Instagram Ka Password Kaise Pata Kare :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram ka password kaise pata kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram ka password kaise pata kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram ka password kaise pata kare इसके साथ ही हम इसके बारे में और जानकारियां प्राप्त करेंगे, जैसे :- instagram password पता करने के तरीके, instagram password बदलने के तरीके,bina password ke instagram kaise login kare, इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें, केवल यूजरनेम से आईडी लॉगिन कैसे करें, इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के फायदे, इंस्टाग्राम आईडी को डिसेबल होने से कैसे बचाएं, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Instagram ka password kaise pata kare
Instagram Password पता करने के कारण
कई बार इंस्टाग्राम यूजर को उनकी आईडी के पासवर्ड को पता करने की आवश्यकता होती है और बिना पासवर्ड के वह अपनी आईडी में लॉग इन नहीं हो पाते हैं, इस वजह से वह गूगल पर सर्च करते हैं कि instagram ka password kaise pata kare परंतु इसके तरीके को जानने से पूर्व हमें यह जान लेना चाहिए कि पासवर्ड को पता करने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं ? आइए जानते हैं :-
1.) पासवर्ड का भूल जाना
पासवर्ड का भूल जाना एक प्रमुख कारण है किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को पता करने का, कई बार लोग अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को भूल जाते हैं और उनके आईडी में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के लिंक ना होने की वजह से वह उस पासवर्ड को बदल नहीं पाते।
2.) दूसरे के अकाउंट को खोलना
कई बार लोग अपनी नहीं बल्कि दूसरे यूजर के अकाउंट को चुपचाप खोलना चाहते हैं, इस स्थिति में उन्हें पासवर्ड की आवश्यकता होती है ताकि पासवर्ड से वह आसानी से बिना किसी को पता चले अकाउंट खोल सके।
3.) पुराने एकाउंट को खोलना
कई बार हमलोग अपने काफी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने की कोशिश करते हैं, इस स्थिति में हमें अपनी अकाउंट के पासवर्ड की आवश्यकता होती है ताकि उस पासवर्ड के माध्यम से हम अपने पुराने अकाउंट को खोल सके।
Instagram Password kaise pata kare
इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड का पता करने का 2 तरीका उपलब्ध है जिसमें से किसी एक तरीके का उपयोग करके आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को जान सकते हैं। दोनों तरीके निम्नलिखित हैं :-
पहला तरीका
सबसे पहले अपने फोन की क्रोम ब्राउज़र को खोलें तथा न्यू टैब को सेलेक्ट करें।
अब Right side में 3-dot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको पासवर्ड मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको काफी सारे अकाउंट के पासवर्ड मिलेंगे, यहां आपको सर्च बॉक्स मिलेगा उसमें इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें।
आपके सामने instagram.com आएगा उसपर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको आपका यूजर नेम तथा पासवर्ड दिखेगा eye के icon पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने फोन के Gmail एप्लीकेशन को खोलें।
- अब होम पेज पर आपको Right side में आपका प्रोफाइल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अब यहां आपको आपके ईमेल आईडी के ठीक नीचे एक ऑप्शन मिलेगा google account उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको ईमेल आईडी के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे, उसे दाएं से बाएं की ओर slide करें।
- यहां आपको security का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- पेज को नीचे की तरफ ले जाएं यहां आपको password manager का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में इंस्टाग्राम को सर्च करें तथा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको आपके इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड दिखेगा, उसे copy करें तथा अपने आईडी को लॉगिन करें।
इसे भी पढ़ें :-
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
Facebook Account Recovery Form
Instagram Password kaise Badle
इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदलने का प्रमुख तीन तरीका होता है पहला – मोबाइल नंबर के द्वारा, दूसरा – ईमेल आईडी के द्वारा तथा तीसरा – फेसबुक के द्वारा। इन तीनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके का उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल सकते हैं। आइए इन के तरीकों पर विस्तार से अध्ययन करते हैं :-
1.) मोबाइल नंबर के द्वारा
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज में आए।
- यहां अपने आईडी का यूजर नेम डाले तथा get help login के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपनी आईडी का यूजरनेम अथवा मोबाइल नंबर डालें।
- डालने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप इंस्टाग्राम के password reset पेज पर आ जाएंगे, यहां दोनों बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डाले तथा लॉगइन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा साथ ही आप अपनी आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।
2.) ईमेल आईडी के द्वारा
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज में आए।
- यहां आपको get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपनी आईडी का यूजरनेम अथवा ईमेल आईडी डालें तथा नेक्स्ट करें।
- अगले पेज में आपको get an email का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले कुछ मिनटों में आपके ईमेल आईडी पर एक email आएगा जिसे खोलें।
- इस ईमेल में आपको पासवर्ड बदलने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- उसपर क्लिक करके आप सीधा इंस्टाग्राम के पासवर्ड रिसेट पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां दोनों बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालें तथा लॉगइन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा साथ ही आप अपनी आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।
3.) फेसबुक के द्वारा
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें तथा प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां ऊपर right side में 3-line का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपको setting का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको security का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
- नेक्स्ट पेज में password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको नीचे फेसबुक का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- इस पेज में आपको दो बॉक्स मिलेगा दोनों में नया पासवर्ड डाले तथा सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा।
Bina Password ke Instagram kaise Login kare
अगर आपके पास आपके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड नहीं है और आप बिना पासवर्ड के अपनी आईडी में लॉगइन करना चाहते हैं तो इसका एक तरीका उपलब्ध है, आइए जानते हैं :-
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज पर आ जाएं।
- यहां आपको get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने अगला पेज जाएगा जिसमें आपको अपनी आईडी का यूजरनेम डालना है।
- डालने के बाद नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको login with facebook का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आप केवल एक क्लिक में बिना पासवर्ड के अपने इंस्टाग्राम आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।
Instagram Password Bhul gaye kya kare
अगर आप किसी कारणवश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाते हैं और इसकी वजह से आप अपनी आईडी में लॉगिन नहीं हो पाते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए।
- अगर आपके पास आपके अकाउंट का पासवर्ड नहीं है तो आप अपनी आईडी में current password की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। current password को आप अपने gmail अकाउंट या क्रोम ब्राउजर से प्राप्त कर सकते हैं तथा उसे डालकर अपनी आईडी में लॉगिन कर सकते हैं।
- अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को भूल चुके हैं और आपको पासवर्ड कहीं नहीं मिल रहा है तो आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदलकर तथा उस नए पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर सकते हैं। पासवर्ड बदलने का मुख्य दो तरीकों के बारे में हमने ऊपर इस पोस्ट में वर्णन की है।
- अगर आपको आपका पासवर्ड नहीं मिल रहा है साथ ही आप नया पासवर्ड सेट भी नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्थिति में आप फेसबुक के माध्यम से सीधा लॉगइन कर सकते हैं, जिसमें आपको किसी प्रकार के पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
Kewal Username se Instagram ID Login kaise kare
अगर आपके पास केवल आपके अकाउंट का यूजरनेम है और कोई डिटेल्स नहीं है, आप केवल यूजरनेम से अपनी आईडी में लॉगइन करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस की gmail एप्लीकेशन को खोलें।
- यहां आपको ऊपर right side में profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां आपको manage your google account के बटन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपके सामने आपका ईमेल आईडी दिखेगा।
- ठीक उसके नीचे काफी सारे ऑप्शन होंगे, security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पेज में नीचे की तरफ जाए, यहां आपको password manager का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको इंस्टाग्राम नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
- यहां आपके इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड होगा।
Instagram Password पता करने के फायदे
किसी भी इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड को पता करने से मुख्यतः एक ही फायदा है “अपनी आईडी में लॉगिन होना”। अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड को रिकवर कर पाते हैं तो उस पासवर्ड की मदद से आप अपनी उस आईडी में आसानी से लॉगिन हो सकते हैं। लॉगिन होने के बाद आप उस आईडी में नया ईमेल आईडी या नया मोबाइल नंबर सेट कर सकते हैं, साथ ही नया पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं।
Instagram Account ko Disable hone se kaise Bachaye
अगर आप बार-बार अपनी आईडी के पासवर्ड भूल जाते हैं साथ ही अगर आप अपनी आईडी से बार-बार लॉगआउट हो जाते हैं तो आपको कुछ तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जरूर फॉलो कीजिएगा ताकि दोबारा आपके साथ ऐसा ना हो, आइए जानते हैं :-
- लॉगइन होने के बाद आपको अपनी आईडी में मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी को link करना चाहिए ताकि अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तथा लॉग आउट हो जाते हैं तो इस ईमेल तथा मोबाइल नंबर के द्वारा नया पासवर्ड डाल सकें।
- अगर आपने अपनी इंस्टाग्राम आईडी में फेसबुक आईडी को link नहीं किया है तो आप लिंक जरूर कर ले ताकि जब आप पासवर्ड भूल जाए तो फेसबुक की मदद से सीधा लॉगइन कर सकें।
- अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बार-बार भूल जाते हैं जिसकी वजह से आपको बार-बार नया पासवर्ड सेट करना पड़ता है तो इससे बचने के लिए आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर से saved login info को on कर लें ताकि जब आप लॉगइन करने जाएं तो अपने आप यूजरनेम से आपका id लॉगिन हो जाएं।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम पर अपना पासवर्ड कैसे देखें ?
Answer :- अगर आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल चुके हैं और आप उसे बदल नहीं पा रहे हैं तो आप यूजर नेम से अपना पासवर्ड देख सकते हैं, आप इसे अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउज़र तथा जीमेल एप्लीकेशन की मदद से देख सकते हैं।
Q.2) पासवर्ड भूल गए क्या करें ?
Answer :- अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपके पास दो विकल्प है पासवर्ड बदलने का, पहला – ईमेल आईडी तथा दूसरा – मोबाइल नंबर। आप किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं आप चाहे तो current पासवर्ड का उपयोग करके भी अपनी आईडी में लॉगिन कर सकते हैं, करंट पासवर्ड को पता करने का तरीका पोस्ट में निहित हैं, आप पढ़ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram Ka Password Kaise Pata Kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- instagram password पता करने के कारण, instagram password पता करने के तरीके, instagram password बदलने के तरीके, बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन कैसे करें, इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें, केवल यूजरनेम से आईडी लॉगिन कैसे करें, instagram password पता करने के फायदे, इंस्टाग्राम आईडी को डिसेबल होने से कैसे बचाएं, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको Instagram Password के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
इसे भी पढें :-