Purana Instagram Account kaise khole :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि purana instagram account kaise khole अगर आप भी जानना चाहते हैं कि purana instagram account kaise khole तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि purana instagram account kaise khole साथ ही इसके बारे में और जानकारियां भी प्राप्त करेंगे, जैसे :- क्या पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलना संभव है, purana instagram account को खोलने के तरीके, बिना पासवर्ड के purana instagram account को कैसे खोलें, केवल यूजर नेम से purana instagram account को कैसे खोलें, purana instagram account को खोलने का फायदा, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपका पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि Purana Instagram Account kaise khole
क्या पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलना संभव है ?
किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने से पहले लोगों के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि क्या इस अकाउंट को खोला जा सकता है, क्या इतने दिनों बाद इस अकाउंट को खोलना संभव है, क्या इतने दिनों बाद भी यह अकाउंट डिलीट नहीं हुआ होगा, आदि अनेकों सवाल, ऐसे में यह बताना उचित है कि क्या ऐसा करना संभव है
जवाब :- जी हां, ऐसा करना संभव है आप किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोल सकते हैं परंतु इसके कुछ सहयोगी माध्यम होते हैं जिसके सहयोग से आप ऐसा कर सकते हैं, सारे तरीके इस पोस्ट में निहित है।
Purana Instagram Account kaise khole
जैसा कि मैंने आपको बताया कि किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए कुछ माध्यमों की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोला जा सकता है। पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के लिए आपको दो चीजों की खास आवश्यकता होती है,पहला – उस इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम तथा दूसरा – उस इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड।
जब आप इन दोनों को इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के लॉगइन पेज में डालकर लॉगइन पर क्लिक करेंगे तो आपका वह अकाउंट आसानी से लॉगिन हो जाएगा। परंतु ऐसे case में हमारे पास उस आईडी का पासवर्ड नहीं होता है जिसकी वजह से हम login नहीं कर पाते हैं अगर हम बिना पासवर्ड के अपने आईडी को लॉग इन करना चाहे तो इसके लिए हमारे पास उस आईडी में लिंक ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से हम नया पासवर्ड सेट करके लॉगिन कर सकते हैं।
एक और तरीका होता है किसी पुराने इंस्टाग्राम आईडी को आसानी से लॉगिन करने का वह है “फेसबुक”। अगर आप अपने उस आईडी को फेसबुक से लॉगइन कर चुके हैं तो बिना यूजर नेम तथा पासवर्ड के 1 क्लिक में आप उस आईडी में लॉगिन हो सकते हैं।
Purana Instagram Account Kaise Login Kare
पासवर्ड की मदद से कैसे लॉगिन करें
सबसे पहले अपने डिवाइस के इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।
अगर कोई आईडी login है तो उसे logout करके लॉगइन पेज में आए।
यहां यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें।
अब login के बटन पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही आपकी वह पुरानी आईडी लॉगिन हो जाएगी।
पासवर्ड के बिना इंस्टाग्राम की पुरानी आईडी कैसे लॉगिन करें
अगर आपके पास आपके पुराने आईडी का पासवर्ड नहीं है तो आपके पास दो माध्यम है उस आईडी को लॉग इन करने का, पहला – ईमेल आईडी की मदद से तथा दूसरा – मोबाइल नंबर की मदद से, आइए जानते हैं :-
1.) Email ID की मदद से :-
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज में आए।
- यहाँ login बॉक्स के ऊपर आपको get help login का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपनी पुरानी आईडी का यूजरनेम डाले तथा नेक्स्ट करें।
- अगले पेज में आपको Send an Email का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब कुछ समय बाद अपना gmail अकाउंट खोले तथा उसी ईमेल आईडी को लॉगिन करें।
- वहां आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक नया ईमेल दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको लॉगइन लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप अपनी आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।
Note :- उस ईमेल में आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं एवं दूसरे वाले पर क्लिक करके आप उस अकाउंट में बिना पासवर्ड के डायरेक्ट लॉगइन हो सकते हैं।
2.) Mobile Number की मदद से :-
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज में आए।
- अब यहां आपको get help login का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपनी पुरानी आईडी का यूजरनेम डाले तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको Send an SMS का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा उसे खोलें।
- उसमें आपको एक लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम की पासवर्ड रिसेट पेज पर आ जाएंगे।
- यहां दोनों बॉक्स में नया पासवर्ड डाले तथा लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही नए पासवर्ड को सेट कर लेंगे साथ ही लॉगिन भी हो जाएंगे।
केवल Username से पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे लॉगिन करें ?
अगर आपके पास आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का कोई भी डिटेल नहीं है और आप केवल यूजरनेम से अपनी आईडी में लॉगिन होना चाहते हैं तो ऐसा संभव है, नीचे दिए गए सारे तरीके को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने डिवाइस की gmail एप्लीकेशन को खोलें।
- अब उस ईमेल को लॉगिन करें जिसे आप काफी दिनों से उपयोग करते आ रहे हैं।
- अब right side में ऊपर profile का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में google account का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में security का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब पेज को ऊपर scroll करें तथा password manager के बटन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें।
- सर्च रिजल्ट में आपको instagram.com मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपकी आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड मिलेगा उसे कॉपी करें।
- अब इंस्टाग्राम की लॉगइन पेज में जाकर दोनों डाले तथा लॉगिन करें।
Purane Instagram Account को खोलने के फायदे
किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के कई सारे फायदे होते हैं जिसके कारण लोग अपने पुराने आईडी को खोलने की कोशिश करते हैं, आइए जानते हैं :-
- पुराने आईडी को खोलने से आपको नया आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। जब किसी भी व्यक्ति का पुराना आईडी open नहीं हो पाता तो उसे मजबूरन नया इंस्टाग्राम आईडी बनाना पड़ता है परंतु जब उनका पुराना आईडी खुल जाएगा तो वह उस आईडी का उपयोग दोबारा करने लगेंगे।
- पुरानी आईडी को खोलने से आपके सारे पोस्ट तथा फॉलोअर्स दोबारा मिल जाएंगे जिससे आपको नए फॉलोअर्स बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- पुराने आईडी को खोलने से आपके दोस्त तक आपकी पहुंच पहले जैसे हो जाएगी, आपको दोबारा अपने दोस्तों की आईडी को सर्च नहीं करना होगा।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम का पुराना आईडी कैसे खोलें ?
Answer :- पुराने इंस्टाग्राम आईडी को खोलने के लिए आपको उस आईडी के पासवर्ड की आवश्यकता होती है, अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप google की saved पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। सारे तरीके के बारे में इस पोस्ट में लिखा गया है, आप पढ़ सकते हैं।
Q.2) किसी भी इंस्टाग्राम आईडी को खोलने का माध्यम क्या है ?
Answer :- किसी भी इंस्टाग्राम को मुख्यता 4 तरीकों से खोला जा सकता है, पहला – पासवर्ड के द्वारा, दूसरा – ईमेल आईडी के द्वारा, तीसरा – मोबाइल नंबर के द्वारा तथा चौथा फेसबुक के द्वारा, आप इन चारों तरीकों में से किसी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि purane instagram account kaise khole साथ ही इस पोस्ट में हमने Purana Instagram Account खोलने के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी, जैसे :- क्या पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलना संभव है, purane instagram account को खोलने के तरीके, बिना पासवर्ड के पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे खोलें, केवल यूजर नेम से पुराने अकाउंट को कैसे खोलें, पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने का फायदा, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि purane instagram account kaise khole
इसे भी पढ़ें :-
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे लिखें ?
- छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
- हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें ?
- बैंक मे आवेदन कैसे लिखें ?
- TC के लिए आवेदन कैसे लिखें ?
- विवो मोबाइल रेट 5000 ( 3 जबरदस्त मोबाइल )
- बिना Cibil Score के लोन कैसे लें
- बिना Salary Slip के लोन कैसे लें
- DSP Full Form क्या है। DSP की तैयारी कैसे करें
मेरा स्टाग्राम अकाउंट लॉगिन नहीं हो रहा
इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करना