(900+ बिना मात्रा वाले शब्द 2023) Bina Matra wale Shabd

बिना मात्रा वाले शब्द :- स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि bina matra wale shabd कैसे लिखें अगर आप भी जानना चाहते हैं bina matra wale shabd के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि bina matra wale shabd कैसे लिखें इसके साथ-साथ इसके बारे में और भी काफी सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे, जैसे :- बिना मात्रा वाले शब्दों का निर्माण, 2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द, 3 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द, 4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द, बिना मात्रा वाले वाक्य, बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, बिना मात्रा वाले 10 शब्द, बिना मात्रा वाले शब्द पीडीएफ, बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको bina matra wale shabd का ज्ञान हो जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि बिना मात्रा वाले शब्द कौन-कौन से हैं

बिना मात्रा वाले शब्द (Bina Matra wale Shabd) का निर्माण

Bina Matra wale Shabd
Bina Matra wale Shabd

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि शब्दों का निर्माण दो या दो से अधिक अक्षरों के मिलन से होता है। अगर आप किसी भी दो अक्षरों को आपस में जोड़ देंगे तो उससे एक शब्द का निर्माण होगा, बिल्कुल उसी प्रकार अगर आप दो या दो से अधिक बिना मात्रा वाले अक्षरों को आपस में जोड़ देंगे तो उससे जो शब्द बनकर तैयार होगा। वह अ की मात्रा वाले शब्द होंगे, उदाहरण के तौर पर आपको कुछ शब्दों के बनने की प्रक्रिया बताते हैं :-

क + र + म = करम

श + र + म = शरम

ख + म + ख + म = खमखम

प + व + न = पवन

ज + त + न = जतन

ख + ट + म + ल = खटमल

र + ह + म = रहम

ब + र + त + न = बरतन

न + र + म = नरम

प + र + व + ल = परवल

ऊपर जो उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत किए गए हैं वह दो तथा 2 से अधिक अक्षरों के संयोग से तैयार किया गया है। यह सभी अक्षर बिना मात्रा वाले अक्षर है तथा जो शब्द तैयार हुआ है वह भी बिना मात्रा वाले शब्द है। इस तरीके से आप किसी भी शब्द जो बिना मात्रा वाले हैं उसका निर्माण कर सकते हैं।

Bina Matra Wale Shabd Hindi

Bina matra wale shabd in hindi
Bina matra wale shabd hindi

2 अक्षरों के बिना मात्रा वाले शब्द

अक्सर मात्रा का ज्ञान बच्चों को शुरुआती शिक्षा के दौरान दिया जाता है, जब बच्चे वर्ग LKG तथा UKG में पढ़ रहे होते हैं उस समय शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अ की मात्रा वाले शब्दों को बनाने तथा शब्दों को पहचानने का ज्ञान दिया जाता है ताकि बच्चे खुद से शब्दों का निर्माण कर सकें एवं शब्दों का उच्चारण कर सके। आइए हम आपको कुछ प्रमुख शब्दों के बारे में बताते हैं जो 2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द है :-

अब सब हस शक
लड़ धर धर मठ
दल भल फक पन
डल खल झक तम
चर घस घस जल
कस टस कब कद
ढह दस चट जन
थम नट खस गर
कम हम पथ छड़
चत यल षग वह
जस गह रत छत
टर कच ढब बक
दह थप भक रग
वग यस खर सम
सल बर लठ हच
हट वड यम धस
झट पग मत नर
थह भव ठस तह
छड बम फस नद
चढ़ घर फग थन
सर बस वल लत
धम चल तस ठम
हन नस घट यज
झम कट छक मट
खट कज खत गम
छम नप वट गज
वन घन झल रज
भस लट बल चप
धन फल कट खग
गन ठक मल बट
यह नल तक थस
पढ़ दत्त जप यंग
षट चक गच छल
सज खज कर क्षण
जम गल हल चख
ढक घप टक थल
सन चन तन जग
खप दम दर भर
धक रम शट सप
शत डस टम लस
फड पल क्षम क्षण
खन लग टल कप
डक पक फच धप
कन गप घम कल
रथ भच मग तक
मम हब सक शप
लप लक बढ़ मन
पद फन सर यर
वस भस पर भल
हब सत नड हक
नथ यव रह धन
मर फज धम हट
वर रप बर टफ
दफ जर चज थव
तड़ खक तक जर
छह थज घज ठप
खल खक कड़ गन
झप छम जप चप
घड़ टल कह झल
चम कक्ष कफ दक
डम डप छप चस
जल चर तम छल
दल बट दत्त धन
फल भस नप तक
पन मल बल भल
धर रज मठ थस
लड़ थल सज यह
झक क्षण हल पढ़
रन वट टक नल
षट हस हन सन
ठक शक लट हम
ढक वन रथ डल
मट मग बस भक
यज पक फच वह
रत फग लत पथ
भच धप सर नट
लग बक नस षग
शत ढह वल तक
यल तस टल टस
चख चट घम चल
झम जम खट धम
दस कब खस छक
गम खन गप दम
थन घट ठम गर
डक जन छड़ थम
कस कच कज खत
Bina Matra Wale Shabd In Hindi

3 अक्षरों के बिना मात्रा वाले शब्द

ऊपर मैंने आपके सामने दो अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्दों का कुछ उदाहरण प्रस्तुत किया जिसको देखकर आप यह जान सकते हैं कि कौन-कौन से शब्दों का निर्माण बिना मात्रा से किया जा सकता है। नीचे मैं आपको कुछ शब्दों का उदाहरण देता हूं जो तीन अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द हैं :-

अलस अलग असर
अजन असर अखर
अगर अजर अनभ
समझ अवन अपन
रतन रजन सजन
मसक अनर अजब
अटल मनक रजत
मवन शमक वजन
यतन हरन क्षकल
वनस अमन अजल
अनल रवल यवन
पतल हवन हसन
नदन दफन पलक
ठमक फलक धड़क
झटक टनक नजर
छकन फलम टकर
दमक जलन नवल
बलक ठगर चमन
कमर कतर जतन
नयन गजन बसल
खबर पवन कटल
गमन कटल खपत
करण भनक चमक
भसल कमल भगत
चदर घलन गलभ
गमन चसक चरम
जकड़ चलन कलम
छलक टहर गबर
गगन दमन ठडन
घबर दलक कलम
कसल ठपक खसर
धमन जहन झरल
नमन खसर गयल
गटक घमन खघल
फलन पसर बकर
पनक नगर फहर
बहन धमक नसर
नहर रतन टघर
पहन वनल हमर
रबड़ रहन यहर
सहन महल अनल
मजल यरस भरण
भजन मगध महक
अजर अघर अहम
हसल असम हफ़त
अगर सरद सहन
अदर अक्षय अलर
अकर असल अफर
अडक अडर असब
अलग अरन अवर
अफल अनक अडक
अनय अमड़ अनक
अटक असल अयन
हड़प समय अघड़
अजट सहज अरघ
रफ़ल अरन हबल
रनक वदल अबर
वरन महक असब
यवस रसम मगर
असन हलल अतड़
भनक बमन सकल
रगड़ मसल वसन
फड़क पकल भड़क
नकल असम पहर
बगल फजल मनन
Bina Matra Wale Shabd In Hindi

4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द

करतन छलछक चसकल
झटपट चमचम कटपट
घटघट ठकठक डमडम
करकट खटमल घटकर
तरकस टमटम पनकल
जमकर कलकल जनमन
धसकर छमछम दमदम
फलरस गड़बड़ पकपक
गमकर नफरत खटखट
भगरथ गरदन थरमस
बनकर शनकल मतलब
शरबत बकबक सबकर
अशरण अफसर असगर
अरमन अवयव यगकर
रहमत हजरत अवगत
अहमक उदमद अबतक
अनबन करनल वसकर
छलछल गड़गड़ जड़वत
अकबक हरदम ढलमल
तलपट जनरल चपकन
वनमय धनपत परवल
नसवर यसकर रसभर
बरतन फमकर दसरथ
पसरत मनभर भरकर
जड़वट चरमर कलमल
उरहन इकसठ अकरम
खलबल उपलक्ष गडमड
अवतत उजरत अरवन
अदरख उपबन अचरज
करकच अलवर कटकट
अवसर अजगर हरहर
हरमन शलजम असमय
शरकस खड़बड़ सजकर
असकत अफरन अहरन
कलछल जलधर चसमल
छनकर खटपट छनमत
चटचट गटगट ठपठप
टकटक कमकर करवट
करतब थमथम झकपक
गपसप कबतक कसकर
डटकर गड़पत तबतक
गलगल जनतन करमठ
घसघस कटहल घमकर
जबरन ठकपक छनछन
दलदल नरवन टसमस
छपछप घनपत धड़कन
पसकर फसकर थकपक
वशमत पनघट जलभर
चटपट मसकर रसमय
असहन डसमत घलबल
झनझट अलक्षण अवढर
उपशम तसमक चकचक
कमरख शबनम उनसठ
अवतल यरकर इशरत
बसकर भनभन बमबम
Bina Matra Wale Shabd In Hindi

बिना मात्रा वाले वाक्य

ऊपर मैंने आपको बताया कि किस प्रकार से आप अ की मात्रा वाले शब्दों का निर्माण कर सकते हैं जिसमें आपको उदाहरण के साथ समझाया गया है। अब हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप बिना मात्रा वाले वाक्य का निर्माण कर सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है कि अ की मात्रा वाले शब्द का निर्माण दो या दो से अधिक बिना मात्रा वाले अक्षरों के मेल से होता है, बिल्कुल उसी प्रकार बिना मात्रा वाले वाक्य का निर्माण बिना मात्रा वाले शब्द के इस्तेमाल से होता है। जैसे :- कलम अच्छी है।

इस वाक्य में प्रमुख दो शब्दों का इस्तेमाल हुआ है :-

1.) कलम :- यह शब्द बिना मात्रा वाले शब्द है क्योंकि इस शब्द को बनाने में 3 अक्षरों का इस्तेमाल हुआ है और तीनों अक्षर बिना मात्रा वाले हैं।

2.) अच्छी :- यह शब्द ई की मात्रा वाले शब्द है क्योंकि इसमें ई का उच्चारण हो रहा है। “अच्छी” शब्द का निर्माण 3 शब्द के मिलन से हुआ है।

इससे यह पता चलता है कि कोई भी ऐसा वाक्य जिसमे कहीं ना कहीं कम से कम एक बार बिना मात्रा वाले शब्द का उपयोग हो उसे बिना मात्रा वाले वाक्य कहते हैं। जैसे :-

वह अमन है।
वह कलम अच्छी है।
वह कमल का फूल है।
यह मेरा नंबर है। 
मुझे फल खाना है।
नल बंद करके आओ।
परीक्षा में सफल हो।
कल पटना जाओ। 
यह महल पुरानी है।
तुम छल से जीते।
मटर खाना चाहिए।
यह बर्तन नई है। 
वहां एक अजगर है।
वहां एक उपवन है। 
यहां मगरमच्छ है।
सड़क बन रही है।
खटमल भगाओ
तुम नटखट हो। 
वह चमन है।
वह भवन सरकारी है।
समय पर खाना खाओ।
समय व्यर्थ ना करो। 
मुझपर रहम करो।
तुम मुझसे अलग रहो। 
अभी कसम खाओ।
हम कल जाएंगे। 
रमन सो गया।
मुझे कम खाना है। 
कमल का फूल लेकर आओ।
हमारी खबर पक्की है।
बिना मात्रा वाले वाक्य

2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

अक्सर मात्रा का ज्ञान शिक्षकों के द्वारा छोटे बच्चों को दी जाती है और बच्चों को लिखित भाषा से ज्यादा चित्र के द्वारा पढना एवं समझना पसंद है। इस कारण हम आपको चित्र के द्वारा पहचान कराने की कोशिश करते हैं कि बिना मात्रा वाले शब्द कैसे पहचाने

2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित
Bina Matra wale Shabd

3 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

3 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित
Bina Matra wale Shabd

4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित

4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द चित्र सहित
Bina Matra wale Shabd

बिना मात्रा वाले शब्द PDF

आपको अच्छी तरह मात्रा का पहचान कराने के लिए हम आपके लिए इस पेज में बिना मात्रा के शब्दों का एक गठन प्रस्तुत कर रहे हैं जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा अपने Phone या Laptop में डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका अध्ययन कर सकते हैं। इस पीडीएफ में काफी सारी दो अक्षरों की, तीन अक्षरों की तथा 4 अक्षरों की बिना मात्रा वाले शब्द लिखित हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Click Here

2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट

2 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट
Bina Matra wale Shabd
Click Here

3 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट

3 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट
Bina Matra wale Shabd
Click Here

4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट

4 अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द वर्कशीट
Bina Matra wale Shabd
Click Here

बिना मात्रा वाले 10 शब्द

अब भल
दस जल
अलस अलग
अगर समझ
छलछक डमडम
Bina Matra wale Shabd

FAQ

Q.1) बिना मात्रा वाले 20 शब्द कौन-कौन है ?

Answer :- मसक, अनर, अजब, अटल, मवन, शमक, हरन, जमकर, फलरस, गड़बड़, तस, घट, झम, खट, छम, गज, लट, बल, यह, धन

Q.2) बिना मात्रा वाले 10 वाक्य कौन से हैं ?

Answer :- वह अमन है, वह कलम अच्छी है, वह कमल का फूल है, यह मेरा नंबर है, मुझे फल खाना है, नल बंद करके आओ, परीक्षा में सफल हो, कल पटना जाओ, यह महल पुरानी है, तुम छल से जीते

Q.3) बिना मात्रा वाले 2 अक्षरों के शब्द कौन से हैं ?

Answer :- सल, यस, लठ, पग, ठस, चढ़, बम, चल, तस, घट, झम, खट, छम, गज, लट, बल, यह, धन, चख, जम

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया bina matra wale shabd के बारे में साथ ही इस पोस्ट में हमने आ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- अ की मात्रा वाले शब्द कैसे बनते हैं, 2 अक्षरों के बिना मात्रा वाले शब्द, 3 अक्षरों के अ की मात्रा वाले शब्द, 4 अक्षरों के अ की मात्रा वाले शब्द, बिना मात्रा वाले वाक्य, अ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित, अ की मात्रा वाले शब्द PDF, अ की मात्रा वाले शब्द इन हिंदी वर्कशीट, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bina matra wale shabd kaise likhe

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment