Bina PAN Card Ke Loan Kaise Le :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bina pan card ke loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bina pan card ke loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Bina pan card ke loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- लोन लेने के कारण, क्या बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव है, बिना पैन कार्ड के लोन लेने के तरीके, लोन लेते समय सावधानियां, यहाँ से लोन लेने के फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही इससे आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Bina pan card ke loan kaise le
क्या बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव है
लोन की आवश्यकता हर व्यक्ति को पूरे लाइफ में कम से कम एक बार जरूर होती है। चूँकि इंसान की इच्छाएं कभी भी खत्म नहीं होती इस वजह से लोन लेने की आवश्यकता लोगों को बार-बार होती है। ऐसी स्थिति में हमारे पास लोन लेने के प्रमुख तीन माध्यम होते हैं पहला – बैंक से, दूसरा – लोन एप्लीकेशन से, तथा तीसरा – परोसियो/रिश्तेदारों से।
लोग अक्सर छोटे-मोटे कामों के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या पड़ोसियों से उधार लेते हैं जिसे वह काम पूरा होने के पर चुका देते हैं परंतु ज्यादा पैसों की जरूरत होने पर उन्हें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से निराश होना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उनके पास दो ऑप्शन होता है बैंक तथा लोन एप्लीकेशन।
दोनों ही स्थिति में उन्हें लोन लेने के लिए अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, बैंक अकाउंट इत्यादि जिसके आधार पर उन्हें लोन दिया जाता है।
परंतु काफी सारे लोगों के पास पैन कार्ड नहीं होता जिनकी वजह से उन्हें लोन नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे गूगल तथा यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि bina pan card ke loan kaise le साथ ही वह मन ही मन सोचते हैं कि क्या बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव है ?
जवाब है :- जी हाँ, ऐसा संभव है। आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करके बिना पैन कार्ड के भी लोन ले सकते हैं।
लोन लेने के प्रमुख कारण
लोन लेने के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं :-
- जैसा कि हम सभी ने पहले ही जाना कि लोन की आवश्यकता हमें उस समय होती है जब हमारे पास हमारे जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पैसे नहीं होते है।
- इसके अलावा हमें अपने या अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत होती है।
- अपनी बेटी या बहन की शादी के लिए भी हमें लोन की आवश्यकता होती है।
- घर बनाने तथा घर की मरम्मत कराने के लिए होम लोन की जरूरत होती है।
- घर के किसी सदस्य की चिकित्सा के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होने की वजह से लोन की आवश्यकता होती है।
लोन हमें कब लेना चाहिए
किसी भी व्यक्ति को लोन तब लेना चाहिए जब उनके पास पैसे ना हों और उन्हें किसी ऐसे काम के लिए पैसे की आवश्यकता हो जिसे टाला नहीं जा सकता।
कई बार हम ऐसे मुसीबत में फंस जाते हैं जहां से निकलने के लिए हमें अधिक पैसों की आवश्यकता होती है उस समय हमें लोन लेना चाहिए।
इसके अलावा लोन हमें तब लेना चाहिए जब हमें पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए, चिकित्सा के लिए पैसे चाहिए, घर बनाने के लिए पैसे चाहिए, शादी के लिए पैसे चाहिए, बाइक या कार के लिए पैसे चाहिए।
अगर आपको घर के सामान्य खर्चों के लिए या घूमने के लिए पैसों की आवश्यकता है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहें है तो ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि यह सार्थक खर्च नहीं है और ना ही यह अति आवश्यक है।
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए दस्तावेज
जैसा कि हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन या बैंक से लोन लेने के लिए हमें वहां अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं जिसके आधार पर वह हमें लोन की राशि हमारे बैंक खाता में जमा कर देते हैं ।
क्योंकि यह डॉक्यूमेंट वे अपनी तसल्ली के लिए लेते हैं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि आप एक सही व्यक्ति है या नहीं तथा आप उनका पैसा चुका पाएंगे या नहीं।
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता संख्या
- बैंक स्टेटमेंट
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक लिंक मोबाइल नंबर
लोन लेने के लिए Eligibility
लोन लेने की इच्छा हम लोगों के मन में अवश्य होती है परंतु हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति को लोन कंपनी लोन नहीं देती है। लोन लेने के लिए हर व्यक्ति को उनकी eligibility criteria को फॉलो करना होता है और जो व्यक्ति इसमें खरा उतरता है उसे लोन दिया जाता है
परंतु जो व्यक्ति उसमें खरा नहीं उतरता उसे लोन नहीं मिल पाता है। आइए जानते हैं बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है।
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए जरूरी eligibility criteria इस प्रकार है :-
- आप एक भारतीय नागरिक हो।
- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
- आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से link हो।
- आपके सारे documents में details एक समान हो।
- आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
- आपके पास कुछ ना कुछ income source हो ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सको।
- आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक stable इंटरनेट कनेक्शन हो ।
- आपका cibil score 750+ हो।
- आपके area में इनकी सर्विस available होनी चाहिए।
Bina PAN Card ke Loan kaise le (तरीका)
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के काफी सारे तरीके उपलब्ध है जो कि निम्नलिखित है :-
1.) Aadhar Housing
यह कंपनी मुख्यतः आधार कार्ड पर लोगों को लोन देने के लिए बनाई गई है यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र कंपनी है जो आधार कार्ड पर लोगों को ऑनलाइन लोन प्रदान करती है। यह मुख्यतः भवन लोन प्रदान करती है परंतु आप इससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा जैसे कामों के लिए भी लोन ले सकते हैं।
इस लोन कंपनी से लोन लेने के लिए निम्न तरीकों को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउज़र खोले तथा aadharhousing.com टाइप करके सर्च करें।
- अब आप इस साइट की homepage पर होंगे, जैसा आप नीचे पिक्चर में देख पा रहे हैं।
- अब आपको apply online के बटन पर क्लिक करना है।
- नेक्स्ट पेज में आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहां आपको सबसे पहले अपना नाम, सरनेम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर, तथा एसटीडी कोड डालनी है।
- यह सब कुछ सही-सही टाइप करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर click कर दें।
- नेक्स्ट पेज में आपको 3 box दिखेंगे पहले में अपने area का पिन कोड, दूसरे में state तथा तीसरे में city डालनी है।
- अब आपको नीचे की तरफ next का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपका इनकम प्रूफ send करनी है, यहां आपको काफी सारे ऑप्शंस मिलेंगे जिसके माध्यम से आप इनकम प्रूफ सेंड कर सकते हैं।
- किसी एक को सेलेक्ट करें तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको किस प्रकार का लोन चाहिए वह fill करना है तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- नेक्स्ट पेज में अपना loan type को सेलेक्ट करें तथा फिर से नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितना लोन चाहिए, अगर 10 लाख से कम चाहिए तो पहला ऑप्शन सेलेक्ट करें और अगर 10 लाख से ज्यादा चाहिए तो दूसरा सेलेक्ट करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास आपकी प्रॉपर्टी की identity है या नहीं, अगर है तो yes सेलेक्ट करें और नहीं है तो no सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने फाइनल पेज खुलकर आएगा जिसमें आपके द्वारा दी गई डिटेल्स होंगी।
- Details को चेक करें तथा नीचे Generate OTP के बटन पर press करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा जिसे इस बॉक्स में paste करके सबमिट कर दे।
- इतना करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा अब आपको उनके द्वारा कॉल के आने का इंतजार करना है।
- वह कंपनी वाले आपको कॉल करेंगे आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए।
- अगर आप उनकी कसौटी पर खरा उतरते हैं तो आपका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा तथा आपका लोन अमाउंट आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
2.) TrueBalance
इस company से आप 50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन भारत सरकार के द्वारा NBFC Certified है। यहां से लिए गए लोन को आप आसान किस्त में चुका सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप्स को ध्यान से देखें तथा फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस में TrueBalance ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
- अब इस एप्लीकेशन को ओपन करें तथा इसकी सारी permissions को allow कर दे।
- अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से इसमें अपना अकाउंट बनाये तथा लॉगिन करें।
- Login करने के बाद आप इस ऐप की homepage पर होंगे यहां आपको cash loan का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको लोन राशि तथा EMI का महीना सेलेक्ट करना है।
- नेक्स्ट पेज में आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स टाइप करनी है जैसे :- नाम, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि।
- अब आपको आपका आधार वेरिफिकेशन कंप्लीट करनी है।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर की मदद से आधार वेरिफिकेशन पूरा करें।
- अब आपका आवेदन review में चला जाएगा साथ ही कुछ समय में आपके पास नोटिफिकेशन आएगा।
- इसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपका आवेदन Approved हुआ या नहीं।
- अगर आपका आवेदन approve हो गया तो अब आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है जिसमें आपको पैसे लेना है।
- कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में आपकी लोन राशि चली जाएगी।
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के फायदे
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं :-
- इस माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसे घर बैठे ले सकते हैं।
- इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस माध्यम से आप केवल अपने आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।
- इस माध्यम से हर वह व्यक्ति लोन ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड होता है।
- इस तरीके के माध्यम से आप 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकेंगे।
- यह तरीका खासकर महिलाओं के लिए उपयोगी है।
लोन लेते समय सावधानियाँ
बैंक या ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
सबसे पहली बात कि आपलोग हमेशा जानी-मानी कंपनी से लोन ले जो कि एक विश्वासी लोन कंपनी हो और लोग उनके बारे में जानते हो, अन्यथा आपका जरूरी डाक्यूमेंट्स चोरी हो सकता है।
दूसरी बात कि आप लोन लेते समय उसके intrest rate को अच्छी तरह देख ले साथ ही उससे संतुष्ट हो जाए क्योंकि बहुत सारी कंपनी आपको बड़े लोन अमाउंट का लालच देकर आपसे ज्यादा intrest लेने की कोशिश कर सकती हैं।
अगर आप किसी नए लोन कंपनी के माध्यम से लोन ले रहे हैं तो उसके बारे में अच्छी तरह पता लगा ले कि वह कंपनी सही में अच्छी है या फर्जी।
लोन लेते समय उस कंपनी के द्वारा दी गई Terms & Conditions को अच्छी तरह एवं बारीकी से पढ़ें और यह जान ले कि इस कंपनी की नियम क्या है।
FAQ
Q.1) आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा ?
Answer – अगर आप आधार कार्ड के माध्यम से 10000 तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके काफी सारे तरीके उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं। इन सभी में सबसे best application Ocash है जहां पर आपको आधार कार्ड की मदद से 10000 का लोन मिल सकता है।
Q.2) गरीबों को लोन कैसे मिल सकता है ?
Answer – गरीबों को लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का आरंभ किया है। इसके अंतर्गत भारत सरकार ने गरीबों के छोटे व्यवसाय के लिए, शिशु की शिक्षा के लिए तथा महिलाओं के रोजगार के लिए खास लोन की शुरुआत की है। इसके तहद आप आधार कार्ड पर 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Q.3) पैन कार्ड पर लोन कैसे लें ?
Answer – पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए आपके पास काफी सारे विकल्प उपलब्ध है। पैन कार्ड की मदद से आप बैंक तथा लोन एप्लीकेशन दोनों के माध्यम से लोन ले सकते हैं परंतु इसके लिए आपका सिविल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bina pan card ke loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- लोन लेने के कारण, क्या बिना पैन कार्ड के लोन लेना संभव है, बिना पैन कार्ड के लोन लेने के तरीके, लोन लेते समय सावधानियां, यहाँ से लोन लेने के फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Bina PAN Card ke Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Bina pan card ke loan kaise le
इसे भी पढें :-
- Airtel Data Loan कैसे लें
- Jio Data Loan कैसे लें
- TrueBalance App से 50000 लोन कैसे लें
- 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- Instagram Password कैसे पता करें
- Instagram Deleted Account recover कैसे करे
- PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें
10000
Your me colige fis other make a loan
45000
5000 ka loan chaiye
5000 ka loan chaiye