How to create a Telegram Channel easily | 2021

How to create a Telegram Channel easily 

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में, 

                       आज हम और आप जानेंगे How to create a Telegram Channel easily

यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए काफी आवश्यक है जो कि एक टेलीग्राम यूजर हैं और टेलीग्राम में अपना एक चैनल बनाना चाहते हैं |

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि How to create a Channel on Telegram तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल last तक पढ़े |

How to create a Telegram Channel easily
How to create a channel on Telegram 

टेलीग्राम के ऊपर एक चैनल क्रिएट करना काफी सरल है कोई भी व्यक्ति जो कि टेलीग्राम यूज करता है या फिर करता आ रहा है काफी समय से, वह बहुत ही आसानी से बना सकता है |

क्योंकि कुछ ही सिंपल सी steps को फॉलो करने के बाद आप कितना भी चैनल बनाना चाहे बना सकते हैं |

What is Telegram channel :-

यह जानने से पहले कि टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाएं यह जानना काफी जरूरी है कि टेलीग्राम चैनल होता क्या है?, क्योंकि काफी सारे नए यूजर्स को यह पता नहीं होता कि टेलीग्राम चैनल क्या होता है और इसका उपयोग क्या है? 

तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर टेलीग्राम चैनल होता क्या है? 

Answer :-

टेलीग्राम चैनल भी यूट्यूब चैनल की तरह होता है इसमें भी सब्सक्राइब और views होते हैं, आप इसे समझने के लिए फेसबुक पेज का उदाहरण ले सकते हैं |

जिस तरह फेसबुक पेज पर हम किसी को फॉलो करते हैं तथा उसकी हर एक पोस्ट को देखते हैं, उसी तरह टेलीग्राम चैनल अगर हम बनाते हैं तो हमें कोई भी व्यक्ति सब्सक्राइब कर सकता है उसमें अपलोड हर एक पोस्ट को देखता है तो views भी बढ़ते हैं |

How to use a Telegram Channel :-

जब हमने जान लिया कि टेलीग्राम चैनल क्या है अब बारी है यह जानने की कि टेलीग्राम चैनल का क्या उपयोग हो सकता है और इसे हम किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं? 

टेलीग्राम चैनल के बहुत सारे उपयोग हैं इसे आप किसी भी तरह यूज कर सकते हैं आप इसे पैसे कमाने के लिए भी यूज कर सकते हैं |

टेलीग्राम पर चैनल बना कर हम पैसे कमा सकते हैं, जब हमारे पास बहुत सारे subscribers हो जाते हैं तो उसके बाद अगर हम कोई पोस्ट करते हैं उस पर भी views काफी सारे आते हैं जिसे हम मोनीटाइज कर के बहुत सारे पैसे earn कर सकते हैं |

How to easily create a Telegram Channel :-

टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए नीचे दी गई बातों का सावधानी पूर्वक उपयोग करें

Step :1

सबसे पहले हमें टेलीग्राम एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है उसके बाद उसे ओपन करके साइन इन करना है |

सब कुछ कंप्लीट करने के बाद हम टेलीग्राम के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे आपको लेफ्ट साइड में 3 लाइन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है |

Step :2

अब वहां एक ऑप्शन मिलेगा “New channel” उस पर क्लिक करना है, नेक्स्ट पेज में आपको सारी डिटेल फील करनी है जैसे कि – चैनल का नाम, उसमें लगने वाली पिक्चर, डिस्क्रिप्शन, इत्यादि |

Step 3

सब कुछ फील करने के बाद ऊपर राइट साइड में आपको “Tick” का साइन नजर आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |

नेक्स्ट पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगा, फर्स्ट चैनल Type उसमें आपको पब्लिक या प्राइवेट दो ऑप्शन दिखेगा तो आपको “पब्लिक” पर क्लिक करना है |

Step :4

दूसरा पर “parmanent link” उसमें आपको अपनी पसंद का लिंक क्रिएट करना है जिससे कोई भी व्यक्ति सर्च करके आपके चैनल तक आसानी से पहुंच जाए |

What is permanent link

Answer :-

टेलीग्राम में परमानेंट लिंक व लिंक होता है जिससे आप कहीं भी उस लिंक को पेस्ट करके उस चैनल तक पहुंच सकते हैं जिस चैनल का वह link है |

हर एक व्यक्ति अपने चैनल के लिए अपने पसंद का परमानेंट लिंक क्रिएट कर सकता है परमानेंट लिंक हमेशा छोटा और अपने चैनल के नाम से रिलेटेड ही रखना चाहिए | जैसे – अगर आपके चैनल का नाम xyz tricks है तो आपको अपना परमानेंट link – t.me/xyz tricks रखना चाहिए |

अगर वह परमानेंट लिंक Avelable नहीं हो तो आप उसके कुछ ऐड करके दोबारा ट्राई कर सकते हैं |

दोनों चीज फील करने के बाद राइट साइड में ऊपर “Tick” के साइन दिखेगा उस पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर लैंड करना है |

नेक्स्ट पेज में आपको वह सारे कांटेक्ट दिखेंगे जो लोग टेलीग्राम run कर रहे होंगे आप उसमें से जिस भी व्यक्ति को चाहे इनवाइट कर सकते हैं |

मेंबर्स सिलेक्ट करने के बाद राइट साइड में नीचे “ऐरो” का साइन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं |

मैं Ankit KR. इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पिछले 4 सालों से Blogging तथा Youtube की क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस वेबसाइट पर मैं मुख्यतः सभी तरह के आवेदन, सरकारी योजनाएं, Blogging, Online Earning, Loan, Insurance तथा Social Media से जुड़ी जानकारियाँ साझा करता हूं।

Leave a Comment