केवल नंबर से जाने गाड़ी की बीमा कब समाप्त होगी | Gadi ka Insurance kaise Check kare (3 तरीके)

Gadi ka Insurance kaise Check kare :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Gadi ka Insurance kaise Check kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि gadi ka insurance kaise check kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि gadi ka insurance kaise check kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां देंगे जैसे :- इंश्योरेंस किसे कहते हैं, इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं, bike ka insurance kaise check kare, car ka insurance kaise check kare, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि gadi ka insurance kaise check kare

Insurance का मतलब क्या होता है

Insurance का हिंदी रूपांतरण “बीमा” होता है। यह एक प्रकार का सुरक्षा कवच है जो आपके तथा आपके सासानो का निरंतर सुरक्षा करता है। यह आपके उन मुश्किल समय में आपके साथ होता है

जब आपका साथ देने से लोग पीछे हटते हैं। अगर आपके या आपके चीजों के साथ कुछ ऐसा होता है जो समान्यतः नहीं होना चाहिए। उस समय यह आप का साथ निभाता है तथा आपको उस मुश्किल घड़ी से निकालता है।

इस बीमा में आपको एक निश्चित समय अंतराल के लिए कुछ मूल्य जमा करना होता है और यह बीमा एक निश्चित समय अंतराल के लिए बनाया जाता है।

इस समय अंतराल में अगर आपके या आपके चीजों के साथ कुछ होता है तो आपके द्वारा ब्यय किया गया मूल्य आपको दिया जाता है जिसके माध्यम से आप उस क्षति की पूर्ति कर सकते हैं।

Insurance के प्रकार

Insurance मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं :-

  • Motor Insurance
  • Life Insurance
  • Health Insurance
  • Home Insurance

परंतु इस पोस्ट में हम मुख्यतः गाड़ी के Insurance के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि gadi ka insurance kaise check kare आइए जानते हैं कौन-कौन से वह तरीके हैं जिसके माध्यम से आप गाड़ी का इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं।

गाड़ी के इंश्योरेंस की जांच करने का तरीका

अगर आप अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस की जांच घर बैठे अपने डिवाइस के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके मुख्य तरीके निम्नलिखित है :-

  • Mparivahan App के माध्यम से
  • वाहन पोर्टल के माध्यम से
  • IIB वेबसाइट के माध्यम से
  • Insurance Company के माध्यम से
  • RTO Office के द्वारा
  • CarInfo App के द्वारा

Bike ka Insurance kaise Check kare

अगर आपके पास कोई मोटरसाइकिल है और आप घर बैठे यह पता करना चाहते हैं कि उस गाड़ी के इंश्योरेंस की स्थिति क्या है तो इसे पता करने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेट्स पर ध्यान दें :-

Mparivahan के द्वारा

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस की google playstore को खोलना है तथा Mparivahan app को इंस्टॉल करना है।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare
  • Install होने के बाद उस ऐप को खोलें तथा अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी तथा Mpin डालकर sign up करें।
  • Sign up कंप्लीट होने के बाद अपना मोबाइल नंबर तथा Mpin डालकर sign in करें।
  • अब आप उस ऐप की homepage पर होंगे यहां आपको काफी सारे अलग-अलग ऑप्शंस दिखेगी।
  • ऊपर में आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जहां लिखा होगा Enter Vehicle Number उसमें क्लिक करें।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare
  • अब आपने बाइक का नंबर उस बॉक्स में डालें तथा right side में सर्च के icon पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपके बाइक की सारी information दिखाई जाएगी वहां थोड़ा नीचे insurance का expiry date होगा जहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपके बाइक का इंश्योरेंस कब समाप्त होगा।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare

CarInfo के द्वारा

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की google playstore को खोले तथा CarInfo ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare
  • इंस्टॉल होने के बाद उस ऐप को खोलें तथा अपने किसी एक ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करें।
  • लॉगइन कंप्लीट होने के बाद आप नेक्स्ट पेज में आ जाएंगे यहां आपको vehicle owner को सेलेक्ट करके continue करना है।
  • यहां नेक्स्ट पेज में city सेलेक्ट करें, अब आप इस ऐप की homepage पर होंगे। यहां आपको search vehicle के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare
  • नेक्स्ट पेज में आपको अपने बाइक का नंबर डालना है तथा right side में सर्च के icon पर क्लिक करना है।
Bike ka insurance kaise check kare
Bike ka insurance kaise check kare
  • अब आपके सामने फाइनल पेज खुलकर आएगा यहां ऊपर में आपका नाम, बाइक नंबर होगा साथ ही आपके insurance की expiry date दी होगी।
  • जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकेंगे कि आपका bike insurance कब expire होगा।

Gadi ka Insurance kaise Check kare

इस तरीके से आप किसी भी गाड़ी का insurence date पता कर सकते हैं चाहे वह बाइक हो, कार हो या कोई और वाहन हो। इस तरीके में आप अपने गाड़ी के नंबर को डालकर उसके insurance की जांच कर सकते हैं।

इस तरीके के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की किसी एक ब्राउज़र को खोलें तथा search bar में mparvahan.gov.in type करके सर्च करें।
  • ऐसा करते ही आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको जाना है।
  • अब आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखेगा जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।
Gadi ka insurance kaise check kare
Gadi ka insurance kaise check kare
  • यहां आपको menu bar में informational services का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको काफी सारे ऑप्शंस नजर आएंगे दूसरे नंबर option पर know your vehicle details का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
Gadi ka insurance kaise check kare
Gadi ka insurance kaise check kare
  • क्लिक करते ही आपको अगले पेज पर ले जाया जाएगा यहां आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Gadi ka insurance kaise check kare
Gadi ka insurance kaise check kare
  • नेक्स्ट पेज में आपको मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डालकर generate otp पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर OTP जाएगा जिसे आपको अगले पेज में paste करके verify पर क्लिक करना है।
Gadi ka insurance kaise check kare
Gadi ka insurance kaise check kare
  • नेक्स्ट पेज में आपको अपना पासवर्ड सेट करके नेक्स्ट करना है।
  • अब आप इसकी साइट में लॉगिन होंगे यहां आपको vehicle information के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अपने गाड़ी का नंबर डाले तथा नेक्स्ट करें, अगले पेज में आपके vehicle का insurance expiry date दिखा दिया जाएगा।

Insurance Check करने के फायदे

  • अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक करने से आपको यह पता लग जाएगा कि आपके गाड़ी का insurance कब expire होने वाला है।
  • इस तरीके में आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने डिवाइस के माध्यम से इसकी जांच कर सकते हैं।
  • इस तरीके में आपको किसी भी प्रकार की पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है यह पूरी तरह से मुफ्त है।
  • इस तरीके से आप अपनी गाड़ी के वर्तमान value का पता बड़े ही आसानी से लगा सकते हैं।
  • इस तरीके से आप अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस का पता तो लगाएंगे ही साथ ही घर बैठे अपनी गाड़ी के insurance को renew भी करवा पाएंगे।

गाड़ी के Insurance के Renew कैसे करें

अगर आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस expire हो गया है या फिर होने वाला है और आप इसे घर बैठे renew करना चाहते हैं तो इसके तरीके इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की ब्राउज़र को खोलने तथा policybazaar.com टाइप करके सर्च करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने उस site की homepage होगी यहां left side में ऊपर menu के option पर क्लिक करें।
  • अब पेज को नीचे की तरफ scroll करें तथा Car, Motor, या Two wheeler पर क्लिक करें।
  • अब अपनी बाइक या मोटर का नंबर डालें। नंबर डालने के बाद view instant quotes के बटन पर क्लिक करें।
Gadi ka insurance kaise check kare
Gadi ka insurance kaise check kare
  • नेक्स्ट पेज में आपको चार ऑप्शंस देखेंगे अपने हिसाब से जब आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस expire हो रहा हो उसे सेलेक्ट करें।
  • अब Insurance type सेलेक्ट करें कि आपका current इंश्योरेंस प्लान कौन सा है।
  • नेक्स्ट पेज में आपको काफी सारे plans दिखाए जाएंगे आपको अपना पसंदीदा प्लान सेलेक्ट करना है।
  • नेक्स्ट पेज में आपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन को fill करें जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि।
  • Details डालकर continue to nominee details के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी गाड़ी की पर्सनल डिटेल्स को fill करें तथा save & continue के बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में payment process को कंप्लीट करें तथा ऐसा करते ही आपका insurance renew हो जाएगा।

FAQ

Q.1) गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस कैसे चेक करें ?

Answer – गाड़ी नंबर सें इंश्योरेंस की जांच करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Mparivahan एप को इंस्टॉल करें तथा ऐप को खोलें। अब उसमें अपनी डिटेल्स डालकर लॉगइन करें। नेक्स्ट पेज में अपनी गाड़ी का नंबर बॉक्स में डालें तथा सर्च करें। अगले पेज में आपको आपके गाड़ी की इंश्योरेंस की expiry डेट दिखाई जाएगी।

Q.2) मोटरसाइकिल का बीमा कैसे करें ?

Answer – मोटरसाइकिल का बीमा करने के लिए काफी सारी कंपनी उपलब्ध है परंतु सस्ते और अच्छे इंश्योरेंस की तलाश करने वाले लोगों के लिए policybazaar best ऑप्शन है। यहां जाकर अपने बाइक का नंबर डालना है तथा अपने हिसाब से बेस्ट पॉलिसी का चुनाव करें, फिर पेमेंट करें। ऐसा करते ही आपकी मोटरसाइकिल का बीमा हो जाएगा।

Q.3) गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने का बेस्ट तरीका क्या है ?

Answer – गाड़ी का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक करने का सबसे अच्छा तरीका एमपरिवहन एप है यह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन है जो आपके हर प्रकार की गाड़ी की बीमा की जानकारी बस गाड़ी के नंबर के द्वारा देता है। इसे उपयोग करना भी बेहद आसान है, इसके बारे में इस पोस्ट में मैंने सारी जानकारियां दी है आप उसे पढ़ सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Gadi ka Insurance kaise Check kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- इंश्योरेंस किसे कहते हैं, इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं, bike ka insurance kaise check kare, car ka insurance kaise check kare, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Gadi ke Insurance के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि gadi ka insurance kaise check kare

इसे भी पढें :-

  • Airtel में Data Loan कैसे लें
  • Hindi में Application कैसे लिखें
  • TC Application कैसे लिखें
  • Bank Application कैसे लिखें
  • Instagram reels video को Gallery में कैसे save करें
  • Instagram Deleted Account recover कैसे करे
  • PM-Kisan samman nidhi yojana का लाभ कैसे लें

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment