स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि whatsapp last seen purana kaise dikhaye
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि whatsapp par last seen purana kaise dikhaye तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको वह सारे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट की लास्ट सीन को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं।
तथा इसके बाद आपके मन में यह सवाल कभी नहीं आएगा कि whatsapp par last seen purana kaise dikhaye
व्हाट्सएप का लास्ट सीन बदलने का कारण
दोस्तों यह जानने से पहले कि व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे चेंज करें यह जानना अधिक आवश्यक है कि आखिर कौन सा वह कारण है जिसकी वजह से हमें अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लास्ट सीन को चेंज करने की आवश्यकता होती है।
दोस्तों व्हाट्सएप अकाउंट के लास्ट सीन को चेंज करने के कई सारे कारण हो सकते हैं तथा सभी व्यक्तियों के अपने-अपने कारण हो सकते हैं।
परंतु आज हम उन मुख्य कारणों के बारे में बात करेंगे जो कि काफी सारे लोगों के common कारण हो सकते हैं और खासकर मुझे भी इन कारणों से अपने व्हाट्सएप का लास्ट सीन चेंज करना पड़ा।
पहला कारण
सबसे पहला कारण यह हो सकता है कि हम नहीं चाहते कोई हमारे व्हाट्सएप का लास्ट सीन देखें।
कई बार हमारे मन में यह प्रश्न उठता है कि क्यों ना हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लास्ट सीन को ही बदल दें ताकि किसी को यह पता नहीं चले कि हम कब ऑनलाइन आए थे और कब ऑफलाइन हो गए।
क्योंकि इससे फायदा यह होगा कि हम बिना किसी से डरे कभी भी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होकर बात कर पाएंगे।
दूसरा कारण
दूसरा जो प्रमुख कारण है वह यह है कि हम नहीं चाहते कि हमारे घर के कोई सदस्य या हमारे रिश्तेदारों को यह पता चले कि हम ऑनलाइन है।
क्योंकि हर व्यक्ति को अपने घर के सदस्य या रिश्तेदार से हमेशा यह डर बना होता है कि कहीं वे लोग हमें देर रात तक ऑनलाइन न देख ले।
आज के समय में लोगों को देर तक चैटिंग करने की आदत सी हो गई है ऐसे में अगर हमारे घर के लोगों को यह पता चले कि हम देर रात तक ऑनलाइन है या फिर वह अपने व्हाट्सएप पर हमारा देर रात का लास्ट सीन देख ले तो ऐसे में वह गुस्सा हो सकते हैं।
तीसरा कारण
कई बार हम दो लोग व्हाट्सएप पर बातें कर रहे होते हैं और हमें ऑनलाइन देखकर कोई तीसरा व्यक्ति हमें मैसेज करने लगता है जिससे हम अक्सर परेशान हो जाते हैं।
और अंत में दुखी होकर बात करना बंद कर देते हैं ताकि यह लगे उस तीसरे व्यक्ति को कि हम ऑफलाइन हो गए हैं और वह मैसेज करना बंद कर दें।
उस समय हमें इस तरीके की जरूरत महसूस होती है और साथ ही हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि क्या ऐसा हो सकता है कि हम अपने व्हाट्सएप की ऑनलाइन स्टेटस को अपने मन के अनुसार बदल सकते हैं।
Whatsapp Last Seen Purana kaise dikhaye
अभी मैंने आपको बताया कि क्या वह कारण होते हैं जिसके कारण हम अपनी लास्ट सीन को बदलना चाहते हैं।
अब मैं आपको वह तरीका बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप की लास्ट सीन को अपने मनपसंद तरीके से बदल सकेंगे।
पहला तरीका
इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से देखें तथा उसे फॉलो करें :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको Fouad व्हाट्सएप को गूगल chrome से डाउनलोड तथा इंस्टॉल करना होगा।
- इसे आप डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे क्लिक करें।
CLICK HERE
- डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप को ओपन करें तथा अपने उसी नंबर से रजिस्टर करें जिस नंबर से आप पहले अपना व्हाट्सएप यूज कर रहे थे।
Note :- अगर आपके फोन में यह व्हाट्सएप Install नहीं हो रहा है तो पहले आप अपना पुराना व्हाट्सएप Uninstall कर ले फिर इसे इंस्टॉल करें, हो जाएगा तथा इंस्टॉल करने से पहले अपने व्हाट्सएप की चैट का बैकअप ले लीजिए, ताकि दोबारा आप उसे कभी भी नए व्हाट्सएप में restore कर सकें।
- नए व्हाट्सएप में रजिस्टर करने के बाद आप उस व्हाट्सएप के होम पेज पर आ जाएंगे।
- अब आपको ऊपर राइट साइड में 3-dot दिखेगा उस पर क्लिक करें तथा FMMODS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Next page में आपको पहले privacy & security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में आपको freez last seen का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें तथा उसे ग्रीन कर दे।
- ऐसा करते ही आपका लास्ट सीन चेंज हो जाएगा अब के बाद कोई आपका प्रोफाइल ओपन करेगा तो उसे पुराना लास्ट से नजर आएगा।
इसे OFF करने का तरीका
इसे ऑफ करना बिल्कुल आसान है जिस तरह से आपने इसे ऑन किया था बिल्कुल उसी तरह से आपको इसे ऑफ करना है।
इसके लिए नीचे निम्न तरीके दिए गए हैं :-
- सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें तथा राइट साइड मैं ऊपर 3-dot पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने FMMODS का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको काफी सारी ऑप्शन मिलेगी जिसमें प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में फ्रिज लास्ट सीन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे ऑफ कर दें।
- ऐसा करते ही वह ऑफ हो जाएगा तथा अब आपका लास्ट सीन ओरिजिनल दिखने लगेगा।
Fouad Whatsapp के गुण
अभी मैंने आपको इसके वह सारे स्टेप्स बताएं जिसके जरिए आप इसका उपयोग करके अपने व्हाट्सएप की लास्ट सीन को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं।
साथ ही इसे बंद करने का तरीका भी बताया जिससे आप जब चाहें इस फीचर्स को बंद कर सकते हैं, अब मैं आपको इसके गुण बताने जा रहा हूं।
- सबसे पहला गुण यह है कि इस तरीके से आप अपनी पसंद अनुसार लास्ट सीन का डेट तथा टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं।
- दूसरा फायदा यह है कि इस तरीके का इस्तेमाल करके आप दूसरों से अपना ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकते हैं।
- तीसरा गुण यह है कि इसे ऑन करने के बाद आप बिना किसी डर के कभी भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट में एक्टिव हो सकेंगे।
- चौथा फायदा यह है कि आप इस तरीके को कभी भी ऑफ या ऑन कर सकते हैं इसकी आपको पूरी आजादी मिलती है।
Fouad Whatsapp के अवगुण
इसके मुख्य दो ही अवगुण है जो कि निम्न है :-
- पहला अवगुण यह है कि इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरे व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना होगा क्योंकि यह तरीका आपकी ओरिजिनल व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं है।
- दूसरा अवगुण यह है कि इस तरीके में जब आप अपना लास्ट सीन फ्रिज करते हैं तो उसके बाद आप भी किसी का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे क्योंकि इस तरीके में ऐसा दिया गया है और जब आप अपना यह फीचर ऑफ कर लेते हैं तब आप भी सभी का लास्ट सीन देख पाते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने डिवाइस की गूगल प्ले स्टोर खोलें तथा WA-Bubble for chat नाम का ऐप को डाउनलोड करें।
- अब उस ऐप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें तथा ओपन करें।
- आपके सामने कुछ परमिशन आएंगे सभी को allow कर दें।
- अब आप इस ऐप की homepage पर होंगे यहां इसे enable कर दें। enable करने के बाद ऐप को close कर दें।
Note :- अब जब भी कोई मैसेज आपके व्हाट्सएप पर आएगा तो बिना व्हाट्सएप खोलें ही आपके होम पेज पर एक pop-up आएगा जिसमें वह मैसेज दिखाया जाएगा। आप उसे वहीं से पढ़ सकते हैं तथा उसका रिप्लाई दे सकते हैं।
तीसरा तरीका
- इस तरीके में सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को खोलें।
- अब उस व्हाट्सएप की सेटिंग पर क्लिक करें।
- यहां आपको notification का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको एक ऑप्शन मिलेगा pop-up notification उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद always show pop-up पर क्लिक करके send कर दे।
- अब व्हाट्सएप की सेटिंग में दोबारा जाए तथा अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको सबसे ऊपर privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको last seen का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें तथा nobody सेलेक्ट करें।
- अब अपने व्हाट्सएप को बंद कर दें।
Note :- अब अपने व्हाट्सएप को ना खोलें, अगर किसी का मैसेज आएगा तो वह आपके फोन के होम स्क्रीन तथा लॉक स्क्रीन पर दिखेगा आप वहीं से उसको पढ़ सकते हैं तथा उसका रिप्लाई दे सकते हैं।
पूराना लास्ट सीन दिखाने का फायदा
व्हाट्सएप पर पुराना लास्ट सीन दिखाने के कई अलग-अलग फायदे हो सकते हैं परंतु कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है :-
- अगर आप देर रात तक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहते हैं और आप इसे दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
- अगर आप किसी दोस्त या किसी व्यक्ति के मैसेज से परेशान रहते हैं तो इस तरीके से अब आपका समस्या समाप्त हो जाएगा।
- अगर आपका कोई दोस्त आपके ऑनलाइन देखते ही आपको मैसेज करने लगता है तो इस तरीके का इस्तेमाल करने के साथ ही आपका यह समस्या हल हो जाएगा।
- अगर आपके मम्मी पापा आपके व्हाट्सएप की लास्ट सीन को चेक करते रहते हैं और आप इससे परेशान है तो अब इस तरीके से आप इससे बच सकेंगे।
FAQ
Q.1) व्हाट्सएप पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे ?
Answer – अगर आप व्हाट्सएप पर online रहकर भी offline दिखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप के लास्ट सीन को nobody करना होता है तथा नोटिफिकेशन को always shoe pop-up करना होगा।अगर आप इस सब से बचना चाहते हैं तो fouad whatsapp का उपयोग कर सकते हैं।
Q.2) व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे चेंज करें ?
Answer – व्हाट्सएप के लास्ट सीन को चेंज करने के तरीके आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप पर नहीं मिलेगा। उसके लिए आपको fouad whatsapp को इंस्टॉल करना होगा तथा वहां सेटिंग से freez last seen के ऑप्शन को enable करना होगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि whatsapp par last seen purana kaise dikhaye
इस पोस्ट में मैंने आपको सारे तरीके बताएं जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप की लास्ट सीन को अपनी मनपसंद तरीकों से बदल सकते हैं, साथ ही उसे बंद करना भी सिखाया तथा यह भी बताया कि इसके गुण या अवगुण क्या है।
आशा करता हूं कि आप सारे तरीके समझ गए होंगे तथा आपके मन से यह प्रश्न निकल गया होगा कि whatsapp par last seen purana kaise dikhaye
इसे भी पढें :-