ATM Form Kaise Bhare :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि ATM form kaise bhare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि atm ka form kaise bhare hindi mein तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि atm form kaise bhare इसके साथ ही हम इससे जुड़ी काफी जानकारियां प्राप्त करेंगे, जैसे :- एटीएम फॉर्म क्या होता है, एटीएम फॉर्म भरने के कारण, एटीएम फॉर्म के प्रकार, एटीएम फॉर्म भरने का तरीका, फायदा, महत्त्व, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको एटीएम फॉर्म भरना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि atm form kaise bhare
ATM Form क्या होता है ?
यह एक प्रकार का फॉर्म है जो मुख्यतः एटीएम कार्ड से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है, यह फॉर्म ग्राहकों को बैंकों के द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे भरकर ग्राहक बैंक कर्मचारियों को देते हैं तथा जिसके आधार पर उन ग्राहकों की समस्याएं दूर की जाती है। इस फॉर्म में एटीएम से जुड़ी हर समस्या का विकल्प लिखित होता है जिसमें ग्राहक अपनी समस्याओं को दर्शाते हैं, यह एटीएम फॉर्म हर बैंकों के अलग-अलग होते हैं इस वजह से ग्राहकों को बैंकों के द्वारा ही यह फॉर्म उपलब्ध कराया जाता है।
ATM Form भरने की आवश्यकता
जैसा कि मैंने आपको बताया कि एटीएम फॉर्म ग्राहक तब भरते हैं जब उन्हें उनके एटीएम कार्ड से जुड़ी कोई समस्या होती है, ऐसी कुछ समस्याएं हैं जो सामान्य है जिसकी वजह से ज्यादातर ग्राहक इस फॉर्म को भरते हैं सारे निम्नलिखित हैं :-
1.) नया एटीएम कार्ड लेने के लिए :-
अक्सर लोग इस फॉर्म को अपने लिए नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए लिखते हैं ताकि उन्हें उनके खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड प्रदान किया जाए जिसका इस्तेमाल वे पैसों की लेन-देन में कर सकें।
2.) एटीएम कार्ड में सुधार के लिए :-
काफी सारे लोग अपने एटीएम कार्ड में निहित जानकारियों की सुधार करवाने के लिए भी एटीएम कार्ड फॉर्म भरते हैं, कई बार लोगों को ऐसा Card दिया जाता है जिसमें उनकी सही जानकारियां नहीं होती, ऐसे में यह form उनके काम आता है।
3.) एटीएम कार्ड बदलने के लिए :-
जब लोगों का एटीएम कार्ड अकारण ही बंद हो जाता है या फिर उसकी अवधि (validity) समाप्त हो जाती है तो उसे बदलने के लिए एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर बदलने की प्रार्थना करते हैं।
4.) एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए :-
किसी कारणवश जब लोग अपने एटीएम कार्ड को बंद कराने के लिए शाखा जाते हैं तो उन्हें आवेदन के साथ-साथ यह फॉर्म भी भरकर देना होता है ताकि जानकारियों की जांच की जा सके, ऐसे समय पर लोगों को इस फॉर्म को भरने की आवश्यकता होती है।
ATM Form के प्रकार
मैंने आपको बताया कि सभी बैंकों के अलग-अलग एटीएम फॉर्म होते हैं जो ग्राहकों को बैंकों के शाखा से प्राप्त होता है परंतु एटीएम फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारियां लगभग सभी बैंकों में एक समान होती है, यह बात अलग है कि जानकारियों का क्रम अलग-अलग हो सकता है परंतु जानकारियों में बदलाव नहीं देखा जाता।
सभी बैंकों के एटीएम कार्ड फॉर्म के सबसे ऊपर उस बैंक का नाम लिखा होता है जिससे यह पता किया जा सकता है कि यह फॉर्म किस बैंक का है तथा वही फार्म उस बैंक के लिए मान्य माना जाता है।
ATM ka Form Kaise Bhare (तरीका)
अब मैं आपको एक-एक करके कुछ प्रमुख बैंकों के एटीएम कार्ड फॉर्म को भरने का तरीका बताता हूं ताकि आप अपने बैंक का एटीएम फॉर्म आसानी से भर पाए, सारे बैंक के फॉर्म को भरने का तरीका इस प्रकार है :-
SBI ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने branch का नाम दर्ज करें।
- आगे अपना पता यानि रहने का स्थान दर्ज करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर अंकित करें।
- आगे अपना ईमेल आईडी लिखें।
- अब नीचे अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखे।
- अब दोबारा अपना पूरा पता बड़े अक्षरों में लिखे।
- आगे अपने शहर का नाम या जिले का नाम लिखें।
- उसके आगे राज्य का नाम दर्ज करें।
- अप अपने निवास स्थान का pin code अंकित करें।
- पिन कोड डालने के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखें।
- नीचे अपने अकाउंट का account type दर्ज करें।
- नीचे अपने अकाउंट का संख्या (number) दर्ज करें।
- सारी जानकारियां लिखने के बाद दिनांक लिखे, साथ में sign भी करें।
PNB ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए।
- अब उसके नीचे अपने शाखा का नाम दर्ज करें।
- साथ ही उस दिन का दिनांक दर्ज करें।
- अब अपने एटीएम के प्रकार को चुने।
- साथ ही नीचे अपने एटीएम कार्ड पर दर्शाने वाला नाम अंकित करें।
- अब खाता धारी से अपना relationship दर्शाएं।
- अब अपना जन्म तिथि अंकित करें।
- अब आप किस प्रकार का एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं वह लिखें।
- अब आगे अपना मोबाइल नंबर अंकित करें साथ ही अपना ईमेल आईडी भी लिखें।
- अब आगे अपने खाता का खाता संख्या लिखें।
- सब कुछ लिखने के बाद अपना signature लिखें।
ICICI Bank ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा का नाम दर्ज करें।
- अब नीचे अपना खाता का संख्या दर्ज करें।
- आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर अंकित करें।
- उसके आगे अपना ईमेल आईडी डालें।
- आप नीचे आपको काफी सारी सुविधाएं मिलेंगी परंतु आपको ATM card के बॉक्स में जानकारी भरनी है।
- अब इसमें कारण अंकित करें कि किस कारण से आप यह फॉर्म भर रहे हैं।
- अब सब कुछ करने के बाद अपना sign करें तथा इस फॉर्म को अपने शाखा में जमा कर दें।
इसे भी पढें :-
- KYC Form कैसे भरें 2023
- Airtel Data Loan कैसे लें
- Jio Data Loan कैसे लें
- TrueBalance App से 50000 लोन कैसे लें
- 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें
- Instagram Password कैसे पता करें
- Instagram Deleted Account recover कैसे करे
- PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें
HDFC Bank ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले उस Form में अपना नाम लिखें।
- अब नीचे Card के प्रकार को सेलेक्ट करें।
- नीचे अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- अब अपना पता बड़े अक्षरों में लिखे।
- नीचे अकाउंट के प्रकार को लिखें।
- सब कुछ लिखने के बाद अपना हस्ताक्षर करें तथा फॉर्म को अपने शाखा में जमा कर दें।
AXIS Bank ka ATM Form kaise bhare
- यहां सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड के प्रकार को चुने तथा उसमें Tick लगाएं।
- अब आगे के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर लिखें।
- आगे अपना नाम अंकित करें।
- उसके अगले बॉक्स में अपने माता जी का नाम लिखें।
- नीचे अपना जन्म तिथि स्पष्ट रूप से अंकित करें।
- अगर आपके खाते में कोई Nominee है तो उसकी सारी जानकारी अगले बॉक्स में भरे।
- अगर आप का Joint खाता है तो आगे के बॉक्स में उससे जुड़ी जानकारियां विस्तार में भरे।
- अब आगे अपने branc का पता दर्ज करें।
- उसके आगे के बॉक्स में branch code अंकित करें।
- सब कुछ डालने के बाद दिनांक लिखे तथा अपना सिग्नेचर स्पष्ट रूप से करें।
Bank of Baroda ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा का नाम लिखें।
- अब अपने खाते का प्रकार लिखें।
- आगे वाले बॉक्स में अपने खाते का खाता संख्या लिखें।
- उसके आगे अपना पूरा नाम बड़े अक्षरों में लिखे।
- उसके आगे वाले बॉक्स में अपना जन्मतिथि दर्ज करें।
- अगले बॉक्स में अपना लिंग (gender) चुने।
- अब आगे अपना वह नाम लिखे जो आप एटीएम कार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं।
- आगे अपना वर्तमान तथा स्थाई पता दोनों बॉक्स में अंकित करें।
- साथ में अपने शहर का नाम तथा पिन कोड भी लिखें।
- आगे अपना वर्तमान मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी लिखें।
- सब कुछ लिखने के बाद अपना पूरा हस्ताक्षर करें तथा फॉर्म को शाखा में जमा कर दें।
Union Bank of India ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले आपको अपने शाखा जाकर एटीएम फार्म प्राप्त करना है।
- अब form में सर्वप्रथम अपने ब्रांच का पता डालें।
- उसी पंक्ति में दाएं तरफ से दिनांक अंकित करें।
- नीचे वाले रिक्त स्थान में अपना नाम डालें।
- उसके नीचे वाले लाइन में अपना जन्म तिथि अंकित करें।
- उसके नीचे वाली लाइन में अपने पिता का पूरा नाम लिखें।
- उसके नीचे वाले पंक्ति में कौन सा कार्ड लेना चाहते हैं वह लिखें।
- अब आगे वाले लाइन में अपना पूरा एड्रेस, पता, पिन कोड अंकित करें।
- आगे आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डालना है।
- अगर आपके खाता में कोई nominee है तो नीचे की जानकारियां भरें अन्यथा खाली छोड़ दें।
Bank of India ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा जाकर एटीएम फॉर्म प्राप्त करें।
- अब इस form में सर्वप्रथम ऊपर दाई तरफ अपना नाम दिए गए बॉक्स में डालें।
- आगे वाले स्थान में अपना शाखा का पता दर्ज करें।
- उसके आगे वाले बॉक्स में अपना नाम लिखें।
- उसके तुरंत नीचे वाले बॉक्स में अपना जन्मतिथि दर्ज करें।
- नीचे वाले बॉक्स में अपना पता तथा पोस्ट ऑफिस का पता सही-सही डालें।
- आगे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना ईमेल आईडी डालें।
- अब नीचे दिए गए signature के विकल्प के पास अपना हस्ताक्षर करें।
Bank of Maharashtra ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा जाकर एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करें।
- अब उस फार्म में सर्वप्रथम अपने ब्रांच का पता दर्ज करें।
- आगे वाले विकल्प में सर्वप्रथम अपना surname उसके बाद frist name तथा अंत में middle name बड़े अक्षरों में लिखे।
- उसके ठीक नीचे वाले स्थान में अपना जन्मतिथि दर्ज करें।
- अब आगे के बॉक्स में अपना पूरा एड्रेस पिन कोड सहित डालें।
- नीचे वाले कुछ बॉक्स में अपने कार्य या व्यापार से संबंधित माँगी जा रही प्रमुख जानकारियां दर्ज करें।
- सबसे आखरी वाले बॉक्स में अपना खाता संख्या डालें।
Canara Bank ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा जाकर एटीएम फॉर्म ले।
- अब इस form में सबसे पहले दाई ओर से अपने ब्रांच का पता दर्ज करें।
- नीचे वाले विकल्प में दिनांक अंकित करें।
- अब उसके नीचे कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमें आपको tick लगाना है।
- पहले वाले बॉक्स में तीन विकल्प मिलेंगे अपने हिसाब से किसी एक उचित विकल्प को चिन्हित करें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स में आपसे पूछा जा रहा है कि आप कौन सा card लेना चाहते हैं।
- काफी सारे एटीएम कार्ड के प्रकार दिखेंगे अपने मुताबिक विकल्प में टिक करें।
- अब उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना डेट ऑफ बर्थ अंकित करें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर डालें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स अपना नाम दर्ज करें।
- अब सबसे आखरी वाले बॉक्स में अपना खाता संख्या डालें।
Indian Bank ka ATM Form kaise bhare
- सबसे पहले अपने शाखा से एटीएम फॉर्म को प्राप्त करें।
- अब बाई तरफ से रिक्त स्थान में अपने ब्रांच का पता डालें।
- दाएं तरफ से दी गई रिक्त स्थान में दिनांक डालें।
- उसके आगे वाले स्थान में अपना खाता संख्या डालें।
- उसके आगे वाले बॉक्स में अपना नाम, पिता का नाम, स्थाई एवं वर्तमान पता तथा पिन कोड डालें।
- उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करें।
- उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना A/C number, date of opening, balance अंकित करें।
- उसके आगे वाले रिक्त स्थान में अपना नाम नीचे डेट डालें।
- सब कुछ डालने के बाद दाईं तरफ की दी गई विकल्प के ऊपर अपना हस्ताक्षर करें
Online ATM Form kaise bhare
अगर आप एटीएम फॉर्म को भरने के लिए बैंक का चक्कर नहीं काटना चाहते बल्कि घर बैठे अपने खाते के लिए एटीएम फॉर्म भरकर नया एटीएम लेना चाहते हैं तो इसका भी तरीका उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं :-
- सबसे पहले अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग को खोलें।
- उस वेबसाइट में अपनी ऑनलाइन आईडी create करें तथा लॉगिन करें।
- Login करने के बाद आप अपने अकाउंट की ऑनलाइन बैंकिंग की होम पेज पर होंगे।
- अब यहां पर atm apply का ऑप्शन आपको menu पर क्लिक करते ही मिल जाएगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक form खुलकर आ जाएगा, उस फार्म को भरें।
- भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
- इतना करने के बाद 7 दिनों के भीतर आपका नया एटीएम आपके पास पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्राप्त हो जाएगा।
ATM Pin kaise Generate kare
अगर आपके पास आपका नया एटीएम कार्ड आ चुका है तो आपका अगला काम होगा उस एटीएम का 4 नंबर का पिन बनाना। जब तक आप उस एटीएम के लिए पिन जनरेट नहीं करेंगे तब तक वह एटीएम किसी प्रकार की लेनदेन के योग्य नहीं हो पाएगा। आइए आपको आपके एटीएम के पिन कोड जनरेट करने का तरीका बताते हैं :-
किसी भी एटीएम कार्ड के पिन को जनरेट करने के मुख्यतः चार विकल्प होते हैं :-
- Branch के द्वारा
- SMS के द्वारा
- Online Banking के द्वारा
- ATM मशीन के द्वारा
Branch के द्वारा :-
किसी भी एटीएम कार्ड के पिन को generate करने का प्रथम तरीका है “शाखा जाकर करना”। इसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा में जाकर वहां के कर्मचारी से पिन की मांग करनी होगी। अगर आप उन कर्मचारियों को अपनी समस्या बताएंगे तो वह आपको कुछ ही देर में पिन जनरेट करके दे देंगे।
SMS के द्वारा :-
अगर आप एटीएम पिन को generate करने का सबसे आसान तरीका जानना चाहते हैं तो वह है “SMS” आप अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से एस.एम.एस करके पिन ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर sms करना होगा तथा उस s.m.s. में अपने atm की कुछ जानकारी type करके send करनी होगी। परिणाम स्वरूप आपके पास रिप्लाई आएगा और उसमें आपके एटीएम का पिन होगा।
हर बैंक का SMS नंबर तथा क्या लिखकर भेजना है वह अलग-अलग होता है इस जानकारी के लिए आपको आपके atm के साथ मिलने वाली पुस्तिका को देखनी होगी।
Online Banking के द्वारा :-
अगर आप अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग के साथ जुड़े हुए हैं तो आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी अपने एटीएम के पिन को जनरेट कर सकते हैं आपको उसमें विकल्प मिल जाएगा जहां से आप तुरंत ही यह कर सकते हैं।
ATM मशीन के द्वारा :-
अगर आप के आस-पास में आपके बैंक का एटीएम मशीन उपलब्ध है तो आप वहां से भी अपने एटीएम पिन को जनरेट कर सकते हैं। बस आपको अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डालना है जिसके बाद आपके पास काफी सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमें से एक विकल्प इसका भी होगा।
ATM Form को भरने के फायदे
सभी फॉर्म को भरने की भांति इस फॉर्म को भरने का भी एक निश्चित फायदा होता है जिस कारण लोग इसे भरते हैं, आइए कुछ प्रमुख फायदों पर नजर डालते हैं :-
- ATM Card Form को भरने तथा इसे शाखा में जमा करने से आपका एटीएम कार्ड से संबंधित हर प्रकार की समस्याएं दूर हो सकती है।
- ATM Card Form की मदद से आपको आपके खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड दिया जा सकता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लेने-देने के लिए आसानी से कर सकते हैं।
- इस form की मदद से आप अपने खाते से जुड़ी किसी भी एटीएम कार्ड को बंद या चालू करवा सकते हैं।
- इस form के द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड में की गई गलतियों की सुधार करवा सकते हैं।
- एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त होने पर आप इस फॉर्म के द्वारा अपने कार्ड को नए कार्ड में आसानी से बदल सकते है।
ATM Form के महत्व
ATM card form का महत्व काफी ज्यादा है, इसका महत्व एटीएम कार्ड से जुड़ी हर समस्याओं को पूर्ण रूप से दूर करने में है। इस form की मदद से आप अपने शाखा को अपने कार्ड से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं साथ ही उनसे प्रार्थना कर सकते हैं कि वह आपकी समस्याओं अति शीघ्र दूर करने में आपकी यथासंभव मदद करें।
इस फॉर्म में हर समस्याओं से जुड़े विकल्प नीहित होते हैं ताकि ग्राहक आसानी से अपनी समस्याओं को दर्शक सके। इस form के द्वारा ग्राहक नया एटीएम कार्ड की मांग कर सकता है, किसी भी एटीएम कार्ड को तुरंत बंद करवा सकता है, एटीएम कार्ड को बदल सकता है, अर्थात यह फॉर्म एटीएम कार्ड से जुड़ी हर समस्याओं के लिए उपयोगी है।
ATM Form को भरते समय सावधानियां
एटीएम कार्ड फॉर्म को भरने से पहले आपको कुछ प्रमुख सावधानियों का खास ख्याल रखना है अन्यथा आपका फॉर्म अमान्य हो जाएगा साथ ही आपका कार्य संपन्न नहीं होगा। आइए कुछ प्रमुख सावधानियों पर प्रकाश डालते हैं :-
- एटीएम कार्ड फॉर्म को भरते समय ब्लू या ब्लैक पेन का उपयोग करें।
- एटीएम कार्ड फॉर्म को भरते समय गलती ना करें।
- इस फॉर्म को भरते समय overwrite ना करें।
- इस फॉर्म को किसी भी स्थिति में कहीं से फटने ना दें।
- इस फॉर्म को हमेशा बाॅल पेन से ही भरे जेल पेन का उपयोग ना करें।
- इस फॉर्म में सारी जानकारियां अंग्रेजी में भरे, अगर कहीं हिंदी में भरने का विकल्प है तभी हिंदी भाषा का उपयोग करें।
- इस फॉर्म को भरने में Capital letters का प्रयोग करें।
- हमेशा अपने बैंक के द्वारा एवं बताए गए जगहों से प्राप्त एटीएम कार्ड फॉर्म का ही उपयोग करें।
- फॉर्म को भरने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।
Atm Form PDF (Important Links)
ATM Form PDF | Links |
---|---|
1.) State Bank Of India (SBI) ka ATM Form PDF – | Click Here |
2.) Punjab National Bank (PNB) ka ATM Form PDF – | Click Here |
3.) ICICI Bank ka ATM Form PDF – | Click Here |
4.) HDFC Bank ka ATM Form PDF – | Click Here |
5.) AXIS Bank ka ATM Form PDF – | Click Here |
6.) Bank of Baroda ka ATM Form PDF – | Click Here |
7.) Union Bank of India ka ATM Form PDF – | Click Here |
8.) Bank of India ka ATM Form PDF – | Click Here |
9.) Bank of Maharashtra ka ATM Form PDF – | Click Here |
10.) Canara Bank ka ATM Form PDF – | Click Here |
11.) Indian Bank ka ATM Form PDF – | Click Here |
FAQ
Q.1) एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरें ?
Answer :- एटीएम कार्ड के फार्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने शाखा से एटीएम कार्ड फॉर्म को लेना होगा उसके बाद उस फॉर्म में मांगी जा रही सारी जानकारियों को क्रमबद्ध तरीके से भरना होगा। इस पोस्ट में हमने सभी प्रमुख बैंकों के एटीएम कार्ड फॉर्म को भरने का तरीका बताया है, आप उस आधार पर इस फॉर्म को भर सकते हैं।
Q.2) किन कारणों से एटीएम कार्ड फॉर्म को भरा जाता है ?
Answer :- किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड फॉर्म को भरने का सभी ग्राहकों के अलग-अलग कारण होते हैं, सभी अपनी-अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए इस फॉर्म को भरते हैं, जैसे :- नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना, किसी एटीएम कार्ड को बंद कराना, एक से ज्यादा एटीएम कार्ड की मांग करना, कार्ड बंद होने पर दूसरा कार्ड प्राप्त करना, इत्यादि।
Q.3) एसबीआई एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें ?
Answer :- एसबीआई एटीएम कार्ड को भरने के लिए अपने एसबीआई शाखा जाए एवं वहां से फॉर्म ले। अब उस फॉर्म में सारी जानकारियां अंग्रेजी में तथा बड़े अक्षरों में अंकित करें, किस स्थान पर कौन सी जानकारी भरी जाती है उसके बारे में मैंने बताया है, आप पढ़ सकते हैं।
Q. 4) ऑनलाइन एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
Answer :- ऑनलाइन एटीएम फॉर्म को भरने के लिए आपको अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करना होगा। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर रहे तो पहले एक्टिवेट करें फिर फॉर्म भरे। इस पोस्ट में हमने इसका तरीका बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Q.5) एटीएम फॉर्म कैसे भरा जाता है ?
Answer :- एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपके पास आपके शाखा से एटीएम फॉर्म प्राप्त करना होगा, इसके बाद उस फॉर्म में उपलब्ध सारे रिक्त स्थानों को अपनी जानकारियों से भरना होगा। इस पोस्ट में हमने प्रमुख 11 बैंकों के एटीएम फॉर्म को भरने का तरीका बताया है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ATM form kaise bhare साथ ही इस पोस्ट में हमने ATM Card Form भरने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी, जैसे :- जैसे :- एटीएम फॉर्म क्या होता है, एटीएम फॉर्म भरने के कारण, एटीएम फॉर्म के प्रकार, एटीएम फॉर्म भरने का तरीका, फायदा, महत्त्व, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि atm form kaise bhare
इसे भी पढ़ें :-