50000 ka loan kaise le | 4 तुरंत लोन देने वाली कंपनियाँ

50,000 ka Loan Kaise Le :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि 50000 ka loan kaise le अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 50000 ka loan kaise le तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि 50000 ka loan kaise le साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां देंगे जैसे :- क्या मोबाइल से 50000 लोन लेने संभव है, मोबाइल से लोन लेने के कारण, मोबाइल से 50000 लोन लेने के तरीके, मोबाइल से लोन लेने के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से आपको मोबाइल से लोन लेना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि 50000 ka loan kaise le

क्या Online 50000 लोन लेना संभव है

मोबाइल से लोन लेने की इच्छा सभी के मन में होती है कोई भी बैंक जाना या किसी लोन कंपनी के कार्यालय में जाना पसंद नहीं करता। हर कोई चाहता है कि वह घर बैठे अपने मोबाइल से आसान किस्तों वाला लोन ले सके

हम सभी जानते हैं कि लोन की जरूरत हर इंसान को होती है वह चाहे कोई भी हो लोन लेना सभी की जरूरत होती है ऐसे में बार-बार बैंक का चक्कर काटकर लोन लेना हर किसी को पसंद नहीं क्योंकि बैंक हर किसी को आसानी से लोन नहीं देता है।

लोगों की हर प्रकार की छोटी बड़ी जरूरत होती है जिसके लिए पैसों की आवश्यकता बार-बार होती ही रहती है हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि बैंक हमें बड़े अमाउंट का लोन देने की कोशिश करती है परंतु जब हमें कुछ पैसों की आवश्यकता होती है तो बड़े अमाउंट हमारे लिए व्यर्थ होता है।

ऐसे में हमें ऐसी लोन कंपनी की खोज होती है जो हमें घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी से 50000 का लोन दे सके। ऐसे में लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि 50000 ka loan kaise le साथ ही उस वक्त उनके मन में यह प्रश्न बार-बार आता है कि क्या 50000 लोन लेना संभव है ?

जवाब है :- जी हां, आप अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे 50000 लोन ले सकते हैं। ऐसे काफी सारे लोन कंपनी है जो आपको ऑनलाइन लोन आसान किस्तों के साथ प्रदान करता है, उन सभी कंपनियों के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है।

Online लोन लेने के कारण

मोबाइल से online लोन लेने के सभी लोगों के अलग-अलग कारण हो सकते हैं सभी लोगों के अपने अपने जरूरत होते हैं । हमारे हिसाब से कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है जिसकी वजह से लोग लोन लेना चाहते हैं :-

1.) घर बैठे लोन लेना

अक्सर लोग लोन लेने के लिए कोई ऐसा तरीका तलाश करते रहते हैं जिसमें उन्हें घर से बाहर जाना ना पड़े, वह चाहते हैं कि उन्हें घर में रहकर लोन की राशि अपने बैंक खाते में आ जाए।

2.) कम अमाउंट का लोन लेना

हर समय लोगों को बड़े लोन राशि की आवश्यकता नहीं होती है कई बार लोगों को कई ऐसा कार्य आन पड़ता है जो कि साधारण होता है उसमें ज्यादा राशि की आवश्यकता नहीं होती है और उस राशि के लिए लोग बैंक जाकर लोन की मांग नहीं कर सकते।

3.) नौकरी ना होना

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैंक से लोन लेने के लिए हमारे पास उपलब्ध सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है, बिना उसके बैंक आपको लोन नहीं देती इस वजह से लोग ऐसे लोन कंपनी की तलाश में होते हैं जो उन्हें बिना सैलरी स्लिप के भी लोन दे सके।

4.) पैन कार्ड का ना होना

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर प्रकार के लोन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है बिना पैन कार्ड के बैंक आपको बिल्कुल भी लोन नहीं देती। इस वजह से लोग ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं क्योंकि कुछ ऐसे ऑनलाइन लोन कंपनियां है जो आपको बिना पैन कार्ड के भी लोन देती है।

5.) जल्दी लोन लेना

जब भी हम बैंक से लोन लेने जाते हैं तो बैंक हमें लोन की राशि देने में काफी ज्यादा समय व्यर्थ कर देती है और हमें अति शीघ्र लोन की आवश्यकता होती है इस कारण से लोग ऑनलाइन कंपनियों से लोन लेना चाहते हैं ताकि जल्दी लोन मिल सके।

यहाँ से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria

  • आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • आपके पास आधार कार्ड अवश्य हो।
  • आपके पास आपका पैन कार्ड हो।
  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से link अवश्य हो।
  • आप Internet Banking का उपयोग अवश्य कर रहे हो।
  • आपके पास आपके खुद का बैंक अकाउंट हो।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक stable इंटरनेट कनेक्शन हो ।
  • आपके सारे documents में डिटेल एक समान हो।
  • आपका cibil score 750+ हो।
  • आपके area में इनकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।

50000 ka Loan kaise le

अब हम आपको कुछ ऐसे लोन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको ऑनलाइन घर बैठे 5 मिनट के अंदर लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर सके। इस लिस्ट में कुछ कंपनियां ऐसी भी है तो आपको बिना पैन कार्ड के भी लोन दे सकती है। आइए बारी-बारी से उन सभी लोन कंपनियों पर नजर डालते हैं।

TrueBalance

True Balance एक प्रकार का online लोन कंपनी है जो एप्लीकेशन के माध्यम से लोन की सुविधा प्रदान कराता है यहां से आप 50000 लोन केवल 5 मिनट के भीतर आसानी से ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको मुख्यतः दो प्रकार के लोन मिलते हैं पहला cash loan तथा दूसरा level up loan

कैश लोन के माध्यम से आपको 5000 से 50000 तक instant लोन दिया जाता है तथा लेवल अप लोन के माध्यम से आपको 1000 से 100000 तक का लोन दिया जाता है।

About TrueBalance

App Name – True Balance
Size – 16 MB
Available on – Playstore
Rating – 4.4
Minimum Loan – 5,000
Maximum Loan – 50,000
Loan Type – Personal
Download – 5M+
Download Link – Click Here

जरूरी दस्तावेज

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आपकी सेल्फी फोटो
  • आपकी बैंक स्टेटमेंट
  • आधार linked आपका मोबाइल नंबर
  • स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड (for students)
लोन लेने के तरीके

इस लोन कंपनी से लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने हैं जो निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले यहां क्लिक करके Truebalance ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • अब ऐप को खोलें तथा अपने नंबर से साइन अप करें तथा लॉगिन करें।
  • अब आप इस ऐप की होम पेज पर होंगे।
  • यहां आपको cash loan तथा levelup loan का ऑप्शन दिखेगा।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • किसी एक पर क्लिक करें जिसका उपयोग आप करना चाहते हैं।

Note :- कैश लोन में आपको एक बार में 50000 लोन दिया जाता है परंतु लेवल अप लोन में आपको पहले 1000 लोन दिया जाता है और वह repayment पर बढ़ता जाता है। लेवल अप लोन में आपको केवल kyc करना होता है अगर आपको ज्यादा अमाउंट का लोन चाहिए तो कैश लोन को सेलेक्ट करें।

  • क्लिक करने के बाद आप नेक्स्ट पेज पर होंगे यहां आपको लोन अमाउंट तथा EMI सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • उसे सेट करने के बाद नीचे दिए गए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे सही-सही fill करें।
  • आगे आपको KYC कंप्लीट करनी है, अपना आधार verification पूरा करें तथा नेक्स्ट करें।
  • अब आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा तथा कुछ समय बाद आपको अप्रूवल मिलेगा जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी।
  • अप्रूव होने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल जमा करनी है।
  • तथा ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना बैंक स्टेटमेंट सबमिट करनी है।
  • इतना करते ही 10 मिनट के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

Branch

यह भी एक प्रकार का लोन एप्लीकेशन है जो आपको 50000 लोन दे सकती है, यह लोन की राशि आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है कि कितना दिया जाएगा। यह एप्लीकेशन playstore पर मुफ्त में उपलब्ध है जहां से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं तथा लोन ले सकते हैं।

About Branch

App Name – Branch
Size – 8.6 MB
Available On – Playstore
Rating – 4.5
Minimum Loan – 750
Maximum Loan – 50,000
Loan Type – Personal
Download – 10M+
Download Link – Click Here
Use Code get $1000 extra ANKIT9519F

जरूरी दस्तावेज

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आपके आधार तथा पैन कार्ड की छाया प्रति
  • आधार linked आपका मोबाइल नंबर
  • आपकी बैंक स्टेटमेंट (for salaried person)
  • आपकी salary slip (for salaried person)
  • स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड (for students)
लोन लेने का तरीका

इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स है जिसे आपको पूरे करने होते हैं जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा। सारे तरीके निम्नलिखित हैं :-

  • सबसे पहले यहां क्लिक करके Branch ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • डाउनलोड कंप्लीट होते ही ऐप को खोलें तथा सारी permission को allow कर दे।
  • अब आप अपने नंबर से ऐप में साइन अप तथा लॉगइन करें।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • अब आप आपकी होम पेज पर होंगे यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा।
  • इसमें आपको अपनी डिटेल्स को डालनी है जैसे :- नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर, इत्यादि।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • अब नेक्स्ट पेज में आपको अपने आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की फोटो अपलोड करके सबमिट करनी है।
  • अगले पेज में आपको अपना आधार verification को पूरा करना है।
  • अब आपको आपका लोन लिमिट दिखाया जाएगा कि कितना लोन आपको मिल सकता है।
  • अब आप EMI सेट करें कि कितना महीने तक आप लोन चुका पाएंगे।
  • इतना करते ही आपका आवेदन रिव्यू में चला जाएगा जो कुछ समय बाद अप्रूव हो जाएगा।
  • अप्रूव होने के पश्चात आप अपना बैंक डिटेल्स डालें।
  • डालने के 5 मिनट के अंदर पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।

M-pokket

यह भी एक लोन एप्लीकेशन है जो मुख्यतः students के लिए लोन प्रदान करती है यह एप्लीकेशन आपको केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा आपके कॉलेज/स्कूल आईडी कार्ड पर लोन प्रदान करती है। यहां से आप एक बार में 500 से 30000 तक लोन ले सकते हैं जिसे आप आसान किस्तों में ब्यय कर सकते हैं। यह लिमिट आप के हर रीपेमेंट पर बढ़ती जाती है।

About M-pokket

App Name – M-pokket
Size – 16 MB
Available On – Playstore
Rating – 4.4
Minimum Loan – 500
Maximum Loan – 30,000
Loan Type – Personal
Download – 10M+
Download Link – Click Here
Use Code get $500 extra – REF2955424

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्कूल/काॅलेज ID Card (for students)
  • स्कूल/काॅलेज Mark sheet (for students)
  • पिछले 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट (for salaried person)
  • KYC Details
लोन लेने का तरीका
  • सबसे पहले यहां क्लिक करके M-pokket ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • अब ऐप को खोले तथा सारी permission को allow कर दे।
  • आप अपने नंबर से इसमें साइन अप तथा लॉगिन करें।
  • इतना करते ही आप इसकी homepage पर होंगे, यहां आपको आपने कुछ इंफॉर्मेशन डालनी है।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • अगले पेज में आपको अपना आधार तथा पैन नंबर डालकर नेक्स्ट करना है।
  • नेक्स्ट पेज में आपको अपने कॉलेज/स्कूल की आईडी कार्ड या मार्कशीट अपलोड करनी है।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le
  • यह सब करने के बाद आपको आपकी लिमिट दिखाई जाएगी जिसे अच्छी तरह देख ले।
  • अब आप अपनी बैंक डिटेल्स को डाले तथा get money के बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही 5 मिनट के भीतर पैसा आपके बैंक खाते में चला जाएगा।

Navi

इस लोन एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे तुरंत 10000 से 500000 तक का लोन ले सकते हैं। यहां आपको मुख्यतः तीन प्रकार के लोन मिलते हैं पहला – पर्सनल लोन, दूसरा – होम लोन तथा तीसरा – हेल्थ लोन आप तीनों में से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं जो 30 मिनट के भीतर आपके खाते में जमा हो जाएगा।

About Navi

App Name – Navi
Size – 27 MB
Available On – Playstore
Rating – 4.3
Minimum Loan – 10,000
Maximum Loan – 5,00,000
Loan Type – Personal, Home, Health
Download – 10M+
Download Link – Click Here

जरूरी दस्तावेज

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आपके आधार तथा पैन कार्ड की छाया प्रति
  • आधार linked आपका मोबाइल नंबर
  • आपकी बैंक स्टेटमेंट (for salaried person)
  • आपकी salary slip (for salaried person)
लोन लेने का तरीका
  • सबसे पहले यहां क्लिक करके Navi एप्लीकेशन को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
  • अब app को खोले तथा सारी permission को allow कर दें।
  • इस ऐप की होम पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे पर्सनल लोन, होम लोन, इंश्योरेंस।
50000 ka loan kaise le
50000 ka loan kaise le

पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा अपना नंबर डालकर OTP verify करें।
अगले पेज में अपना पैन कार्ड नंबर डाले तथा नेक्स्ट करें।
अब अपने कुछ पर्सनल डिटेल्स डाले जैसे :- नाम, पता, पिता का नाम, पिन कोड, डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि।
नेक्स्ट पेज में आधार नंबर डालकर KYC कंप्लीट करें।
अब अपने ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट सबमिट करें।
अगले पेज में अपना प्रोफेशन डाले तथा बिजनेस address डालें।
अब आपको लोन ऑफर दिखाया जाएगा जिसको देखे तथा EMI सेट करें।
अब आपका एप्लीकेशन रिव्यू में चला जाएगा जिसे अप्रूव होने में 30 मिनट लगेगा।
अप्रूव होने के बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल डालें।
इतना करते ही तुरंत आपके अकाउंट में आपका पैसा आ जाएगा।

यहाँ से लोन लेने के फायदे

  • यह सभी लोन कंपनियां RBI द्वारा NBFC सर्टिफाइड है।
  • यहां से आप घर बैठे बिना कहीं गए लोन ले सकते हैं।
  • यह सभी लोन कंपनियां आपको 50000 तक लोन राशि प्रदान करती है।
  • यहां से लोन लेने से आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
  • यहां से आप अपने बैंक अकाउंट में लोन की राशि ले सकते हैं।
  • यहां से आप केवल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं।
  • इन सभी एप्लीकेशन से आप अपनी इच्छा अनुसार लोन की राशि ले सकते हैं।
  • लिया गया लोन को आप मनचाही इंस्टॉलमेंट में चूका सकते हैं।

इन लोन कंपनियों की खामियां

  • यह सभी कंपनियां आपको इंस्टेंट लोन प्रदान करती है इस कारण यह आपसे ज्यादा इंटरेस्ट की मांग कर सकती है।
  • यह सभी ऑनलाइन लोन कंपनियां हैं जिसकी वजह से आप से प्रोसेसिंग फ्री चार्ज करती है।
  • यह लोन कंपनियां आपको बार-बार कॉल तथा मैसेज कर सकती है अगर आप लोन का रीपेमेंट समय पर नहीं करते हैं।
  • अगर आप लोन समय पर नहीं झुकाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर डाउन कर दिया जाता है।

FAQ

Q.1) 50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

Answer – 50000 का लोन लेने के लिए आपके पास आपकी कुछ पर्सनल डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए तथा एक android फोन चाहिए। इन दोनों के आधार पर आप घर बैठे लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकेंगे। ऐसे ही मुख्य चार लोन एप्लीकेशन के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है आप वहां से लोन ले सकते हैं।

Q.2) आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है ?

Answer – आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेने के लिए आपको ट्रू बैलेंस लोन एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। यह भारत सरकार द्वारा NBFC सर्टिफाइड है जो यूजर को आधार कार्ड पर 5000 से 50000 तक लोन प्रदान कराता है। इस पोस्ट में मैंने इसकी विस्तार में व्याख्या की है आप इसे पढ़ सकते हैं।

Q.3) मोबाइल से लोन कैसे लें ?

Answer – मोबाइल से लोन लेने के काफी सारे तरीके उपलब्ध है जहां से आप 5000 से 500000 तक लोन ले सकते हैं। इसमें आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, salary slip, इत्यादि।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि 50000 ka loan kaise le साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या मोबाइल से 50000 लोन लेने संभव है, मोबाइल से लोन लेने के कारण, मोबाइल से 50000 लोन लेने के तरीके, मोबाइल से लोन लेने के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Online Loan के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि 50000 ka loan kaise le

इसे भी पढें :-

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment