How to change phone number in Whatsapp Account
स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज किस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि How to change phone number in Whatsapp Account
यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक व्हाट्सएप यूजर है और साथ ही अपने व्हाट्सएप के नंबर को चेंज करना चाहते हैं |
|
Change phone number in whatsapp |
कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें अपने व्हाट्सएप के नंबर को चेंज करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम उस तरीके का यूज करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट में अपने नंबर को चेंज कर सकें |
तो चलिए हम जान लेते हैं कि How to change phone number in Whatsapp Account
How to change phone number in Whatsapp Account :-
अपनी व्हाट्सएप फोन नंबर चेंज करना काफी आसान है बस आपको नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है तथा इसके साथ ही आपके व्हाट्सएप के नंबर चेंज हो जाएगी |
Why we need to change phone number in whatsapp account :-
यह जानने से पहले कि How to change phone number in Whatsapp Account यह जानना जरूरी है कि Why we need to change phone number in whatsapp account
क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले यह जानना आवश्यक होता है कि मैं इस काम को क्यों करना चाहिए तथा इस काम को पूरा करने के बाद हमें क्या प्राप्त होगा |
जबतक हम इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ लेते हैं तब तक हम किसी भी काम को पूरा नहीं कर सकेंगे
तो चलिए पहले हम यही चाहते हैं कि Why we need to change phone number in whatsapp account
Answer :-
इसके प्रमुख दो कारण हो सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं :-
सबसे पहला कारण यह है कि हम अपना नंबर खो देते हैं या फिर हमारा नंबर बंद हो जाता है जिससे हमारा व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाता है और उस केस में हमें अपने व्हाट्सएप में अपने फोन नंबर को चेंज करने की आवश्यकता होती है |
दूसरा प्रमुख कारण यह है कि हम अपने Account से नंबर को चेंज करना चाहते हैं, यह चाहते हैं कि हम अपने व्हाट्सएप में इस नंबर को बदल कर दूसरा नंबर ऐड कर सकें |
How to change phone number in Whatsapp Account :-
इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं
Step :1 –
सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करके होम पेज पर आ जाना है |
Step :2 –
अब वहां पर ऊपर “3 dot” दिखेगा उस पर क्लिक करके सबसे नीचे “सेटिंग” का ऑप्शन पर क्लिक करना है |
अभी यहां पर आपको “अकाउंट” का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर आ जाना है |
Step :3 –
अब यहां बीच में आपको एक ऑप्शन मिलेगा “चेंज नंबर” उस पर क्लिक करना है यहां आपको “नेक्स्ट” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है |
Step :4 –
नेक्स्ट पेज मैं आप को दो बॉक्स मिलेगा पहले वाले में आपका पुराना नंबर तथा दूसरे वाले में आपका न्यू नंबर टाइप करके “next” करना है |
अब आप नेक्स्ट पेज पर जाओगे वहां एक बटन मिलेगा जिसमें आप को “done” पर क्लिक कर देना है |