बिजली विभाग को आवेदन 2023 | Bijli Vibhag ko Application kaise likhe

Bijli Vibhag Application in Hindi :- स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज कि इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि bijli vibhag ko application kaise likhe अगर आप भी जाइए जानना चाहते हैं कि bijli vibhag ko application kaise likhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें 

क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो जानेंगे ही कि bijli vibhag ko application kaise likhe साथ ही इसके बारे में और जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- बिजली विभाग क्या है, बिजली विभाग आवेदन क्या होता है, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के कारण, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के तरीके, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के फॉर्मेट, फायदा, सावधानियां, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको बिजली विभाग को आवेदन लिखना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि bijli vibhag ko application kaise likhe

Table of Contents

बिजली विभाग क्या होता है ?

यह बिजली से जुड़ी एक संगठन है जो बिजली की आपूर्ति को पूरा करती है, यह देश के कोने-कोने में एक रुप से कार्यरत है तथा हर जगह, हर घर में बिजली की सुविधा प्रदान करती है | इस विभाग का कार्य बिजली से जुड़ी हर प्रकार की समस्या को दूर करना है चाहे वह बिजली आपूर्ति हो, बिजली की कोई समस्या हो, 

अगर किसी भी व्यक्ति को बिजली की कोई समस्या है या बिजली की आवश्यकता है तो वह व्यक्ति अपनी समस्या बिजली विभाग के कर्मचारियों को बता सकता है, समस्या जानने के उपरांत विभागीय कर्मचारी का यह कर्तव्य है कि वह उन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें, इन विभागीय कर्मचारियों को राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के अधीन रखा गया है जो इनके नेतृत्व में कार्य करते हैं | 

बिजली विभाग आवेदन क्या है ?

आवेदन यानी “पत्र” का अर्थ तो आप लोग अच्छी तरह जानते होंगे, जिस प्रकार हर क्षेत्र में आवेदन का महत्व होता है बिल्कुल उसी प्रकार बिजली विभाग में भी आवेदन का योगदान होता है |

अगर आपको बिजली से जुड़ी कोई समस्या है जिसका समाधान आप अति शीघ्र पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिजली विभाग के नजदीक कार्यालय मैं जाकर अपनी समस्या को लिखित रूप में प्रस्तुत करना होता है, इसी लिखित रूप को “बिजली विभाग आवेदन” के नाम से जाना जाता है |

किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यों को करने या करवाने के लिए आवेदन का एक मुख्य योगदान है जिसके आधार पर ही उस कार्यों को पूरा किया जाता है

अगर आप एक आम नागरिक हैं और आपको बिजली से जुड़ी कोई समस्या है तो आपका सर्वप्रथम यह कार्य है कि आप बिजली विभाग के आवेदन प्रारूपों को ध्यान रखते हुए आवेदन तैयार करें तथा उस आवेदन को बिजली कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिसे विभागीय कर्मचारी पढेंगे तथा आपकी समस्याओं को दूर करने में आपकी पूरी मदद करेंगे |

बिजली विभाग आवेदन लिखने के कारण

आवेदन लिखने के सभी लोगों के अलग-अलग कारण होते हैं, आवेदन में लोग अपनी अपनी समस्याओं के बारे में लिखते हैं वहीं अगर बिजली विभाग के आवेदन की बात करें तो इस आवेदन में लोग अपनी-अपनी बिजली से जुड़ी समस्याओं का वर्णन करते हैं, कुछ प्रमुख कारण जिसकी वजह से लोग बिजली विभाग को आवेदन लिखते हैं इस प्रकार है :- 

1.) नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन :- 

जब किसी व्यक्ति को अपने घर, कार्यालय, दुकान, मकान में नया बिजली का कनेक्शन लेना होता है तो लोग बिजली विभाग को आवेदन लिखते हैं |

2.) पुराना कनेक्शन बंद कराने के लिए आवेदन :- 

जब किसी व्यक्ति के पास दो-दो कनेक्शन हो जाता है तो लोग पुराने कनेक्शन को बंद कराने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें बिजली विभाग को आवेदन देना होता है |

3.) बिजली आपूर्ति बाधित होने पर आवेदन :- 

कई बार लोगों के घर में या उनके गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो जाती है ऐसे में उसके बारे में बिजली विभाग को सूचित करना आवश्यक हो जाता है ताकि उस गड़बड़ी की जांच हो तथा उसे जल्द से जल्द ठीक किया जा सके, ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को आवेदन लिखना होगा |

4.) बिजली चोरी होने पर शिकायत आवेदन :- 

कई बार हमारे आस-पड़ोस में लोगों को बिजली की चोरी होती हुई दिखती है और एक जिम्मेदार नागरिक होने की स्थिति में हमें बिजली विभाग को सूचित करना आवश्यक होता है और इसके लिए आवेदन लिखकर भेजना जरूरी होता है |

5.) ज्यादा बिल आने पर शिकायत आवेदन :- 

कई बार हमारे यहां सामान्य से काफी ज्यादा बिल आ जाता है जिसकी हमें जरा भी आभास नहीं होता जबकि हमने इतने बिजली का उपयोग नहीं किया होता है, ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को आवेदन लिखकर भेजना होता है | 

Job Application लिखने का तरीका 

हर आवेदन की तरह Job Application लिखने का भी एक निश्चित तरीका होता है जिस तरीके के आधार पर ही यह आवेदन लिखा जाता है, इस कारण आपको यह जानना बेहद आवश्यक है कि Bijli Vibhag ko Application लिखने के मुख्य कौन से तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप आवेदन लिख सकें, आइए जानते हैं :- 

  • सबसे पहले बाई तरफ से लिखें “सेवा में”, तथा उसी पंक्ति में दाई  तरफ से “दिनांक” डालें ।
  • अब उसके नीचे बाई तरफ से “श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “बिजली विभाग का नाम” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “बिजली विभाग का पता” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “विषय” लिखें।
  • उसके नीचे बाई तरफ से “महाशय” लिखें।
  • अब नीचे बाएं तरफ से लिखें “मेरा नाम ……………. है, और मैं ……………. का स्थाई निवासी हूँ |
  • आगे अगले पेराग्राफ़ मे अपने विषय से जुड़ी जानकारी विस्तार में लिखें,
  • समस्या बताने के उपरांत लिखें “अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि (अपना विषय) की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा” |
  • अब उसके नीचे बाईं तरफ से “अपना नाम, पता तथा मोबाईल नंबर” डाले और उसके नीचे दाएं तरफ अपना “हस्ताक्षर” डालें। 

Bijli Vibhag Application Format in Hindi

Bijli Vibhag application format in hindi
Bijli Vibhag ko application format

Bijli Vibhag Application Format in English

Bijli Vibhag application format in english
Bijli Vibhag ko application format

Bijli Vibhag Application PDF

Click Here for Hindi
Click Here for English

Bijli Vibhag ko Application kaise likhe 

1.) नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :-  नया बिजली कनेक्शन लेने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी का स्थाई  निवासी हूं | मैंने हाल ही मे बजरंग कॉलोनी में एक नया घर बनवाया है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है परंतु बिजली का कार्य अभी बाकी है मैं चाहता हूं कि उस घर में एक नया बिजली का कनेक्शन लगवाया जाए जिसके लिए मुझे अपने नाम से नए कनेक्शन की आवश्यकता है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द नए कनेक्शन की स्वीकृति देने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kumar 

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

2.) पुराना कनेक्शन बंद कराने के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :-  पुराना कनेक्शन बंद कराने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी का स्थाई  निवासी हूं | मैंने अपने पुराने घर को बेच दिया है जो कि बैंकर्स कालोनी मे था, उस घर मे अब दूसरे लोग रहते है और उन्होंने अपने नाम से नया बिजली का कनेक्शन ले लिया है | इस वजह से अब मेरे नाम से चल रहा कनेक्शन काम नहीं आ रहा है | मै चाहता हूँ कि उस कनेक्शन को बंद कर दिया जाए ताकि आगे मुझे कोई बिल ना आए |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि मेरे पुराने कनेक्शन को जल्द से जल्द बंद करने की स्वीकृति देने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

इसे भी पढ़ें :-

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

3.) बिजली आपूर्ति बाधित होने पर आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :-  बिजली आपूर्ति बाधित होने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | हमारे कॉलोनी का ट्रांसफॉर्मर शनिवार रात को अचानक खराब हो गई जिस वजह से तब से अब तक बिजली आपूर्ति बाधित है, बिजली के ना आने से इस कॉलोनी का सारा काम रुक गया है | मै चाहता हूँ कि इसके गरबारी कि जल्द से जल्द जांच हो तथा इसे ठीक किया जाए | 

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि बाधित बिजली आपूर्ति को सामान्य रूप मे लाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

4.) बिजली चोरी होने पर शिकायत आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :-  बिजली चोरी होने के संबंध में  

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | यह घटना दिनांक 07/01/2023  कि है, हमारे कॉलोनी मे रमेश नाम का आदमी है जो मेरे घर के सामने वाले घर मे रहता है, मैंने कल सायं उसे मीटर के बाहर से एक तार निकलते हुए देखा, मुझे संदेह है कि वो बिजली कि चोरी कर रहा है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि इस घटना के आधार पर उसके घर कि जांच करवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

5.) ज्यादा बिल आने पर शिकायत आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :-  ज्यादा बिल आने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | पहले सभी महीने हमारे घर का बिजली बिल 600 से 800 के आस पास आता था परंतु इस महीने अचानक मेरे घर का बिल 15000 आ गया है जबकि मै हर महीने अपने घर का बिजली बिल समय पर जमा करता हूँ | मुझे लगता है कि बिल काटने वाले से जरूर कुछ गलती हुई है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि इस घटना के आधार पर हमारे बिजली मीटर कि जांच करवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

6.) बिजली मीटर बदलवाने लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :- बिजली मीटर बदलवाने के संबंध में  

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | यह घटना दिनांक 07/01/2023  कि है, मेरे घर के बिजली मीटर मे अचानक धुआ आने लगा जिसके बाद सारे घर कि बिजली चली गई, कुछ देर बाद मैंने इस गरबरी कि जांच कारवाई तो पता चला कि मीटर खराब हो गया है तथा मीटर बदलना होगा | मीटर कि गरबरी कि वजह से घर मे बिजली बाधित है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे घर मे नए मीटर लगवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

7.) बिजली बिल में संशोधन लेने के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :- बिजली बिल में संशोधन के संबंध में  

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | दिनांक 23/11/2022 को मुझे बिजली का बिल मिल था जिसमे 15000 राशि अंकित थी जबकि मेरे घर मे सामान्यतः 600 से 800 राशि का बिल आता था | इसके खिलाफ मैंने बिजली ऑफिस मे सिकायत दर्ज कि थी परंतु उसके बावजूद भी मुझे इस महीने 25000 राशि का बिल मिल है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलवाने कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

8.) बिजली का तार ठीक करने के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :- बिजली का तार ठीक करने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | दिनांक 06/01/2023 को आई आंधी मे हमारे कॉलोनी मे लगे बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसकी वजह से ऊस समय से अब तक बिजली वाधित है | 2 दिन पूरे हो जाने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं किया गया है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द इसे सही करवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

9.) बिजली कटौती की शिकायत के लिए आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :- बिजली कटौती की शिकायत के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | पिछले 2 महीनों से मेरे कॉलोनी मे सुचारु रूप से बिजली नहीं आ रही है जिसकी वजह से मेरी आंटे कि चक्की सही से नहीं चल पा रही है, यह मेरे रोजी-रोटी पर असर डाल रहा है जिसकी वजह से मै परेशान हूँ |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द बिजली कटौती कि समस्या को दूर करवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

10.) गलत मीटर लग जाने पर आवेदन

दिनांक :- 08/01/2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय

NBPDCL

Madhubani (Bihar)

विषय :- गलत मीटर लग जाने के संबंध में 

महाशय,

मेरा नाम अंकित कुमार है, तथा मैं मधुबनी (बजरंग कॉलोनी) का स्थाई  निवासी हूं | पिछले सप्ताह मैंने मीटर खराब होने के संबंध मे बिजली ऑफिस मे सिकायत कि थी जिसके बाद आपके कर्मचारी आ कर नया मीटर लगा गए, परंतु उनके लगाने के 1 घंटे बाद ही वह मीटर बंद हो गया, जिसके बाद फिर मेरे घर कि बिजली बाधित हो गया है |

अतः श्रीमान से आग्रह एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे घर मे सही मीटर लगवाने की कृपा करें जिसके लिए मै आपका सदैव आभारी रहूँगा |

“धन्यवाद”

नाम :- अंकित कुमार 

पता :- मधुबनी 

मोबाईल नंबर :-xxxxxxxx37

हस्ताक्षर:- Ankit Kuma

bijli vibhag application in hindi
bijli vibhag ko application kaise likhe

बिजली विभाग आवेदन के महत्व 

बिजली विभाग आवेदन का  महत्व काफी ज्यादा होता है क्योंकि इस विभाग के किसी भी कार्य को पूरा होने के लिए आवेदन की आवश्यकता होती है, चाहे वह कोई भी कार्य हो :-  नया कनेक्शन लेना हो, पुराना कनेक्शन बंद करवाना हो, आपूर्ति बाधित होने की शिकायत हो, बिजली चोरी की शिकायत हो, ज्यादा बिल आने की शिकायत हो या बिल ना आने की दिक्कत, सभी कार्यों में सर्वप्रथम आपको आवेदन लिखकर जमा करना होता है उसके उपरांत ही आपका वह कार्य किया जाता है, चूकि यह सरकारी कार्य है इस वजह से इसमें आवेदन की भूमिका ज्यादा होती है | 

बिजली विभाग को आवेदन लिखने के फायदे  

हर आवेदन की तरह बिजली विभाग को आवेदन लिखने का भी फायदा है, जो कि निम्नलिखित है :- 

  • यह आवेदन आपके सभी तरह के परेशानियों को दूर करने में आपकी पूरी मदद करता है | 
  • इस आवेदन के माध्यम से आप अपनी बातों को बिजली विभाग के कर्मचारियों तक पहुंचा सकते हैं ताकि वह आपकी समस्या का समाधान कर सके |
  • अगर आपको बिजली का नया कनेक्शन लेना है तो आपको इस काम में आवेदन पूरा साथ देगा |
  • अगर आपको अपने पुराने कनेक्शन को बंद करना है तो आप आवेदन के माध्यम से कर सकते हैं | 
  • अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा बिल आ रहा है तो आप इस आवेदन के जरिए शिकायत कर सकते हैं तथा इसकी जांच करा सकते हैं |

FAQ

Q.1) बिजली विभाग के मुख्य अधिकारी को क्या कहते हैं ?

Answer :- बिजली विभाग के प्रमुख अधिकारी को “जनरल मैनेजर” कहा जाता है |

Q.2) बिजली से जुड़ी आवेदन कहां जमा करें ?

Answer :- अगर आपको बिजली से जुड़ी कोई शिकायत है जिसका निवारण आप चाहते हैं तो सबसे पहले उसके लिए आवेदन लिखे तथा उसे बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दें | 

Q.3) हम बिजली विभाग को आवेदन पत्र क्यों लिखते हैं ?

Answer :- बिजली विभाग को आवेदन लिखने का सब का उद्देश्य केवल एक ही होता है “अपनी समस्याओं को विभाग तक पहुंचाना” तथा “उसका समाधान करवाना” इसी चाह में लोग बिजली विभाग को आवेदन लिखकर जमा करते हैं |

Q.4) आवेदन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

Answer :- आवेदन को लोग कई अलग-अलग नामों से जानते हैं जैसे :- आवेदन, आवेदन पत्र, पत्र, इत्यादि तथा इसे अंग्रेजी में Letter, Application या Application Letter कहते हैं |

Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि bijli vibhag ko application kaise likhe साथ ही इस पोस्ट में हमने Bijli Vibhag Application के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी साथ ही हमने इसके बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जैसे :- बिजली विभाग क्या है, बिजली विभाग आवेदन क्या होता है, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के कारण, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के तरीके, बिजली विभाग को आवेदन लिखने के फॉर्मेट, फायदा, सावधानियां, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि bijli vibhag ko application kaise likhe

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment