Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज कि इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि kewal Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- गाड़ी नंबर क्या होता है, गाड़ी नंबर में अंको का पता कैसे लगाएं, मालिक का पता करने के तरीके, फायदे, इत्यादि |
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको गाड़ी नंबर से मालिक का पता निकालना आ जाएगा साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare
गाड़ी नंबर क्या होता है
हर गाड़ी चाहे वह बाइक हो, कार हो या अन्य कोई वाहन हो उसका एक निश्चित नंबर होता है जिसके द्वारा यह पता लगाया जा सके कि वह गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और उसका मालिक कौन है | इस गाड़ी नंबर से उस गाड़ी की पहचान होती है, इस गाड़ी नंबर में कई अलग-अलग नंबर तथा वर्ड होते हैं हर नंबर तथा वर्ड का अपना अपना योगदान होता है | यह गाड़ी नंबर तब मिलता है जब कोई उस गाड़ी को खरीदता है, गाड़ी का नंबर गाड़ी के आगे तथा पीछे लगाया जाता है ताकि उसे आसानी से कोई भी देख तथा पढ़ सके |
गाड़ी नंबर में अंको का पता कैसे लगाएं
जैसा कि मैंने आपको बताया कि हर गाड़ी नंबर में एक विशेष प्रकार का नंबर तथा लेटर होता है उसका एक विशेष मतलब होता है उस नंबर से पता लगाया जाता है कि यह गाड़ी किस राज्य का तथा किस जिले का है उदाहरण के लिए BR32AA3275 बाइक का नंबर है उसमें BR राज्य का कोड है जिसका मतलब है बिहार, 32 जिले का कोड है जो मधुबनी जिले को दर्शाता है, AA बाइक का सीरियल नंबर है तथा 3275 गाड़ी का नंबर है | यह क्रम हर गाड़ी में होता है इसी तरह आप किसी भी नंबर से उसके स्थान का पता देख कर ही बता सकते हैं |
Kewal Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare
गाड़ी के स्थान का पता लगाना मैंने आपको बता दिया अब बात आती है मालिक के बारे में जानने की तो इसके मुख्य 4 तरीके हैं :-
- Parivahan.gov.in की वेबसाइट से
- Vahan.nic.in की वेबसाइट से
- Mparivahan ऐप के माध्यम से
- RTO Vehicle Information ऐप के माध्यम से
- SMS भेज कर
अब हम आपको एक एक करके चारों तरीके के बारे में विस्तार मे बताते हैं, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं |
Parivahan.gov.in की वेबसाइट से
- सबसे पहले अपने डिवाइस की ब्राउज़र को खोलें तथा Parivahan.gov.in की साइट पर विजिट करें
- यहां आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे परंतु आपको RC Status के ऑप्शन को चुनना है
- आप अगले पेज में आपको बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालना है
- अब नीचे दिए Capcha को वेरीफाई करें तथा नेक्स्ट करें
- अगले पेज में आपको उस गाड़ी के मालिक की सारी डिटेल्स दिख जाएगी
Vahan.nic.in की वेबसाइट से
- सबसे पहले अपने डिवाइस की ब्राउज़र को खोलें तथा Vahan.nic.in की साइट पर जाएं
- यहां आपको Menu bar में enter vahan number का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
- अगले पेज में दिए गए बॉक्स में नंबर डाले तथा नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें
- अब नेट के बटन पर क्लिक करें
- ऐसा करते ही आपके नंबर पर ओटीपी आएगा उसे उस बॉक्स में डालें
- अब नेक्स्ट के बटन पर प्रेस करें
- अगले पेज में आपके सामने गाड़ी के मालिक का नाम तथा पता खुलकर आ जाएगा
एमपरिवहन एप के माध्यम से
- सबसे पहले अपने डिवाइस में एमपरिवहन एप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें
- अब उस ऐप को ओपन करें तथा सारी परमिशन को अलाव कर दें
- अब आप इस ऐप की होम पेज पर होंगे
- इस ऐप की Top bar मे आपको बीच में RC Dashrd का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करें
- सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको बॉक्स मिलेगा
- उस बॉक्स में गाड़ी का नंबर डाले तथा सर्च के icon पर क्लिक करें
- कुछ समय पश्चात आपके सामने गाड़ी मालिक की सारी जानकारियां खुलकर आ जाएगी
आरटीओ व्हीकल इनफॉरमेशन एप के द्वारा
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने डिवाइस में इस ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलें तथा सारी परमिशन को अलाव कर दें
- अगले पेज में आपको अपनी कुछ जानकारी व्यक्त करनी है जैसे :- नाम, पता, इत्यादि
- अब आप App की होम पेज पर होंगे
- यहां आपको आरसी विवरण के विकल्प को चुन लेना है
- अगले पेज में आपको गाड़ी का नंबर डालना है
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस गाड़ी मालिक की सारी जानकारी निकल कर आ जाएगी
एस एम एस भेज कर
- सबसे पहले अपने फोन की मैसेज ऐप को खोलें
- अब मैसेज बॉक्स को खोल लें तथा न्यू मैसेज टाइप करें
- आपको मैसेज बॉक्स में टाइप करना है VAHAN (Gadi Number)
- अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दे
- मैसेज भेजने के पश्चात आपके पास 10-15 सेकंड में एक मैसेज आएगा
- उस मैसेज में उस गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी मिल जाएगी
Note– यह प्रोसेस तभी काम करेगा जब आपके सिम में रिचार्ज होगा इसलिए इस तरीके को अपनाने से पहले Recharge जरूर कर ले
इसके फायदे
अगर आपको किसी भी गाड़ी की डिटेल जाननी है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाना होता है परंतु अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में किसी भी गाड़ी के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इससे लोगों का समय बचता है तथा भागदौड़ से मुक्ति मिलती है
यह सुविधा खासकर अपराधों को रोकने के उद्देश्य से लोगों को दिया गया है ताकि अपराधों पर काबू पाया जा सके आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और दुर्घटना के बाद वाहन का चालक फरार हो जाता है ऐसी स्थिति में इस तरीके से कोई भी साधारण आदमी उस तक आसानी से पहुंच सकता है
FAQ
Q.1 नंबर प्लेट कितने प्रकार का होता है ?
Answer – नंबर प्लेट मुख्यता सात प्रकार का होता है :-
- सफेद नंबर प्लेट
- पीला नंबर प्लेट
- ग्रीन नंबर प्लेट
- रेड नंबर प्लेट
- ब्लैक नंबर प्लेट
- नीला नंबर प्लेट
- नंबर प्लेट में तीन तीर का निशान
Q.2 आरजे 12 किस जिले का नंबर है ?
Answer– आरजे 12 राजस्थान के दुर्गापुर जिले का नंबर है
Q.3 गाड़ी का नंबर कितने अंको का होता है ?
Answer– भारत में किसी भी गाड़ी का नंबर मुख्यता 4 अंकों का होता है
Q.4 ऑनलाइन नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का पता लगाने के कितने तरीके हैं ?
Answer– ऑनलाइन घर बैठे किसी भी वाहन के नंबर प्लेट से उसके मालिक का पता लगाने के मुख्यतः तीन तरीके उपलब्ध है :-
- एमपरिवहन के ऑफिशियल साइट के द्वारा
- एमपरिवहन की एप्लीकेशन के द्वारा
- एसएमएस के द्वारा
Conclusion
दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना कि Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare साथ ही इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त की जैसे :- गाड़ी नंबर क्या होता है, गाड़ी नंबर में अंको का पता कैसे लगाएं, मालिक का पता करने के तरीके, फायदे, इत्यादि
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिल होगा साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे कि Gadi ke Number se Malik ka pata kaise kare
इसे भी पढें :-
- Airtel Data Loan कैसे लें
- Jio Data Loan कैसे लें
- TrueBalance App से 50000 लोन कैसे लें
- 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- Instagram Password कैसे पता करें
- Instagram Deleted Account recover कैसे करे
- PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें