how to hide whatsapp messages
स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि how to hide whatsapp messages without any Application
यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक व्हाट्सएप यूजर हैं और साथ ही अपने व्हाट्सएप chat को हाइड करना चाहते हैं या फिर व्हाट्सएप की chat को किसी तरह से हाइड किया जाता है इस बारे में जानना चाहते हैं |
|
Hide whatsapp chat |
कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें व्हाट्सएप की चैट को हाइड करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज करके अपने किसी भी chat को बिना किसी एप्लीकेशन की मदद के लिए हाइड कर पाए |
तो चलिए हम जान लेते हैं कि how to hide whatsapp messages
how to hide whatsapp chat :-
व्हाट्सएप की message को हाइड करना काफी आसान है बस आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को बारी-बारी से फॉलो करना है तथा इसको फॉलो करने के बाद आपका व्हाट्सएप चैट हाइड हो जाएगा |
Why should we need to hide whatsapp messages :-
यह जानने से पहले कि how to hide whatsapp messages, यह जानना काफी आवश्यक है कि Why should we need to hide whatsapp messages
क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले यह जानना काफी आवश्यक होता है कि हमें इस काम को करने की आवश्यकता क्यों पड़ी तथा इस काम को करने से हमें क्या फायदा मिलने वाला है?
जब तक हमारे पास इस सवाल का जवाब ना हो हम किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकेंगे |
तो चलिए पहले हम जान लेते हैं कि Why should we need to hide whatsapp messages
Answer :-
इसके एक प्रमुख कारण ही है जो की निम्नलिखित है :-
अगर हम चाहते हैं कि अपने व्हाट्सएप चैट को हाइड करना तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि हम उस चैट को दूसरे लोगों से छुपाना चाहते हैं या दूर रखना चाहते हैं |
इस सवाल में भी कई सारे सवाल पैदा हो जाता है जैसे – हम अपने उस चैट को दूसरों से दूर रखना क्यों चाहते हैं?
Answer :-
इस सवाल का भी सीधा सा ही उत्तर है कि हम अपने उस चैट को दिखाना नहीं चाहते हैं क्योंकि हमारा वह Message शायद काफी महत्वपूर्ण हो सकता है या फिर प्राइवेट हो सकता है जिसे हम दूसरे लोगों से दूर रखना चाहते हैं |
how to hide whatsapp messages :-
इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है
Step :1 –
सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको उस पर्सन के chat पर क्लिक करके होल्ड करना है |
Step :2 –
आपको ऊपर राइट साइड में “3 dot” देखेगा उसके बगल में एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही उसका चैट हाइड हो जाएगा |
Note :-
यह मैंने एक सीधा तरीका बताया है किसी भी चैट को हाइड करने का जिससे बिना किसी ऐप के आप अपने चैट को हाइड कर सकते हैं |
Unhide करने का तरीका :-
Step :1 –
अनहाइड करने के लिए आपको अपने होमपेज के सबसे नीचे जाना है वहां “Archive” नाम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |
Step :2 –
अब आपको सारी hide की हुई Message दिख जाएगी उस पर क्लिक करके होल्ड करना है, अब आपके सामने दोबारा ऊपर उसी टाइप का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही वह chat unhide होकर दोबारा आपने पहले की जगह पर चली जाएगी |
इसे भी पढ़े
- Facebook Fake Id kaise Banaye
- Instagram last seen kaise dekhe
- Instagram id Google me kaise rank kare