स्वागत है आपका Instagram par dusri ID kaise banaye के इस पोस्ट में,
आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram par dusri Id kaise banaye, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram par dusri Id kaise banaye तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो जानेंगे ही कि Instagram par dusri Id kaise banaye साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- क्या इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाना संभव है, इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाने की आवश्यकता, इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाने के फायदे, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में सभी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Instagram par dusri Id kaise banaye
क्या इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाना संभव है ?
अभी के समय में लगभग हर व्यक्ति इंस्टाग्राम को उपयोग कर रहा है शायद ही कोई होगा जो इंस्टाग्राम को अभी तक यूज नहीं कर रहा होगा। कोई भी नया यूजर इंस्टाग्राम पर आता है तो वह सबसे पहले वहां अपना एक अकाउंट बनाता है चाहे वह पर्सनल अकाउंट हो, प्रोफेशनल अकाउंट हो, बिजनेस अकाउंट हो या प्राइवेट अकाउंट हो।
अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके हर व्यक्ति अपना एक अच्छा सा अकाउंट बनाता है उसमें काफी सारी पोस्ट अपलोड करता है यहां तक कि अब अक्सर लोग Reels बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।
परंतु काफी सारे लोग इंस्टाग्राम की नियमों के बारे में नहीं जानते जिसके कारण उनका अकाउंट इंस्टाग्राम टीम के द्वारा या तो सस्पेंड कर दिया जाता है या परमानेंट बंद कर दिया जाता है।
ऐसी स्थिति में उनके पास दूसरा अकाउंट बनाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता परंतु उन्हें यह पता नहीं होता कि क्या वह इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बना सकते हैं ?
जवाब है :- हाँ, आप अपनी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का उपयोग करके दूसरी अकाउंट को Create कर सकते हैं इसके तरीके के बारे में आगे इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं।
इंस्टाग्राम पर दूसरी ID बनाने के कारण
यह जानने से पहले कि instagram par dusri id kaise banaye, यह जानना आवश्यक है कि user को दूसरी आईडी बनाने की आवश्यकता क्यों होती है ताकि हम यह जान सके कि हमें किस वजह से दूसरी आईडी बनानी पड़ रही है ?
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं परंतु कुछ मुख्य कारणों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह निम्नलिखित है :-
पहली Instagram ID का बंद हो जाना
किसी भी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाने की आवश्यकता तब होती है जब उस व्यक्ति की पहली आईडी बंद हो जाती है। पहली इंस्टाग्राम आईडी के बंद होने की काफी सारे कारण हो सकते हैं परंतु मुख्य कारण है Violation, अगर आप अपनी आईडी पर ऐसा कुछ करते हैं जो इंस्टाग्राम के rules के खिलाफ है तो उस स्थिति में आपकी आपकी आईडी Violation के अंतर्गत बंद कर दी जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप आपको दूसरे आईडी बनानी पड़ती है।
पहली Instagram ID का पासवर्ड भूल जाना
कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हमारा आईडी खुद से लॉगआउट हो जाता है और हमें उसका पासवर्ड पता नहीं होने की वजह से हमलोग इसे login नहीं कर पाते।
एक नए यूजर के साथ अक्सर यह समस्या उत्पन्न होती है कि id को प्रथम बार बनाते समय उनको यह ज्ञात नहीं होता कि उस प्रोफाइल में ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर लिंक करना आवश्यक होता है और वह उसे लिंक नहीं करते जिसकी वजह से वह पासवर्ड को रिसेट नहीं कर पाते तथा उन्हें नया इंस्टाग्राम आईडी बनाना पड़ता है।
पहले Instagram ID की Details का खो जाना
नए यूज़र हमेशा यह गलती करते हैं कि अपनी इंस्टाग्राम आईडी को बनाते वक्त जल्दबाजी करते हैं और कुछ भी डिटेल्स डालकर उस आईडी को create कर देते हैं। ऐसे case में एक समय ऐसा आता है जब वह अपने आईडी का पासवर्ड खो देते हैं तथा उनके पास कोई भी डिटेल्स नहीं होती जिनकी मदद से वह उसके पासवर्ड को बदल सकें।
दोस्तों या घर के सदस्यों के लिए Instagram ID बनाना
काफी सारे लोग अपने फोन से अपने किसी दोस्त या घर के सदस्यों के लिए आईडी बनाना चाहते हैं बल्कि उनके डिवाइस में पहले से ही इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन होती है फिर भी वह नई आईडी को बनाने की चेष्टा करते हैं ताकि उसे बनाकर वह अपने दोस्त या रिश्तेदारों को वह आईडी दे सके।
इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी कैसे बनाएं (Instagram par dusri Id kaise banaye)
सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में यह प्रश्न उभर कर आ रहा होगा कि instagram par dusri id kaise banaye, आइए जानते हैं :-
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपनी आईडी का यूजर नेम ऊपर left side में दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- यहां आपको Add Account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपके पास दो ऑप्शन नजर आएगा Login with existing account तथा Create Account, आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- नेक्स्ट पेज में आपके सामने यूजरनेम का बॉक्स आएगा जिसमें आपको अपनी पसंद का यूजर नेम टाइप करना है।
- टाइप करके यह देखना है कि वह यूजर नेम available है या नहीं, अगर है तो नेक्स्ट करें।
- अगले page में पासवर्ड set करना है अपने हिसाब से बेस्ट पासवर्ड set करें।
- Next page में आपको अपनी email id या phone number डालने का ऑप्शन मिलेगा दोनों में से कोई एक डाले तथा next करें।
- अगले पेज में आपको password सेव करने का ऑप्शन मिलेगा सेव पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका आईडी बनकर तैयार हो जाएगा अब आप उसका अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
सावधानियां (Instagram par dusri ID kaise banaye)
अगर आपने पहले ही यह Instagram ID को बना रखा है और आप दोबारा एक दूसरा अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो उस अकाउंट को बनाने से पहले कुछ सावधानियों का ख्याल जरूर रखें :-
- नया इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाते वक्त यह ध्यान रखें कि आप अपने उस नए अकाउंट में वह ईमेल आईडी या फोन नंबर ना डालें जो कि आपने पहले ही अपनी पहली आईडी में ऐड करके रखा है। ऐसा करने से दोनों आईडी की details same हो जाएगी तथा आपकी पहली आईडी पूरी तरीके से बंद हो जाएगी।
- कभी भी दोनों इंस्टाग्राम अकाउंट को same facebook तथा twitter से लिंक ना करें। ऐसा करने से दोनों आईडी मैच हो जाएगी तथा इंस्टाग्राम आपकी किसी एक आईडी को बंद कर देगा।
- कभी भी दोनों आईडी में Date of birth, Name या Password एक जैसा ना डालें यह आपके इंस्टाग्राम आईडी के लिए घातक साबित हो सकता है।
इंस्टाग्राम पर दूसरी ID बनाने के फायदे
जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट में काफी पहले ही इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी को बनाने के कारणों के बारे में बताया यह जानकर आप जानना चाहते होंगे कि इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाने के क्या फायदे हो सकते हैं ? आइए जानते हैं :-
- इंस्टाग्राम पर दूसरी आईडी बनाने से आपके पास नई ID हो जाएगी जिसे आप पहली आईडी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपकी पहली आईडी बंद हो चुकी है तो इस आईडी के बनने के बाद आपको अपनी पहली आईडी की आवश्यकता नहीं होगी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपने इस नई आईडी को अपने दोस्तों के लिए बनाई है तो यह आईडी बनने के बाद आप उन्हें दे सकते हैं।
- अगर आपका दो अलग-अलग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप दोनों पर अलग-अलग content डाल सकते हैं।
FAQ (Instagram par dusri ID kaise banaye)
Q.1) क्या एक डिवाइस में दो इंस्टाग्राम आईडी बनाना संभव है ?
Answer – जी हाँ, आप एक डिवाइस में दो या दो से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी को आसानी से बना सकते हैं इस प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
Q.2) एक डिवाइस में कितने इंस्टाग्राम आईडी को add कर सकते हैं ?
Answer – एक डिवाइस में आप ज्यादा से ज्यादा पांच इंस्टाग्राम आईडी को add कर सकते हैं अगर आप 5 से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी को एक इंस्टाग्राम एप में add करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको app clone की मदद से दो इंस्टाग्राम ऐप को यूज करना होगा।
Q.3) दूसरी इंस्टाग्राम आईडी को बनाने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं ?
Answer – अगर कोई व्यक्ति अपने डिवाइस में एक से ज्यादा आईडी क्रिएट करता है तो उसके काफी सारे कारण हो सकते हैं, परंतु कुछ प्रमुख कारण है जो लगभग सभी case में होता है जैसे :- पहले आईडी का बंद हो जाना, पहली आईडी का पासवर्ड भूल जाना, पहली आईडी का डिटेल्स खो जाना, दोस्तों के लिए आईडी बनाना, इत्यादि।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram par dusri Id kaise banaye साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाना संभव है, इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाने की आवश्यकता, इंस्टाग्राम पर दूसरी id बनाने के फायदे, सावधानियां, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से आपको Dusri id के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram par dusri Id kaise banaye
इसे भी पढें :-