How to Remove phone number from Instagram account
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में,
आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि How to Remove phone number from Instagram account
यह जाना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक इंस्टाग्राम यूजर है और साथ ही यह पोस्ट उन यूजर्स के लिए भी है जो अपने इंस्टाग्राम से अपने फोन नंबर को रिमूव करना चाहते हैं |
|
Remove Phone number from Instagram |
कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमारे पास यह जानकारी होना चाहिए कि How to Remove phone number from Instagram ताकि सही समय आने पर हम इस तरीके का यूज करके अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपने कांटेक्ट नंबर रिमूव कर सकें |
तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि How to Remove phone number from Instagram account
How to remove phone number from Instagram Account :-
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फोन नंबर को रिमूव करना काफी आसान है बस आपको नीचे दी गई इस स्टेप्स को फॉलो करना है और इसे करने के बाद आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फोन नंबर को रिमूव कर पाएंगे |
Why should we remove phone number from our instagram account :-
यह जानने से पहले कि How to Remove phone number from Instagram account यह जानना आवश्यक है कि Why should we remove phone number from our instagram account
क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले हमारे पास इस सवाल का जवाब होना जरूरी है कि हमें इस काम को क्यों करना चाहिए तथा हमें इस काम को करने से क्या फायदा मिलने वाला है |
तो चलिए पहले हम जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने कांटेक्ट नंबर को क्यों रिमूव करना चाहिए
Answer –
हमें अपने फोन नंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटाने की जरूरत बहुत सारे कारणों से पड़ती है जिसमें से कुछ मुख्य हैं जो निम्नलिखित हैं :-
सबसे पहला तथा मुख्य कारण यह है कि अगर हमारे इंस्टाग्राम की जो नंबर हमने ऐड कर रखी है वह बंद हो चुकी है या फिर खो चुकी है तो उस कंडीशन में हमें अपने कांटेक्ट नंबर को रिमूव करने की आवश्यकता होती है क्योंकि अगर हमारा नंबर जो कि इंस्टाग्राम में लिंक है वह बंद हो चुका है तो यह हमारे लिए काफी मुश्किल वाली बात हो सकती है क्योंकि इंस्टाग्राम की ओटीपी, अपडेट, नोटिफिकेशन हमारे उसी नंबर पर आती है |
दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि अगर हम नहीं चाहते कि कोई हमारे कांटेक्ट नंबर को देखें तो इस केस में भी हमें अपने नंबर को रिमूव करने की आवश्यकता होती है |
इसे भी पढें :-
Whatsapp ki deleted Chat recover kaise kare?
How to Create a telegram channel?
How to remove phone number from Instagram Account :-
इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करनी है
Step :1 –
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन करना है उसके बाद आपको अकाउंट वाले सेक्शन में जाना है |
Step :2 –
इसके बाद आपको “एडिट प्रोफाइल” का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको क्लिक करना है यहां आपको एक ऑप्शन सबसे नीचे दिखेगा “पर्सनल इंफॉर्मेशन सेटिंग” उसपर क्लिक करना है |
Step :3 –
नेक्स्ट पेज पर आपको आपका फोन नंबर दिखेगा उस पर क्लिक करना है, नेक्स्ट पेज पर एक “बॉक्स” में आपको आपका नंबर दिखेगा उस को कट करके नेक्स्ट कर देना है उसके बाद आपको एक बार बैक हो जाना है |
Step :4 –
अभी यहां ऊपर में आपको” टिक” के निशान पर क्लिक करना है और आपका फोन नंबर रिमूव हो जाएगा |