Facebook Account में Email link कैसे करें | Best Trick

 स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,

                     आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि facebook Account me email link kaise kare

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि फेसबुक यूज़ करते हैं और साथ ही अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं तथा अपने अकाउंट से ईमेल आईडी को लिंक करना चाहते हैं |

Add email ID in Facebook account
facebook me email link kaise kare

कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें add करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज कर सके |

तो चलिए हम बारी बारी से जान लेते हैं कि facebook account me email link kaise kare

How to add email id in your facebook account :-

फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी लिंक करना काफी आसान है बस आपको पोस्ट में आगे बताए गए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करने हैं जिसे फॉलो करने के बाद आपका ईमेल आईडी आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक हो जाएगा |

Facebook ID में Email link करने के कारण :-

यह जानने से पहले कि facebook account me email link kaise kare, यह जाना आवश्यक है कि facebook id में email link करने के क्या कारण है ? 

क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले यह जानना आवश्यक होता है कि यह जो काम हम कर रहे हैं

या फिर करने जा रहे हैं उस काम को करने की आवश्यकता क्यों पड़ी तथा इस काम को करने से हमें क्या फायदा मिलने वाला है |

तो चलिए हम जान लेते हैं कि हमें अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी को क्यों लिंक करना चाहिए |

Answer

फेसबुक में अपनी ईमेल आईडी को लिंक करने की आवश्यकता हमें बहुत कारणों से पड़ती है जिसमें से पहला कारण यह है कि इससे हमारा आईडी सिक्योर हो जाता है

क्योंकि जब हम अपने ईमेल आईडी को अपने फेसबुक अकाउंट से ऐड करते हैं तो हमारा फेसबुक अकाउंट हमारे दिए गए ईमेल आईडी से वेरीफाई हो जाता है

जिसके बाद अगर हमारे अकाउंट पर कुछ गलत होने की संभावना होती है तो उसका पता हमें अपने ईमेल के द्वारा चल जाता है और समय रहते हम उसे सुधार कर सकते हैं |

दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि अगर आप चाहते हैं कि कोई ब्यक्ति आपको ईमेल से कांटेक्ट करें तो यह मुमकिन हो जाता है

क्योंकि जब हम ईमेल को अपने फेसबुक अकाउंट से लिंक करते हैं तो एक ऑप्शन इनेबल हो जाता है जिसके बाद आपका ईमेल आपके प्रोफाइल में सो करने लगता है

और उसके बाद उस ईमेल के द्वारा आपसे कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट कांटेक्ट कर पाता है |

इसे भी पढें :- 

 Bina kisi Application ke whatsapp call record kaise kare? 

 Whatsapp ki deleted Chat recover kaise kare? 

Email Add करने का तरीका

अपने ईमेल आईडी को फेसबुक अकाउंट से लिंक करने के मुख्य दो तरीके हैं। दोनों तरीकों को एक-एक करके हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं, आप दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने फेसबुक आईडी में ईमेल आईडी लिंक कर सकते हैं।

 एप्लीकेशन की मदद से

इस तरीके को फॉलो करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें :-
 
Step 1:- 
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें, इंस्टॉल कंप्लीट होते ही उस ऐप को ओपन करें।
Step 2:- 
जैसे ही आप उस ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने फेसबुक का login पेज खुल जाएगा, उस दिए गए बॉक्स में यूजर नेम तथा पासवर्ड डाले तथा नीचे लॉगइन के दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें।
Step 3:- 
अब आपके सामने फेसबुक का होम पेज खुलेगा यहां आपको ऊपर राइट साइड में 3-line दिखेगा उस पर क्लिक करें तथा नीचे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4:-
नेक्स्ट पेज में Personal & Account information  दिखेगा उस पर क्लिक करें। जैसे ही आप नेक्स्ट पेज पर आएंगे आपके नाम के नीचे email adress का ऑप्शन दिखेगा जिसके आगे edit का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
facebook account me email link kaise kare
Step 5:-
जैसे ही आप नए पेज में जाएंगे वहां आपको Add email adress का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज में दिए गए बॉक्स में अपना email id डाले तथा नीचे वाले बॉक्स में अपने फेसबुक पासवर्ड डालें, दोनों fill करने के बाद add email के बॉक्स पर क्लिक करें।
facebook me email link kaise kare
ऐसा करते ही आपका ईमेल आईडी आपके फेसबुक अकाउंट में कनेक्ट हो जाएगा।
Note:-  
यह जो तरीके मैंने आपको बताया वह फेसबुक लाइट एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन के मुताबिक है,
इसी तरह आप फेसबुक की official एप्लीकेशन में same process की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं, बस दिए गए ऑप्शन में नाम में फर्क हो सकता है।

ब्राउज़र की मदद से

इस तरीके को फॉलो करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1:-
सबसे पहले अपने फोन की किसी एक ब्राउज़र को ओपन करें तथा new tab को खोल ले।
उस tab में facebook.com सर्च करें तथा फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर आ जाएं।
Step 2:- 
यहां आपको फेसबुक की लॉगइन पेज दिखेगी। दिए गए बॉक्स में अपनी फेसबुक आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन के बॉक्स पर क्लिक करें
लॉगइन होने के बाद आपको आपकी फेसबुक आईडी का Home page दिखेगा, यहां आपको सेटिंग के पेज पर जाना है तथा वहां एक ऑप्शन मिलेगा पर्सनल इंफॉर्मेशन उस पर क्लिक करें।
facebook me email kaise jore
Step 3:- 
यहां आपको Contact information नाम का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज में आपके सामने नीचे ऐड ईमेल एड्रेस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
facebook account me email id link kaise kare
Step 4:- 
नए पेज में दिए गए बॉक्स में अपना email address डाले तथा add email address के दिए गए बटन पर क्लिक करें।
नए पेज के दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस डाले तथा add email address के दिए गए बटन पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही आपका ईमेल आईडी आपके फेसबुक अकाउंट से easily लिंक हो जाएगा।

फेसबुक में ईमेल आईडी लिंक करने के फायदे

अपने किसी भी फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी लिंक करने के कई सारे फायदे हैं :-

पहला फायदा:-

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी को link करते हैं तो इससे आपका अकाउंट सेफ रहता है
अगर कोई भी unusual activity होती है आपके अकाउंट के साथ तो आपके लिंक किए गए ईमेल आईडी के द्वारा बताया जाता है।

दूसरा फायदा:-

दूसरा फायदा यह है कि इससे आपको आपके फेसबुक आईडी की सारी updates आपको ईमेल के माध्यम से मिलती है
तथा अगर कोई comment, like या friend request आपके आईडी पर आती है तो इसकी भी जानकारी मिलती है।

तीसरा फायदा:-

तीसरा फायदा यह है कि अगर आपके आईडी का पासवर्ड आपको याद नहीं होता है तो आप अपने link किए गए ईमेल आईडी की मदद से अपने फेसबुक आईडी में लॉगिन हो सकते हैं।

 Conclusion:-

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि facebook id me email link kaise kare
मैंने आज की इस पोस्ट में वह सारे तरीके बताएं जिसकी मदद से आप अपने ईमेल आईडी को अपने फेसबुक अकाउंट में लिंक कर सके साथ ही अपने ईमेल आईडी को लिंक करने के फायदे भी बताएं।
आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि facebook account me email link kaise kare

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment