Bank Statement Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bank statement application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bank statement application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Bank statement application kaise likhe साथ ही हम आपको इसके बारे में विशेष जानकारियां भी देंगे, जैसे :- bank statement क्या होता है, bank statement की आवश्यकता, bank statement के महत्व, आदि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि Bank statement application kaise likhe
Bank Statement क्या होता है ?
Bank statement आपके द्वारा की गई खाते की लेन-देन का हिसाब होता है, जो आपके हर लेन-देन को दर्शाता है यह हिसाब आपके खाते में आने वाली राशि एवं आपके खाते से कटने वाली राशि का पूर्ण विवरण होता है। सभी लेन-देन का हिसाब आपके खाते के पासबुक पर अंकित किया जाता है जिसे अकाउंट स्टेटमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह इसलिए होता है ताकि आप यह जान सके कि आपके बैंक खाते में कब कितना पैसा भेजा गया तथा कब कितना रुपया आपके खाते से निकाला या दूसरे को भेजा गया।
Bank Statement की आवश्यकता
Bank Statement की आवश्यकता अक्सर लोगों को कुछ विशेष कार्यों के लिए होती है जैसे लोन लेने के लिए, ITR file करने के लिए, खाते की जांच के लिए, बाइक फाइनेंस कराने के लिए, कार फाइनेंस कराने के लिए, इत्यादि।
इन सभी कार्यों में हमें अपने बैंक से प्राप्त स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है जिसके आधार पर हमारा वह काम संपन्न होता है। यह स्टेटमेंट हमारे पास बुक से बिल्कुल अलग होता है, यह कुछ पेजो का एक संकलन कागज होता है जिसमें हमारे बैंक की लेनदेन की सारी जानकारी निहित होती है।
इस bank statement को आप 2 तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं, पहला – शाखा के द्वारा तथा दूसरा – ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा,
Bank Statement Application लिखने का तरीका
सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में”, तथा उसी पंक्ति में दाएं तरफ से दिनांक लिखें।
अब उसके नीचे बाई तरफ से “श्रीमान / श्रीमती शाखा प्रबंधक महोदय/महोदया” लिखें।
उसके नीचे बाई तरफ से “शाखा का नाम” लिखें।
उसके नीचे बाई तरफ से “शाखा का पता” लिखें।
उसके नीचे बाई तरफ से “विषय” लिखें।
उसके नीचे बाई तरफ से “महाशय” लिखें।
अब नीचे बाएं तरफ से लिखें “मेरा नाम ……………. है, और मैं ……………. का स्थाई निवासी हूँ | मै आपके शाखा का खाता धारी हूँ तथा मेरा खाता संख्या …………… है |
आगे अपने समस्या से जुड़ी जानकारी विस्तार में लिखें,
समस्या बताने के बाद अगली पंक्ति में लिखें “अतः श्रीमान / श्रीमती शाखा प्रबंधक महोदय/महोदया से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय) की कृपा करें।
अब उसके नीचे बाईं तरफ से “अपना नाम तथा पता” तथा उसके नीचे दाएं तरफ अपना “हस्ताक्षर” डालें।
- मुखिया को आवेदन कैसे लिखें
- अंग्रेजी मे आवेदन कैसे लिखें
- PNB को आवेदन कैसे लिखें
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- TC के लिए आवेदन कैसे लिखें ?
- नगर निगम अधिकारी को पत्र
- KYC Form कैसे भरें
- DM Ko Application Kaise Likhe
- Sarpanch Ko Application Kaise Likhe
Bank Statement Application in Hindi (Format)
Bank Statement Application kaise likhe
1.) ITR File करने के लिए Bank Statement Application kaise likhe
दिनांक :- 21/01/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( HDFC Madhubani )
विषय :- Bank Statement के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बैंकर्स काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या XXXXXXX567 है। मुझे ITR फाइल करना है जिसके लिए मुझे अपने खाते का पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट चाहिए, बिना बैंक स्टेटमेंट के मैं आईटीआर फाइल नहीं कर सकता हूं।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे मेरे खाते का Statement देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
2.) लोन लेने के लिए Bank Statement Application kaise likhe
दिनांक :- 21/01/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( HDFC Madhubani )
विषय :- खाते की Statement के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या XXXXXXX567 है। मुझे अपने लिए कार फाइनेंस कराना है और कार फाइनेंस कराने के लिए मुझे अपने खाते का पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट जमा करना होगा तभी मैं किस्त पर कार ले पाऊंगा।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे मेरे खाते का पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
3.) Bank Statement ke liye Application kaise likhe
दिनांक :- 21/01/2023
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( HDFC Madhubani )
विषय :- Bank Statement के संबंध में
महाशय्
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुमार है तथा मैं मधुबनी (बजरंग काॅलोनी) का निवासी हूँ। मैं आपके शाखा का खाता धारक हूं तथा मेरा खाता संख्या XXXXXXX567 है। मैंने पिछले 2 सालों से अपने खाते में लेनदेन की जांच नहीं की है और अब मैं चाहता हूं एक बार अपने खाते की जांच करूं ताकि मुझे पता चल सके कि कितना लेनदेन हुआ है, इसके लिए मुझे आपके द्वारा बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मुझे मेरे खाते के पिछले 2 सालों का Statement देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
नाम :- अंकित कुमार
पता :- मधुबनी (बिहार)
हस्ताक्षर :- Ankit Kumar
Bank Statement के महत्व
जैसा कि मैंने आपको बताया कि bank statement की आवश्यकता कुछ विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए होती है बिल्कुल उसी प्रकार इसका महत्व भी उसी काम को पूरा करने से है। इसका महत्व इतना है कि इसके बिना आपका विशेष कार्य जैसे :- बाइक लोन, कार लोन, आइ.टी.आर फाइल, खाते की जांच, इत्यादि नहीं हो सकती है। यह स्टेटमेंट आपके इन कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा होने में सहयोगी है।
FAQ
Q.1) बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने की विधि क्या है ?
Answer :- बैंक स्टेटमेंट को आप मुख्य दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं पहला – शाखा के द्वारा एवं दूसरा – ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा, अगर आप शाखा के द्वारा बैंक स्टेटमेंट लेना चाहते हैं तो आपको यह ईमेल, SMS या कॉपी के द्वारा दिया जा सकता है।
Q.2) बैंक स्टेटमेंट कितने समय बाद मिलता है ?
Answer :- अगर आप अपने शाखा में स्टेटमेंट के लिए आवेदन देते हैं तो आपको स्टेटमेंट उसी दिन हाथों-हाथ मिल जाता है।
Q.3) बैंक स्टेटमेंट कितनी बार लिया जा सकता है ?
Answer :- आप अपने शाखा से खाते का स्टेटमेंट 1 महीने में एक बार ले सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bank statement application kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Bank Statement Application लिखने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- बैंक स्टेटमेंट क्या होता है, बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता, बैंक स्टेटमेंट के महत्व, आदि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि Bank statement application kaise likhe
इसे भी पढ़ें :-