Job Application in Hindi (English)| Job Application कैसे लिखें 2023

Job Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि job application kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि job application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि job application kaise likhe hindi me इसके साथ-साथ बाकी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- job application क्या है, job application लिखने के कारण, job application के प्रकार, job application के फॉर्मेट, job application के फायदा, इसके महत्व, job application लिखते समय सावधानिया, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको जॉब एप्लीकेशन लिखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके सवाल के जवाब भी मिल जाएंगे कि job application hindi me kaise likhe  

Job Application (जॉब एप्लीकेशन) क्या है ?

ऐसा एप्लीकेशन जो JOB के लिए लिखा जाए उसे “जॉब एप्लीकेशन” (Job Application) कहा जाता है| यह आवेदन मुख्यतः नौकरी पाने या नौकरी ढूंढने के लिए उपयोग की जाती है | 

इस एप्लीकेशन का उपयोग वो लोग करते हैं जो नौकरी की तलाश में होते हैं, जो लोग बेरोजगार होते हैं, नौकरी पाना चाहते हैं ऐसे लोग इस आवेदन को लिखते हैं ताकि उस आवेदन को किसी कंपनी को दे सके और उन्हें नौकरी मिल जाए |  

यह आवेदन काफी ज्यादा उपयोग किए जाने वाला आवेदन है क्योंकि वर्तमान समय में जॉब (job) की तलाश हर व्यक्ति को है चाहे वह किसी राज्य, किसी शहर का व्यक्ति हो नौकरी के बिना किसी का जीवन-यापन चलना आसान नहीं होता |

हम सभी जानते हैं कि पैसों की आवश्यकता हर इंसान को होती है और पैसे कमाने के केवल दो ही मुख्य माध्यम है पहला – नौकरी और दूसरा – व्यापार, व्यापार के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है जो हर व्यक्ति के पास नहीं होता ऐसे में अधिकांश लोग नौकरी की ओर अपना कदम बढ़ाते हैं ताकि बिना पूंजी के पैसे कमा सके, जॉब एप्लीकेशन इन सभी में उनकी मदद करता है और नौकरी की तलाश में अहम भूमिका अदा करता है |

Job Application लिखने के कारण 

हमने आपको बताया कि जॉब एप्लीकेशन लिखने का मुख्य उद्देश्य नौकरी की प्राप्ति है, Job Application एप्लिकेशन का उपयोग हर वह इंसान करता है जो नौकरी प्राप्त करना चाहता है, इससे यह साफ होता है कि जॉब एप्लीकेशन लिखने के कारण क्या है परंतु फिर भी कुछ प्रमुख कारणों के विषय में व्याख्या करेंगे जो इसके विशेष कारण है :- 

पढ़ाई पूरी करने के बाद हमें जॉब की आवश्यकता होती है और हम अलग अलग जगहों पर जाकर जॉब की तलाश करते हैं ऐसे में आवेदन लिखकर भेजने से हमारा काम आसान हो जाता है |

जब किसी को जॉब छूट जाता है तो उसे नए नौकरी की आवश्यकता होती है ताकि उसका जीवन-यापन चल सके ऐसे समय में Job Application हमारे लिए हितकारी साबित होता है | 

वर्तमान नौकरी के होते हुए भी लोग उससे अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं ताकि उन्हें और अच्छा पद मिले साथ ही ज्यादा पैसे दे, ऐसे समय पर भी लोगों को इस आवेदन की आवश्यकता होती है |

Job Application (जॉब एप्लीकेशन) के प्रकार 

जैसा कि मैंने आपको बताया कि जॉब एप्लीकेशन की जरूरत हर उस व्यक्ति को होती है जो एक बेहतर जॉब पाने की चाह रखता है साथ ही मैंने आपको बताया कि इस आवेदन को लिखने के सभी के अपने अपने उद्देश्य होते हैं, इस वजह से इस आवेदन के कई अलग-अलग प्रकार हो सकते हैं, कुछ प्रमुख इस क्रम में है :- 

  • नए नौकरी पाने के लिए आवेदन
  • नौकरी छूट जाने पर आवेदन 
  • वर्तमान से बेहतर नौकरी के लिए आवेदन 
  • प्रथम नौकरी के लिए आवेदन

Job Application लिखने का तरीका 

हर आवेदन की तरह Job Application लिखने का भी एक निश्चित तरीका होता है जिस तरीके के आधार पर ही यह आवेदन लिखा जाता है, अगर इस तरीके से आवेदन नहीं लिखा जाए तो वह आवेदन मान्य नहीं होगा | इस कारण आपको यह जानना बेहद आवश्यक है कि Job Application hindi me लिखने के मुख्य कौन से तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप आवेदन तैयार कर सकें, आइए जानते हैं :- 

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में”, तथा उसी पंक्ति में दाई  तरफ से “दिनांक” डालें ।
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से “श्रीमान प्रबंधक महोदय” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “संस्था का नाम” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “संस्था का पता” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “विषय” लिखें।
  • अब नीचे बाएं तरफ से लिखें “मेरा नाम ……………. है, मै एक  ……………. हूँ और मैं ……………. का स्थाई निवासी हूँ |
  • आगे अगले पेराग्राफ़ मे अपने विषय से जुड़ी जानकारी विस्तार में लिखें,
  • समस्या बताने के उपरांत लिखें “अतः श्रीमान प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय) की कृपा करें।
  • अब उसके नीचे बाईं तरफ से “अपना नाम, पता तथा मोबाईल नंबर” डाले और उसके नीचे दाएं तरफ अपना “हस्ताक्षर” डालें। 

Job Application Format in Hindi

job application in hindi
Job Application Format in Hindi

Job Application Format in English

job application in english
Job Application Format in English

Job Application PDF

Click Here For Hindi PDF
Click Here For English PDF

इसे भी पढ़ें :-

Job Application in Hindi

1.) नई नौकरी के लिए Job Application

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में, 

श्रीमान प्रबंधक महोदय

DPS 

Darbhanga

विषय:- नौकरी के लिए नम्र आवेदन पत्र 

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अंकित कुमार, पेसे से एक शिक्षक हूँ | मै मधुबनी (बिहार) का स्थाई निवासी हूँ |

मैंने हिंदुस्तान अखबार मे पढ़ था कि आपके स्कूल मे एक गणित शिक्षक कि आवश्यकता है जिसकी तलाश आप कर रहें है, मै पेसे से एक शिक्षक हूँ और मुझे 3 वर्षों का अनुभव है, मै चाहता हूँ कि यह पद आप मुझे दे जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

अतः श्रीमान प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे यह पद प्रदान करने की कृपा करें।

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी (Bihar)  

मोबाईल नंबर :- ********37

हस्ताक्षर  :- Ankit Kumar

job application kaise likhe
Job Application in Hindi

2.) प्रथम नौकरी के लिए Job Application

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में, 

श्रीमान प्रबंधक महोदय

IPS Public School 

Darbhanga

विषय:- नौकरी के लिए नम्र आवेदन पत्र 

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अंकित कुमार, एक छात्र हूँ | मै मधुबनी (बिहार) का स्थाई निवासी हूँ |

मैंने अखबार मे पढ़ था कि आपके स्कूल मे नए शिक्षको कि भर्ती हो रही है, मेरी पढ़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, मै चाहता हूँ कि पढ़ाई के साथ साथ कुछ और भी करू ताकि अपने परिवाद को साहियोग कर सकूँ, इसलिए मेरी आपसे दरख्वास है कि इन पदो मे से कोई एक पद आप मुझे दे जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

अतः श्रीमान प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे यह पद प्रदान करने की कृपा करें।

“धन्यवाद”

आपका नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी  

मोबाईल नंबर :- ********37

हस्ताक्षर  :- Ankit Kumar

job application kaise likhe
Job Application in Hindi

3.) पुरानी नौकरी छूट जाने पर Job Application

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में, 

श्रीमान प्रबंधक महोदय

IPS Public School 

Darbhanga

विषय:- नौकरी के लिए नम्र आवेदन पत्र 

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अंकित कुमार, पेसे से एक शिक्षक  हूँ | मै मधुबनी (बिहार) का स्थाई निवासी हूँ |

बीते 5 सालों से मैं Pole Star (Madhubani) स्कूल मे शिक्षक के पद पर कार्यरत था | कुछ कारणवश मुझे उस स्कूल से निकाल दिया गया है, अभी मै बेरोजगार हूँ |

मैंने सुन है कि आपके स्कूल मे कोई पद खाली है जिसके लिए मै इच्छुक हूँ, मुझे एक मौका दे ताकि मै यह साबित कर सकूँ कि मै एक बेहतर शिक्षक हूँ साथ ही मै आपके स्कूल को आगे ले जाने मे आपकी मदद कर सकूँ | 

अतः श्रीमान प्रबंधक महोदय से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे यह पद प्रदान करने की कृपा करें।

“धन्यवाद”

आपका नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी  

मोबाईल नंबर :- ********37

हस्ताक्षर  :- Ankit Kumar

job application kaise likhe
Job Application in Hindi

Job Application लिखने के फायदे 

ऊपर की सभी जानकारियों को प्राप्त करने के बाद आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि इस आवेदन को लिखने के क्या फायदे हैं ?

इस आवेदन को लिखने से आपको अच्छी, बेहतर तथा ज्यादा पैसे देने वाली नौकरी प्राप्त होगी जिससे आपको अच्छे पैसे मिलेंगे और आपको नौकरी के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर अच्छे नौकरी की  प्राप्ति तथा अच्छी कंपनी में नौकरी तभी मिलती है जब आप उसके असली हकदार साबित होते हैं यह सभी जानकारियां आपके बारे में उस कंपनी तक तभी पहुंचती है जब आप आवेदन उनके पास पहुंच जाएंगे क्योंकि ऐसे बड़ी-बड़ी कंपनियों से आप सीधा बात नहीं कर सकते |

इस काम में यह आवेदन आपका साथ देता है जो आपकी बातें तथा आपका तजुर्बा उन कंपनी तक पहुंचाता है और कंपनी यह निर्णय कर पाती है कि उनको आपकी जरूरत है या नहीं, Job Application आपको भागदौड़ करने से निजात दिलाता है | 

Job Application लिखते समय सावधानियां

Job Application लिखते वक्त आपको कुछ सावधानियों का विशेष ख्याल रखना होता है तभी आपका आवेदन मान्य माना जा सकता है :- 

  • Job Application लिखने के लिए हमेशा सारे कागज का उपयोग करें।
  • आपके आवेदन में कहीं भी Overwriting नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन मे उसी दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप उसे जमा करने जा रहे हैं।
  • आवेदन में अपना हस्ताक्षर अवश्य डालें।
  • आवेदन लिखते समय हमेशा सामान्य भाषा का उपयोग करें।
  • आवेदन ऐसे लिखे जिसे पढ़ने से आपकी बातो स्पष्ट रूप से पता चले।
  • आवेदन मे हमेसा सही तरीके का उपयोग करें।
  • आवेदन में अपनी बातों को विस्तार में लिखें।
  • आवेदन में दिनांक, विषय, नाम, पता तथा मोबाईल नंबर को अंकित अवश्य करें।

FAQ

Q.1) जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?

Answer :- जॉब एप्लीकेशन लिखने का एक अलग तरीका होता है जिस तरीके के आधार पर ही सभी प्रकार के जॉब एप्लीकेशन लिखे जाते हैं सभी तरीकों के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है, आप उसे देख सकते हैं | 

Q.2) हम नौकरी के लिए आवेदन पत्र क्यों लिखते हैं ?

Answer :- नौकरी के लिए आवेदन पत्र के लिखने का सीधा मतलब है नौकरी प्राप्त करना, किसी अच्छे कंपनी में नौकरी पाने की चाह में लोग उस कंपनी को आवेदन देते हैं ताकि उसे उस नौकरी की प्राप्ति हो | 

Q.3) नौकरी पाने के लिए कितने नौकरी के आवेदन लिखने पड़ते हैं ?

Answer :- किसी भी नौकरी को पाने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप कितने आवेदन लिखते हैं परंतु यह जरूरी है कि आप कितने काबिल है, अगर आप में क्षमता है तो आपको एक आवेदन में ही नौकरी मिल सकती है | 

Q.4) आवेदन पत्र को क्या कहेंगे ?

Answer :- आवेदन पत्र को अंग्रेजी में “Application Letter” कहते हैं परंतु हिंदी में इसे “आवेदन, आवेदन पत्र या पत्र” कहा जाता है | 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि job application kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Job Application के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जैसे :- जॉब एप्लीकेशन क्या है, जॉब एप्लीकेशन लिखने के कारण, जॉब एप्लीकेशन के प्रकार, जॉब एप्लीकेशन के फॉर्मेट, जॉब एप्लीकेशन के फायदा, इसके महत्व, job application लिखते समय सावधानिया, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि job application kaise likhe

इसे भी पढ़ें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment