Loan Resource App से लोन कैसे ले | Loan Resource App 2023

Loan Resource App se Loan kaise le :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Loan Resource App क्या है तथा loan resource app se loan kaise le, अगर आप भी Loan Resource App के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Loan Resource App क्या है तथा loan resource app se loan kaise le लें साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- loan resource app कहां से डाउनलोड करें, loan resource app कैसे डाउनलोड करें, loan resource app में कैसे अकाउंट बनाएं, loan resource app से लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है, इससे लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे, यहां से लोन कितना मिलेगा, इसका interest rate क्या है, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको loan resource app के बारे में सारी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके प्रश्न के उत्तर भी मिल जाएंगे कि loan resource app se loan kaise le

Loan Resource App क्या है ?

loan resource app एक प्रकार का ऑनलाइन लोन एप है जहां से हर कोई आसानी से लोन ले सकता है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन लोन ले सकते हैं जो आपके बैंक खाते में अति शीघ्र जमा हो जाएगा |

पहले हम जब भी लोन लेने की बात करते थे तो हमारे मन में एक ही बात आती थी “बैंक” क्योंकि उस समय बैंक ही एकमात्र माध्यम था जिसके माध्यम लोग लोन ले ले सकते थे परंतु अब loan resource app जैसे कंपनियां हमें घर बैठे लोन की राशि हमारे खाते में भेज देती है जिसके कारण हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है |

यह कंपनी बैंकों की तुलना में काफी बेहतर है क्योंकि अगर हम सीधा बैंक से लोन लेना चाहेंगे तो इसके लिए हमें बार-बार बैंकों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं जो कि काफी भागदौड़ वाला काम है, इतना भाग दौड़ करने के बावजूद भी यह निश्चित नहीं होता कि बैंक हमें लोन देगी और बैंक अगर लोन देने से इंकार कर दे तो हमारी सारी मेहनत व्यर्थ हो जाती है

परंतु loan resource app से लोन लेने के लिए हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है, हमें घर बैठे पता चल जाता है कि हमें लोन कितना मिलेगा क्योंकि यह हर बैंक से संबंध बनाए रखता है और आपका आवेदन हर बैंक के पास भेजता है परिणाम स्वरूप कोई एक बैंक हमें लोन दे देता है |

Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें ?

अगर आप loan resource app से लोन लेना चाहते हैं तो आपके मन में एक प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि वह यह कि “इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कहां से करें”

जवाब है :- इस एप्लीकेशन को आप दोनों जगहों से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहें तो इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहे तो ब्राउजर से इसकी Latest APK भी डाउनलोड कर सकते हैं, यह हर जगह उपलब्ध है |

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 1 लाख से अधिक यूजर ने पहले ही डाउनलोड करके रखा है साथ ही इसकी 5 Star Rating भी उपलब्ध है, आप इसके बारे में सारी जानकारियां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं |

Application Link

Loan Resources App कैसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें ?

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि loan resource app को आप दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं पहला प्ले स्टोर तथा दूसरा ब्राउज़र से, इसे डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें :- 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ब्राउज़र को खोलें 
  • सर्च Bar में टाइप करें loan resource app तथा सर्च करें
  • अगले पेज में आपको एप्लीकेशन दिखेगी अगर आप APK डाउनलोड कर रहे हैं तो किसी एक पेज पर क्लिक करें
  • अगले पेज में आपको इस ऐप की सारी जानकारियां दिखेगी 
  • यही आपको डाउनलोड तथा Install का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें 
  • अब ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तथा कुछ ही समय में डाउनलोड कंप्लीट हो जाएगा 
  • अगर आप एपीके डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको उसपर क्लिक करके इंस्टॉल करना होगा 

Loan Resource App में अकाउंट कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें
  • अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें
  • अगले पेज में ओटीपी डालने का ऑप्शन मिलेगा यह ओटीपी आपके डाले गए नंबर पर आएगा
  • उस ऐप को बॉक्स में डालें तथा नेक्स्ट करें
  • अगले पेज में आप इस ऐप की होम पेज पर होंगे

Loan Resource App से लोन लेने की Eligiblity

हर लोन एप्लीकेशन की तरह इस लोन एप से लोन लेने के कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो लोन लेने से पहले आपको जान लेना चाहिए ताकि आपको यह पता चल जाए कि आप यहां से लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं | इस ऐप की योग्यता इस प्रकार है :- 

  • आप एक भारतीय नागरिक हो
  • आपके पास आपका आधार कार्ड हो
  • आपके पास अपना पैन कार्ड अवश्य हो
  • आपके हर कागजात में आपकी जानकारी समान हो
  • आपके पास किसी भी भारतीय बैंक का खाता हो
  • आपके पास अपना आय का स्रोत हो
  • आपके पास एक Android फोन अवश्य हो
  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो
  • आपके क्षेत्र में यह एप्लीकेशन सुचारू रूप से काम कर रहा हो

Loan Resource App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है इसके बिना आप लोन नहीं ले पाएंगे :- 

  • लोन लेते समय आप अपना आधार कार्ड साथ रखें
  • लोन लेते समय आपके पास आपका पैन कार्ड भी होना चाहिए
  • आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास हो क्योंकि उसपर ओटीपी जाएगा
  • आपको अपनी एक clear सेल्फी भी देनी होगी
  • आपके पास सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट का होना जरूरी है 
  • आपके कुछ दोस्तों तथा रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर

Loan Resource App se Personal Loan kaise le

इस ऐप से लोन लेना बेहद ही सरल है कुछ सामान्य गतिविधियों के उपरांत पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा, सारे तरीके निम्न है :- 

  • सबसे पहले इस एप्लीकेशन को खोलें तथा होम पेज पर आएं 
  • अब ऐप में Start Loan के बटन पर क्लिक करें 
 loan resource app se loan kaise le
Loan Resource Application in hindi
  • अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें 
  • Login करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा
  • यहां आपको आपके आधार कार्ड का Front तथा Back पेज का फोटो तथा पैन कार्ड का लाइव फोटो क्लिक करना है
 loan resource app se loan kaise le
Loan Resource Application in hindi
  • अब नेक्स्ट करने पर यह आपसे आपका सेल्फी लेगा 
  • सेल्फी लेने के बाद आपके कुछ दोस्तों का कांटेक्ट नंबर लेगा साथ ही उनका नाम पूछेगा 
  • अब अगले पेज में आपसे आपका बैंक खाता संख्या तथा IFSC कोड मांगेगा, उसे fill करें 
  • अब आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा जिसे अप्रूव होने में ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगता है, इस बीच आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • अप्रूव होने के उपरांत पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा जिसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से आपको दे दी जाएगी 

Loan Resource App से लोन कितना मिलेगा ? 

इस एप्लीकेशन से आप एक समय पर 2000 से 5000 तक लोन ले सकते हैं, हालांकि यह आपको 5000 करके एक दिन में छह बार लोन दे सकता है यानी यूं कहे तो यह आपको 1 दिन में 30000 तक लोन दे सकता है | इस एप्लीकेशन से आप हर रोज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा अगर आप योग्य हुए तो यह आपको हर रोज लोन दे सकता है | 

Loan Resource App Interest Rate

यह एप्लीकेशन आपको लोन तो काफी आसानी से दे देती है परंतु इस एप्लीकेशन का इंटरेस्ट रेट काफी अधिक है यह एप्लीकेशन आपको यूं तो बताती है कि यह आप से 0.05% दिन की दर से इंटरेस्ट लेती है परंतु यह आपसे 30 परसेंट से भी इंटरेस्ट लेती है जिसकी वजह से आपके द्वारा ली गई लोन राशि कब दुगना हो जाए पता ही नहीं चलेगा | 

Loan Resource App Loan Period

यह एप्लीकेशन अपने लोन एप्लीकेशन में यह बताती है कि यह आपको 95 दिनों से 365 दिन तक के लिए लोन देती है परंतु ऐसा नहीं है यह एप्लीकेशन आपको सारी लोन राशि केवल 7 दिन के लिए देती है वह भी high interest rate पर और जब आप 7 दिनों के भीतर या 7 दिनों तक इसका पैसा वापस नहीं करते तो यह आपसे हर रोज high delay charge की मांग करती है |

Loan Resource App से लोन लेने के फायदे 

एप्लीकेशन से लोन लेने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं :- 

  • यह एप्लीकेशन आपको घर बैठे लोन प्रदान करता है 
  • यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन लोन प्रदान करती है जिसका मतलब यह है कि आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है
  • यह एप्लीकेशन आपको केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन देता है
  • इसके द्वारा दी गई राशि सीधा आपके बैंक खाते में भेजी जाती है
  • यह एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन राशि प्रदान करती है 

Loan Resource App से लोन लेने के नुकसान 

  • यह एप्लीकेशन आपको केवल 7 दिनों के लिए लोन प्रदान करता है 
  • यह आपसे काफी अधिक इंटरेस्ट चार्ज करता है 
  • यह आपसे आपके लोन समय पर नहीं चुकाने पर हर रोज काफी अधिक late चार्ज की मांग करता है 
  • यह आपके लोन नहीं चुकाने पर आपके दोस्तों तथा रिश्तेदारों को कॉल करके परेशान कर सकता है 
  • लोन नहीं चुकाने पर यह आपसे अपशब्द कह सकता है 
  • लोन नहीं चुकाने पर यह आपकी अश्लील फोटो दूसरों को भेज सकता है 
  • यह समय से पूर्व ही आपसे लोन की राशि की मांग कर सकता है 

Loan Resource App की सच्चाई

इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में सारी सच्चाई जान लेनी चाहिए ताकि इस एप से लोन लेने के बाद आपको पछताना ना पड़े

यह एप्लीकेशन Non NBFC लोन कंपनी है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है, यह लोन एप्लीकेशन अपने लोन एप को कुछ और ही बताती है जबकि हकीकत कुछ और ही है | यह यूजर को अपने झांसे में लेकर लोन दे देती है तथा बाद में उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम लेती है |

जब आप इस ऐप को अपने डिवाइस में इंस्टल करते हैं उसी वक्त यह आपके द्वारा आपके डिवाइस की साड़ी परमिशन ले लेता है जिसके बाद यह आपके सारे डेटा को चोरी करती है | इस डेटा का उपयोग यह तब करता है जब आप इसको पैसा नहीं देते हैं यह आपके डिवाइस की सारी saved कांटेक्ट को ले लेता है तथा उन्हें कॉल तथा मैसेज करता है, उन्हें आपके बारे में बताता है तथा आपके फोटो को अश्लील बनाकर उन्हें भेजता है |

Loan Resource App Review 

ऐसा नहीं है कि यह आपको लोन नहीं देता यह आपको लोन दे सकता है परंतु इसका processing fee काफी ज्यादा है जो यह आपको लोन देते समय ही काट लेता है, बचा हुआ अमाउंट यह आपके खाते में भेज देता है | यह आपको 7 दिनों के लिए लोन देता है तथा समय पूरा होने पर या कॉल करके आपसे पैसे की मांग करता है अगर आप इसका पूरा पैसा इंटरेस्ट सहित दे देते हैं तो इसके बाद यह आपको परेशान नहीं करता

परंतु अगर आप पैसे देने से इनकार करते हैं या कॉल नहीं उठाते तो यह अलग-अलग नंबर से अलग-अलग व्यक्ति से बात करता है और पैसों की मांग करता है मजबूरन आपको इसे पैसे देना पड़ता है |

हालांकि यह एप्लीकेशन जरूरतमंदों के लिए काफी उपयोगी है अगर आपको कोई ऐसी जरूरत है जिसे पूरा करने के लिए आप इतना ज्यादा इंटरेस्ट दे सकते हैं तो आप यहां से लोन ले सकते हैं |

सावधानियां 

इस एप्लीकेशन को आप तभी install करें या इस एप से आप सभी लोन ले जब आपके पास कोई और माध्यम ना हो, इस एप से लोन लेने तथा लोन चुकाने के बाद इसे तुरंत Logour तथा uninstall कर दें क्योंकि यह आपके डिवाइस के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है |

 loan resource app se loan kaise le
Loan Resource Application in hindi

FAQ

Q.1) Loan resource app क्या है ?

Answer :- Loan resource app एक प्रकार का ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जहां से आप ऑनलाइन घर बैठे केवल आधार कार्ड था पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं, इसके द्वारा दिया जाने वाला लोन सीधा आपके बैंक खाते में आता है |

 Q.2) Loan resource app को डाउनलोड कैसे करें ?

Answer :- Loan resource app को आप दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं पहला गूगल प्ले स्टोर तथा दूसरा ब्राउजर से | 

Q.3) मोबाइल ऐप से लोन कैसे लिया जाता है ?

Answer :- मोबाइल ऐप से आप ऑनलाइन लेने लोन ले सकते हैं, इस एप से लोन लेने के लिए आपके पास आपका बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि लोन राशि सीधा खाते में ही आता है, यहां से लोन लेने के लिए आपको आपके सारे कागजात ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं |

Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि loan resource app se loan kaise le साथ ही इस पोस्ट में हमने Loan Resource App के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- loan resource app कहां से डाउनलोड करें, loan resource app कैसे डाउनलोड करें, loan resource app में कैसे अकाउंट बनाएं, loan resource app से लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है, इससे लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे, यहां से लोन कितना मिलेगा, इसका interest rate क्या है, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि loan resource app se loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment