स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में ,
आज हम और आप जानेंगे कि Bina application ke whatsapp calls record kaise kare ।
यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक व्हाट्सएप यूजर है,
साथ ही किसी कारणवश वह अपने whatsapp की calls record करना चाहते हैं ।
|
Bina application ke Whatsapp calls record kaise kare |
कारण चाहे जो हो लेकिन हमें अपने whatsapp की calls को record करना आना चाहिए
ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज करके अपने Whatsapp calls को Record कर सके
तथा उस Record किए हुए file को सुन सके ।
चलिए अब हम जान लेते हैं सारे Steps जिसके जरिए हम अपने Whatsapp की calls को record कर सकते है
तथा उसके साथ ही हमारे मन से यह प्रश्न हट जाएगा कि Bina application ke whatsapp calls record kaise kare?
WhatsApp voice calls क्या होता है तथा हमे इसे क्यो Record करना परता है? :-
यह जानने से पहले कि WhatsApp voice calls record kaise kare , यह जानना आवश्यक है कि whatsapp voice calls kya hota hai और हमें इसे kyu record करना होता है?
तो चलिए पहले हम पहले यही जान लेते हैं उसके बाद हम सारी steps बताएंगे कि Bina application ke whatsapp call record kaise kare?
whatsapp voice calls kya hota hai ? :-
Answer :-
whatsapp voice calls वह call होता है जो कि whatsapp application के माध्यम से किया जाता है ,
यह call audio call होता है जो कि whatsapp to whatsapp एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति को किया जाता है ।
Hame whatsapp voice calls ko kyu record karne ki jarurat parti hai?:-
Answer :-
कई बार कुछ ऐसे व्यक्ति हमें call कर देता है जिसकी calls को हमें record करने की आवश्यकता पड़ती है
ताकि सही समय आने पर हम उसे save करके यूज़ कर सके कुछ Calls काफी महत्वपूर्ण होता है
तथा उसे हमें record करना पड़ता है ताकि भविष्य में हम उसका उपयोग कर पाए ।
Bina application ke whatsapp calls record kaise kare?
इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है
Step 1:-
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए link पर Click करके इस application को download तथा install करना है ।
CLICK HERE
Step 2:-
अब आपको उस application पर click करके उसे open करना है
Open करते ही यह आपसे कुछ permission मांगेगा जिसे आपको allow करना है ।
सब कुछ complete करने के बाद आप इस application के home page पर आ जाओगे
यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप phone में आए audio calls को record करना चाहते हैं या फिर whatsapp में आए audio calls को ,
तो आपको second option whatsapp को select करना है ।
Step 3:-
अब आपके सामने एक blank page आ जाएगा और सबसे नीचे right side में audio का sign नजर आएगा ,उस पर click करना है
।
Click करते ही रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी अब आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है तथा किसी भी पर्सन को कॉल करने पर वह रिकॉर्ड हो जाएगा ।
साथ ही अगर कोई व्यक्ति कॉल करेगा तो वह भी रिकॉर्ड हो जाएगी ।
जैसे ही कॉल समाप्त हो जाए तो आपको दोबारा उसी ऐप को ओपन करके दोबारा से उसी ऑडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
जिससे वह रिकॉर्डिंग कंप्लीट होकर save हो जाएगी ।
तथा वह रिकॉर्डिंग उसी पेज पर ऊपर शो होगी जिसे आप क्लिक करके सुन सकते हैं और किसी को शेयर भी कर सकते हैं ।