स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि hostgator india se hosting kaise kharide
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि hostgator india se hosting kaise kharide तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको hostgator के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं तथा इसकी सभी टाइप की होस्टिंग तथा सारी होस्टिंग प्लान के बारे में बताएंगे।
साथ ही इसके सारे होस्टिंग की Coupon Codes भी प्रोवाइड कराने वाले हैं जिसे अप्लाई कर के आप इसके प्लान के हिसाब से काफी कम दामों पर कोई भी होस्टिंग प्लान खरीद सकते हैं।
वैसे तो काफी सारे होस्टिंग प्रोवाइडर available है परंतु काफी सारे लोग hostgator से होस्टिंग purchase करना चाहते हैं और काफी सारे लोगों को hostgator की होस्टिंग सर्विस काफी अच्छी लगती है और वे उनकी होस्टिंग को खरीदना चाहते हैं।
इस वजह से आज हम आपको hostgator india se hosting kaise kharide के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Web होस्टिंग क्या है ?
यह जानने से पहले कि hostgator se hosting kaise kharide, यह जानना आवश्यक है कि web hosting kya hai
Web होस्टिंग एक ऐसी सुविधा है जहां पर आप की वेबसाइट की सारी डाटा जैसे :- कॉन्टेंट, इमेज, वीडियो, इत्यादि को इंटरनेट पर स्टोर किया जाता है।
और जब आपको इसकी जरूरत होती है या जब आप उस वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको वह रिजल्ट show कराया जाता है।
वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों होती है ?
हर वेबसाइट को चलाने के लिए तथा उस वेबसाइट की सारी डाटा को इंटरनेट पर स्टोर रखने के लिए हमें वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है।
हालांकि जब आपकी वेबसाइट blogger पर बनी होती है या आप अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर पर बनाने की सोचते हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगर पर बने वेबसाइट को किसी भी होस्टिंग की आवश्यकता नहीं होती है।
क्योंकि ब्लॉगर पर आपके वेबसाइट के लिए फ्री होस्टिंग प्रोवाइड कराया जाता है
परंतु अगर आप अपनी वेबसाइट को wordpress पर बनाने की सोचते हैं या बना चुके हैं तो आपको एक वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है।
यह वेब होस्टिंग किसी भी व्यवस्थित प्रोवाइडर से आप खरीद सकते हैं लेकिन याद रहे कि जिस कंपनी से आप वेब होस्टिंग खरीद रहे हैं वह सस्ता तो हो ही परंतु वह एक ट्रस्टेड कंपनी हो ताकि आपका पैसा बर्बाद ना हो जाए।
इसलिए आज हम आपको भारत के ट्रस्टेड वेब होस्टिंग कंपनी में से एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं और वह है होस्टगेटर।
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं
होस्टिंग मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं :-
- Shared hosting
- VPS hosting
- Cloud hosting
- Dedicated hosting
Shared hosting
यह होस्टिंग सर्विसेज छोटे sites यानी जिन साइट्स पर कम कॉन्टेंट हो या कम visitors आते हैं उन साइट्स के लिए यह होस्टिंग सर्विस बेस्ट है।
इस होस्टिंग सर्विस में एक सर्वर पर काफी सारे साइट्स को एक साथ रखा जाता है
चूँकि एक सर्वर पर काफी सारे साइट्स होते हैं इस वजह से इस होस्टिंग सर्विस का मूल्य काफी कम होता है और इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।
अगर आपका साइट नया है, कम विजिटर्स आपके साइट पर आते हैं तो आप इस होस्टिंग सर्विस को खरीद सकते हैं
VPS ( virtual private server) Hosting
यह होस्टिंग सर्विस उन वेबसाइट्स के लिए जरूरी है जिन वेबसाइट पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आता है तथा ना ज्यादा और ना ही कम पोस्ट हो।
यानी अगर आपका वेबसाइट एक normal कंडीशन में है जैसे कि आप इस वेबसाइट को देख रहे हैं, तो आप इस होस्टिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें एक server को लिमिटेड हिस्सों में बांटा जाता है तथा प्रत्येक हिस्से में अलग-अलग वेबसाइट को रखा जाता है और उसे होस्ट किया जाता है।
चूँकि इस होस्टिंग सर्विस के लिमिटेड हिस्से होने के कारण इसमें लोड कम होता है और इस कारण से इस पर होस्ट हो रहा वेबसाइट की स्पीड shared होस्टिंग से ज्यादा होती है।
इस वजह से इस होस्टिंग सर्विस की कीमत शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ी ज्यादा होती है।
अगर आपकी वेबसाइट मेरी वेबसाइट की तरह है तो आप इस होस्टिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं
Dedicated Hosting
इस होस्टिंग सर्विस में एक सर्वर पर केवल एक वेबसाइट को होस्ट किया जाता है आपके सिंगल वेबसाइट को सिंगल सर्वर पर रखा जाता है।
चूँकि एक वेबसाइट के लिए एक servee को पूरा दिया जाता है इस वजह से इस server पर आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी ज्यादा होती है।
और स्पीड के ज्यादा होने से आपकी साइट जल्दी लोड होती है तथा इससे आपकी साइड की रैंकिंग भी बढ़ती है
परंतु इस होस्टिंग सर्विस का प्राइस बाकी दो सर्विस से ज्यादा होती है और इसकी फीचर्स भी काफी अच्छी है इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।
अगर आपकी वेबसाइट काफी बड़ी है यानी आपके साइट पर काफी कॉन्टेंट है और काफी सारे विजिटर्स आते हैं तो आपको यह होस्टिंग जरूर लेनी चाहिए।
Cloud Hosting
इस होस्टिंग सर्विस में एक साथ कई server को मिलाकर एक स्ट्रांग सर्वर बनाया जाता है
इस होस्टिंग सर्विस से ज्यादा स्ट्रांग server कोई नहीं होता इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड को बढ़ा या घटा सकते हैं।
चूँकि यह सबसे स्ट्रांग server होता है इस कारण इसकी प्राइस बाकी होस्टिंग सर्विस से काफी अधिक होता है
अगर आपकी साइट एक brand है या आपकी कोई कंपनी है तो आपको इस सर्विस की जरूरत है और आपको इसे खरीदना चाहिए।
होस्टगेटर होस्टिंग प्लांस क्या है
अभी हम जानेंगे उन सभी होस्टिंग प्लांस के बारे में जो होस्टगेटर के द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है। साथ ही एक-एक करके इनकी सुविधा तथा प्राइस के बारे में भी बात करेंगे।
इनके सभी प्लांस निम्नलिखित हैं :-
Shared web hosting
इस होस्टिंग सर्विस में मुख्य चार प्रकार के होस्टिंग सर्विस उपलब्ध है
Starter plan – 99/ month
Hostchling plan – 199/ month
Baby plan – 239/ month
Business plan – 319/ month
इसके सारे सुविधाओं के बारे में नीचे दिए गए पिक्चर में देखें।
अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट को शुरू करना चाहते हो या आप इस क्षेत्र में नए हो तो आप इस होस्टिंग सर्विस में से किसी एक होस्टिंग को ले सकते हैं।
अगर आप इस प्लान पर 65% का डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
Click Here For 65% OFF
VPS web hosting
इस होस्टिंग सर्विस में आपको मुख्य तीन तरह के प्लान मिलते हैं
Snappy 2000 plan – 699 / month
Snappy 4000 plan – 1399 / month
Snappy 6000 plan – 2099 / month
इसकी सारी सुविधाओं के बारे में नीचे दिए गए पिक्चर में देखें।
अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ठीक ठाक ट्रैफिक आता है जैसा मेरा वेबसाइट में देख रहे हैं तो आप इस होस्टिंग सर्विस में से किसी एक होस्टिंग को ले सकते हैं।
अगर आप इस होस्टिंग सर्विस पर 75% का डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
Click Here For 75% OFF
Dedicated web hosting
इस होस्टिंग सर्विस में आपको मुख्य चार प्रकार के प्लान मिलते हैं
Basic plan – 7279 / month
Standard plan – 8749 / month
Elite plan – 10849 / month
Pro plan – 12949 / month
इसकी सारी सुविधाओं के बारे में नीचे दिए गए पिक्चर में देखें।
अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट पर काफी सारे ट्रैफिक आते हैं और आपके वेबसाइट पर काफी ज्यादा कांटेक्ट डले हैं तो आप इस होस्टिंग सर्विस में से किसी एक होस्टिंग को ले सकते हैं।
अगर आप इस होस्टिंग सर्विस पर 70% का डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से इस होस्टिंग को खरीद सकते हैं।
Click Here For 70% OFF
Cloud hosting
इसमें मुख्य तीन प्रकार के plans मिलते हैं
Hatchling cloud plan – 409/ month
Baby Cloud plan – 499/ month
Business Cloud plan – 679/ month
इसकी सारी सुविधाओं के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए पिक्चर को देखें।
अगर आपकी वेबसाइट कोई कंपनी है, किसी बिजनेस से रिलेटेड है तो आप इस होस्टिंग सर्विस में से किसी एक होस्टिंग को ले सकते हैं।
अगर आपको क्लाउड होस्टिंग प्लांस पर 80% का डिस्काउंट चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।
Click Here For 80% OFF
Reseller web hosting
इस होस्टिंग सर्विस में आपको मुख्य पांच प्रकार के प्लांस मिलते हैं
Aluminum plan – 1679 / month
Copper plan – 1799 / month
Silver plan – 2039 / month
Gold plan – 2639 / month
Platinum plan – 3599 / month
इसके प्लान में मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी के लिए नीचे दिए गए पिक्चर को देखें।
अगर आप Reseller का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि होस्टिंग सेल कर के पैसे कमाना तो आप इस होस्टिंग सर्विस में से किसी एक होस्टिंग को ले सकते हैं।
अगर आपको रीसेलर वेब होस्टिंग पर 55% का डिस्काउंट चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।
Click Here For 55% OFF
आपके लिए Hostgator india best plan कौन सा है ?
अगर आपने अभी-अभी वेबसाइट क्रिएट किया है तो आपके लिए बेस्ट प्लान ऐसा होना चाहिए जिसमें आपके जरूरत को पूरा होने के साथ-साथ आपके बजट का भी ख्याल रखा जाए।
क्योंकि जब कोई व्यक्ति ब्लॉग/वेबसाइट शुरू करता है तो income कम होती है और अगर आप सारा इनकम होस्टिंग में ही लगा दोगे तो आपको फायदा कुछ नहीं होगा।
इसलिए आपके लिए बेस्ट प्लान निम्नलिखित है :-
Hostgator starter plan
इस प्लान को आप 99/month के प्राइस में खरीद सकते हैं
और अगर आप इस प्लान को 3 महीने या उससे ज्यादा के लिए लेते हैं तो आप इसे 59/month की प्राइस पर ले सकते हैं।
डिस्काउंट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से खरीदें
Click Here For 65% OFF
अगर आप इस ब्लॉगिंग के फील्ड में दो-तीन सालों से काम कर रहे हैं और आपके साइड में अच्छी खासी ट्रैफिक आती है तो आपके लिए बेस्ट प्लान निम्नलिखित है जिसे मैं अपने साइट पर यूज करता हूं।
Hostinger baby Cloud plan
इस प्लान को आप 499/month के प्राइस पर खरीद सकते हैं
और अगर आप इस प्लान को 3 महीने या उससे ज्यादा के लिए लेते हैं तो आप इसे 299/month की प्राइस पर ले सकते हैं।
डिस्काउंट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से खरीदें
Click Here For 80% OFF
Hostgator hosting की खूबियां
अगर आप सोच रहे हैं कि आपको इस होस्टिंग प्लांस को खरीदने चाहिए और साथ ही मैं अगर आपको इसे लेने की सलाह दे रहा हूं
तो जरूर कुछ ऐसी खास बात इस की hosting की होनी चाहिए जो आपको इसके प्लान को खरीदने के लिए मजबूर करें।
तो आइए आपको बताते हैं इसकी खूबियों के बारे में जिसके बाद आप इसके प्लान को खरीदे या नहीं वह आप पर निर्भर करेगा।
1.) इसके hosting plans दूसरे hosting की अपेक्षा काफी सस्ती है जिससे कोई व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सकता है
2.) यह होस्टिंग कंपनी इंडिया की कंपनी है जिसके कारण अगर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करना चाहे तो आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी और इसकी वजह से आपके साइड की रैंकिंग भी बढ़ जाएगी।
3.) इस होस्टिंग सर्विस का उपयोग करने के बाद आपको Cloudflare की जरूरत नहीं है चूँकि यह होस्टिंग सर्विस इंडिया की है तो आपको स्पीड की चिंता नहीं होगी।
4.) यह होस्टिंग प्रोवाइडर समय-समय पर upto 90% का डिस्काउंट प्रोवाइड कराती है जिससे छोटे ब्लॉगर को काफी सुविधा होती है।
5.) इसे आप No cost EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको पैसों की चिंता नहीं रहती है
6.) इस होस्टिंग की शेयर्ड होस्टिंग प्लान भी बाकी होस्टिंग कंपनी के अपेक्षा काफी फास्ट है।
7.) यह hosting easy to use है मतलब इसके C-pannel काफी सिंपल इंटरफेस वाला है जिसे हर कोई उपयोग कर सकता है।
Hostgator India se Hosting kaise kharide
होस्टगेटर के होस्टिंग प्लान को खरीदने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें :-
Step 1:-
सबसे पहले दिए गए लिंक से होस्टगेटर इंडिया के साइट पर जाएं तथा यहां आप उस प्लान को सेलेक्ट करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
Step 2:-
प्लान सेलेक्ट करने के उपरांत आपके सामने एक pop-up आएगा जिसमें आपको आपका domain डालना है तथा Continue कर देना है।
Step 3:-
नेक्स्ट पेज में नीचे काफी सारे फीचर्स अपने आप सेट हो जाएंगे आपको बाकी सभी को डिलीट कर देना है तथा प्लान का Period अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।
नीचे आपको डिस्काउंट दिखेगा और automatically कूपन कोड अप्लाई हो जाएगा।
Step 4:-
अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है तथा नेक्स्ट पेज पर अपना होस्टगेटर अकाउंट क्रिएट करें या डायरेक्ट गूगल अकाउंट से लॉगइन करें।
Step 5:-
नेक्स्ट पेज में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा यहां आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट method के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
Step 6:-
पेमेंट कंप्लीट करते ही आपका होस्टिंग purchase हो जाएगी तथा आप होस्टगेटर के C-pannel में पहुंच जाएंगे।
Some questions and it’s answers
Q – क्या होस्टगेटर में हमे C-pannel मिलता है ?
Answer –
हां, होस्टगेटर आपको यूजर फ्रेंडली C-pannel प्रोवाइड कराती है जिसे आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं तथा जब चाहे उसमें चेंज कर सकते है।
Q – क्या होस्टगेटर हमें 24/7 सपोर्ट की सुविधा देती है ?
Answer –
जी हां, होस्टगेटर आपको 24/7 सपोर्ट की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप कॉल या चैट के जरिए अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Q – क्या होस्टगेटर में कॉल की सुविधा उपलब्ध है ?
Answer –
जी हां, होस्टगेटर आपको कॉल की सुविधा प्रोवाइड कराता है जो आपकी समस्या का उपाय पाने के सबसे आसान तरीके हैं।
- 0824 – 6614102
- 0824 – 2863636
Q – क्या होस्टिंगर में मनी बैक गारंटी मिलती है ?
Answer –
हां, होस्टगेटर आपको 45 days की मनी बैक गारंटी देती है जो आपको इसके होस्टिंग प्लान की जांच करने के लिए एक बेस्ट तरीका है।
अगर आपको इसके प्लान उपयोग करने के बाद अच्छी नहीं लगती तो आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि hostgator india se hosting kaise kharide
इस पोस्ट में हमने आपको वेब होस्टिंग क्या है, वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों होती है, वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं तथा सभी प्रकारों को विस्तार में समझाया।
साथ ही होस्टगेटर के सभी होस्टिंग प्लांस, आपके वेबसाइट के लिए होस्टगेटर का बेस्ट प्लान, होस्टगेटर होस्टिंग प्लान को खरीदने के तरीके, आपके कुछ सवालों के जवाब और कुछ बेस्ट कूपन कोड भी दिए।
आशा करता हूं आप इस तरीके को तथा कूपन कोड को यूज करके बेस्ट प्लान खरीद पाओगे तथा इसके बाद आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि hostgator india se hosting kaise kharide
इसे भी पढें :-