Bike ka insurance kaise check kare :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि bike ka insurance kaise check kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि bike ka insurance kaise check kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो जानेंगे ही कि bike ka insurance kaise check kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- Insurance क्या है, bike insurance क्या है, bike ka insurance कराने का कारण, bike ka insurance कराने का तरीका, bike ka insurance कराने का फायदा, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको Bike Insurance के बारे में सभी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके प्रश्न के उत्तर भी मिल जाएंगे कि bike ka insurance kaise check kare
Insurance का मतलब क्या है
इंश्योरेंस का मतलब है “बीमा”। बीमा कई प्रकार के होते हैं जैसे :- गाड़ी का बीमा, भवन बीमा, हेल्थ बीमा, लाइफ बीमा, इत्यादि। सभी प्रकार के बीमा सभी चीजों के लिए अलग-अलग होता है बीमा के तहत उस चीज की मूल्य को जाना जाता है और हर चीज की बीमा के लिए अलग-अलग नियम एवं शर्ते होते हैं। यह आपके खराब परिस्थितियों के लिए बनाया गया है आपके उन परिस्थितियों जिसमें आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता यह साथ देता है।
बीमा में आपको कुछ राशि प्रतिमाह या प्रति वर्ष जमा करनी होती है जो राशि आपको तब मिलती है जब वह बीमा समाप्त होती है या आपके उस सामान के साथ कुछ ऐसा होता है जो सामान्यतः नहीं होना चाहिए।
Bike Insurance क्या है
बाइक इंश्योरेंस के अंतर्गत मोटरसाइकिल का बीमा किया जाता है इसमें हर गाड़ी का नियमित रूप से मूल्य आंका जाता है और यह तब तक निरंतर चलती रहती है जब तक यह बाइक चालू स्थिति में हो।
अगर इस बीच उस बाइक के साथ कुछ हो जाए, उसमें आग लग जाए, वह चोरी हो जाए या कुछ और हो, तो उस व्यक्ति को जिसकी वह बाइक है उस समय के मूल्य के आधार पर मुआवजा दिया जाता है जिससे वह व्यक्ति अपने नुकसान की भरपाई कर सके।
यह मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा bike owner को दिया जाता है क्योंकि उस बाइक मालिक ने बाइक खरीदने के बाद से प्रत्येक वर्ष इंश्योरेंस की राशि इंश्योरेंस कंपनी को दी होती है इस कारण इंश्योरेंस कंपनी का यह कर्तव्य बनता है कि मुआवजे की राशि बाइक ओनर को दे दी जाए।
Insurance की आवश्यकता
इंश्योरेंस के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करने के बाद आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आखिर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है ?
इंश्योरेंस की आवश्यकता हमें उस समय होती है जब हमारे उस सामान के साथ दुर्घटना हो जाती है, हमारा वह सामान चोरी हो जाता है या वह नष्ट हो जाता है। उस समय इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा मुआवजे के तौर पर कुछ राशि हमें दिया जाता है जिसके माध्यम से हम उस क्षति की पूर्ति कर सकते हैं।
इंश्योरेंस सभी गाड़ियों के लिए अति आवश्यक है क्योंकि यह आपके bike की सुरक्षा हमेशा करता रहता है। जब आप अपने bike के साथ नहीं होते उस समय भी यह आपके बाइक के साथ बरकरार रहता है, इस वजह से बाइक का इंश्योरेंस करना बेहद जरूरी होता है।
Bike ka Insurance kaise Check kare
पहला तरीका
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Mparvahan एप्लीकेशन को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
- अब उस ऐप को खोलें तथा अपना नंबर डालकर sign up करें।
- अब अपना नंबर तथा पासवर्ड डालकर login करें।
- लॉगइन करने के बाद आप इस एप्लीकेशन के homepage पर होंगे।
- होम पेज पर आपको search box मिलेगा, वहां लिखा होगा enter vehicle number उसपर क्लिक करें।
- उस बॉक्स में अपने बाइक का नंबर डाले तथा सर्च के icon पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपके bike की सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दिखेगी।
- वही आपको इंश्योरेंस का expiry date भी मिलेगा, जहां बताया जाएगा कि आपके बाइक का इंश्योरेंस कब खत्म होगा।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने डिवाइस की गूगल प्ले स्टोर को खोलने तथा RTO vehicle information ऐप को इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल होने के बाद इस एप्लीकेशन को खोलें।
- अब अपने किसी ईमेल आईडी के माध्यम से इस ऐप में डायरेक्ट लॉगइन करें।
- लोगिन करने के बाद आप इस ऐप के homepage पर होंगे।
- यहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा search vehicle उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको एक बॉक्स मिलेगा उसमें अपने बाइक का नंबर डाले।
- नंबर सही-सही डालने के बाद बगल में सर्च के icon पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर ऊपर में आपको आपका नाम, बाइक नंबर तथा इंश्योरेंस expiry date दिखेगी।
- यहां से आप पता लगा सकेंगे कि आपके बाइक का इंश्योरेंस कब समाप्त होगा।
Computer या Laptop के द्वारा
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में किसी एक ब्राउज़र को खोलें।
- अब search box में mparivahan.gov.in लिखे तथा सर्च करें।
- अब आपके सामने mparivahan की ऑफिशियल साइट खुलेगी।
- यहां menu में आपको informational services का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपको know your vehicle details का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको create account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- अब आप अपना मोबाइल नंबर तथा email id डालकर generat otp के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को paste करें तथा verify पर क्लिक करें।
- अगले पेज में पासवर्ड सेट करें तथा नेक्स्ट करें।
- अब अपना आईडी उस website में लॉगिन करें।
- यहां आपको vehicle information का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- इस पेज में अपनी गाड़ी का नंबर डाले तथा verify करें। अगले पेज में आपको आपके बाइक का insurance date दिखाया जाएगा।
Bike Insurance के फायदे
Insurance लेने से आपको आपकी गाड़ी की चोरी होने की तथा क्षतिग्रस्त होने का खतरा नहीं रहता।
इसके बाद आपको बाइक को लेकर यह फिक्र नहीं होता कि यह खो जाएगा।
इसके आधार पर आप काफी कम मूल्य जमा करके अपने बाइक की value को वापस पा सकते हैं।
बाइक की चोरी होने के बाद आपको कंपनी द्वारा बाइक की पैसे दिए जाते हैं जिससे आप नई bike ले सकते हैं।
इंश्योरेंस की राशि को आप प्रतिवर्ष या एक साथ 5 वर्षों के लिए ले सकते हैं।
इंश्योरेंस समाप्त होने पर आप ऑनलाइन इसका रिनुअल करवा सकते हैं।
FAQ
Q.1) बाइक इंश्योरेंस की कॉपी कैसे निकाले ?
Answer – बाइक इंश्योरेंस की कॉपी निकालने के लिए आपको mparivahan एप को ओपन करना है तथा अपना नंबर डालकर लॉगइन करना है। इस ऐप में आपको अपनी बाइक का नंबर डालना है तथा सर्च करना है। नेक्स्ट पेज में आपको आपके बाइक इंश्योरेंस की सारी जानकारियां दिखेगी वही नीचे आपको प्रिंट का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप उसकी कॉपी निकाल सकेंगे।
Q.2) नई बाइक का इंश्योरेंस कितने साल तक का होता है ?
Answer – नई बाइक का इंश्योरेंस 5 साल तक का होता है यह इंश्योरेंस उसी समय किया जाता है जब आप कोई नई बाइक खरीदते हैं तथा इस प्रोसेस को बाइक कंपनी पूरा करती है साथ ही इसका मूल्य बाइक के price में जुड़ा रहता है।
Q.3) गाड़ी की डिटेल कैसे निकाले ?
Answer – गाड़ी की डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस की मैसेज बॉक्स खोलें। यहां न्यू मैसेज में vahan
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bike ka insurance kaise check kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- Insurance क्या है, bike insurance क्या है, bike ka insurance कराने का कारण, bike ka insurance कराने का तरीका, bike ka insurance कराने का फायदा, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Bike ka Insurance के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Bike ka insurance kaise check kare
इसे भी पढें :-