Whatsapp ki Delete Chat kaise Recover kare

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में ,

                 आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Whatsapp ki Delete Chat kaise Recover kare 

  यह जानना उन सभी users के लिए आवश्यक है जो कि एक WhatsApp user है 

तथा अपने whatsappwhatsapp कि delete हो चुकी chat को वापस recover करना चाहते हैं

 कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें अपना delete हो चुके chat को recover करना आना चाहिए 

Whatsapp ki Delete Chat kaise wapas laye
Whatsapp ki Delete Chat kaise Recover kare

ताकि सही समय आने पर हम इस trick का use करके अपनी delete हो चुके chat को recover कर सके 

तथा वापस से हम अपने whatsapp को आसानी से use कर सके ।

तो चलिए हम जान लेते हैं कि Whatsapp ki Delete Chat kaise Recover kare , ताकि उस तरीके  के इस्तेमाल से हम delete chat को वापस ला सके ।

Whatsapp deleted Chat kya hota hai ? 

Answer :- 

delete chat उस chat को कहते हैं जो कि हमारे whatsapp से delete हो चुका होता है । delete होने के कई कारण हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित है :-

1 . खुद से delete करना

2 . गलती से delete हो जाना

3 . WhatsApp uninstall होने के कारण

1. खुद से delete करना :-

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम खुद से किसी भी chat को delete कर देते हैं । 

कोई भी chat ज्यादा पुराना हो जाता है तो उसे delete कर देते हैं क्योंकि उस chat का कोई काम नहीं होता ।

ऐसे स्थिति में हो सकता है उस chat की हमें जरूरत पड़े तथा हम उसे recover करने की कोशिश करते हैं ।

2 . गलती से delete हो जाना :-

 कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि कोई chat गलती से delete हो जाए तथा परिणाम स्वरुप वह हमारे whatsapp में ना दिखे 

 लेकिन उस chat की आवश्यकता होने के कारण हमें उसे recover करना चाहते हैं तथा उसे recover करने के अलग अलग प्रयास करते रहते हैं ।

3 . whatsapp uninstall होने के कारण :-

कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपने whatsapp को uninstall कर देते हैं 

जिसके साथ ही हमारी सारी chat delete हो जाती है 

तथा हम दोबारा जब अपने whatsapp को play store से install करते हैं  

तो हमारा account  तो वापस आ जाता है परंतु हमारे whatsapp की सारी chat वापस नहीं आ पाती है ।

तो आज हम बिल्कुल आसान सा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने delete हो चुके chat को वापस recover कर सकेंगे ।

Whatsapp ki Delete Chat kaise wapas laye :-

इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है

step 1:-   

 सबसे पहले आपको अपना whatsappwhatsapp open करके home page पर आना है

 अब यहां आपको right side में 3 – dot सबसे ऊपर नजर आएगा उस पर click  करके setting  के option पर click करना है ।

step 2:-   

next page में आपको chats का एक option नजर आएगा उस पर click करना है

 यहां जैसे ही आप थोड़ा नीचे जाओगे तो एक option मिलेगा “chat backup” उस पर click करना है ।

step 3:-   

 यहां आपको एक new page मिलेगा जिसमें आपको काफी सारे option भी नजर आएंगे

 उसमें आपको एक option मिलेगा “back up to google  drive” इस पर click करके “only when I tap back” को select कर लेना है 

अब उसके नीचे एक और option है “Google account” उस पर क्लिक करके अपना google account select / डालना है ।

Whatsapp delete chat kaise wapas laye

अब नीचे “backup over” के option पर click करके “wifi or cellular” को select करना है ।

 इतना काम करते ही आपका 90% काम complete हो जाएगा अब आपको green वाले option “back up” पर click करना है 

जिसके करते ही आपका बैकअप स्टार्ट हो जाएगा ।

Whatsapp delete chat kaise wapis laye

जैसे ही यह बैकअप कंप्लीट हो जाए आप “गूगल ड्राइव” को ओपन करके अपना बैकअप फाइल को देख सकते हैं ।

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment