How to Recover my Hacked instagram account :-
स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में,
आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि How to Recover my Hacked instagram account
यह जानना उन सभी यूजर्स के लिए आवश्यक है जो कि एक instagram यूजर हैं तथा साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Recover करना चाहते हैं |
|
How to recover my hacked instagram account |
कारण चाहे जो भी हो लेकिन हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करना आना चाहिए ताकि सही समय आने पर हम इस तरीके का यूज करके अपने instagram अकाउंट को रिकवर कर सकें |
तो चलिए हम जान लेते हैं कि How to get back my Hacked instagram account
How to get back my Hacked instagram account :-
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर करना काफी आसान है बस आपको नीचे दी गई सारी स्टेप्स को बारी-बारी से फॉलो करना है तथा ऐसा करते ही आपका hack हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट वापस आपके पास आ जाएगा और आप उसे ओपन कर पाएंगे |
What is Hacked Account :-
यह जानने से पहले की How to Recover my Hacked instagram account यह जानना काफी आवश्यक है कि What is Hacked Account
तो चलिए पहले हम यही जान लेते हैं कि hacked अकाउंट किस अकाउंट को कहते हैं? और साथ ही हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका है |
Question :-
What is Hacked Account?
Answer :-
हैक्ड अकाउंट उस अकाउंट को कहते हैं जिस अकाउंट को हम एक्सेस नहीं कर पाते यानी जो अकाउंट हमारे हाथ से निकल जाता है उस अकाउंट को हम हैक्ड अकाउंट कहते हैं |
हैंड अकाउंट को कोई दूसरा व्यक्ति एक्सेस कर लेता है तथा उस आईडी जो कि हमारा होता है उसे हम लॉग इन नहीं कर पाते हैं |
How to recover my hacked instagram account :-
इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है
Step :1–
सबसे पहले आपको अपनी आईडी में लॉगइन करना है, अगर आप लॉग इन नहीं कर पाते हैं तो उस पासवर्ड को फॉरगेट कीजिए तथा आपके पास पासवर्ड रिसेट लिंक जाएगा जिसके द्वारा आप अपने पासवर्ड को चेंज करके लॉगइन करेंगे |
Step :2–
जैसे ही आप लॉग इन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको दूसरा काम करना है वह है Two factor authentication को ऑन करना, उसे आप सेटिंग में जाकर ऑन कर ले |
Step :3–
अब आपको अपने प्रोफाइल में जाकर आपका नंबर तथा ईमेल को चेक करना है तथा अगर चेंज किया गया हो तो उसे अपने हिसाब से बदल ले |
Step :4–
अब अगर आप अपने आईडी को किसी दूसरे जगह लॉगिन करके रखें है तो उसे हर जगह से लॉग आउट कर ले |
Step :5–
इतना करने के बाद आप एक काम और कर ले, अपने आईडी को किसी ऐप से “थर्ड पार्टी लिंकिंग” उसके बाद आपका आईडी कंप्लीट secure हो जाएगा |