साथ-साथ भी कर सकते हैं।
  • इस व्यवसाय से आप कई माध्यमों से पैसे कमा सकते हैं जैसे :- दूध बेचकर, मांस बेचकर, खालो को बेचकर, बकरी का लेनदेन करके, इत्यादि।

Bakri Palan Loan की विशेषताएं

  • bakri palan loan देश के हर नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • bakri palan loan लोन के अंतर्गत आप 25 लाख तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • bakri palan loan चूँकि सरकारी योजना है इस वजह से कम ब्याज दर पर लोगों को लोन राशि दी जाती है।
  • बकरी पालन लोन देश के हर राज्य, शहर तथा गांव में उपलब्ध है।
  • bakri palan loan लोन को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं।
  • bakri palan loan पर सरकार के द्वारा 50% तक सब्सिडी भी दी जाती है।

Bakri Palan Loan हेल्पलाइन नंबर

Bakri palan loan kaise le

अगर आपको bakri palan loan से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या आपके साथ कोई समस्या है जिसका समाधान आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर के द्वारा संपर्क करके पा सकते हैं।

इस नंबर से आप बकरी पालन से जुड़ी हर प्रकार की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं, यह नंबर 24*7 चालू रहता है आप संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर :- 06122230642

10 बकरी पर कितना लोन मिल सकता है ?

अगर आपके पास 10 बकरी है और आप यह जानना चाहते हैं कि इन बकरियों पर आपको कितना लोन मिल सकता है तो यह जानना उचित है। 10 बकरी पर आपको 4 लाख से 5 लाख तक लोन प्राप्त हो सकता है। यह निर्भर करेगा आपके राज्य एवं आपके क्षेत्र पर, हर क्षेत्र में हर प्रकार की राशि दी जाती है।

20 बकरियों पर कितना लोन मिल सकता है ?

अगर आपके पास 20 बकरी है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इन 20 बकरियों पर आप बकरी पालन लोन के अंतर्गत 8 से 10 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

50 बकरी पर कितना लोन मिलेगा ?

50 बकरियों पर सामान्यतः 15 से 20 लाख तक लोन राशि लोगों को दी जाती है इस योजना के तहत अगर आपके पास 50 बकरियां हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से 15 लाख से 20 लाख तक लोन राशि प्राप्त कर सकते है।

1 बकरी से कितनी कमाई होती है ?

1 बकरी से कितनी कमाई हो सकती है यह निर्भर करता है आपके बकरी की नस्ल के ऊपर, आपके पास जितनी अच्छी बकरी होगी आपकी कमाई उतनी अधिक होगी। आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप उस बकरी की रखरखाव किस प्रकार करते हैं जितनी अधिक बकरी की सेवा करेंगे उतना ज्यादा आप उस बकरी से कमा सकेंगे।

पशु पालन पर कौन सा बैंक लोन देता है ?

पशुपालन के उपर सरकार अपने नागरिकों को विशेष ध्यान देने की सलाह दे रहा है। ऐसे लोग जो अनपढ़ हैं साथ ही बेरोजगार हैं वह इस व्यवसाय के माध्यम से लाखों कमा सकते हैं। लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा लोन की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि ऐसे लोग जिनके पास इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है इस लोन को लेकर शुरुआत कर सकें।

काफी सारे बैंक पशुपालन लोन लोगों को प्रदान कर रहा है जिसमें प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ग्रामीण बैंक, इत्यादि शामिल है।

बकरी पालन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें ?

बकरी पालन सब्सिडी के लिए आवेदन आप अपने राज्य के पशुपालन तथा चिकित्सा संस्थानों पर जाकर कर सकते हैं यह आवेदन प्रक्रिया एक ऑफलाइन प्रक्रिया है जो आपको वहां जाकर करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाकर सब्सिडी के बारे में पता करना होगा वहां आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको भरना है तथा उसके साथ कुछ दस्तावेजों को भी जमा करना है, उस दस्तावेजों के आधार पर ही आपको सब्सिडी दी जाएगी।

बकरी पालन लोन सब्सिडी Bihar

Bakri palan loan kaise le

बिहार में बकरी पालन लोन सब्सिडी के लिए आपके पास प्रमुख दो माध्यम उपलब्ध है आप चाहे तो अपने बैंक जहां से आपने लोन लिया है वहां से सब्सिडी की मांग कर सकते हैं या फिर आप अपने क्षेत्र के प्रमुख पशु चिकित्सा कार्यालय जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार में कुछ वर्षों से बकरी पालन पर लोगों का झुकाव काफी ज्यादा है इस वजह से सरकार इसके ऊपर सब्सिडी की सुविधा दे रही है ताकि लोगों की आय अधिक हो।

बकरी पालन लोन सब्सिडी UP

यूपी (उत्तर प्रदेश) में भी बकरी पालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है ज्यादातर किसान इस व्यापार में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। यूपी सरकार ने इस योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए विशेष छूट की योजना बनाई है इस योजना के तहत काफी हद तक लोन राशि को व्यय करने में छूट दी जा रही है। आप इसके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।

बकरी पालन लोन सब्सिडी MP

MP यानी मध्यप्रदेश में भी बकरी पालन लोन पर सब्सिडी सरकार के द्वारा नागरिकों को दी जा रही है ताकि लोगों का व्यापार में अधिक फायदा हो सके।

मध्यप्रदेश में बकरी पालन लोन सब्सिडी के लिए आप केवल ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं वहां अभी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान

राजस्थान में लोगों का मूल व्यवसाय पशुपालन ही है वहां के लोग काफी समय से पशु पालन करते आ रहे हैं क्योंकि राजस्थान में खेती कुछ खास नहीं होती है इस वजह से बकरी पालन में लोग रुचि ले रहे हैं।

यहां भी आप बकरी पालन के ऊपर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप पशु चिकित्सा कार्यालय जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही आप ऑनलाइन अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट में भी कर सकते हैं।

बकरी पालन हेतु आवेदन पत्र PDF

आपकी सुविधा के लिए हमने बकरी पालन के लिए आवेदन का pdf लिंक नीचे दिया है जहां से आप उसे प्राप्त कर सकते हैं।

bakri palan loan pdf

Bakri Palan Loan Review

मैं जिस गांव में रहता हूं वहां पर कई लोग बकरी पालन कर रहे हैं तथा कुछ लोग ने हाल ही में इस कार्य की शुरुआत की है। उन लोगों के पास काफी सारी बकरी एवं बकरा है परंतु किसी के पास भेड़ नहीं है।

इस व्यापार में कुछ खास लागत नहीं है परंतु मुनाफा काफी ज्यादा है क्योंकि मैंने देखा है कि पहले उन्होंने कम बकरी को रखी थी परंतु अभी उनके पास काफी सारी बकरी उपलब्ध है, आप भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं।

FAQ About Bakri Palan Loan Yojana 2023

Q.1) मुझे एनिमल लोन कैसे मिल सकता है ?

Answer :- एनिमल लोन लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र में सरकारी पशुपालन एवं पशु चिकित्सा कार्यालय में जाकर लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना होगा। अपना सारा दस्तावेज जमा करने के बाद उन दस्तावेजों की जांच की जाएगी तथा उसके आधार पर ही आपको लोन दी जाएगी।

Q.2) पशु क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?

Answer :- पशु क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलेगा वह निर्भर करता है आपके कार्ड की क्षमता पर, आपके कार्ड की क्षमता के आधार आपके लोन की मापदंड तैयार की जाती है।

Q.3) बकरी फार्म पर कितना सब्सिडी है ?

Answer :- बकरी फार्म पर अधिकतम सब्सिडी 2 लाख 45 हजार है, यहां अधिकतम सब्सिडी 40 बकरी + 1 बकरा पर है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bakri palan loan kaise le साथ ही इस पोस्ट में हमने Bakri Palan Loan के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- बकरी पालन क्या है, bakri palan loan किसके लिए है, इस लोन के लिए योग्यताएं, इस लोन के लिए प्रमुख दस्तावेज, इसमें कितना राशि दी जाती है, ब्याज दर, किस्त, लोन की शर्तें, इस लोन के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bakri palan loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment